Uttarakhand Topic-Wise MCQ

उत्तराखंड की प्रमुख योजना MCQ | Uttarakhand Yojana MCQ in Hindi

चारधाम राजमार्ग विकास योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है?
(A) नए धार्मिक स्थलों का निर्माण
(B) चारों धामों को रेलवे मार्ग से जोड़ना
(C) चारों धामों तक ऑल वेदर रोड का निर्माण
(D) उत्तराखंड में पर्यटन को नियंत्रित करना

✅ उत्तर: (C) चारों धामों तक ऑल वेदर रोड का निर्माण

चारधाम राजमार्ग विकास योजना के अंतर्गत किन धामों को जोड़ा जा रहा है?
(A) बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री
(B) हरिद्वार, ऋषिकेश, नैनीताल, देहरादून
(C) मथुरा, वृंदावन, काशी, प्रयागराज
(D) अमरनाथ, वैष्णो देवी, बद्रीनाथ, गंगोत्री

✅ उत्तर: (A) बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री

चारधाम राजमार्ग विकास योजना के तहत बनाई जाने वाली सड़कें कैसी होंगी?
(A) एकल मार्ग (Single Lane)
(B) ऑल वेदर रोड (All Weather Road)
(C) केवल पैदल यात्रियों के लिए
(D) केवल बस और ट्रक के लिए

✅ उत्तर: (B) ऑल वेदर रोड (All Weather Road)

📌 क्या आप उत्तराखंड से जुड़े ऐसे ही रोचक MCQ चाहते हैं?
🎯 Follow करें instagram और हमारी वेबसाइट www.alaggyan.in देखें! 🚀

मुख्यमंत्री दाल पोषित योजना की शुरुआत कब की गई थी?
(A) 15 अगस्त 2017
(B) 12 सितंबर 2019
(C) 5 जून 2020
(D) 10 मार्च 2021

✅ उत्तर: (B) 12 सितंबर 2019

मुख्यमंत्री दाल पोषित योजना किस राज्य में लागू की गई है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) उत्तराखंड
(D) बिहार

✅ उत्तर: (C) उत्तराखंड

इस योजना के तहत राशन कार्ड धारकों को कौन-सी दाल रियायती दर पर उपलब्ध कराई जाती है?
(A) अरहर दाल
(B) मूंग दाल
(C) चना दाल
(D) मसूर दाल

✅ उत्तर: (C) चना दाल

मुख्यमंत्री दाल पोषित योजना के तहत चना दाल की कीमत कितनी निर्धारित की गई थी?
(A) ₹30 प्रति किलो
(B) ₹44 प्रति किलो
(C) ₹55 प्रति किलो
(D) ₹60 प्रति किलो

✅ उत्तर: (B) ₹44 प्रति किलो

मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना कब शुरू की गई थी?
(A) 15 अगस्त 2020
(B) 2 अगस्त 2021
(C) 5 जून 2019
(D) 10 मार्च 2022

✅ उत्तर: (B) 2 अगस्त 2021

मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है?
(A) वृद्ध लोगों की सहायता करना
(B) विधवाओं को आर्थिक मदद देना
(C) कोरोना महामारी के दौरान अनाथ हुए बच्चों को संरक्षण और आर्थिक सहायता देना
(D) बेरोजगार युवाओं को रोजगार देना

✅ उत्तर: (C) कोरोना महामारी के दौरान अनाथ हुए बच्चों को संरक्षण और आर्थिक सहायता देना

मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के तहत अनाथ बच्चों को कितनी आर्थिक सहायता दी जाती है?
(A) ₹2000 प्रति माह
(B) ₹2500 प्रति माह
(C) ₹3000 प्रति माह
(D) ₹3500 प्रति माह

✅ उत्तर: (C) ₹3000 प्रति माह

💬 आपको किस विषय पर MCQ चाहिए? हमें कमेंट में बताएं! ⬇️

error:
Open chat
नमस्कार! 🙏 आप Uttarakhand GK, MCQ, या Current Affairs से जुड़ी कोई भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। हम आपकी सहायता के लिए तैयार हैं! 😊