INDIAN POLITY HINDI / संघ और राज्य क्षेत्र -
POLITICAL MCQ

INDIAN POLITY HINDI / संघ और राज्य क्षेत्र

INDIAN POLITY HINDI The Union And Its Territory [संघ और उसके राज्य क्षेत्र]  Indian Polity / Indian Constituion (भारतीय राजव्यवस्था / भारतीय संविधान )  का एक महत्वपूर्ण टॉपिक है in the exam point of view. “संघ और उसके राज्य क्षेत्र “ are very helpful for various government exams e.g. UPSC, SSC, Railway, Banking, State PSC, CDS, NDA, SSC CGL, SSC CHSL, Patwari, Samvida, Police, SI, CTET, TET, Army, MAT, CLAT, NIFT, IBPS PO, IBPS Clerk, CET, Vyapam etc. General Knowledge or Samanya Gyan is very important section to crack any exam. In this section we are providing GK in Hindi and GK Questions in English in another section. These Online Quiz contain the previous year asked questions in various govt exams, so practice these Online GK Test in Hindi at least one set of each subject daily.

भारतीय संविधान

सभी के लिए बराबर कानुन को संविधान कहते हैं। देश और राज्य का शासन कैसे चलेगा उसको चलाने के लिए जिस किताब का नाम है उसे कहते हैं भारतीय संविधान इस किताब में 22 lesson हैं। इसके lesson को हम लोग भाग कहते हैं। इसमें कुछ Topic लिखे गए हैं जिसे अनुच्छेद कहते हैं। कुल अनुच्छेद 395 हैं।

INDIAN POLITY HINDI / संघ और राज्य क्षेत्र

भाग-1 संघ और राज्य क्षेत्र (Union and Its Terriotry)

( अनुच्छेद 1 – 4 )

अनुच्छेद -1

भारत राज्यों का संघ (Union) है अर्थात् इसके राज्य कभी भी टूटकर अलग नहीं हो सकते हैं।

Confederal (परिसंघ ) परिसंघ उसे कहते हैं जिसमें छोटे-छोटे राज्य आपस में जुड़कर और अपनी थोड़ी-थोड़ी शक्तियाँ केन्द्र सरकार को देकर एक देश का निर्माण करती है। परिसंघ बहुत ही कमजोर होता है। इससे कोई भी देश आसानी से अलग हो जाते हैं।

Federation (संघ) राज्य मिलकर एक देश का निर्माण करते हैं और हर राज्य अपनी कुछ शक्तियाँ देश को दे देते हैं। और देश को कहते हैं कि आप इन शक्तियों का प्रयोग करें। इससे भी कोई भी राज्य अलग हो सकता है।

Union (संघ) → इसके राज्य कभी अलग नहीं हो सकते हैं। अमेरिका एक Fedration है और भारत एक Union है।

INDIAN POLITY HINDI / संघ और राज्य क्षेत्र

अनुच्छेद -2

संसद को यह अधिकार है कि भारत के बाहर कोई देश है तो उसे भारत में मिला सकता है या किसी देश का कोई टुकड़ा है जो भारत में मिलना चाहता है उसे मिला सकते हैं। यानि अनुच्छेद 2 कहता है कि संसद राष्ट्रपति के पूर्व अनुमति (सूचना) पर किसी विदेशी राज्य को भारत में मिला सकती है। जैसे सिक्किम

सिक्किम (इसके लिए 35वाँ संशोधन 1974 में करके सिक्किम को सह राज्य बनाया गया था। इसके लिए संविधान मेंएक special अनुच्छेद-2 (क) जोड़ा गया था। लेकिन फिर सिक्किम को 36वाँ संविधान संशोधन 16 मई, 1975 के द्वारा भारत का 22वाँ राज्य बनाया गया।

अनुच्छेद-3

संसद राष्ट्रपति के पूर्व अनुमति से भारत के किसी भी राज्य को (बिना उसके अनुमति) नाम, सीमा , क्षेत्र में परिवर्तन कर सकती है।

जैसे-

  • MP छत्तीसगढ़ (1 नवम्बर, 2000)
  • UP उत्तराखंड (9 नवम्बर, 2000)
  • Bihar झारखंड (15 नवम्बर, 2000)

अनुच्छेद-4

जब संसद अनुच्छेद-2 का प्रयोग करेंगी यानि किसी विदेशी राज्य को मिलाएगी या अनुच्छेद-3 का प्रयोग करेगी यानि किसी राज्य को तोड़ेगी तो उसके लिए राष्ट्रपति से किसी विशेष अनुमति की जरूरत नहीं है क्योंकि इसे अनुच्छेद 368 के बाहर रखा गया है (जिसको अनुच्छेद 368 में रख दिया जाता है उसमें राष्ट्रपति का हस्ताक्षर जरूरी है।)

