G. HINDI MCQ

HINDI GRAMMAR MCQ SET-5 / संज्ञा से सम्बंधित महत्वपूर्ण MCQ

HINDI GRAMMAR MCQ SET-5/ संज्ञा से सम्बंधित महत्वपूर्ण MCQ online टेस्ट का अभ्यास करें।HINDI GRAMMAR MCQ SET-5 /  संज्ञा के 35 प्रश्न दिए हैं। जो आपको आगामी परीक्षा के प्रश्नों के पैटर्न को समझने में सहायता करेंगे यहाँ सभी प्रश्नों को syllabus के अनुसार दिया गया है ।

  Q.1 ) ‘ज्यादती’ भाववाचक संज्ञा का विशेषण रूप होगा

  1. ज्यादा
  2. ज्यादे
  3. ज्यादी
  4. ज्यादाएं

ज्यादा

Q.2) ग्रामीण’ का संज्ञा रूप है ?

  1. ग्रामीण
  2. ग्रामी
  3. ग्राम
  4. ग्राम्य

ग्राम

Q.3 )भाववाचक संज्ञा शब्द कौन-सा है?

  1. लालिमा
  2. अनुच्छेद
  3. निराश
  4. विवाह

लालिमा

Q.4) ‘नदी’ संज्ञा का कौन सा भेद है?

  1. जातिवाचक
  2. भाववाचक
  3. व्यक्तिवाचक
  4. समूहवाचक

जातिवाचक

Q.5 ) ‘यमुना’ किस प्रकार की संज्ञा है?

  1. द्रव्यवाचक
  2. समूहवाचक
  3. जातिवाचक
  4. व्यक्तिवाचक

व्यक्तिवाचक

Q.6 ) कौन-सा शब्द भाववाचक संज्ञा है?

  1. मिठास
  2. मीठी
  3. मिठाई
  4. मीठा

मिठास

Q.7 ) ‘कक्षा’ शब्द हिन्दी व्याकरण के अनुसार ‘संज्ञा’ के भेदों की किस श्रेणी में आता है ?

  1. व्यक्तिवाचक
  2. जातिवाचक
  3. भाववाचक
  4. समूहवाचक

समूहवाचक

Q.8 ) ‘समिति’ शब्द हिन्दी व्याकरण के अनुसार ‘संज्ञा’ के भेदों की किस श्रेणी में आता है?

  1. भाववाचक संज्ञा
  2. जातिवाचक संज्ञा
  3. व्यक्तिवाचक संज्ञा
  4. समूहवाचक संज्ञा

समूहवाचक

Q.9 ) संज्ञा शब्द ‘कावेरी’ का भेद क्या है?

  1. जातिवाचक
  2. भाववाचक
  3. व्यक्तिवाचक
  4. समूहवाचक

व्यक्तिवाचक

Q.10 ) कौन-सा शब्द भाववाचक संज्ञा है?

  1. पुरुष
  2. प्रभु
  3. क्षत्रिय
  4. बंधुत्व

बंधुत्व

Q.11 ) निम्नलिखित में से क्या व्यक्तिवाचक संज्ञा नहीं है?

  1. होली
  2. कौआ
  3. पूर्व
  4. हिमालय

कौआ

Q.12 ) शूर की भाववाचक संज्ञा क्या है?

  1. शौर्यता
  2. शूरपन
  3. शौर्य
  4. शूरवीरता

शौर्य

Q.13 ) ‘मना’ की भाववाचक संज्ञा क्या है?

  1. मन
  2. मनाही
  3. मानस
  4. मनसा

मनाही

Q.14 ) निम्नलिखित वाक्य में संज्ञा के रूप में क्या प्रयोग किया गया है? “वह इनमें से एक को जानता है।”

  1. एक
  2. इनमें
  3. वह
  4. है

एक

Q.15 ) . ‘कौवा’ के स्त्रीलिंग के निर्धारण के लिए क्या किया जाता है?

  1.  कौआ के अंत में ‘ई’ लगाते हैं।
  2. कौआ के अंत में ‘आनी’ लगाते हैं।
  3. कौआ के पहले ‘स्त्री’ लगाते हैं।
  4. कौआ के पहले ‘मादा’ लगाते हैं।

कौआ के पहले ‘मादा’ लगाते हैं।

Q.16 ) मंत्री’ शब्द का लिंग क्या है?

