HISTORY MCQ

Modern history MCQ in hindi-3 pdf / गवर्नर जनरल और वायसराय

Modern history MCQ in hindi-3 pdf / भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के माध्यम से हमने पिछले साल पूछे गए प्रश्नों को शामिल किया है । जो आपको आगामी परीक्षा के प्रश्नों के पैटर्न को समझने में सहायता करेंगे । HISTORY MCQ IN HINDI  government exams जैसे UKPSC/UKSSSC/SSC/CHSL/ POLICE/ARMY/RAILWAY/BANK और सभी GOVT EXAM के लिए उपयोगी साबित होंगे ।

(1) भारत में पुलिस का जनक किसे माना जाता है ?

  1.  लॉर्ड डलहौजी
  2. लॉर्ड वेलेजली
  3. लॉर्ड कार्नवालीस
  4. लॉर्ड कर्जन

लॉर्ड कार्नवालीस

2.  बंगाल के प्रथम गवर्नर जनरल कौन था:-

  1. वारेन हेस्टिंग्स
  2. लार्ड डलहौजी
  3. लार्ड कैनिंग
  4. सर जोन शोर

वारेन हेस्टिंग्स

3. भारत में प्रशासनिक सेवा(सिविल सर्विसेज) का जनक माना जाता है:-

  1.  लार्ड कार्नवालिस
  2. वारेन हेस्टिंग्स
  3.   लार्ड इरविन
  4. लार्ड डफरिन

लार्ड कार्नवालिस

(4) भारत की आजादी के समय  भारत का वायसराय कौन था:-

  1. लार्ड वेवेल
  2. लार्ड माऊंटबेटन
  3. चक्रवर्ती राजगोपालाचारी
  4. लार्ड लिनलिथगो

लार्ड माऊंटबेटन

(5)  भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना किस वायसराय के कार्यकाल में हुआ था:-

  1.  लार्ड रिपन
  2. लार्ड डफरिन
  3. लार्ड चेम्सफोर्ड
  4. लार्ड विलिंगटन

लार्ड डफरिन

(6) कलकत्ता, बंबई और मद्रास विश्वविद्यालयों की स्थापना 1875 ई • को  किस वायसराय के कार्यकाल में हुआ था:-

  1. A. लार्ड एल्गिन
  2. B. लार्ड मेयो
  3. C. लार्ड लिटन
  4. D. लार्ड कैनिंग

लार्ड कैनिंग

(7) 1911 को भारत की राजधानी कलकत्ता से दिल्ली लाया गया। उस समय भारत का वायसराय कौन था :-

  • A. लार्ड चेम्सफोर्ड
  • B. लार्ड विलिंगटन
  • C. लार्ड लिनलिथगो
  • D. लार्ड हार्डिंग द्वितीय

हार्डिंग द्वितीय

(8) जेम्स एंड्रू रामसे भारत के किस गवर्नर जनरल का असली नाम था ?

  1. लॉर्ड डलहौजी
  2. लॉर्ड कैनिंग
  3. लॉर्ड कर्जन
  4. लॉर्ड मेयो

लॉर्ड डलहौजी

(9) भारत में पहली रेलवे की अवधि के दौरान रखी गई थीं?

  1. लॉर्ड डलहौजी
  2. लॉर्ड कर्जन
  3. लॉर्ड वेलेस्ली
  4. लॉर्ड लिटन

लॉर्ड डलहौजी

(10) विधवा पुनर्विवाह अधिनियम किसके शासन में लागू किया गया था ?

  1. लॉर्ड डलहौजी
  2. लॉर्ड कैनिंग
  3. सर हेनरी हार्डिंग
  4. लॉर्ड लॉरेंस

लॉर्ड कैनिंग

(11) किस गवर्नर जनरल ने दास प्रथा को समाप्त कर दिया था ?

  1. लॉर्ड कार्नवालिस
  2. लॉर्ड अलनबरो
  3. लॉर्ड विलियम बेटिंग
  4. सर जॉन शोर

सर एलेनबरो

(12) अपने शासन काल में किस वायसराय की हत्या हुई ?

  1. लॉर्ड कर्जन
  2. लॉर्ड मेयो
  3. लॉर्ड रिपन
  4. लॉर्ड वेलेस्ल

लॉर्ड मेयो

(13) निम्न में से किसने बंगाल में दोहरी सरकार प्रणाली को समाप्त किया ?

  1. रॉबर्ट क्लाइव
  2. लॉर्ड कार्नवालिश
  3. वारेन हेस्टिंग
  4. इनमे से कोई नहीं

वारेन हेस्टिंग

(14) भारत में न्यायिक संगठन की स्थापना किसने की ?

  1. लॉर्ड मेयो
  2. लॉर्ड कार्नवालिस
  3. लॉर्ड एटली
  4. लॉर्ड कर्जन

लॉर्ड कार्नवालिस

(15) महाभियोग के लिए किस गवर्नर जनरल पर मुकदमा चलाया गया ?

  1. वारेन हेस्टिंग
  2. लॉर्ड वेलेस्ली
  3. लॉर्ड मेयो
  4. रॉबर्ट क्लाइव

वारेन हेस्टिंग

(16) तीसरा एंग्लो मराठा युद्ध किस्से संबंधित है ?

  1. सर जॉन शोर
  2. लॉर्ड वेलेसली
  3. लॉर्ड हेस्टिंग
  4. लॉर्ड कौर्नवालिश

लॉर्ड हेस्टिंग

(17) 1802 की बेसिन की संधि पर हस्ताक्षर किसके बीच हुई थी ?

  1. अंग्रेज और बाजीराव 1
  2. अंग्रेज और बाजीराव 2
  3. फ्रांसीसी और बाजीराव 1
  4. डच तथा बाजीराव 2

अंग्रेज और बाजीराव 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error:
Open chat
"Welcome to alggyan.in. Feel free to message us for any information you need."