Modern history MCQ in hindi-3 pdf / गवर्नर जनरल और वायसराय
Modern history MCQ in hindi-3 pdf / भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के माध्यम से हमने पिछले साल पूछे गए प्रश्नों को शामिल किया है । जो आपको आगामी परीक्षा के प्रश्नों के पैटर्न को समझने में सहायता करेंगे । HISTORY MCQ IN HINDI government exams जैसे UKPSC/UKSSSC/SSC/CHSL/ POLICE/ARMY/RAILWAY/BANK और सभी GOVT EXAM के लिए उपयोगी साबित होंगे ।
(1) भारत में पुलिस का जनक किसे माना जाता है ?
- लॉर्ड डलहौजी
- लॉर्ड वेलेजली
- लॉर्ड कार्नवालीस
- लॉर्ड कर्जन
लॉर्ड कार्नवालीस
2. बंगाल के प्रथम गवर्नर जनरल कौन था:-
- वारेन हेस्टिंग्स
- लार्ड डलहौजी
- लार्ड कैनिंग
- सर जोन शोर
वारेन हेस्टिंग्स
3. भारत में प्रशासनिक सेवा(सिविल सर्विसेज) का जनक माना जाता है:-
- लार्ड कार्नवालिस
- वारेन हेस्टिंग्स
- लार्ड इरविन
- लार्ड डफरिन
लार्ड कार्नवालिस
(4) भारत की आजादी के समय भारत का वायसराय कौन था:-
- लार्ड वेवेल
- लार्ड माऊंटबेटन
- चक्रवर्ती राजगोपालाचारी
- लार्ड लिनलिथगो
लार्ड माऊंटबेटन
(5) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना किस वायसराय के कार्यकाल में हुआ था:-
- लार्ड रिपन
- लार्ड डफरिन
- लार्ड चेम्सफोर्ड
- लार्ड विलिंगटन
लार्ड डफरिन
(6) कलकत्ता, बंबई और मद्रास विश्वविद्यालयों की स्थापना 1875 ई • को किस वायसराय के कार्यकाल में हुआ था:-
- A. लार्ड एल्गिन
- B. लार्ड मेयो
- C. लार्ड लिटन
- D. लार्ड कैनिंग
लार्ड कैनिंग
(7) 1911 को भारत की राजधानी कलकत्ता से दिल्ली लाया गया। उस समय भारत का वायसराय कौन था :-
- A. लार्ड चेम्सफोर्ड
- B. लार्ड विलिंगटन
- C. लार्ड लिनलिथगो
- D. लार्ड हार्डिंग द्वितीय
हार्डिंग द्वितीय
(8) जेम्स एंड्रू रामसे भारत के किस गवर्नर जनरल का असली नाम था ?
- लॉर्ड डलहौजी
- लॉर्ड कैनिंग
- लॉर्ड कर्जन
- लॉर्ड मेयो
लॉर्ड डलहौजी
(9) भारत में पहली रेलवे की अवधि के दौरान रखी गई थीं?
- लॉर्ड डलहौजी
- लॉर्ड कर्जन
- लॉर्ड वेलेस्ली
- लॉर्ड लिटन
लॉर्ड डलहौजी
(10) विधवा पुनर्विवाह अधिनियम किसके शासन में लागू किया गया था ?
- लॉर्ड डलहौजी
- लॉर्ड कैनिंग
- सर हेनरी हार्डिंग
- लॉर्ड लॉरेंस
लॉर्ड कैनिंग
(11) किस गवर्नर जनरल ने दास प्रथा को समाप्त कर दिया था ?
- लॉर्ड कार्नवालिस
- लॉर्ड अलनबरो
- लॉर्ड विलियम बेटिंग
- सर जॉन शोर
सर एलेनबरो
(12) अपने शासन काल में किस वायसराय की हत्या हुई ?
- लॉर्ड कर्जन
- लॉर्ड मेयो
- लॉर्ड रिपन
- लॉर्ड वेलेस्ल
लॉर्ड मेयो
(13) निम्न में से किसने बंगाल में दोहरी सरकार प्रणाली को समाप्त किया ?
- रॉबर्ट क्लाइव
- लॉर्ड कार्नवालिश
- वारेन हेस्टिंग
- इनमे से कोई नहीं
वारेन हेस्टिंग
(14) भारत में न्यायिक संगठन की स्थापना किसने की ?
- लॉर्ड मेयो
- लॉर्ड कार्नवालिस
- लॉर्ड एटली
- लॉर्ड कर्जन
लॉर्ड कार्नवालिस
(15) महाभियोग के लिए किस गवर्नर जनरल पर मुकदमा चलाया गया ?
- वारेन हेस्टिंग
- लॉर्ड वेलेस्ली
- लॉर्ड मेयो
- रॉबर्ट क्लाइव
वारेन हेस्टिंग
(16) तीसरा एंग्लो मराठा युद्ध किस्से संबंधित है ?
- सर जॉन शोर
- लॉर्ड वेलेसली
- लॉर्ड हेस्टिंग
- लॉर्ड कौर्नवालिश
लॉर्ड हेस्टिंग
(17) 1802 की बेसिन की संधि पर हस्ताक्षर किसके बीच हुई थी ?
- अंग्रेज और बाजीराव 1
- अंग्रेज और बाजीराव 2
- फ्रांसीसी और बाजीराव 1
- डच तथा बाजीराव 2
अंग्रेज और बाजीराव 2