UTTARAKHAND MCQ

Gk of Uttarakhand 3 अल्मोड़ा जिला

Gk of Uttarakhand 3 अल्मोड़ा जिला इस पोस्ट में हम आपकोGk of Uttarakhand 3 अल्मोड़ा जिला MCQ , Uttarakhand Gk  से सम्बन्धित नोट्स तैयार करवाएंगे जिससे आप Uttarakhand Competitive Exam की तैयारी को और अच्छे से कर सकें।

Gk of Uttarakhand 3 अल्मोड़ा जिला उत्तराखण्ड के सभी प्रतियोगी परीक्षा मेँ ज्यादातर प्रश्न उत्तराखण्ड सामान्य ज्ञान Gk of Uttarakhand 3 अल्मोड़ा जिला  MCQUttarakhand General Knowledge से बनते हैं और कमाल की बात ये है की Gk of Uttarakhand-2 Uttarakhand Gk Hindi का Syllabus बहुत ही कम है यदि आपने Gk of Uttarakhand सामान्य ज्ञान उत्तराखण्ड को Strong बना दिया तो आप उत्तराखण्ड के अधिकतम Exam मैं आसानी से सफलता प्राप्त कर सकते हैं ।

 इसलिए हम यहाँ पर Uttarakhand Competitve exam Gk of Uttarakhand 3 अल्मोड़ा जिला  MCQ  से सम्बंधित question यहाँ पर Notes तैयार करवाएंगे जिससे आप अपनी तैयार आसानी से कर सकें।

इस पोस्ट में सभीGk of Uttarakhand 3 अल्मोड़ा जिला MCQ  की सभी प्रश्नों को एक साथ दिया गया है जो की काफी मत्वपूर्ण है और पिछले कुछ परीक्षाओ मैं पुछा जा चूका है और हम इस पोस्ट मैं लगातार नए प्रश्नों को जोड़ते रहंगे

Gk of Uttarakhand 3 अल्मोड़ा जिला

1. अल्मोड़ा का पौराणिक नाम ‘रामशिला’ किस ग्रंथ में कहा गया है?

  • (a) वनपर्व
  • (c) मानसखंड
  • (b) अष्टाध्यायी
  • (d) इनमें से कोई नहीं

(c) मानसखंड

2. निम्नलिखित में से कौन- -सा मंदिर विनसर पहाड़ी पर स्थित है?

  • (a) रामशिला मंदिर
  • (b) गणनाथ मंदिर
  • (c) कटारमल सूर्य मंदिर
  • (d) विरणेश्वर मंदिर

(d) विरणेश्वर मंदिर

3. राजा रूपचंद द्वारा रामशिला मंदिर की स्थापना कब कराई गई?

  • (a) 1578
  • (b) 1588
  • (c) 1587
  • (d) 1591

(b) 1588

4. कटारमल का सूर्य मंदिर किस शैली में बना है?

  • (a) कत्यूरी शैली
  • (c) उत्तराखंड शैली
  • (b) हूण शैली
  • (d) केदारनाथ शैली

(c) उत्तराखंड शैली

5. कटारमल सूर्य मंदिर के संबंध में कौन-सा कथन सत्य नहीं है?

  • (a) इसका एक अन्य नाम बाड़ादित्य है।
  • (b) यहाँ 1745-46 में रोहेलों ने आक्रमण किया था।
  • (c) इस मंदिर के समीप गोविंदबल्लभ पंत हिमालय पर्यावरण संस्थान भी स्थित है।
  • (d) इस मंदिर के समीप ही कुमाऊँ का रणचंडी मंदिर भी है।

(b) यहाँ 1745-46 में रोहेलों ने आक्रमण किया था।

6. निम्नलिखित में से किस मंदिर को उत्तराखंड का पाँचवाँ धाम कहा जाता है?