  1. पुल्लिंग
  2. स्त्रीलिंग
  3. नपुंसकलिंग
  4. उभयलिंग

पुल्लिंग

Q.17 ) अपवाद को छोड़कर वर्णमाला के अक्षरों के नाम किस लिंग में होते हैं?

  1. पुल्लिंग
  2. नपुंसकलिंग
  3. स्त्रीलिंग
  4. उभयलिंग

पुल्लिंग

Q.18 ) इनमें से कौन-सा पुल्लिंग शब्द स्त्रीलिंग शब्द में प्रत्यय ला से बना है ?

  1. मर्दाना
  2. भेड़ा
  3. बुढ़ापा
  4. विधुर

भेड़ा

Q.19 ) हिन्दी में कितने वचन होते हैं?

  1. दो
  2. चार
  3. तीन
  4. पाँच

दो

Q.20 ) “मैं चलती थी।”- में ‘मैं’ का बहुवचन क्या होगा?

  1. हम
  2. वे
  3. तुम
  4. सब

हम

Q.21 ) ईकारांत संज्ञा शब्द को बहुवचन बनाते समय क्या किया जाता है?

  1. अंतिम स्वर के बाद में ‘याँ’ लगा देते हैं।
  2. अंतिम स्वर को हटाकर याँलगा देते हैं।
  3. ‘ई’ को ह्रस्व करके अंतिम स्वर के बाद ‘याँ’ लगा देते हैं।
  4. ‘ई’ को ह्रस्व करके अंतिम स्वर के बाद ‘ओं’ लगा देते हैं।

‘ई’ को ह्रस्व करके अंतिम स्वर के बाद ‘याँ’ लगा देते हैं।

Q.22 ) हिन्दी में इस्तेमाल होने वाले उर्दू शब्दों का बहुवचन बनाने के लिए प्रायः किस भाषा के प्रत्यय लगाये जाते हैं?

  1. हिन्दी
  2. फारसी
  3. अरबी
  4. उर्दू

उर्दू

Q.23 ) जिन भाववाचक संज्ञाओं के अंत में ‘हट’ होता है, उनका लिंग होता है?

  1. पुल्लिंग
  2. नपुंसकलिंग
  3. स्त्रीलिंग
  4. उभयलिंग

स्त्रीलिंग

Q.24 ) निम्न में से किस विकल्प में सभी शब्द भाववाचक संज्ञा शब्द है?

  1. रसीला, कड़वाहट, बुढ़ापा, उन्नति
  2. अमीर, गरीब, समूह, मिठास
  3. धैर्य, चालाकी, उदासी, सूर्य
  4. जवानी, खट्टास, पुस्तक, गंगा

रसीला, कड़वाहट, बुढ़ापा, उन्नति

Q.25 ) निम्नलिखित विकल्पों में से किस विकल्प में सभी शब्द व्यक्तिवाचक संज्ञाएँ हैं?

  1. लखनऊ, आम, बुढ़ापा
  2. राम, रामचरितमानस, गंगा
  3. ममता, वकील, पुस्तक
  4. कृष्ण, कामायनी, मिठास

राम, रामचरितमानस, गंगा

‘Q.26 ) राज्यपाल’ में कौन सी संज्ञा है?

  1. जातिवाचक
  2. समूहवाचक
  3. भाववाचक
  4. व्यक्तिवाचक

जातिवाचक

Q.28 ) निम्नलिखित में से कौन सी भाववाचक संज्ञा है?

  1. लड़का
  2. मित्रता
  3. पेड़
  4. भारत

मित्रता

Q.29 ) निम्नलिखित में से कौन सा शब्द जातिवाचक संज्ञा नहीं है ?

  1. सुन्दर
  2. मनुष्य
  3. जवान
  4. बालक

सुंदर

Q.30 ) गरीबों’ की सहायता करो। ‘गरीब’ शब्द क्या है?

