Human Heart( मानव हदय) top 30 MCQ प्रतियोगी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण-2020
SCIENCE MCQSCIENCE QUIZ

मानव हदय(Human Heart) Related top 30 MCQ IN Hindi

Q.1 हदय और उसके बीमारी के अध्ययन को क्या कहते है ?
A) कार्डियोलॉजी ✔️
B) हेपेटोलॉजी
C) ऑस्टियोलॉजी
D) इनमे से कोई नही

Q.2 सामान्य वयस्क मनुष्य के हदय का वजन कितना होता है ?
A) 1350 ग्राम
B) 650 ग्राम
C) 300 ग्राम ✔️
D) 1000 ग्राम

Q.3 हदय को घेरे रहने वाली झिल्ली को क्या कहा जाता है ?
A) पेरिकार्डियम झिल्ली ✔️
B) पेरिटोनियम झिल्ली
C) प्लुरा
D) म्यूकस

Q.4 पेरिकार्डियम व हदय के बीच कौन सा तरल भरा होता है ?
A) लसिका द्रव्य
B) पल्मोनरी द्रव्य
C) साइनस द्रव्य
D) पेरिकार्डियल द्रव्य ✔️

Q.5 दिल का दौरा किस कारण से होता है ?
A) हदय मैं रक्त की आपूर्ति मैं कमी✔️
B) हदय मैं co2 का आना
C) उदय गति का रुक जाना
D) इनमे से कोई नही

Q.6 पेसमेकर का संबंध किस अंग से है ?
A) मस्तिष्क
B) किडनी
C) हदय ✔️
D) आँख

Q.7 मनुष्य के शरीर की सबसे व्यस्तम पेशियां कौन सी है ?
A)मस्तिष्क
B) फेफड़े
C) जांग की पेशी
D) हदय पेशी✔️

Q.8 हदय को धड़कन को उतेज्जित करने वाला हार्मोन कौन सा है ?
A) थाइरॉक्सिन✔️
B) डोपामाइन
C) एस्ट्रोजन
D) ऑक्सिन

Q.9 एक सामान्य वयस्क व्यक्ति का रुधिर दाब कितना होता है ?
A) 100/50 mm Hg
B) 200/100 mm Hg
C) 120/80 mm Hg✔️
D) इनमे से कोई नही

Q.10 हदय से रक्त को शरीर के विभिन्न अंगों तक ले जाने का काम कौन करता है ?
A) धमनियां
B) Arteries
C) उपयुक्त दोनों✔️
D) इनमे से कोई नही

Q.11 मनुष्य का हदय एक मिनट मैं लगभग कितने लीटर रक्त को पंप करता है ?
A) 5 लीटर✔️
B) 10 लीटर
C) 15 लीटर
D) 25 लीटर

Q.12 हदय से रक्त को फेफड़ो तक लाने का कार्य कौन करता है ?
A) पल्मनरी शिरा
B) पल्मोनरी धमनिया✔️
C) उपयुक्त दोनों
D) इनमे से कोई नही

Q.13 फेफड़ो से रक्त को हदय तक लाने का काम कौन करता है ?
A) पल्मोनरी धमनिया
B) पल्मोनरी शिरा✔️
C) उपयुक्त दोनों
D) इनमे से कोई नही

Q.14 विश्व मैं प्रथम हदय प्रत्यारोपण 3 दिसम्बर 1967 को किसके द्वारा किया गया ?
A) विलियम हार्वे
B) क्रिस्टियन बर्नाड✔️
C) सर जान मेंडल
D) इनमे से कोई नही

Q.15 हदय को धड़कन को नियंत्रित करने के लिए निम्न मैं से क्या आवश्यक है ?( UPPCS)
A) सोडियम✔️
B) गंधक
C) पोटेशियम
D) लौह

Q.16 स्त्रियों मैं पुरुषों की तुलना मे रक्त दाब कितना होता है ?
A) 5-10 mm कम✔️
B) 25-55 mm अधिक
C) 5-10 mm अधिक
D) 25-55 mm कम

Q.17 धमनियों मैं रक्त दाब शिराओ की तुलना मैं होता है ?
A) कम
B) अधिक✔️
C) कभी अधिक कभी कम
D) इनमे से कोई नही

Q.18 सर्वाधिक हदय कोष्ठक किसमे होता है ?
A) मनुष्य
B) मछली
C) कॉकरोच✔️
D) इनमे से कोई नही

Q.19 मछलियों के हदय मैं कैसा रक्त बहता है ?
A) शुद्ध / ऑक्सीकृत
B) अशुद्ध/अन ऑक्सीकृत✔️
C) उपयुक्त दोनों
D) इनमे से कोई नही

Q.20 कोलेस्ट्रॉल के जमने के कारण धमनियों की कठोरता को क्या कहते है ?
A) ल्यूकेमिया
B) एथरोक्सिक्लरोसिस✔️
C) थ्रोम्बोसिस
D) इनमे से कोई नही

Q.21 मानव शरीर मे WBC की कमी से कौन सा रोग होता है ?
A) ल्यूकोपीनिया✔️
B) पोलीसैंथिमिया
C) बलुकोपीनिया
D) थ्रोम्बोसिस

Q.22 मानव शरीर मे WBC की अधिकता से कौन सा रोग होता है ?
A) ल्यूकेमिया✔️
B) ल्यूकोपीमिया
C) पोलीसैंथिमिया
D) इनमे से कोई नही

Q.23 बाम्बे रक्त समूह को और किस नाम से जाना जाता है ?
A) OH रक्त समूह
B) HH रक्त समूह
C) उपयुक्त दोनों✔️
D) इनमे से कोई नही

Q.24 जार्विका 7 क्या है ?
A) पेस मेकर
B) कृत्रिम हदय✔️
C) दिल की बीमारी का नाम
D) इनमे से कोई नही

Q.25 निम्न मैं से किसे हदय का प्रारंभिक पेस मेकर कहा जाता है ?
A) SA नोड✔️
B) AV नोड
C) SS नोड
D) S नोड

Q.26 मानव हृदय में कितने वाल्ब (Valve sets)होते हैं?
(a) 4✔️
(b) 3
(c) 2
(d) 1

Q.27 सामान्य व्यस्क व्यक्ति के हृदय का वजन लगभग कितना होता है?
(a) 200 ग्राम
(b) 300 ग्राम✔️
(c) 400 ग्राम
(d) 500 ग्राम

Q.28 ‘लव-डव’ ध्वनि किसकी क्रिया के कारण उत्पन्न होती है?
(a) बड़ी ऑत
(b) फेफड़े
(c) हृदय✔️
(d) ग्रासनली

Q.29 हृदय का काम है-
(a) उत्तकों को ऑक्सीजन पहुंचाना
(b) उत्तकों से कार्बन डाइऑक्साइड ले जाना
(c) अपशिष्ट द्रव्यों का उत्सर्जन
(d) रुधिर को शरीर के विभिन्न अंगों में पंप करना✔️

Q.30 प्रतिदिन सामान्यत: हमारे हृदय के कपाट (वल्व) लगभग कितनी बार खुलते और बंद होते हैं?
(a) 10,000 बार
(b) 1,00,000 बार✔️
(c) 15,000 बार
(d) 2,00,000 बार

One thought on “मानव हदय(Human Heart) Related top 30 MCQ IN Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error:
Open chat
"Welcome to alggyan.in. Feel free to message us for any information you need."