UTTARAKHAND MCQ

Gk of Uttarakhand 5 चम्पावत जिला

Gk of Uttarakhand 5 चम्पावत जिला इस पोस्ट में हम आपको Gk of Uttarakhand 5 चम्पावत जिला MCQ , Uttarakhand Gk  से सम्बन्धित नोट्स तैयार करवाएंगे जिससे आप Uttarakhand Competitive Exam की तैयारी को और अच्छे से कर सकें।

Gk of Uttarakhand 5 चम्पावत जिला उत्तराखण्ड के सभी प्रतियोगी परीक्षा मेँ ज्यादातर प्रश्न उत्तराखण्ड सामान्य ज्ञानGk of Uttarakhand 5 चम्पावत जिला MCQUttarakhand General Knowledge से बनते हैं और कमाल की बात ये है की Gk of Uttarakhand 5 चम्पावत जिला  Gk Hindi का Syllabus बहुत ही कम है यदि आपने Gk of Uttarakhand सामान्य ज्ञान उत्तराखण्ड को Strong बना दिया तो आप उत्तराखण्ड के अधिकतम Exam मैं आसानी से सफलता प्राप्त कर सकते हैं ।

इसलिए हम यहाँ पर Uttarakhand Competitve exam Gk of Uttarakhand 5 चम्पावत जिलाMCQ  से सम्बंधित question यहाँ पर Notes तैयार करवाएंगे जिससे आप अपनी तैयार आसानी से कर सकें।

इस पोस्ट में सभी Gk of Uttarakhand 5 चम्पावत जिला ला MCQ  की सभी प्रश्नों को एक साथ दिया गया है जो की काफी मत्वपूर्ण है और पिछले कुछ परीक्षाओ मैं पुछा जा चूका है और हम इस पोस्ट मैं लगातार नए प्रश्नों को जोड़ते रहंगे

1. कब चंपावत को एक तहसील के रूप में पिथौरागढ़ में शामिल किया गया?

  • (a) 11 मई, 1971
  • (b) 13 मई, 1972
  • (c) 12 मई, 1973
  • (d) 14 मई, 1970

(b) 13 मई, 1972

2. ‘पशुओं का रक्षक’ किस देवता को माना जाता है?

  • (a) चौमुह देवता
  • (b) हिंगला देवी
  • (c) मल्लाणेश्वर महादेव
  • (d) डिप्टेश्वर

(a) चौमुह देवता

3. चंपावत कब-से-कब तक चंद्रवंशीय राजाओं अर्थात् संपूर्ण कुमाऊँ क्षेत्र की राजधानी रही?

  • (a) 955-1564 ई.
  • (b) 954-1564 .ई.
  • (d) 953-1565 ई.
  • (c) 953-1563 ई.

(c) 953-1563 ई.

4. चंपावत किन नदियों के संगम पर स्थित है?

  • (a) चंपावती एवं लधिया
  • (b) लोहावती एवं लधिया
  • (c) द्योहा एवं गंडकी
  • (d) चंपावती एवं गंडकी

(d) चंपावती एवं गंडकी

5. चंपावत के सप्तेश्वर मंदिर समूह में सबसे प्रमुख व प्राचीन मंदिर कौन-सा है, जिसका उल्लेख मानसखंड , में भी है?

  • (a) ऋषेश्वर
  • (c) बालेश्वर
  • (b) मानेश्वर
  • (d) क्रांतेश्वर

(c) बालेश्वर

6. बालेश्वर मंदिर समूह का निर्माण चंद राजाओं द्वारा कब कराया गया?

  • (a) 1152 ई.
  • (b) 1192 ई.
  • (d) 1272 ई.
  • (c) 1292 ई.

(d) 1272 ई.

7. अद्वैत आश्रम की स्थापना कब हुई?

  • (a) 18 मार्च, 1898
  • (c) 20 मार्च, 1899
  • (b) 19 मार्च, 1899
  • (d) 19 मार्च, 1897

(b) 19 मार्च, 1899

8. वारसी गाँव में पाताल रुद्रेश्वर गुफा की खोज कब की गई?

  • (a) 1993
  • (b) 1994
  • (c) 1995
  • (d) 1996

(a) 1993

9. इंद्र चंद द्वारा रेशम कारखाना कब स्थापित करवाया गया?

  • (a) 770 ई. में
  • (b) 760 ई. में
  • (c) 790 ई. में
  • (d) 800 ई. में

(b) 760 ई. में

10. रेशम बुनकरों को क्या कहा जाता था ?

  • (a) पटू
  • (b) पटवार
  • (c) पटुवे
  • (d) इनमें से कोई नहीं

(c) पटुवे

11. काली कुमाऊँ का शिल्पकार सभा का प्रथम अधिवेशन देवीधुरा में कब हुआ था?

  • (a) 23 अगस्त, 1928
  • (b) 8 अक्टूबर, 1930
  • (c) 28 अगस्त, 1931
  • (d) 8 नवंबर, 1935

(a) 23 अगस्त, 1928

 12. 1208 में निर्भयचंद ने निम्न में से किस मंदिर का निर्माण कराया था?

