UTTARAKHAND MCQUTTARAKHAND ONE LINER

Gk of Uttarakhand उत्तरकाशी जिला

Gk of Uttarakhand उत्तरकाशी जिला इस पोस्ट में हम आपको Gk of Uttarakhand / उत्तरकाशी जिला MCQ , Uttarakhand Gk  से सम्बन्धित नोट्स तैयार करवाएंगे जिससे आप Uttarakhand Competitive Exam की तैयारी को और अच्छे से कर सकें।

उत्तराखण्ड के सभी प्रतियोगी परीक्षा मेँ ज्यादातर प्रश्न उत्तराखण्ड सामान्य ज्ञान Gk of Uttarakhand / उत्तरकाशी जिला MCQUttarakhand General Knowledge से बनते हैं और कमाल की बात ये है की Gk of Uttarakhand Uttarakhand Gk Hindi का Syllabus बहुत ही कम है यदि आपने Gk of Uttarakhand सामान्य ज्ञान उत्तराखण्ड को Strong बना दिया तो आप उत्तराखण्ड के अधिकतम Exam मैं आसानी से सफलता प्राप्त कर सकते हैं ।

   इसलिए हम यहाँ पर Uttarakhand Competitve exam Gk of Uttarakhand Gk of / उत्तरकाशी जिला MCQ  से सम्बंधित question यहाँ पर Notes तैयार करवाएंगे जिससे आप अपनी तैयार आसानी से कर सकें।

इस पोस्ट में सभी Gk of Uttarakhand/ उत्तरकाशी जिला MCQ  की सभी प्रश्नों को एक साथ दिया गया है जो की काफी मत्वपूर्ण है और पिछले कुछ परीक्षाओ मैं पुछा जा चूका है और हम इस पोस्ट मैं लगातार नए प्रश्नों को जोड़ते रहंगे

1 .24 फरवरी, 1960 को उत्तरकाशी को किस जिले से अलग कर एक नया जिला बनाया गया?

  • (a) पौड़ी
  • (b) टिहरी
  • (c) चमोली
  • (d) देहरादून

(b) टिहरी

2. गंगोत्री मंदिर का निर्माण अमरसिंह थापा द्वारा कब किया गया?

  • (a) 1807
  • (b) 1806
  • (c) 1809
  • (d) 1808

(a) 1807

3. किस मंदिर का शीतकालीन आवास मुखवा गाँव है?

  • (a) यमुनोत्री
  • (b) केदारनाथ
  • (c) बद्रीनाथ
  • (d) गंगोत्री

(d) गंगोत्री

4. 1816 में फ्रेजर ने किसे सबसे बरबाद स्थान के रूप में वर्णित किया है?

  • (a) बड़कोट
  • (b) पुरोला
  • (c) बाडाहाट
  • (d) इनमें से कोई नहीं

(c) बाडाहाट

5. विश्वनाथ मंदिर (उत्तरकाशी) की शैली क्या है?

  • (a) नागर शैली
  • (b) कत्यूरी शैली
  • (c) पंडित शैली
  • (d) मथुरा शैली

b) कत्यूरी शैली

6. शक्ति मंदिर में एक विशाल मूर्ति स्थापित है। इसकी ऊँचाई कितनी है?

  • (a) 4 मीटर
  • (b) 7 मीटर
  • (c) 2 मीटर
  • (d) 6 मीटर

(d) 6 मीटर

7. चिन्यालीसौड़ में किस नदी पर बना स्टील का आर्च ब्रिज दर्शनीय है?

  • (a) भागीरथी
  • (b) अलकनंदा
  • (c) इनमें से कोई नहीं
  • (d) पिंडर

a) भागीरथी

8. निम्नलिखित में कौन-सा कुंड उत्तरकाशी जनपद में स्थित नहीं है?

  • (a) केदार कुंड
  • (b) बैराज कुंड
  • (c) रिंगदू पाणी कुंड
  • (d) कमलेश्वर महादेव कुंड

(b) बैराज कुंड

9. निम्नलिखित में कौन-सा ग्लेशियर उत्तरकाशी में नहीं है?

  • (a) डोरियानी
  • (b) खिमलोगा
  • (c) सतोपंथ
  • (d) चतुरंगी

(c) सतोपंथ

10. वारुणी यात्रा का अन्य नाम क्या है?

