PHYSICS MCQSCIENCE MCQ

PHYSICS NCERT MCQ SET-4 /भौतिक विज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

PHYSICS NCERT MCQ SET-4 /भौतिक विज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर के माध्यम से हमने पिछले साल पूछे गए प्रश्नों को शामिल किया है । जो आपको आगामी परीक्षा के प्रश्नों के पैटर्न को समझने में सहायता करेंगे । Physics mcq SET-4 /भौतिक विज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर सभी government exams जैसे UKPSC/UKSSSC/SSC/CHSL/ POLICE/ARMY/RAILWAY/BANK और सभी GOVT EXAM के लिए उपयोगी साबित होंगे ।

1 . आँसुओं (Tears) में कौनसा पदार्थ घुला रहता है ?

  1. सामान्य नमक
  2. समुद्र
  3. स्टार्च
  4. ग्लुकोस

(A) सामान्य नमक

2. लोहे पर जंग (Rust) लगती है ?

  1. फेरिक ऑक्साइड से
  2. जलयोजित फेरस तथा फेरिक ऑक्साइड से
  3. क्षारकीय फेरस एवं फेरिक कार्बोनेट से
  4. उपर्युक्त सभी के कारण

(D) उपर्युक्त सभी के कारण

3. इन्सुलिन (Insuline) की खोज की थी ?

  1. बैन्टिग ने
  2. डोमेक ने
  3. रोनॉल्ड रॉस ने
  4. हार्वे ने

(A) बैन्टिग ने

4.निम्नलिखित में से कौनसा तत्व प्रबल क्षारीय ऑक्साइड बनाता है जब ऑक्सीजन में जलता है ?

  1. फास्फोरस
  2. सोडियम
  3. लोहा
  4. गंधक

(B) सोडियम

5. प्लास्टर ऑफ पेरिस (Plaster of Paris) प्राप्त किया जाता है ?

  1. सोडियम बाईकार्बोनेट से
  2. जिप्सम से
  3. यूरिया से
  4. कार्बन से

(B) जिप्सम से

6. चिकित्सा व युद्ध में उपयोग के लिए किन किरणों पर नवीनतम अनुसन्धान हो रहा है ?

  1. एक्स किरणे
  2. लेसर किरणें
  3. गामा किरणें
  4. केथोड किरणें

(B) लेसर किरणें

7 आकाश के नीले दिखाई देने का मुख्य कारण है ?

  1. सूर्य की रोशनी नीली होती है
  2. वायुमण्डल में उपस्थित धूल आदि के कणों द्वारा सौर किरणों का प्रकीर्णन
  3. प्रकाश परावर्तन
  4. प्रकाश अपवर्तन

(B) वायुमण्डल में उपस्थित धूल आदि के कणों द्वारा सौर किरणों का प्रकीर्णन

8.राडार (Radar) में किस प्रकार की तरंगें होती हैं ?

  1. विद्युत तरंगें
  2. विद्युत चुम्बकीय तरंगें
  3. ध्वनि तरंगें
  4. उपर्युक्त में से कोई नहीं

(B) विद्युत चुम्बकीय तरंगें

9. बर्फ पर दाब बढ़ाने से उसका गलनांक ?

  1. घट जाएगा
  2. बढ़ जाएगा
  3. अपरिवर्तित रहेगा
  4. शून्य हो जाएगा

(A) घट जाएगा

10. निम्नलिखित में से गलत कथन कौन सा है ?

  1. लोहा पानी में डूब जाता है
  2. लकड़ी पानी पर तैरती है
  3. पारा पानी पर तैरता है
  4. पारे में लोहा तैरता है

(C) पारा पानी पर तैरता है

11.ध्वनि की तीव्रता को मापने वाला यंत्र है

  1. कोनोमीटर
  2. एनिमीटर  
  3. ऑडियोफोन
  4. ऑडिवोमीटर

ऑडिवोमीटर

12. मेगावाट बिजली के नापने की इकाई है जो ?

  1. उत्पादित की जाती  है
  2. ट्रांसमीशन में हास हो जाती है
  3. की जाती है
  4. उपयोग की जाती है

उत्पादित की जाती है

13. निम्नलिखित में से किसने ‘एक्स’ किरणों का आविष्कार किया है?

  1. रदरफोर्ड
  2. रॉन्टजन
  3. टोरिसली
  4. मैक्सवेल

रॉन्टजन

14. महासागर में डूबी हुई वस्तुओं की स्थिति जानने के लिए निम्न में से किस यंत्र का प्रयोग किया जाता है?

  1. आडियोमीटर
  2. सैक्सटेन्ट
  3. गैलवेनोमीटर
  4. सोनार

सोनार

15. चंद्रा एक्स-रे दूरबीन का नाम किस वैज्ञानिक के सम्मान में रखा  गया?

  1. चंद्रशेखर वेंकट रमन
  2. जगदीश चंद्र बोस
  3. सुब्रमण्यम चंद्रशेखर
  4. प्रफुल्ल चंद्र राय

चंद्रशेखर वेंकट रमन

16. वायुमण्डल की आपेक्षिक आर्द्रता मापी जाती है ?

  1. हाइड्रोमीटर से
  2. हाइग्रोमीटर से
  3. लैक्टोमीटर से
  4. पोटेन्शियोमीटर से

हाइग्रोमीटर से

17. सूर्य के किरणों की तीव्रता नापने के लिए कौन सा उपकरण प्रयोग में लाया जाता है?

  1. हाइड्रोमीटर (Hydrometer)
  2. हाइग्रोमीटर (Hygrometer)
  3. स्पेक्ट्रोमीटर (Spectrometer)
  4. एक्टिनोमीटर (Eudiometer)

एक्टिनोमीटर (Eudiometer)

18. वायुमण्डलीय दाब को मापने में यंत्र का उपयोग किया जाता है ?

  1. हाइड्रोमीटर
  2. बैरोमीटर
  3. मैनोमीटर
  4. हाइग्रोमीटर

बैरोमीटर

19. निम्न में से कौन सुमेलित नहीं है  ?

  1. एनीमोमीटर- वायु की चाल
  2. टैकियोमीटर – दाबान्तर
  3. पायरोमीटर – उच्च ताप
  4. अमीटर – विद्युत धारा

टैकियोमीटर – दाबान्तर

20.’सीस्मोग्राफ’ क्या रिकॉर्ड करता है?

  1. हृदय की धड़कन
  2. वायुमंडल का दबाव
  3. भूचाल
  4. इनमें से कोई नहीं

भूचाल

Dear Students हमे उम्मीद है कि आपको हमारी यह पोस्ट PHYSICS NCERT MCQ SET-4 पसंद आयी होगी यह आपके knowledge को Improve करने में काफी मदद करेगी । अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसन्द आयी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और यदि आपको पोस्ट से संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमें comment में पूछ सकते है ।

PHYSICS NCERT MCQ SET-1

PHYSICS NCERT MCQ SET-2

PHYSICS NCERT MCQ SET-3 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error:
Open chat
"Welcome to alggyan.in. Feel free to message us for any information you need."