  • (a) जागेश्वर मंदिर समूह
  • (b) द्वाराहाट मंदिर समूह
  • (c) कटारमल सूर्य मंदिर
  • (d) चितई मंदिर

(a) जागेश्वर मंदिर समूह

7. निम्नलिखित में से किस स्थान को ऑरचर्ड कंट्री कहा जाता है?

  • (a) ताड़ीखेत
  • (c) जलना
  • (b) चौबटिया
  • (d) शीतलाखेत

(b) चौबटिया

8. मध्यकाल में अल्मोड़ा को किस नाम से पुकारा जाता था?

  • (a) आलमनगर
  • (b) राजपुर
  • (c) रामक्षेत्र
  • (d) रामशिलाक्षेत्र

(b) राजपुर

9. मानसखंड में उल्लेखित ब्रह्मपर्वत को वर्तमान में किस नाम से जाना जाता है?

  • (a) द्रोणांचल पर्वत
  • (b) द्वाराहाट शिखर
  • (c) गणनाथ पर्वत
  • (d) इनमें से कोई नहीं

(b) द्वाराहाट शिखर

10. जागेश्वर मंदिर समूह के संबंध में कौन-सा कथन सत्य नहीं है?

  • (a) यह 124 छोटे-बड़े मंदिरों का समूह है।
  • (b) इसका सबसे प्राचीन मंदिर महामृत्युंजय मंदिर है।
  • (c) इसका सबसे बड़ा मंदिर दंडेश्वर मंदिर है।
  • (d) इस मंदिर के मुख्य मंदिर में राजा दीप चंद एवं राजा महेंद्र चंद की मूर्तियाँ हैं।

(d) इस मंदिर के मुख्य मंदिर में राजा दीप चंद एवं राजा महेंद्र चंद की मूर्तियाँ हैं।

11. आधुनिक रानीखेत की स्थापना कब मानी जाती है?

  • (a) 1870
  • (b) 1869
  • (c) 1859
  • (d) 1879

(b) 1869

12. गगास व रामगंगा नदी के तट पर कौन-सा स्थल स्थित है?

  • (a) द्वाराहाट
  • (b) डोलआश्रम
  • (c) भिकियासैंण
  • (d) दूनागिरी

(c) भिकियासैंण

13. वनदेवी मंदिर समूह किस नदी तट पर स्थित है?

  • (a) खीर गंगा
  • (b) गगास नदी
  • (c) कोसी
  • (d) रामगंगा

(a) खीर गंगा

14. अल्मोड़ा नगर पालिका बोर्ड का गठन कब हुआ?

  • (a) 1962
  • (b) 1964
  • (c) 1874
  • (d) 1864

(d) 1864

15. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन अल्मोड़ा के संबंध में सत्य नहीं है?

  • (a) यह कुमाऊँ की सांस्कृतिक राजधानी कहलाती है।
  • (b) अल्मोड़ा जू एवं रेस्क्यू सेंटर की स्थापना 1978 में हुई।
  • (c) पिननाथ पहाड़ी कोसी नदी का उद्गम स्थल है।
  • (d) इसकी पश्चिमी सीमा नैनीताल से लगती है।

(d) इसकी पश्चिमी सीमा नैनीताल से लगती है।

16. अल्मोड़ा जेल में जवाहरलाल नेहरू द्वारा कुल कितने दिन बिताए गए?

  • (a) 315 दिन
  • (c) 319 दिन
  • (b) 317 दिन
  • (d) 318 दिन

(b) 317 दिन

17. 1/3 गोरखा रेजीमेंट का गठन अल्मोड़ा में कब किया गया?

  • (a) 1918
  • (c) 1969
  • (b) 1818
  • (d) 1947

(a) 1918

18. गाँधी कुटी कहाँ स्थित है?

  • (a) चौखुटिया
  • (b) चौबटिया
  • (c) ताड़ीखेत
  • (d) सोमेश्वर

(c) ताड़ीखेत

19. विविध प्रकार के फलों का देश किसे कहा जाता है?