  • (a) पंचकोसी मेला:
  • (b) हारदूध का मेला
  • (c) श्रावणी मेला
  • (d) अठोड मेला

(a) पंचकोसी मेला:

11. बैशाखी का थोलू, हनोल में कब आयोजित होता है?

  • (a) 14 जनवरी
  • (b) 14 फरवरी
  • (c) 16 जुलाई
  • (d) 14 अप्रैल

(d) 14 अप्रैल

12. कौन-सी योजना उत्तरकाशी में सेब की उन्नति हेतु शुरू की गई है?

  • (a) मिशन सतरंग –
  • (b) मिशन एप्पल
  • (c) इनमें से कोई नहीं
  • (d) मिशन उत्तरकाशी

(b) मिशन एप्पल

13. सेलकू मेला उत्तरकाशी में कब-से-कब तक लगता है?

  • (a) 5-10 अगस्त
  • (b) 5-10 सितंबर
  • (c) 5-10 जुलाई
  • (d) 5-10 जून

(b) 5-10 सितंबर

14. गंगोत्री मंदिर का निर्माण किस शैली में हुआ है?

  • (a) उत्तराखंड शैली
  • (b) नागर शैली
  • (d) कत्यूरी शैली
  • (c) केदारनाथ शैली

(d) कत्यूरी शैली

15. शृंगकंठ की ऊँचाई कितने मीटर है?

  • (a) 6728 मीटर
  • (b) 6750 मीटर
  • (c) 6790 मीटर
  • (d) 6795 मीटर

(a) 6728 मीटर

16. ‘उत्तरी आवाज’ नामक समाचार पत्र, जो दिनेश नौटियाल द्वारा संपादित किया जाता है, की भाषा क्या है?

  • (a) हिंदी
  • (b) उर्दू
  • (c) संस्कृत
  • (d) अँग्रेजी

c) संस्कृत

निम्नलिखित में कौन-से समाचार पत्र के संपादक पीतांबर जोशी हैं?

  • (a) गढ़रैवाल
  • (c) वीर गढ़वाल
  • (b) पर्वत वाणी
  • (d) इनमें से कोई नहीं

(b) पर्वत वाणी

18. व्यासी जलविद्युत परियोजना किस नदी पर स्थित है?

  • (a) जाड़गंगा
  • (b) टोंस नदी
  • (c) भागीरथी
  • (d) यमुना

d) यमुना

19. आराकोट-त्यूनी जलविद्युत परियोजना, जो पाबर नदी पर स्थित है, की क्षमता कितनी मेगावाट है?

  • (a) 81 मेगावाट
  • (b) 141 मेगावाट
  • (c) 600 मेगावाट
  • (d) 120 मेगावाट

(a) 81 मेगावाट

20. छायागाड़ किस बुग्याल का अन्य नाम है?

  • (a) तपोवन
  • (b) बरनाला
  • (c) सोनगाड़
  • (d) भालागाड़

(c) सोनगाड़

21. यमुनोत्तरी में यमुना की प्रतिमा किस रंग के पत्थर की है?

  • (a) हरे रंग के
  • (b) काले रंग के
  • (c) भूरे रंग के
  • (d) लाल रंग के

(b) काले रंग के

22. उत्तरकाशी में कब 6.6 रिएक्टर स्केल का भूकंप आया था?

  • (a) 20 अक्टूबर, 1991
  • (b) 22 मई, 1803
  • (c) 23 मई, 1803
  • (d) 20 अक्टूबर, 1990

(a) 20 अक्टूबर, 1991

23. गोहत्या पाप मुक्ति हेतु प्रसिद्ध तीर्थ पंटागण किस नदी तट पर है?

  • (a) टोंस
  • (b) जाड़गंगा
  • (d) भागीरथी
  • (c) पाबर

(d) भागीरथी

24. जाड़गंगा एवं भागीरथी नदियों के संगम पर कौन-सा स्थल स्थित है?

  • (a) हरसिल
  • (b) थराली
  • (c) भैरोझाप
  • (d) गोमुख

(c) भैरोझाप

25. नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के प्रथम प्रधानाचार्य कौन थे?

  • (a) जनरल महावीर सिंह
  • (b) बिग्रेडियर ज्ञान सिंह
  • (c) जनरल एड. हिलेरी
  • (d) इनमें से कोई नहीं

(b) बिग्रेडियर ज्ञान सिंह

26. निम्नलिखित में से कौन-सा स्थल मौसमी फलों हेतु प्रसिद्ध है?

