PHYSICS NCERT MCQ SET-2 /भौतिक विज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर -
PHYSICS MCQSCIENCE MCQ

PHYSICS NCERT MCQ SET-2 /भौतिक विज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

PHYSICS NCERT MCQ SET-2 /भौतिक विज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर के माध्यम से हमने पिछले साल पूछे गए प्रश्नों को शामिल किया है । जो आपको आगामी परीक्षा के प्रश्नों के पैटर्न को समझने में सहायता करेंगे । Physics mcq SET-2 /भौतिक विज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर सभी government exams जैसे UKPSC/UKSSSC/SSC/CHSL/ POLICE/ARMY/RAILWAY/BANK और सभी GOVT EXAM के लिए उपयोगी साबित होंगे ।

PHYSICS NCERT MCQ SET-2

PHYSICS NCERT MCQ SET 2

Congratulations - you have completed PHYSICS NCERT MCQ SET 2.

You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%.

Your performance has been rated as %%RATING%%


Your answers are highlighted below.
Question 1
निम्नलिखित में से किसमें उच्चतम ऊर्जा होती है ?
A
लाल प्रकाश
B
पीला प्रकाश
C
नीला प्रकाश
D
हरा प्रकाश
Question 2
निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है ?
A
ध्वनि का वेग सबसे अधिक होता है
B
आकाशीय पिंडो का वेग सबसे अधिक होता है
C
रॉकेट का वेग सबसे अधिक होता है
D
प्रकाश का वेग अधिक होता है
Question 3
प्रकाश की गति किसके बीच से जाते हुए न्यूनतम होगी ?
A
वायु
B
निर्वात
C
काँच
D
जल
Question 4
दोपहर के 12 बजे किस दिशा में इन्द्र धनुष दिखाई देता है ?
A
पूर्व में
B
यह देख नही सकते
C
दक्षिण में
D
उत्तर में
Question 5
दाढ़ी बनाने के लिए काम में लेते है ?
A
उत्तल दर्पण
B
अवतल दर्पण
C
समतल दर्पण
D
इनमे से कोई नही
Question 6
प्रकाश में सात रंग होते है रंगों को अलग करने का क्या तरीका है ?
A
पौधे से रंगों को अलग किया जा सकता है
B
एक प्रिज़्म से रंगों को अलग किया जा सकता है
C
रंगों को अलग नही किया जा सकता है
D
फिल्टर से रंगों को अलग किया जा सकता है
Question 7
यदि किसी लेंस की पावर +2 डायोप्टर है तो उसकी फोकस दूरी होगी ?
A
2 cm
B
50 cm
C
100 cm
D
200 cm
Question 8
सबसे कम तरंगदैर्ध्य वाला प्रकाश होता है ?
A
लाल
B
बैंगनी
C
पीला
D
नीला
Question 9
अस्त होते समय सूर्य लाल दिखाई देता है क्यों ?
A
विवर्तन के कारण
B
अपवर्तन के कारण
C
प्रकीर्णन के कारण
D
परावर्तन के कारण
Question 10
टेलिविज़न संकेत सामान्यतः एक दूरी के आगे प्राप्त नही होते इसका कारण ?
A
संकेत की कमजोरी
B
पृथ्वी की वक्रता से
C
कमजोर एंटीना
D
संकेत वायु द्वारा सोखने से
Question 11
प्रकाश विकिरणों की प्रकृति होती है ?
A
तरंग के समान
B
वाष्प के समान
C
तरंग एवं कण दोनो के समान
D
कण के समान
Question 12
रमन प्रभाव का प्रकाश की उन किरणों से संबंध है जो आर पार जाती है ?
A
केवल द्रव के
B
सभी पारदर्शी माध्यम से
C
केवल हीरो के
D
केवल प्रिज़्म के
Question 13
पढ़ने में काम आने वाले ग्लासेस किस प्रकार के लेंस से बनते है ?
A
साधारण
B
अवतल और उत्तल दोनो
C
उत्तल
D
अवतल
Question 14
धूप के चश्मे की पावर होती है ?
A
0 डायोप्टर
B
1 डायोप्टर
C
4 डायोप्टर
D
2 डायोप्टर
Question 15
किसी तारे के रंग से पता चलता है उसके ?
A
आकार का
B
दूरी का
C
ताप का
D
भार का
Question 16
वायुमंडल में प्रकाश के विसरण का कारण है ?
A
धूलि कण
B
हीलियम
C
जल वाष्प
D
कार्बन डाई ऑक्ससाइड
Question 17
हीरा चमकदार दिखाई देता है ?
A
परावर्तन के कारण
B
आंतरिक परावर्तन के कारण
C
प्रकीर्णन के कारण
D
अपवर्तन के कारण
Question 18
प्रकाशिक तंतु निम्न में से किस सिद्धान्त पर कार्य करता है ?
A
पूर्ण आंतरिक परावर्तन पर
B
प्रकीर्णन पर
C
अपवर्तन पर
D
व्यतिकरण पर
Question 19
पानी में हवा का बुलबुला वैसे ही काम करेगा जैसे करता है ?
A
उत्तल लेंस
B
अवतल लेंस
C
उत्तल दर्पण
D
अवतल दर्पण
Question 20
कुल आंतरिक परावर्तन होता है जब प्रकाश जाता है ?
A
जल से काँच में
B
वायु से जल में
C
हीरे से काँच में
D
वायु से काँच में
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 20 questions to complete.

Dear Students हमे उम्मीद है कि आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी होगी यह आपके knowledge को Improve करने में काफी मदद करेगी । अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसन्द आयी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और यदि आपको पोस्ट से संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमें comment में पूछ सकते है ।

PHYSICS IMPORTANT NCERT MCQ SET-1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error:
Open chat
"Welcome to alggyan.in. Feel free to message us for any information you need."