UTTARAKHAND MCQ

उत्तराखंड नदी तंत्र mcq

उत्तराखंड नदी तंत्र mcq उत्तराखंड, हिमालय की गोद में बसा एक राज्य, भारत की प्रमुख नदियों का उद्गम स्थल है। यहां गंगा, यमुना, भागीरथी, अलकनंदा, सरस्वती, और उनकी सहायक नदियों का विस्तृत तंत्र है। ये नदियाँ न केवल भौगोलिक और सांस्कृतिक महत्व रखती हैं, बल्कि सतत विकास और जल संरक्षण के लिए भी अहम हैं। उत्तराखंड नदी तंत्र से जुड़े MCQs प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण हैं, जो इन नदियों के उद्गम, संगम और उनकी सहायक नदियों की जानकारी पर आधारित होते हैं।

उत्तराखंड नदी तंत्र mcq

प्रश्न 1: गंगा नदी का उद्गम स्थल कहाँ है?
(A) केदारनाथ
(B) गोमुख
(C) हरिद्वार
(D) बद्रीनाथ

उत्तर: (B) गोमुख

प्रश्न 2: गंगा नदी को राष्ट्रीय नदी कब घोषित किया गया?
(A) 1985
(B) 1998
(C) 2008
(D) 2014

उत्तर: (C) 2008ANSWER

प्रश्न 3: देवप्रयाग में भागीरथी और अलकनंदा नदी के संगम के बाद गंगा नदी की कुल लंबाई उत्तराखंड में कितनी मानी जाती है?
(A) 96 किमी
(B) 110 किमी
(C) 2525 किमी
(D) 100 किमी

उत्तर: (A) 96 किमी

प्रश्न 4: गंगा नदी के संरक्षण के लिए कौन-सी परियोजना 2014 में शुरू की गई थी?
(A) गंगा एक्शन प्लान
(B) नमामि गंगे
(C) स्वच्छ भारत अभियान
(D) गंगा पुनर्जीवन योजना

उत्तर: (B) नमामि गंगे

प्रश्न 5: गंगा नदी के उपप्रवाह तंत्र में कौन-सी नदियाँ शामिल हैं?
(A) भागीरथी और अलकनंदा
(B) भागीरथी, अलकनंदा और नयार
(C) अलकनंदा और मालिनी
(D) नयार और मालिनी

उत्तर: (B) भागीरथी, अलकनंदा और नयार

प्रश्न 6: कण्वाश्रम के निकट बहने वाली मालिनी नदी गंगा से कहाँ मिलती है?
(A) हरिद्वार
(B) बिजनौर
(C) रुड़की
(D) देवप्रयाग

उत्तर: (B) बिजनौर

प्रश्न 7: गंगा नदी का नामकरण कहाँ होता है?
(A) गोमुख
(B) हरिद्वार
(C) देवप्रयाग
(D) ऋषिकेश

उत्तर: (C) देवप्रयाग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error:
Open chat
"Welcome to alggyan.in. Feel free to message us for any information you need."