उत्तराखंड की प्रमुख योजना MCQ | Uttarakhand Yojana MCQ in Hindi
📌 वीरचंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना पर MCQs
वीरचंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना कब शुरू की गई थी?
(A) 5 जून 1999
(B) 1 जून 2002
(C) 15 अगस्त 2010
(D) 10 मार्च 2015
✅ उत्तर: (B) 1 जून 2002
इस योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है?
(A) उत्तराखंड में ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देना
(B) किसानों को सब्सिडी पर बीज देना
(C) औद्योगिक विकास को बढ़ाना
(D) सरकारी कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि करना
✅ उत्तर: (A) उत्तराखंड में ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देना
इस योजना का नाम किस स्वतंत्रता सेनानी के नाम पर रखा गया है?
(A) चंद्र सिंह गढ़वाली
(B) वीर चंद्र सिंह गढ़वाली
(C) गोविंद बल्लभ पंत
(D) मदन मोहन मालवीय
✅ उत्तर: (B) वीर चंद्र सिंह गढ़वाली
मुख्यमंत्री आंचल अमृत योजना की शुरुआत कब की गई थी?
(A) 15 अगस्त 2018
(B) 7 मार्च 2019
(C) 2 अक्टूबर 2020
(D) 26 जनवरी 2021
✅ उत्तर: (B) 7 मार्च 2019
मुख्यमंत्री आंचल अमृत योजना योजना के तहत बच्चों को क्या प्रदान किया जाता है?
(A) फल और सब्जियां
(B) सप्ताह में दो दिन 100-100 मिली दूध
(C) मुफ्त शिक्षा
(D) मुफ्त यूनिफॉर्म
✅ उत्तर: (B) सप्ताह में दो दिन 100-100 मिली दूध
उत्तराखंड सरकार ने HOPE पोर्टल कब लॉन्च किया था?
(A) 10 अप्रैल 2019
(B) 15 अगस्त 2019
(C) 13 मई 2020
(D) 26 जनवरी 2021
✅ उत्तर: (C) 13 मई 2020
HOPE पोर्टल का मुख्य उद्देश्य क्या है?
(A) किसानों को सब्सिडी देना
(B) बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाना
(C) महिला सशक्तिकरण
(D) पर्यावरण संरक्षण
✅ उत्तर: (B) बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाना
HOPE पोर्टल का फुल फॉर्म क्या है?
(A) Helping Out Poor Employees
(B) Helping Out People Everywhere
(C) Hiring Opportunities for People & Entrepreneurs
(D) Higher Opportunities for Professional Employment
✅ उत्तर: (B) Helping Out People Everywhere
उत्तराखंड सरकार द्वारा होमस्टे योजना कब शुरू की गई थी?
(A) 2015
(B) 2017
(C) 2018
(D) 2020
✅ उत्तर: (C) 2018
होमस्टे योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है?
(A) राज्य में पर्यटकों को आकर्षित करना
(B) किसानों को आर्थिक सहायता देना
(C) शिक्षकों को प्रशिक्षण देना
(D) महिला उद्यमिता को बढ़ावा देना
✅ उत्तर: (A) राज्य में पर्यटकों को आकर्षित करना
होमस्टे योजना किस क्षेत्र में रोजगार बढ़ाने के लिए लागू की गई है?
(A) कृषि
(B) पर्यटन
(C) औद्योगिक विकास
(D) शिक्षा
✅ उत्तर: (B) पर्यटन
उत्तराखंड की प्रमुख योजना MCQ” प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद उपयोगी हैं। यदि आप UKPSC, Patwari, Lekhpal, Group C या किसी अन्य परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो ये MCQs आपकी सफलता में मदद करेंगे। उत्तराखंड सरकार की विभिन्न योजनाओं से जुड़े और अधिक MCQs के लिए हमारी वेबसाइट alaggyan.in पर विजिट करें।
🚀 नवीनतम अपडेट पाने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से जुड़े रहें!