  • (a) बालेश्वर मंदिर
  • (b) घटोत्कच मंदिर
  • (c) गोरखनाथ धाम
  • (d) मानेश्वर मंदिर

(d) मानेश्वर मंदिर

13. निम्नलिखित में से कहाँ पर ‘हरे रंग में शिवलिंग’ स्थित हैं?

  • (a) बालेश्वर मंदिर में
  • (b) पंचेश्वर मंदिर में
  • (c) कैलपालेश्वर मंदिर में
  • (d) ऐड़ी फटकशिला मंदिर में

(d) ऐड़ी फटकशिला मंदिर में

14. चंपावत का हृदय-स्थल किसे माना जाता है?

  • (a) टनकपुर
  • (b) लोहाघाट
  • (c) बनबसा
  • (d) सूखीढाँक

(d) सूखीढाँक

15. बराह पुराण में लोहाघाट का क्या नाम कहा गया है?

  • (a) लोहघाट
  • (b) लोहार्गल
  • (c) लोहहृदय
  • (d) इनमें से कोई नहीं

(b) लोहार्गल

16. लोहाघाट में कब छावनी बनाई गई?

  • (a) 1836
  • (b) 1837
  • (c) 1839
  • (d) 1845

(c) 1839

17. मीठा – रीठा साहिब किन नदियों के संगम पर स्थित है?

  • (a) लधिया एवं रतिया
  • (b) द्योहा एवं लधिया
  • (c) लोहावती एवं गर्रा
  • (d) इनमें से कोई नहीं

(a) लधिया एवं रतिया

18. मीठा-रीठा साहिब गुरुद्वारे का निर्माण कब हुआ?

  • (a) 1959
  • (b) 1965
  • (c) 1962
  • (d) 1960

(d) 1960

19. जिम कार्बेट द्वारा देवीधुरा के पाषाण युद्ध के बारे में अपनी किस पुस्तक में वर्णन किया गया है?

  • (a) माइ इंडिया
  • (c) माइ कुमाऊँ
  • (b) मैन-ईटर्स ऑफ कुमाऊँ
  • (d) इनमें से कोई नहीं

(b) मैन-ईटर्स ऑफ कुमाऊँ

20. श्यामताल किस रंग के पानी के लिए प्रसिद्ध है?

  • (a) हरे
  • (b) लाल
  • (c) नीले
  • (d) काले

(c) नीले

21. झूला मेला के लिए प्रसिद्ध है

  • (a) पंचेश्वर
  • (b) श्यामताल
  • (c) पूर्णागिरी
  • (d) नागनाथ

(b) श्यामताल

22. निम्नलिखित में से कौन अन्नपूर्णा शिखर में स्थित है?

  • (a) पूर्णागिरी
  • (b) झूठा मंदिर
  • (d) भीमशिला
  • (c) मचवाल

(a) पूर्णागिरी

23. झूठा मंदिर कहाँ स्थित है?

  • (a) चंपावत
  • (b) देवीधुरा
  • (c) टनकपुर
  • (d) चमदेवल

(c) टनकपुर

24. लोहाघाट में गोविंदबल्लभ पंत विश्वविद्यालय, पंतनगर की एक शाखा के रूप में कृषि विपणन केंद्र की स्थापना कब की गई?

  • (a) 1990
  • (b) 1999
  • (c) 1996
  • (d) 1994

(d) 1994

25. गब्यूड़ी गुफा कहाँ स्थित है?

  • (a) लोहाघाट
  • (b) देवीधुरा
  • (c) सूखीढाँक
  • (d) पाटी

(b) देवीधुरा

26. किसका प्राचीन नाम ग्रास्टीनगंज था?

  • (a) बनबसा
  • (b) पंचेश्वर
  • (c) मायावती आश्रम
  • (d) टनकपुर

(d) टनकपुर

27. रक्षरो झरना किस नदी पर है?

  • (a) लधिया
  • (b) लोहावती
  • (c) गंडकी
  • (d) गर्रा

(a) लधिया

28. ‘हर्बल खेती के जनक’ कौन माने जाते हैं?

  • (a) कमलेश सिंह
  • (b) भैरव दत्त
  • (c) श्याम सुंदर दिगारी
  • (d) इनमें से कोई नहीं

(c) श्याम सुंदर दिगारी

29. किसने सर्वप्रथम मायावती आश्रम से जुड़कर प्रबुद्ध भारत हेतु कार्य किया था?

  • (a) इंद्रेश पाठक
  • (b) हर्षदेव ओली
  • (c) कालू सिंह माहरा
  • (d) इनमें से कोई नहीं

(b) हर्षदेव ओली

30. किसे रणशिला भी कहा जाता है?

  • (a) ऐड़ी फटकशिला
  • (b) बाणासुर का किला
  • (c) गोरखनाथ धाम
  • (d) भीमशिला

(d) भीमशिला

31. ‘लोहाघाट-जैसे अद्भुत रमणीय स्थान के रहते हुए वायसराय को शिमला को अपना आवास चुनने की क्या आवश्यकता थी’ यह कथन किसने कहा था?