  • (a) हरसिल
  • (b) धराली
  • (c) भटवाड़ी
  • (d) सुखी

(d) सुखी

27. गंगा नदी पर भारत का सबसे ऊँचा पुल कहाँ स्थित है?

  • (a) लंका
  • (b) गंगोत्री
  • (c) मुखवा
  • (d) पंटागण

a) लंका

28. एकमात्र दुर्योधान देवस्थल कहाँ स्थित है?

  • (a) तपोवन
  • (b) गोमुख
  • (c) रंवाई
  • (d) बाड़ाहाट

(c) रंवाई

29. फ्रेडरिक विल्सन या पहाड़ी विल्सन का बागान कहाँ स्थित है?

  • (a) रंवाई
  • (b) हरसिल
  • (c) बाड़ाहाट
  • (d) लंका

(b) हरसिल

30. बीसपुरिया गुफा कहाँ स्थित है?

  • (a) नाड़ा गाँव
  • (b) भैंरोझाप
  • (c) तमलाग गाँव
  • (d) डुंडा

(a) नाड़ा गाँव

31. मेलों इत्यादि के आयोजनों से लड़की को भगाकर की जाने वाली शादी को क्या कहते हैं?

  • (a) जोजड़ा प्रथा
  • (b) माल प्रथा
  • (c) टके की प्रथा
  • (d) ओडाल प्रथा

(d) ओडाल प्रथा

32. निम्नलिखित में कौन-सा पर्यटन स्थल उत्तरकाशी में स्थित है?

  • (a) देववन
  • (b) ओसला
  • (c) शिवानंद झूला
  • (d) साधना मंदिर

(b) ओसला

33. निम्नलिखित में कौन-सा स्थल उत्तरकाशी में है?

  • (a) बगुवावास बुग्याल
  • (b) हिना भैरव घाटी
  • (c) ब्यूटन बागान
  • (d) लालरखास

(b) हिना भैरव घाटी

34. निम्नलिखित में से कौन-सा स्थान उत्तरकाशी में नहीं है?

  • (a) सोल घाटी
  • (b) ताबांखाणी सुरंग
  • (c) वारसू घाटी
  • (d) भाला बुग्याल

(a) सोल घाटी

35. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है?

  • (a) शक्ति मंदिर में 3 मीटर ऊँचा एक विशाल त्रिशूल स्थापित है।
  • (b) यमुनोत्री मंदिर के निकट तीन गर्म जल के स्रोत हैं।
  • (c) बाड़ाहाट का वर्णन स्कंदपुराण में है।
  • (d) यहाँ समसू की पूजा दुर्योधन के रूप में की जाती है।

(a) शक्ति मंदिर में 3 मीटर ऊँचा एक विशाल त्रिशूल स्थापित है।

36. उत्तरकाशी नगरपालिका का नाम बदलकर कब बाड़ाहाट नगरपालिका किया गया?

  • (a) 8 दिसंबर, 2015
  • (b) 8 दिसंबर, 2016
  • (c) 8 दिसंबर, 2017
  • (d) 8 दिसंबर, 2014

(b) 8 दिसंबर, 2016

37. कब राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से भूकंप की दृष्टि से अति संवेदनशील उत्तरकाशी जिले को भूकंपरोधी मॉडल बनाने के लिए चुना गया है?

  • (a) मार्च 2016
  • (b) जून 2018
  • (c) सितंबर 2015
  • (d) अप्रैल 2017

(d) अप्रैल 2017

38. उत्तरकाशी, भूकंपरोधी मॉडल के रूप में चुना जाने वाला देश के कौन-से स्थान का जनपद है?

  • (a) प्रथम
  • (b) द्वितीय
  • (c) तृतीय
  • (d) चतुर्थ

(a) प्रथम

39. उत्तरकाशी में किस स्थान से चित्रित धूसर मृद भांड के अवशेष प्राप्त हुए है?

  • (a) बाड़ाहाट
  • (b) मनेरी
  • (c) पुरौला
  • (d) सोपा

(c) पुरौला

40. केदारताल कहाँ स्थित है?

