reasoning questions in hindi ( 1000+ रीजनिंग प्रश्न
reasoning questions in hindi इस टॉपिक से संबंधित प्रश्न आपको लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षा में देखने को मिलते है । यदि आप नीचे दिए गए प्रश्नों को Practice करते है तो आपके मार्क्स इस टॉपिक से सुनिश्चित हो जाएंगे ।
64. यदि 35 व्यक्ति किसी कार्य को 15 दिनों में समाप्त कर सकते है तो 25 व्यक्ति इसी कार्य को कितने दिनों में पूर्ण कर सकते है ?
- 19 दिन
- 21 दिन
- 24 दिन
- इनमे से कोई नहीं
21 दिन
65. 100 मीटर लम्बी रेलगाड़ी 30 किमी / घण्टे की चाल से जाते हुए रेलवे लाईन के पास खड़े व्यक्ति को कितने देर में पार करेगी?
- 12 सेकेण्ड
- 15 सेकेण्ड
- 11 सेकेण्ड
- 10 सेकेण्ड
12 सेकेण्ड
reasoning questions in hindi पिछले परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों पर आधारित है ।
66. एक तैराक की चाल धारा की दिशा में 9 किमी0 / घण्टा तथा धारा के विरूद्ध 6 किमी0 / घण्टा है। शांत जल में धारा का वेग होगा ?
- 4 किमी / घण्टा
- 6 किमी / घण्टा
- 2 किमी / घण्टा
- 1.5 किमी / घण्टा
1.5 किमी / घण्टा
67. यदि किसी संख्या को 125 से भाग दिया जाता है तो शेष 25 बचता है। यदि 11 से भाग दिया जाता है तो शेषफल बचेगा?
- 0
- 3
- 5
- 8
3
68. एक व्यक्ति ने अपने साथ आ रहे लकड़े का परिचय देते हुए कहा “यह मेरी पत्नी की पुत्री के पिता का पुत्र है। वह लड़का उस व्यक्ति का क्या है?
- दामाद
- पुत्र
- भाई
- इनमे से कोई नहीं
पुत्र
69. नवीन की ओर 20 मीटर चला बाएं मुड़ा और 10 मीटर चला और फिर से बाएं मुड़ा और 20 मीटर चला। आरंभिक स्थान से वह कितने दूर है?
- 10 मीटर
- 20 मीटर
- 36 मीटर
- 38 मीटर
10 मीटर
70. 5 बजकर 12 मिनट पर घण्टे तथा मिनट की सूई के बीच का कोण कितना होगा?
- 156 डिग्री
- 72 डिग्री
- 84 डिग्री
- 78 डिग्री
84 डिग्री
71. यदि 05 जून 2007 को मंगलवार था तो 05 जून 2006 को कौन सा दिन होगा?
- शनिवार
- रविवार
- शुक्रवार
- सोमवार
सोमवार
Ok
Ok