INDIAN POLITY HINDI / संघ और राज्य क्षेत्र

अखण्ड भारत

✔️ हमारा भारत अखण्ड भारत था। सबसे पहले 1893 में डुरंड लाइन खिंच दी गई और अफगानिस्तान अलग हो गया यह अखण्ड भारत का पहला टुकड़ा था।

✔️ अखण्ड भारत का दूसरा टुकड़ा 1935 में म्यांमार (वर्मा) अलग हो गया।

✔️ अखण्ड भारत का तीसरा टुकड़ा पाकिस्तान 1947 में अलग हो गया। पाकिस्तान का विभाजन मुस्लिम जनसंख्या पर हुआ था। एक ओर पूर्वी पाकिस्तान और एक और पश्चिमी पाकिस्तान हो गया। बाद में पूर्वी पाकिस्तान बांग्लादेश बन गया। रेडक्लिप रेखा जो भारत-पाकिस्तान को अगल करती है और भारत बांग्लादेश के बीच बॉर्डर को Zero line से जानते हैं।

अंग्रेजों ने देशी रियासत को 3 विकल्प दिया

  1. पाकिस्तान में मिल जायें।
  2. भारत में मिल जायें।
  3. स्वतंत्रत देश बनायें।

✔️ जब देश आजाद हुआ तो भारत में 552 से अधिक देशी रियासत थी। 552 देशी रियासतों को मिलाकर Federation बनाना संभव नहीं था। इसलिए सरदार पटेल को जिम्मेदारी दी गई थी कि इसे मिलाकर Union बनाइए।

✔️ इस काम में तीन लोगों की महत्त्वपूर्ण भूमिका थी- (i) सरदार पटेल, (ii) V. P. मेनन और (iii) माउंट बेटेन इन लोगों ने सभी राज्यों को भारत में विलय करा दिया किन्तु तीन राज्य भारत में विलय के लिए तैयार नहीं थे-

हैदराबाद – हैदराबाद के निजाम हैदराबाद को पाकिस्तान में मिलाना चाहते थे। किन्तु सरदार पटेल ने पुलिस कि वर्दी में सेना भेजा जिसे आपरेशन पोलो कहा गया इसी के तहत हैदराबाद को भारत में मिला लिया गया।

हैदराबाद के निजाम मीर उस्मान् अली और सरदार पटेल जी

जूनागढ़- यह गुजरात का एक रियासत था जो पाकिस्तान में जाना चाहता था, किन्तु सरदार पटेल ने जनमत संग्रह कराकर (Referendom) उसे भारत में मिला दिया।

जम्मू काश्मीर- यहाँ की जनता मुस्लिम थी लेकिन राजा हिन्दु हरि सिंह थे। उन्होंने कहा कि हम न भारत में रहेंगे नहीं पाकिस्तान में रहेंगे। हम स्वतंत्र देश बनाएंगे तबतक पाकिस्तान आतंकवादियों का घुसपैठ करा दिया। जब हरि सिंह को लगा कि अब हम नहीं बचेंगे तब हरि सिंह नेहरू के पास आए और सरदार पटेल ने 26 अक्टूबर, 1947 को विलय पत्र पर हस्ताक्षर कराकर भारत का अंग बना लिया।

कश्मीर के राजा हरि सिह

इन सभी देशी रियासतों को मिलाकर एक भारत का निर्माण किया गया। इस भारत को चार राज्यों (A, B, C, D ) में बाँटा गया।

  1. A→ (British Provience)→ वह राज्य जहां अंग्रेजों का शासन था ( 9 ) ।
  2. B → (Princely State) → वह राज्य जहां देशी रियासतों का शासन था ( 9 ) ।
  3. C → (Commissionary) → वह बड़े शहर जहां अंग्रेज केवल उस शहर पर कब्जा किए थे (10)।
  4. D → (Union Terriotry) → केन्द्रशासित प्रदेश (1)।

1.S. K. घर कमिटी भाषाई आधार पर राज्यों के गठन के लिए सबसे पहला 1948 में S. K. घर आयोग का गठन किया गया किंतु इसमें भाषा के आधार पर राज्यों के गठन का विरोध किया।

2. J. V. P. समिति (जवाहर लाल नेहरू, पताभी सिता रमैया, सरदार पटेल) इन्होंने भी भाषाई आधार पर राज्यों के गठन का विरोध किया।