  • (a) उत्तरकाशी
  • (b) चमोली
  • (c) टिहरी
  • (d) रुद्रप्रयाग

(a) उत्तरकाशी

41. देवक्यारा बुग्याल को कब ‘ट्रैक ऑफ द ईयर’ चुना गया?

  • (a) 2019 में
  • (b) 2017 में
  • (c) 2018 में
  • (d) 2016 में

(a) 2019 में

42. विश्वनाथ मंदिर का जीर्णोद्धार सुदर्शन की महारानी खनेती द्वारा कब किया गया?

  • (a) 1847 में
  • (b) 1837 में
  • (c) 1856 में
  • (d) 1857 में

(d) 1857 में

43. कुटेटी देवी मंदिर किस पर्वत पर है?

  • (a) बंदरपूछ पर्वत
  • (b) एरावत पर्वत
  • (c) विल्सन पर्वत
  • (d) इनमें से कोई नहीं

(b) एरावत पर्वत

44. उत्तरकाशी से गोमुख तक का क्षेत्र कब ‘ईको सेंसटिव जोन’ घोषित किया गया?

  • (a) 8 दिसंबर, 2012
  • (b) 15 दिसंबर, 2010
  • (c) 31 दिसंबर, 2011
  • (d) 1 अक्टूबर, 2012

(a) 8 दिसंबर, 2012

45. राज्य का प्रथम वीरता पुरस्कार उत्तरकाशी के हरीश राणा को कब मिला?

  • (a) 2005 में
  • (b) 2003 में
  • (c) 2002 में
  • (d) 2006 में

(b) 2003 में

46. ‘उत्तरीय आवाज’ का संपादन उत्तरकाशी जिले में किस भाषा/ बोली में किया गया?

  • (a) हिंदी में
  • (b) गढ़वाली में
  • (c) संस्कृत में
  • (d) अंग्रेजी में

(c) संस्कृत में

47. लिमचीगाड़ परियोजना किस नदी पर है?

  • (a) हनुमान गंगा
  • (b) यमुना नदी
  • (c) भागीरथी नदी
  • (d) इनमें से कोई नहीं

(c) भागीरथी नदी

48. तरुण पर्यावरण विज्ञान संस्थान उत्तरकाशी के किस विकासखंड में स्थित है?

  • (a) भटवाड़ी
  • (b) मोरी
  • (c) पुरोला
  • (d) डुंडा

(d) डुंडा

➽ Uttarakhand Important mcq/ राजनैतिक एवं प्रशासनिक संबंधित
➽ उत्तराखंड महत्वपूर्ण top -30 mcq Set -1
➽ उत्तराखंड महत्वपूर्ण top -30 mcq set-2
➽ उत्तराखंड महत्वपूर्ण top -30 mcq set -3
➽  UTTARAKHAND MCQ SET-4 / उत्तराखंड के पर्यटन से सम्बंधित
➽ UTTARAKHAND MCQ SET-5 / उत्तराखंड के उर्जा संसाधन से सम्बंधित
➽ UTTARAKHAND MCQ SET-6 /उत्तराखंड की प्रमुख जनजातियाँ
 UTTARAKHAND MCQ SET-7 /उत्तराखंड के प्रमुख ताल ,कुंड,ग्लेशियर
➽ UTTARAKHAND MCQ SET-8 / उत्तराखंड महत्वपूर्ण top 30 MCQ
➽ UTTARAKHAND MCQ SET-9/ उत्तराखंड के पर्वत एवं दर्रे से सम्बंधित
 UTTARAKHAND MCQ SET-10 / उत्तराखंड में सांस्कृतिक तत्व से सम्बंधित
➽ UTTARAKHAND MCQ SET-11 / उत्तराखंड के वन से सम्बंधित प्रश्न
➽ UTTARAKHAND MCQ SET-12 / परमार वंश से सम्बंधित प्रश्न
➽ UTTARAKHAND MCQ SET-13 / चंद वंश से सम्बंधित प्रश्न
➽ UTTARAKHAND MCQ SET-14 / UKPSC प्रवक्ता स्क्रीनिंग परीक्षा 21मार्च 2021

➽ UTTARAKHAND MCQ SET-15 / कत्यूरी राजवंश से सम्बंधित MCQ
➽  UTTARAKHAND MCQ SET-16 / उत्तराखंड परिवहन एवं संचार से सम्बंधित MCQ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error:
Open chat
"Welcome to alggyan.in. Feel free to message us for any information you need."