  • (c) ताड़ीखेत
  • (a) चौबटिया
  • (b) जलना
  • (c) रानीखेत

(b) जलना

20. किस मंदिर के शिवलिंग पर प्राकृतिक रूप से जल टपकता है?

  • (a) गणनाथ मंदिर
  • (b) विरणेश्वर मंदिर
  • (c) सोमेश्वर मंदिर
  • (d) दंडेश्वर महादेव मंदिर

(a) गणनाथ मंदिर

21. श्रीहरि नारायण स्वामी जी द्वारा निम्नलिखित में से किस मंदिर का जीर्णोद्धार कराया गया?

  • (b) झूलादेवी मंदिर
  • (a) विरणेश्वर मंदिर
  • (c) नैथाणी देवी मंदिर
  • (d) जाखनदेवी मंदिर

(c) नैथाणी देवी मंदिर

22. कोऑपरेटिव ड्रग्स फैक्ट्री अल्मोड़ा में कहाँ स्थित है?

  • (a) मोहान
  • (b) ताड़ीखेत
  • (c) झिरोला
  • (d) रानीखेत

(d) रानीखेत

23. किस मंदिर में की गई पूजा, काशी विश्वनाथ मंदिर में की गई पूजा के समतुल्य मानी जाती है?

  • (a) विरणेश्वर मंदिर
  • (b) सोमेश्वर
  • (c) गणनाथ
  • (d) वृद्ध जागेश्वर

(b) सोमेश्वर

24. दूनागिरी मंदिर की स्थापना कब हुई थी ?

  • (a) 1283
  • (b) 1193
  • (c) 1183
  • (d) 1293

(c) 1183

25. पं. भगीरथ पांडे ने प्रेम विद्यालय की स्थापना की थी—

  • (a) ताड़ीखेत में
  • (b) चौबटिया में
  • (c) सोमेश्वर में
  • (d) चौखुटिया में

(a) ताड़ीखेत में

26. देघाट गोलीकांड कब हुआ?

  • (a) 17 अगस्त, 1942
  • (b) 19 अगस्त, 1942
  • (c) 21 अगस्त, 1942
  • (d) 16 अगस्त, 1942

(b) 19 अगस्त, 1942

27. कटारमल मंदिर का काष्ठ-निर्मित अलंकृत दरवाजा वर्तमान में कहाँ सुरक्षित रखा गया है?

  • (a) राष्ट्रीय संग्रहालय-नई दिल्ली
  • (b) लोक संस्कृति संग्रहालय- नैनीताल
  • (c) गिरीराज संग्रहालय
  • (d) लंदन संग्रहालय

(a) राष्ट्रीय संग्रहालय-नई दिल्ली

28. ‘कुमाऊँ का खजुराहो’ किसे कहा जाता है?

  • (a) जागेश्वर
  • (c) द्वाराहाट
  • (b) विभांडेश्वर
  • (d) कटारमल

(c) द्वाराहाट

29. कुमाऊँ रेजीमेंट पर कब डाक टिकट जारी हुआ था?

  • (a) 1977
  • (b) 1980
  • (c) 1985
  • (d) 1988

(d) 1988

30. अल्मोड़ा में गोल्फ मैदान का निर्माण कब किया गया था?

  •  (a) 1920
  • (b) 1918
  • (c) 1922
  • (d) 1930

(a) 1920

31. सेवन स्टोन नामक सनसेट प्वाइंट कहाँ प्रसिद्ध है?

  • (a) ताड़ीखेत
  • (b) चौबटिया
  • (c) द्वाराहाट
  • (d) भिकियासैंण

(b) चौबटिया

32. निम्नलिखित में से कौन-सा स्थान अल्मोड़ा में स्थित नहीं है?

  • (a) चितई मंदिर
  • (b) ब्राइट एंड कॉर्नर
  • (c) डियर पार्क
  • (d) मचवाल

(d) मचवाल

33. अल्मोड़ा समाचार पत्र कब प्रकाशित हुआ?

