नैनीताल सामान्य ज्ञान MCQ | Uttarakhand GK in Hindi
नैनीताल जिला – उत्तराखंड GK MCQ (भाग-3)
नैनीताल थाना किस वर्ष स्थापित किया गया था?
a) 1830
b) 1843
c) 1857
d) 1872
उत्तर: b) 1843
नैनीताल जेल की स्थापना कब हुई थी?
a) 1890-91
b) 1902-03
c) 1910-11
d) 1920-21
उत्तर: b) 1902-03
उत्तराखंड में पहली रेल लाइन कहाँ बिछाई गई थी?
a) हरिद्वार से ऋषिकेश
b) काठगोदाम से देहरादून
c) किच्छा से काठगोदाम (1884)
d) हल्द्वानी से रामनगर
उत्तर: c) किच्छा से काठगोदाम (1884)
काठगोदाम में रेल का आगमन पहली बार कब हुआ था?
a) 1 जनवरी 1884
b) 15 मार्च 1884
c) 24 अप्रैल 1884
d) 30 जून 1884
उत्तर: c) 24 अप्रैल 1884
काठगोदाम से देहरादून के बीच पहली बार ‘जनशताब्दी एक्सप्रेस’ कब चलाई गई थी?
a) 10 मई 2015
b) 25 अगस्त 2018
c) 1 जनवरी 2020
d) 5 जुलाई 2021
उत्तर: b) 25 अगस्त 2018
उत्तराखंड में क्षय रोग (टीबी) चिकित्सा केंद्र कहाँ स्थित है?
a) हल्द्वानी
b) अल्मोड़ा
c) भवाली, नैनीताल
d) पिथौरागढ़
उत्तर: c) भवाली, नैनीताल
विदेशी पक्षियों का प्रवास सबसे अधिक किस ताल में होता है?
a) भीमताल
b) सातताल
c) नौकुचियाताल
d) नैनीताल
उत्तर: c) नौकुचियाताल
एशिया का सबसे बड़ा कागज उद्योग कहाँ स्थित है?
a) हल्द्वानी
b) लालकुआँ, नैनीताल
c) काशीपुर
d) देहरादून
उत्तर: b) लालकुआँ, नैनीताल
फ्रेडरिक स्मेट (कॉमन पीकॉक) द्वारा स्थापित तितलियों का संग्रहालय कहाँ स्थित है?
a) नैनीताल
b) भीमताल
c) देहरादून
d) अल्मोड़ा
उत्तर: b) भीमताल
‘कॉमन पीकॉक’ को उत्तराखंड की राज्य तितली कब घोषित किया गया?
a) 2014
b) 2015
c) 2016
d) 2017
उत्तर: c) 2016
रामताल किस जिले में स्थित है?
a) पिथौरागढ़
b) टिहरी
c) नैनीताल
d) चमोली
Your MCQ series is always awesome. It covers up all topics of a particular district in a very systematic manner.
Keep growing 💗 and give us such informative series frequently.
Thankyou sir
बहुत-बहुत धन्यवाद! 😊 हमारा प्रयास यही है कि Uttarakhand GK को आसान और व्यवस्थित तरीके से प्रस्तुत करें। आपकी तैयारी के लिए और कौन से टॉपिक्स चाहिए? हमें बताएं! 🙌
Uttrakhand k important yojnaye ya udhyog se sambandhit.
उत्तराखंड की महत्वपूर्ण योजनाओं और उद्योगों से संबंधित MCQ जल्द ही पोस्ट किए जाएंगे! हमारे पेज को फॉलो करें और अपडेट्स के लिए जुड़े रहें।