REASONING

REASONING PRACTICE SET-1 / रक्त संबंध से सम्बंधित प्रश्न

REASONING PRACTICE SET-1 / रक्त संबंध से सम्बंधित प्रश्न इस टॉपिक से संबंधित प्रश्न आपको लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षा में देखने को मिलते है । यदि आप नीचे दिए गए प्रश्नों को Practice करते है तो आपके मार्क्स इस टॉपिक से सुनिश्चित हो जाएंगे ।

नीचे दिए गए सभी प्रश्न पिछले परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों पर आधारित है ।

REASONING PRACTICE SET-1 / रक्त संबंध

Q, M और  N की माता है। N का विवाह O से हुआ है। Q, O से किस प्रकार संबंधित है ?

A) माता 
B) सास 
C) बहु 
D) दामाद 

B) सास

चांदनी माता है, अशोक और भूमिका की। यदि दिनेश पति है भूमिका का, तो चांदनी कौन है दिनेश की ?   

A) माता   
B) चाची 
C) सास 
D) बहन 

C) सास

यदि मोहिनी कहती है की, “राजीव के पिता मेरे पिता के एकमात्र बेटे है “, तो मोहिनी का राजीव से क्या रिश्ता है ?

A) T, Q का पिता है 
B) Q, T का पति है 
C) S, P की माँ है 
D) T, S का पति है  

B) Q, T का पति है

यदि विजय कहता है, “बीजू की माँ मेरी माँ की एक मात्र पुत्री है। ” तो विजय किस प्रकार बीजू से सबंधित है ?

A) भाई  
B) पिता  
C) पितामह  
D) इनमें से कोई नहीं 

D) इनमें से कोई नहीं

X, Y का पिता है। Z, Y की पुत्री है। M, Y का भाई है। Q, X का पुत्र है। Z और Q के बीच क्या सम्बन्ध है ? 

A) भाई और बहन 
B) पुत्री और पिता 
C) भतीजी और चाचा 
D) चाचा और चाची 

C) भतीजी और चाचा

M और F एक विवाहित दंपत्ति है। A और B बहनें हैं। A, F की बहन है। B, M की क्या लगती है ?

A) बहन 
B) साली 
C) भतीजी 
D) पुत्री 

B) साली

कमल भाई है सैफूती का, ‘Z’ पुत्र है सैफू का, ‘P’ जो कमल की पुत्री है, N से ब्याही है। बाबति तथा सैफूती  परस्पर बहनें है। बताइए G का  Z से क्या संबंध है ?

A) बहन 
B) मौसी 
C) माँ 
D) सास 

B) मौसी

X और Y दो भाई है। B, A का भाई है लेकिन A, X की माँ है। B, Y का कौन है ?

A) मामा  
B) माता 
C) भाई 
D) पिता   

A) मामा

सुमन का परिचय करते हुए सरला ने कहा, “इसकी माँ मेरी माँ की इकलौती पुत्री है।” सरला का सुमन से क्या रिश्ता है ?

A) दादी 
B) बहन 
C) भतीजा 
D) इनमें से कोई नहीं 

D) इनमें से कोई नहीं

P, Q की माता है। Q, Y की बहन है। Y, E का पति है। F, Y का पुत्र है।  G, E का भाई है। N, G का पिता है। G, Y से किस प्रकार संबंद्गीत है ?

A) सिस्टर-इन-लॉ 
B) ब्रदर-इन-लॉ 
C) पिता 
D) भाई  

B) ब्रदर-इन-लॉ

सुरेश ने सुशांत से कहा, “तुम मेरी माँ के पिता के भाई का एकमात्र पुत्र है”. सुशांत, सुरेश से किस प्रकार संबंधित है ?

A) अंकल  
B) कजिन 
C) ब्रदर-इन-लॉ 
D)  भाई 

A) अंकल

P, Q का भाई है। P, D का पुत्र है। S, P की बेटी है तो S, D से कैसे संबंधित है ?

A) दादी 
B) पोती 
C) दादा 
D) बेटी 

B) पोती

अभी और अभी के पिताजी के पिताजी की एकमात्र बहु के भाई के बीच क्या संबंध है ?

A) भाई-भाई 
B) पुत्र-पिता 
C) भांजा-मामा 
D) दादा-पोता 

C) भांजा-मामा

यदि A, Q का पुत्र है, Q और Y बहनें है, Z, Y की माँ है, P, Z का पुत्र है, तो निम्न में कौन सही है ?

A) P, A का मामा है, 
B) P और  Y बहनें है,
C) A और P कजिन है,  
D) उपयुक्त में कोई नहीं 

A) P, A का मामा है,

बिना मोहन की बेटी है जो की मीणा का एकलौता दामाद है। मीणा का केवल एक बचच है। किरण मीणा की पोती है। किरण किस प्रकार बिना से संबंधित है ?

A) बहन 
B) बेटी 
C) मामी 
D) माता 

A) बहन

 एक महिला की ओर संकेत करते हुए सुरेश ने कहा यह मेरे दादा की इकलौती पुत्री की पुत्री है सुरेश का उस महिला से क्या संबंध है?

  1. भाई
  2. फुफेरी बहन
  3. चाचा
  4. इनमें से कोई नहीं

फुफेरी बहन

M की बहन R है तथा Hका भाई M है K की मां D है तथा M का भाई K है तो R,D से किस प्रकार संबंधित है?
A) बहन
B) पुत्री
C) मां
D) चाची

ब) पुत्री

A,B का भाई है B,C का भाई है C,D का पति है E,A का पिता है D और E का संबंध बताइए?
A) पुत्री
B) पुत्रवधू
C) बहन
D) साली

पुत्रवधू

A,D का भाई है D,B का पिता है B और C बहने हैं बताइए कि C का A से क्या संबंध है?
A) चचेरी बहन
B) भतीजी
C) चाची
D) भतीजा

भतीजी

M और F एक विवाहित दंपति है Aऔर B बहनें हैं A,Fकी बहन है तो B,M की क्या लगती है?
A) बहन
B) साली
C) भतीजी
D) पुत्री

साली

समरथ ने एक गाडी मे बैठी हूई औरत से कहा– मेरी पत्नी के भाई की इकलौती पूत्री तूम्हारी बहन के भाई की भाभी है। औरत का पति समरथ से किस तरह सम्बन्धित है?

A) मामा
B) चाचा
C) पिता
D) दामाद

दामाद✔

Dear Students हमे उम्मीद है कि आपको हमारी यह पोस्ट REASONING PRACTICE SET-1 / रक्त संबंध से सम्बंधित प्रश्न पसंद आयी होगी यह आपके knowledge को Improve करने में काफी मदद करेगी । अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसन्द आयी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और यदि आपको पोस्ट से संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमें comment में पूछ सकते है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error:
Open chat
"Welcome to alggyan.in. Feel free to message us for any information you need."