  • (a) 1871
  • (b) 1971
  • (d) 1970
  • (c) 1980

(c)(a) 1871

34. ‘अल्मोड़ा टाइम्स’ समाचार पत्र का प्रकाशन 1987 में किसके द्वारा किया गया ?

  • (a) कमल पंत
  • (b) प्रकाशचंद्र पंत
  • (c) बद्रीदत्त पांडे
  • (d) हरिप्रसाद टम्टा

(b) प्रकाशचंद्र पंत

35. दयाकृष्ण कांडपाल द्वारा 2001 में कौन-सा समाचार पत्र प्रकाशित किया गया?

  • (a) वेद कुंज
  • (b) अखंड उत्तरांचल
  • (c) तराण
  • (d) हिलांस

(a) वेद कुंज

36. राहुल सांस्कृत्यायन द्वारा द्वाराहाट मंदिर समूह का निर्माण-काल क्या बताया है?

  • (a) 8-9वीं शताब्दी
  • (b) 9-10वीं शताब्दी
  • (c) 10-11वीं शताब्दी
  • (d) 11-12वीं शताब्दी

(d) 11-12वीं शताब्दी

37. अल्मोड़ा की ऐतिहासिक जेल की स्थापना कब की गई?

  • (a) 1872
  • (c) 1816
  • (b) 1876
  • (d) 1880

(a) 1872

38. स्याही देवी का प्रसिद्ध मंदिर कहाँ स्थित है?

  • (a) शीतलाखेत
  • (b) सोमेश्वर
  • (c) रानीखेत
  • (d) चौबटिया

(a) शीतलाखेत

39. अमेरिका के न्यायाधीश विलियम दोगल्स (William Douglas) ने किसे विश्व का सर्वोत्तम हिल स्टेशन कहा है?

  • (a) अल्मोड़ा
  • (b) रानीखेत
  • (c) शीतलाखेत
  • (d) चौखुटिया

(b) रानीखेत

40. अल्मोड़ा में स्थित हवालबाग किस नदी के तट पर स्थित है?

  • (a) गगास नदी
  • (c) कोसी
  • (b) रामगंगा नदी
  • (d) जाड़ गंगा

(c) कोसी

41. भालू डैम, जिसे स्वर्णलता ताल भी कहा जाता है, का निर्माण कब हुआ?

  • (a) 1903
  • (c) 1913
  • (b) 1902
  • (d) 1910

(a) 1903

42. अल्मोड़ा में स्थित झूला देवी मंदिर का निर्माण कब हुआ?

  • (a) 1925
  • (b) 1935
  • (c) 1940
  • (d) 1955

(b) 1935

43. शिप्रा नदी कोसी की सहायक नदी है। ये किस स्थान पर कोसी नदी से मिलती है?

  • (a) रानीखेत
  • (b) द्वाराहाट
  • (c) खैरना
  • (d) चौबटिया

(c) खैरना

44. रानीखेत किस पर्वत श्रृंखला पर स्थित है?

  • (a) गगास पर्वत
  • (b) झूलादेवी पर्वत
  • (c) मजखाली पर्वत
  • (d) इनमें से कोई नहीं

(b) झूलादेवी पर्वत

45. विनसर वन्य जीव विहार की स्थापना अल्मोड़ा में कब हुई?

  • (a) 1986 में
  • (b) 1987 में
  • (c) 1989 में
  • (d) 1988 में

(d) 1988 में

46. आरचर्ड कंट्री किसे कहा जाता है?

  • (a) चौबटिया
  • (b) जालना
  • (c) रानीखेत
  • (d) द्वाराहाट

(a) चौबटिया

47. ‘लखनपुर’ किसका प्राचीन नाम है?

  •  (a) रानीखेत का
  • (b) द्वाराहाट का
  • (c) जागेश्वर का
  • (d) चौबटिया का

(b) द्वाराहाट का

48. डिबेटिंग क्लब की स्थापना अल्मोड़ा में कब हुई?

