Animal /epithelial/tissue /types/function/important qsn / जंतु उत्तक/ एपिथिलीयम उत्तक/प्रकार/कार्य/महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी
इसमे हम पड़ेंगे की जन्तुओ मैं कितने प्रकार के उत्तक होते है और यह शरीर में कहाँ पर पाए जाते है इनका क्या आकार होता है और शरीर मे इनका क्या काम होता है । जंतु उत्तक / animal tissue/epithelial tissue/type of epithelial से परीक्षा मैं बहुत प्रश्न पूछे जाते है इसलिए हमने यह लेख परीक्षा दृष्टि से बनाया है ।
जंतु उत्तक / Animal Tissue
जानवरो की कोशिकायें उनके काम करने के तरीके से अनुसार आकार और संरचना मैं भिन्न होती है । इसलिए इनके कार्य के आधार पर इनको चार भागों मैं बाँटा गया ।
❶ उपकला उत्तक / Epithelial Tissue
❷ संयोजी उत्तक / Connective Tissue
❸ पेशी उत्तक / Muscular Tissue
❹ तंत्रिका उत्तक / Nervous Tissue
❶ उपकला उत्तक/epithelial tissue
➤ इस tissue का cell tightly packed होता है । मतलब इनकी जो कोशिकायें होती है वह आपस मे मजबूती से चिपके होते है । यह हमारे शरीर के internal or external surface की सुरक्षा करता है ।
➤ water तथा nutrients को observe करने मे सहायता करता है तथा हमारे शरीर मे जो बेकार पदार्थ होते है उनको बाहर निकालने मैं भी सहायता करते है ।
अब यह जानते है की epithelial tissue ( उपकला उत्तक ) हमारे शरीर के किन भागो मैं पाए जाते है
➤ यह त्वचा एवं खोखले आन्तरांगो जैसे मुख,गुहा ( buccal cavity ) , साँस की नली, खाने की नली, रुधिर वाहनियों के बाहर तथा अंदर की सुरक्षा करने के लिए एक आवरण तैयार करते है ।
➤ ये ठोस भाग जैसे -जीभ , गुर्दा, यकृत तथा तिल्ली आदि के बाहरी सतह पर भी पाए जाते है ।
आवरण एपिथीलियम/ covering epithelium
इन उत्तक की जो कोशिकाएं होती है वो कई स्तरों मैं व्यवस्थित होकर रक्षात्मक आवरण बनाती है । इनके आकार के आधार पर इनको तीन प्रकार से विभाजित किया गया ।
➊शल्की एपीथीलियम/squamous epithelium
❷घनाकार एपीथीलियम / cuboidal epithelium
❸स्तंभी एपीथीलियम / columnar epithelium
➊शल्की एपीथीलियम/squamous epithelium
➤ इनकी जो कोशिकाएं होती है वह चपटी , तश्तरी , और शल्क की तरह होती है इसलिए इन्हें शल्की एपीथिलीयम कहाँ जाता है ।
(1) सामान्य शल्की एपिथीलियम- इनके कोशिकाओं का आकार चपटी तथा बहुभुजीय (polygonal) होता है।
➤ ये अंगों पर केवल एक पर्त का आवरण बनाते हैं। ये अन्तरांगों जैसे-फेफड़े के वायु कोष,रुधिर वाहिनियों के चारों तरफ तथा देहगुहा आदि की सतहों पर पाये जाते हैं।
➤ पदार्थों का विसरण द्वारा एक ओर से दूसरी ओर पहुँचाना इनका मुख्य कार्य है।
(2) स्तरित एपिथीलियम- ये ऊतक कई स्तरों के बने होते हैं। सबसे निचले स्तर को जनन स्तर कहते हैं जो लगातार विभाजित होकर नई-नई कोशिकाओं का निर्माण करता है।
➤यह ऊतक त्वचा, मुखगुहा, ग्रसनी तथा आंखों की कॉर्निया पर वाह्य आवरण बनाती है।
➤ इनका मुख्य कार्य संक्रमण तथा घर्षण से बचाना है। ये जल रोधक का भी कार्य करती हैं।
❷घनाकार एपीथीलियम / cuboidal epithelium
इनकी कोशिकाए चौकोर होती हैं। केन्द्रक मध्य में होता है। कोशिकाओं की व्यवस्था के आधार पर इन्हें दो भागों में बाँटा गया है।
(1) समान्य घनाकार एपिथीलियम/Simple cuboidal epithelium
➤ इनका मुख्य काम स्रावण , अवशोषण तथा उत्सर्जन होता है ।
➤ये थाइराइड ग्रंथि , लार ग्रंथि , अग्नाशय तथा यकृत आदि मैं पाये जाते है ।
(2) स्तरित घनाकार एपिथीलियम /Stratified cuboidal epithelium
➤इनकी कोशिकायें कई पर्तों में व्यवस्थित होती हैं।
➤ ये मुख्यतः स्त्रियों के मूत्रमार्ग (urethra) तथा गुदानाल (anal canal)
आदि में पाये जाते हैं।