  • (a) राम सिंह
  • (b) सर एबॉट
  • (c) पी. बैरन
  • (d) यशोधर मठपाल

(c) पी. बैरन

32. कोटालगढ़ या मारकोट का किला किसे कहा जाता है?

  • (a) बाणासुर का किला
  • (b) राजबूँगा किला
  • (c) करक्यूड़ा कोट किला
  • (d) इनमें से कोई नहीं

(a) बाणासुर का किला

33. चंपावत शहर किन दो नदियों के संगम पर स्थित है?

  • (a) चंपावती व लोहित नदी ?
  • (b) चंपावती व गड़कीगाड़
  • (c) चंपावती व लोहावती नदी
  • (d) इनमें से कोई नहीं

(b) चंपावती व गड़कीगाड़

34. चंपावत जनपद का कुल क्षेत्रफल है—

  • (a) 1766 वर्ग किमी.
  • (b) 1776 वर्ग किमी.
  • (c) 1866 वर्ग किमी.
  • (d) 1876 वर्ग किमी.

(a) 1766 वर्ग किमी.

35. रामकृष्ण शांतिमठ की स्थापना स्वामी विवेकानंद द्वारा मायावती नामक स्थान पर कब की गई?

  • (a) 1900 में
  • (c) 1901 में
  • (b) 1898 में
  • (d) 1905 में

(c) 1901 में

36. टनकपुर शहर को बसाने का श्रेय जाता है

  • (a) मि. हर्ले को
  • (b) थामस मूरे को
  • (c) मि. टाल्क को
  • (d) मि. विलियम को

(c) मि. टाल्क को

37. शारदा नदी पर बाढ़ कब आई जिससे बरमदेव मंडी भी बह गई थी?

  • (a) 1890 में
  • (b) 1885 में
  • (c) 1870 में
  • (d) 1880 में

(d) 1880 में

38. बालेश्वर मंदिर को कब राष्ट्रीय धरोहर स्मारक घोषित किया गया?

  • (a) 1962 में
  • (b) 1955 में
  • (c) 1952 में
  • (d) 1968 में

(c) 1952 में

39. शारदा नहर का निर्माण कब हुआ?

  • (a) 1938 में
  • (b) 1928 में
  • (c) 1931 में
  • (d) 1937 में

(b) 1928 में

40. ‘रानी का चबूतरा’ कहाँ स्थित है?

  • (a) चमोली
  • (b) पौड़ी
  • (c) टिहरी
  • (d) चंपावत

(d) चंपावत

41. हर्षदेव ओली का जन्म कब हुआ?

  • (a) 1880 में
  • (c) 1897 में
  • (b) 1890 में
  • (d) 1893 में

(b) 1890 में

42. ‘उत्तराखंड का मुसोलिनी’ किसे कहा जाता है?

  • (a)  कालू माहरा को
  • (b) हर्षदेव जोशी को
  • (c) हर्षदेव ओली को
  • (d) इनमें से कोई नहीं

(c) हर्षदेव ओली को

➽ Uttarakhand Important mcq/ राजनैतिक एवं प्रशासनिक संबंधित
➽ उत्तराखंड महत्वपूर्ण top -30 mcq Set -1
➽ उत्तराखंड महत्वपूर्ण top -30 mcq set-2
➽ उत्तराखंड महत्वपूर्ण top -30 mcq set -3
➽  UTTARAKHAND MCQ SET-4 / उत्तराखंड के पर्यटन से सम्बंधित
➽ UTTARAKHAND MCQ SET-5 / उत्तराखंड के उर्जा संसाधन से सम्बंधित
➽ UTTARAKHAND MCQ SET-6 /उत्तराखंड की प्रमुख जनजातियाँ
 UTTARAKHAND MCQ SET-7 /उत्तराखंड के प्रमुख ताल ,कुंड,ग्लेशियर
➽ UTTARAKHAND MCQ SET-8 / उत्तराखंड महत्वपूर्ण top 30 MCQ
➽ UTTARAKHAND MCQ SET-9/ उत्तराखंड के पर्वत एवं दर्रे से सम्बंधित
 UTTARAKHAND MCQ SET-10 / उत्तराखंड में सांस्कृतिक तत्व से सम्बंधित
➽ UTTARAKHAND MCQ SET-11 / उत्तराखंड के वन से सम्बंधित प्रश्न
➽ UTTARAKHAND MCQ SET-12 / परमार वंश से सम्बंधित प्रश्न
➽ UTTARAKHAND MCQ SET-13 / चंद वंश से सम्बंधित प्रश्न
➽ UTTARAKHAND MCQ SET-14 / UKPSC प्रवक्ता स्क्रीनिंग परीक्षा 21मार्च 2021

➽ UTTARAKHAND MCQ SET-15 / कत्यूरी राजवंश से सम्बंधित MCQ
➽  UTTARAKHAND MCQ SET-16 / उत्तराखंड परिवहन एवं संचार से सम्बंधित MCQ
Gk-of-Uttarakhand-2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error:
Open chat
"Welcome to alggyan.in. Feel free to message us for any information you need."