1952 में तेलगू भाषा के लिए अलग राज्य के माँग करते हुए पंट्टु श्री रामलू भूख हड़ताल पर बैठ गया। और 56 दिन के मुख हरताल के बाद इसकी मृत्यु हो गई फल स्वरूप जनता का विरोध बढ़ गया। फल स्वरूप नेहरू जी ने 01 oct 1953 में मजबूर होकर तेलगू भाषा के लिए अलग राज्य आंध्रप्रदेश को अलग कर दिया अन्ततः यह भाषा के आधार पर गठित होने वाला पहला राज्य बना

भाषायी आधार पर राज्यों को गठन के लिए 1953 में फजल अली आयोग का गठन किया गया। इसने अपनी रिपोर्ट 1956 में दिया और भाषायी आधार पर राज्यों को कानूनी मान्यता दे दिया। इस आयोग के फल स्वरूप व संविधान संशोधन 1956 में पारित हुआ इसके बाद A, B, C, D को रद्द करके भाषायी आधार पर 14 राज्य तथा 6 केन्द्रशासित प्रदेश बनाए गए।

PEPSU (Patiyala & East Panjab State Union) पंजाब राज्य का पुर्नगठन शाह आयोग के सिफारिश पर हुआ। PEPSU चार भाग में टुट गया।

  1. हिमालय → हिमाचल प्रदेश
  2. हिन्दी → हरियाणा
  3. पंजाबी→ पंजाब
  4. UT. → चंडीगढ़

INDIAN POLITY HINDI / संघ और राज्य क्षेत्र

इस प्रकार भारत का एक विशाल साम्राज्य जो सिमट कर इतने में रह गया जिसमें 28 राज्य तथा 7 केन्द्रशासित प्रदेश बन गया। पहले केन्द्र में 29 राज्य तथा 8 केन्द्रशासित प्रदेश थे लेकिन जम्मू काश्मीर से राज्य का दर्जा छिन लिया गया और 28 राज्य बच गये। पहले 7 केन्द्रशासित प्रदेश थे लेकिन जम्मू और लद्दाख को दी केन्द्रशासित प्रदेश बना देने से इनकी संख्या 9 हो गई लेकिन एक decision लिया गया कि दादर नगर हवेली और दमन द्वोन दो अलग हैं इन्हें एक कर दिया गया अब वर्तमान में 28 राज्य और 8 केन्द्रशासित प्रदेश हैं।

INDIAN POLITY HINDI / संघ और राज्य क्षेत्र

MCQ TEST

भारत के संविधान के अंतर्गत निम्नलिखित में से किसकी राज्यों की सीमाओं की परिवर्तित करने की शक्ति प्राप्त है ?

  • (A) संसद को
  • (B) लोकसभा की
  • (C) राष्ट्रपति का
  • (D) सर्वोच्च न्यायालय का

राज्य पुनर्गठन आयोग ने 1 नवम्बर 1956 को कितने राज्य तथा कितने संघ राज्य बनाए

  • (A) 14 राज्य एवं 6 संघ राज्य
  • (B) 17 राज्य एवं 6 संघ राज्य
  • (C) 14 राज्य एवं 8 संघ राज्य
  • (D) 17 राज्य एवं 8 संघ राज्य

संविधान के निम्नांकित में से किस प्रावधान के अंतर्गत भारतीय संसद को नया राज्य बनाने का अधिकार है ?

  • (A) अनुच्छेद 1
  • (B) अनुच्छेद 3
  • (B) अनुच्छेद 2
  • (D) अनुच्छेद 4

नए राज्य के गठन (Carve out) को शक्ति निहित है

  • (A) संसद में
  • (B) राष्ट्रपति में
  • (C) मंत्रिपरिषद में
  • (D) राज्य पुनर्गठन आयोग में

आंध्र प्रदेश एक भाषा राज्य के रूप में गठित किया गया ?

  • (A) 1950 में
  • (B) 1956 में
  • (B) 1953 में
  • (D) 1961 में

भाषायी आधार पर राज्यों का पुनर्गठन कब किया गया था ?

  • (A) 1956 में
  • (B) 1962 में
  • (B) 1960 में
  • (D) 1978 में

जम्मू और कश्मीर’ और ‘लद्दाख’ के दो अलग केन्द्र शासित प्रदेश घोषित करने बाद भारत में कुल राज्यों की संख्या कितनी है ?

  • (A) 27
  • (B) 28
  • (C) 20
  • (D) 30

भाषायी आधार पर सर्वप्रथम किस राज्य का गठन हुआ है ?

  • (A) राजस्थान
  • (B) आंध्र प्रदेश
  • (C) मध्य प्रदेश
  • (D) कर्नाटक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error:
Open chat
"Welcome to alggyan.in. Feel free to message us for any information you need."