  • (a) 1871 में
  • (b) 1872 में
  • (c) 1891 में
  • (d) 1870 में

(d) 1870 में

49. उदयशंकर नृत्य एवं नाट्य अकादमी की स्थापना अल्मोड़ा में कब हुई?

  • (a) 2004 में
  • (b) 2002 में
  • (c) 2003 में
  • (d) 2006 में

(c) 2003 में

50. अल्मोड़ा में पहला महिला चिकित्सालय कब खोला गया?

  • (a) 1927 में
  • (b) 1917 में
  • (c) 1907 में
  • (d) 1937 में

(a) 1927 में

51. ‘एड गुरु ऑफ इंडिया’ किसे कहा जाता है?

  • (a) प्रसून जोशी को
  • (b) प्रसाद जोशी को
  • (c) मोहन जोशी को
  • (d) गिरीश तिवारी ‘गिर्दा’

(a) प्रसून जोशी को

52. गौरा पंत ‘शिवानी’ का जन्म 1923 में कहाँ हुआ?

  • (a) बड़ौदा
  • (b) राजकोट
  • (d) अल्मोड़ा
  • (c) टिहरी

(b) राजकोट

53. झुसिया दमाई पर शोध ग्रंथ किसने लिखा ?

  • (a) इलाचंद्र जोशी ने
  • (b) गिरीश तिवारी ‘गिर्दा’ ने
  • (c) हरगोविंद पंत ने
  • (d) जयदत्त जोशी ने

(b) गिरीश तिवारी ‘गिर्दा’ ने

54. कुमाऊँ परिषद् के प्रथम अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की थी?

  • (a) जयदत्त जोशी ने
  • (c) हरगोविंद पंत ने
  • (b) बद्रीदत्त पांडेय ने
  • (d) कालू मेहरा ने

(a) जयदत्त जोशी ने

➽ Uttarakhand Important mcq/ राजनैतिक एवं प्रशासनिक संबंधित
➽ उत्तराखंड महत्वपूर्ण top -30 mcq Set -1
➽ उत्तराखंड महत्वपूर्ण top -30 mcq set-2
➽ उत्तराखंड महत्वपूर्ण top -30 mcq set -3
➽  UTTARAKHAND MCQ SET-4 / उत्तराखंड के पर्यटन से सम्बंधित
➽ UTTARAKHAND MCQ SET-5 / उत्तराखंड के उर्जा संसाधन से सम्बंधित
➽ UTTARAKHAND MCQ SET-6 /उत्तराखंड की प्रमुख जनजातियाँ
 UTTARAKHAND MCQ SET-7 /उत्तराखंड के प्रमुख ताल ,कुंड,ग्लेशियर
➽ UTTARAKHAND MCQ SET-8 / उत्तराखंड महत्वपूर्ण top 30 MCQ
➽ UTTARAKHAND MCQ SET-9/ उत्तराखंड के पर्वत एवं दर्रे से सम्बंधित
 UTTARAKHAND MCQ SET-10 / उत्तराखंड में सांस्कृतिक तत्व से सम्बंधित
➽ UTTARAKHAND MCQ SET-11 / उत्तराखंड के वन से सम्बंधित प्रश्न
➽ UTTARAKHAND MCQ SET-12 / परमार वंश से सम्बंधित प्रश्न
➽ UTTARAKHAND MCQ SET-13 / चंद वंश से सम्बंधित प्रश्न
➽ UTTARAKHAND MCQ SET-14 / UKPSC प्रवक्ता स्क्रीनिंग परीक्षा 21मार्च 2021

➽ UTTARAKHAND MCQ SET-15 / कत्यूरी राजवंश से सम्बंधित MCQ
➽  UTTARAKHAND MCQ SET-16 / उत्तराखंड परिवहन एवं संचार से सम्बंधित MCQ
Gk-of-Uttarakhand-2

3 thoughts on “Gk of Uttarakhand 3 अल्मोड़ा जिला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error:
Open chat
"Welcome to alggyan.in. Feel free to message us for any information you need."