digestive system MCQ /मानव पाँचन तंत्र MCQ Questions in hindi

 मानव पाँचन तंत्र / human digestive system Top 20 MCQ के माध्यम से हमने पिछले साल पूछे गए प्रश्नों के प्रारूप को देखते हुए आगामी परीक्षाओ के लिए संभावित प्रश्नो का समावेश और इसे परीक्षापयोगी बनाने का प्रयास किया है । ताकि सभी अभ्यर्थी इससे अधिकतम लाभ उठा सके । मानव पाँचन तंत्र Top 20 MCQ सभी government exams जैसे UPSC, SSC, Railway, Banking, State PSC, CDS, NDA, SSC CGL, SSC CHSL, Patwari, Samvida, Police, SI, CTET, TET, Army, MAT, CLAT, NIFT, IBPS PO, IBPS Clerk, CET, Vyapam etc के लिए बहुत ही उपयोगी है ।

digestive system / मानव पाँचन तंत्र Top 20 MCQ

Congratulations - you have completed . You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1
वर्मीफॉर्म एपेंडिक्स एक ?
A
समाजात अंग है
B
समरूप अंग है
C
विश्लेशी अंग है
D
अवशेषी अंग है
Question 2
शरीर के किस भाग में पित्त रस का उत्पादन होता है ?
A
ह्रदय
B
फेफड़े
C
यकृत
D
गुर्दे
Question 3
पित्तरस का संचय किस अंग में होता है ?
A
पित्ताशय
B
आमाशय
C
यकृत
D
अग्न्याशय
Question 4
भोजन नली की दीवारों के संकुचन और प्रसरण की गति को कहा जाता है ?
A
क्रमाकुंचन
B
अनुशिथिलिन
C
दोलनी
D
इनमे से कोई नही
Question 5
मानव शरीर में रक्त के शुद्धिकरण की प्रक्रिया को कहते है ?
A
डायलिसिस
B
हिमोलिसिस
C
ओसमोसिस
D
पैरालिसिस
Question 6
निम्नलिखित में से कौन सा पाचक हार्मोन छोटी आँत में स्रावित होता है ?
A
गैस्ट्रिन
B
ये सभी
C
मोटिलिन
D
सीक्रेटिन
Question 7
यकृत में कार्बोहाइड्रेट के रूप में संचित अपचा भोजन कहलाता है ?
A
प्लप
B
ग्लूकोज
C
ग्लाइकोजेन
D
कार्बोहाइड्रेट
Question 8
मानव तंत्र में निम्न में से कौन सा एक पाचक एन्जाइम नही है ?
A
ट्रिप्सिन
B
टायलिन
C
गैस्ट्रीन
D
पेप्सिन
Question 9
मानव शरीर में सबसे बडी ग्रंथि है ?
A
आमाशय
B
थायराइड
C
अग्नाशय
D
यकृत
Question 10
एन्जाइम एक ?
A
विटामिन है
B
बैक्टीरिया है
C
वायरस है
D
जैव उत्प्रेरक है
Question 11
एल्कोहल के निराविषन(detoxification) के लिए उत्तरदायी अंग है ?
A
यकृत
B
फेफड़े
C
वृक्क
D
ह्रदय
Question 12
मानव पाँचन तंत्र से जुड़ी ग्रन्थियों का नाम बताइए ?
A
लार ग्रंथियां और अग्न्याशय
B
लार ग्रंथियां और यकृत
C
यकृत और अग्न्याशय
D
लार ग्रंथियां, यकृत और अग्न्याशय
Question 13
दाँत मुख्य रूप से बने होते है ?
A
इनेमल के
B
डेण्टाइन के
C
मज्जा के
D
ओडोन्टोब्लास्ट के
Question 14
भोजन प्रणाली के सबसे बड़े हिस्से का नाम बताएं ?
A
बड़ी आंत
B
छोटी आंत
C
यकृत
D
पेट
Question 15
लार किसके पाचन में मदद करती है ?
A
वसा
B
विटामिन
C
प्रोटीन
D
स्टार्च
Question 16
निम्न में से कौन सा कार्बोहाइड्रेट के पाचन का प्रमुख अंतिम उत्पाद होता है ?
A
वसा
B
ग्लूकोज़
C
सेल्युलोज
D
लिपिड्स
Question 17
लैंगरहैंस की द्वीपिकाए किस अँग से उपस्थित होती है ?
A
छोटी आँत
B
यकृत
C
अग्नाशय
D
बडी आँत
Question 18
वसा का पाचन करने वाला एन्जाइम लाइपेज निम्न में से किसके द्वारा निकलता है ?
A
यकृत
B
गुर्दा
C
अग्नाशय
D
बड़ी आँत
Question 19
पित्त रस में कौन सा पितवर्णक उपस्थित होता है ?
A
बिलुरुबिन
B
बिलवर्डिन
C
A & B both
D
इनमे से कोई नही
Question 20
यकृत द्वारा निकलने वाले बाइल जूस का क्या काम होता है?
A
यह भोजन को तोड़ता है
B
इनमें से कोई नहीं
C
यह भोजन को अम्लीय बनाता है
D
यह भोजन को क्षारीय बनाता है
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 20 questions to complete.

Dear Students हमे उम्मीद है कि आपको हमारी यह पोस्ट digestive system MCQ /मानव पाँचन तंत्र Top 20 MCQ Questions in hindi पसंद आयी होगी यह आपके knowledge को Improve करने में काफी मदद करेगी । अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसन्द आयी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और यदि आपको पोस्ट से संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमें comment में पूछ सकते है ।

धन्यवाद ।

Blood circulatory system/रक्त परिसंचरण तंत्र top 30 mcq /quiz 2020

कोशिका ( cell ) top 20 mcq quiz-जीव विज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्न श्रृंखला

मानव हदय(Human Heart) Related top 30 MCQ IN Hindi

Top 20 mcq Questions ayodhya ram mandir(अयोध्या राम मंदिर) 2020

Leave a Comment

error:
Open chat
"Welcome to alggyan.in. Feel free to message us for any information you need."