❸स्तंभी एपीथीलियम / columnar epithelium
इन ऊतकों की कोशिकायें लम्बी तथा ईंट की तरह आयताकार होते हैं। इनके केन्द्रक कोशिका के आधार भाग में स्थित होते हैं। ये दो प्रकार के होते हैं।
(1) सामान्य स्तम्भी एपिथीलियम (Simple columnar epithelium)
➤ इनकी कोशिकाओं का एक ही स्तर होता है। ये आंत तथा आमाशय के भीतरी सतह पर पाये जाते हैं।
➤अण्डवाहिनियों (ovident) मूत्रवाहिनियों (ureters), गर्भाशयी । नाल आदि में भी यह ऊतक पाया जाता है
➤कार्य– इनका मुख्य पचे हुए भोज्य पदार्थों का अवशोषण करना है।
➤ इन ऊतकों की कोशिकायें श्लेष्म (mucous) का भी स्त्रावण करती हैं जिन्हें चूषक कोशिका (goblet cell) कहते हैं।
(2) स्तरित स्तम्भी एपिथीलियम (stratified columnar epielium)-
➤ इनकी कोशिकायें कई पर्तों में व्यवस्थित होती हैं। ये कोशिकाओं की स्तन ग्रन्थियों की वाहिनियों की गुहा का आवरण बनाती हैं।
❷ संयोजी उत्तक / Connective tissue
➤इसकी उत्पत्ति भ्रूण के मीसोडर्म / mesoderm से होती है । शरीर में यह उत्तक सबसे अधिक लगभग 30% होते है ।
➤ये सभी अंगों के मध्य मैं पाये जाते है इनका कार्य अंगों को सहारा देना होता है यह अंगों को एक दूसरे से बाँधे रखते है ।
➤कुछ उत्तक संग्रह का कार्य करते है जैसे वसीय उत्तक वसा का संग्रह करता है ।
➤कंकाल संयोजी उत्तक शरीर को सहारा देते है जैसे हमारी हड्डियां/ bone तथा उपास्थि / cartilage
➤संवहन उत्तक/ vascular tissue शरीर मै विभिन्न पदार्थो का संवहन करते है मतलब पदार्थो को एक जगह से दूसरी जगह ले जाना।
➤संवहन उत्तक की प्लाज़्मा कोशिकाये एंटीबॉडी का स्राव करती है जो शरीर की जीवाणु से रक्षा करती है ।
➤यह तीन प्रकार के होते है ।
1) साधारण संयोजी उत्तक
2) कंकाल संयोजी उत्तक
3) संवहन उत्तक
❸ पेशी उत्तक / Muscular tissue
➤शरीर की सारी ऐच्छिक/ voluntary तथा अनैच्छिक / involuntary पेशियों का निर्माण पेशी उत्तको से होता है ।
➤हमारे शरीर के अंग जैसे हदय , अमाशय ,फेफड़े ,आँते ,वृक्क आदि का निर्माण इन्ही उत्तक के द्वारा होता है ।
➤इनकी कोशिकाओं मे लंबी महीन धारियों के रूप मै पेशीतंतुका पाया जाता है जो ऐक्टिंन तथा मायोसीन प्रोटीन का बना होता है
➤इन उत्तको के द्वारा गति प्रदान करने मे सहायता मिलती है ।
❹ तंत्रिका उत्तक / Nerve Tissue
➤ये उत्तक ऐसी कोशिकाओं से बने होते है जो शरीर मै संवेदनाओ को अंगों से दिमाग मे तथा दिमाग से अंगों तक ले जाने का काम करती है ।
➤ हमारा दिमाग भी ऐसी कोशिका से मिलकर बना होता है ।
महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी / Important questions
➽ औतिकी किसे कहते है ?
उत्तको के अध्ययन को
➽ उत्तक ( Tissue ) शब्द का प्रयोग सबसे पहले किसने किया था ?
विचंट ने
➽ त्वचा पर चोट लगने के बाद इसका पुनरुद्धभवन किसके द्वारा किया जाता है?
घनाकार उपकला ( cuboidal epithelial)
➽ठोस भागो जैसे जीभ , किडनी ,यकृत ,तिल्ली आदि पर किस उत्तक का आवरण होता है ?
इपिथिलीयम उत्तक का
➽मास्ट कोशिकाये किसमे मिलती है ?
संयोजी उत्तक मै
➽कौन सा उत्तक मुँह के भीतरी स्तर का निर्माण करता है ?
शल्की एपीथीलमयी
➽किस उत्तक की मृत कोशिकाये होती है ?
स्कलेरनकाइमा
➽अस्थि कोशिकाये किसकी बनी होती है ?
कैल्शियम व फास्फोरस की
➽ कौन सा उत्तक हमारे शरीर मै वसा का संचय करता है ?
वसामय उत्तक
➽रक्त के तरल आधात्री भाग को क्या कहते है ?
प्लाज़्मा
➽मरुस्थलीय पौधों की बाहरी सतह वाले एपिडर्मिस मे किसका लेप होता है ?
क्यूटिन ( जल रोधक रासायनिक पदार्थ )
➽तने की परिधि मैं वृद्धि किसके कारण से होती है ?
पार्श्व विभज्योतक ( केम्बियम )
और पढ़े :-
Blood circulatory system/रक्त परिसंचरण तंत्र top 30 mcq /quiz 2020