  1. जातिवाचक संज्ञा
  2. भाववाचक संज्ञा
  3. विशेषण
  4. विशेष्य

जातिवाचक संज्ञा

Q.31 ) ‘बुढ़ापा’ एक प्रकार का अभिशाप है।’ रेखांकित शब्द की संज्ञा है?

  1. समूहवाचक
  2. व्यक्तिवाचक
  3. भाववाचक
  4. जातिवाचक

भाववाचक

Q.32 ) “लड़का दौड़ता है” इस वाक्य में ‘लड़का’ किस संज्ञा का उदाहरण है?

  1. भाववाचक
  2. समूहवाचक
  3. व्यक्तिवाचक
  4. जातिवाचक

जातिवाचक

Q.33 ) कथन किसके लिए प्रयोग किये जाते हैं?

  1. विशेषण
  2. सर्वनाम
  3. अलंकार
  4. संज्ञा

संज्ञा

Q.34 ) क्रिया के अलावा संज्ञा के लिंग के अनुसार किन शब्दों के रूप परिवर्तित होते हैं?

  1. विशेषण
  2. कारक
  3. विशेष्य
  4. विकृत अव्यय

कारक

Q.35 ) व्यक्ति, वस्तु या स्थान के नाम को क्या कहते हैं?

  1.  क्रिया
  2.  विशेषण
  3.  संज्ञा
  4.  सर्वनाम

संज्ञा

Q.37 ) “गाँधी को राष्ट्रपिता कहा गया है।” वाक्य किस रूप में परिवर्तित हो रही है?

  1.  भाववाचक से जातिवाचक
  2.  व्यक्तिवाचक से भाववाचक
  3.  जातिवाचक से व्यक्तिवाचक
  4.  व्यक्तिवाचक से जातिवाचक

व्यक्तिवाचक से भाववाचक

Dear Students हमे उम्मीद है कि आपको हमारी यह पोस्ट HINDI GRAMMAR MCQ SET-5 / संज्ञा से सम्बंधित महत्वपूर्ण MCQ पसंद आयी होगी यह आपके knowledge को Improve करने में काफी मदद करेगी । अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसन्द आयी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और यदि आपको पोस्ट से संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमें comment में पूछ सकते है ।

➡️हिंदी व्याकरण MCQ SET-1MCQ
➡️ हिंदी व्याकरण MCQ SET-2MCQ
➡️ बाल विकास से सम्बंधित MCQ SETMCQ
➡️ शब्द रूपान्तरण ( लिंग ) से सम्बंधित महत्वपूर्ण MCQ
➡️ संज्ञा से सम्बंधित महत्वपूर्ण MCQMCQ
➡️ सर्वनाम से सम्बंधित महत्वपूर्ण MCQMCQ
➡️विशेषण से सम्बंधित MCQ MCQ
➡️पर्यायवाची शब्द MCQ MCQ


➡️ उत्तराखंड बजट 2023-24 Questions
➡️ राजनैतिक एवं प्रशासनिक संबंधितMCQ
➡️ उत्तराखंड महत्वपूर्ण top -30 Set -1MCQ
➡️उत्तराखंड महत्वपूर्ण top -30 mcq set-2MCQ
➡️ उत्तराखंड महत्वपूर्ण top -30 set -3MCQ
➡️  उत्तराखंड के पर्यटन से सम्बंधितMCQ
➡️ उत्तराखंड के उर्जा संसाधन से सम्बंधितMCQ
➡️ उत्तराखंड की प्रमुख जनजातियाँMCQ
➡️ उत्तराखंड के प्रमुख ताल ,कुंड,ग्लेशियरMCQ
➡️  उत्तराखंड महत्वपूर्ण top 30 MCQMCQ
➡️  उत्तराखंड के पर्वत एवं दर्रे से सम्बंधितMCQ
➡️  उत्तराखंड में सांस्कृतिक से सम्बंधितMCQ
➡️  उत्तराखंड के वन से सम्बंधित प्रश्नMCQ
➡️  परमार वंश से सम्बंधित प्रश्नMCQ
➡️  चंद वंश से सम्बंधित प्रश्नMCQ
➡️  कत्यूरी राजवंश से सम्बंधित MCQMCQ
➡️उत्तराखंड परिवहन एवं संचार से सम्बंधितMCQ
➡️ उत्तराखंड-भूमि-बंदोबस्त-MCQMCQ
➡️ Gk of uttarakhand 8 / बागेश्वर जिला MCQ
➡️ Gk of Uttarakhand 7 चमोली जिलाMCQ
➡️ Gk of Uttarakhand 6 नैनीताल जिला MCQ
➡️Gk of Uttarakhand 5 चम्पावत जिलाMCQ
➡️Gk of Uttarakhand 4 टिहरी जिलाMCQ
➡️Gk of Uttarakhand 3 अल्मोड़ा जिलाMCQ
➡️Gk of Uttarakhand-2 पिथौरागढ़ जिला MCQ
➡️Gk of Uttarakhand उत्तरकाशी जिलाMCQ
➡️UTTARKHAND PRACTICE SETMCQ
➡️UTTARKHAND PRACTICE SET -1MCQ
➡️UTTARKHAND PRACTICE SET -2MCQ
➡️UTTARKHAND PRACTICE SET -3MCQ
➡️UTTARAKHAND PRACTICE SET-4MCQ
➡️UTTARAKHAND PRACTICE SET-5 –MCQ
➡️UTTARAKHAND PRACTICE SET-6 – विनसर ईयर बुकMCQ
➡️UTTARAKHAND PRACTICE SET-7 / उत्तराखण्ड करेंट अफेयर्सMCQ
➡️ उत्तराखंड के प्राचीन राजवंश
➡️ कत्यूरी /चंद /पंवार राजवंश
➡️ गोरखा शासन / गोरखा कर / प्रशासन
➡️ ब्रिटिश शासन / ब्रिटिश वन प्रबंधन / वन पंचायत
➡️उत्तराखंड के प्रमुख जन आन्दोलन
➡️ उत्तराखंड के प्रमुख झील / ताल
➡️उत्तराखण्ड पुलिस आरक्षी 2022 paper
➡️UKPSC प्रवक्ता स्क्रीनिंग परीक्षा 2021paper
➽ उत्तराखंड महत्वपूर्ण top -30 mcq Set -1
➽ उत्तराखंड महत्वपूर्ण top -30 mcq set-2
➽ उत्तराखंड महत्वपूर्ण top -30 mcq set -3
➽  UTTARAKHAND MCQ SET-4 / उत्तराखंड के पर्यटन से सम्बंधित
➽ UTTARAKHAND MCQ SET-5 / उत्तराखंड के उर्जा संसाधन से सम्बंधित
➽ UTTARAKHAND MCQ SET-6 /उत्तराखंड की प्रमुख जनजातियाँ
 UTTARAKHAND MCQ SET-7 /उत्तराखंड के प्रमुख ताल ,कुंड,ग्लेशियर
➽ UTTARAKHAND MCQ SET-8 / उत्तराखंड महत्वपूर्ण top 30 MCQ
➽ UTTARAKHAND MCQ SET-9/ उत्तराखंड के पर्वत एवं दर्रे से सम्बंधित
 UTTARAKHAND MCQ SET-10 / उत्तराखंड में सांस्कृतिक तत्व से सम्बंधित
➽ UTTARAKHAND MCQ SET-11 / उत्तराखंड के वन से सम्बंधित प्रश्न
➽ UTTARAKHAND MCQ SET-12 / परमार वंश से सम्बंधित प्रश्न
➽ UTTARAKHAND MCQ SET-13 / चंद वंश से सम्बंधित प्रश्न
➽ UTTARAKHAND MCQ SET-14 / UKPSC प्रवक्ता स्क्रीनिंग परीक्षा 21मार्च 2021

➽ UTTARAKHAND MCQ SET-15 / कत्यूरी राजवंश से सम्बंधित MCQ
➽  UTTARAKHAND MCQ SET-16 / उत्तराखंड परिवहन एवं संचार से सम्बंधित MCQ

4 thoughts on “HINDI GRAMMAR MCQ SET-5 / संज्ञा से सम्बंधित महत्वपूर्ण MCQ

  • Thank u sir.. plz share more MCQ.

  • Very helpful… Thnks sir🙏🙏

  • Very helpful thnk you sir🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error:
Open chat
"Welcome to alggyan.in. Feel free to message us for any information you need."