UTTARAKHAND MCQUTTARAKHAND ONE LINER

UTTARAKHAND ONE LINER HINDI -4 / ब्रिटिश शासन / ब्रिटिश वन प्रबंधन / वन पंचायत

UTTARAKHAND ONE LINER HINDI -4 / ब्रिटिश शासन / ब्रिटिश वन प्रबंधन / वन पंचायतi s very important topic of UTTARAKHAND ONE LINER HINDI -4 / ब्रिटिश शासन / ब्रिटिश वन प्रबंधन / वन पंचायत in the exam point . We are going to share 50 + important one liner  in this post. Complete the all practice set of this topic GK questions of this post UTTARAKHAND ONE LINER HINDI -4 / ब्रिटिश शासन / ब्रिटिश वन प्रबंधन / वन पंचायत  are very helpful for various government exams e.g. group c, UKCSSC, State PSC, ,Patwari, Samvida, UK Police, SI, UTET, TET, Army, Leakhpal kanisk sahay, Vyapam etc. General Knowledge or  uttarakhand Samanya Gyan is very important section to crack any GOVT exam. I. These one liner contain the previous year asked questions in various govt exams, so practice these  ONE LINER Get also all other subjects GK Questions and Answers in ONE LINER format

/15
21
Created by ALAG GYAN
alaggyan.in

उत्तराखण्ड में ब्रिटिश शासन एवं प्रशासन

1 / 15

1847 मैं  लुशिंगटन द्वारा कहाँ पर एक असिस्टेंट सर्जन की नियुक्ति की गयी ?

2 / 15

कुमाऊं गवर्नमेंट गार्डन की स्थापना कब की गयी ?

3 / 15

स्ट्रेटिकल स्केच ऑफ़ कुमाउनी पुस्तक के लेखक कौन है ?

4 / 15

ट्रेल ने  डबल लॉक व्यवस्था लागू की ?

5 / 15

पादरी विलियम बटलर ने कहां पर भारत के पहले मेथोडिस्ट चर्च का निर्माण कराया था ?

6 / 15

कमिश्नर  का उनके कालक्रम के अनुसार सही क्रम चुनिए ?

7 / 15

कुमाऊ भाभर खेतिहर न्यास निधि का गठन कब किया गया ?

8 / 15

फॉरेस्ट ग्रीवेंस  कमेटी की स्थापना कब की गयी ?

9 / 15

1850 मैं चाय विशेषज्ञ एसाई  वांग  गढ़वाल आया था वह निवासी था ?

10 / 15

बैटन के समय 1855 मैं कुमाऊ कमिश्नर का कार्यालय अल्मोड़ा से नैनीताल स्थानातरित किया गया ?

11 / 15

विलियम ट्रेल ने 1816 से 1833 तक कुल कितने बदोबस्त कराये ?

12 / 15

तरमीम बंदोबस्त के नाम से कौन सा बंदोबस्त जाना जाता है ?

13 / 15

बैटन बंदोबस्त ने पर्वतीय भूमि को 5 भागो मैं बांटा ?

14 / 15

1856 - 1884 तक का सबसे लंबा कार्यकाल किस कमिश्नर का था ?

15 / 15

उत्तराखंड मैं आपदा प्रबंधन का प्रथम प्रयास किस कमिश्नर द्वारा किया गया ?

Your score is

The average score is 43%

0%

Blinking Text Box
  • 1814 ई. में गढ़वाल को गोरखों से मुक्त कराने के लिए किसने अंग्रेजी सेना से आग्रह किया था? सुदर्शन शाह
  • कर्नल निकोल्स और कर्नल गार्डनर ने कुमाऊँ के अल्मोड़ा को कब जीता था? अप्रैल, 1815
  • किस गोरखा शासक तथा कर्नल गार्डनर के बीच 27 अप्रैल, 1815 को सन्धि हुई थी, जिसके अन्तर्गत कुमाऊँ पर अंग्रेजों का अधिकार हो गया? बमशाह
  • कुमाऊँ क्षेत्र का प्रथम कमिश्नर किसे नियुक्त किया गया था? कर्नल गार्डनर
  • 15 मई, 1815 को गोरखा सरदार अमरसिंह थापा को किस अंग्रेजी जनरल ने पराजित कर मलॉव का किला जीत लिया? ऑक्टर लोनी
  • अमरसिंह थापा की हार के उपरान्त 28 नवम्बर, 1815 को गोरखों और अंग्रेजों के बीच कौन-सी सन्धि हुई थी ? सुगौली की सन्धि
  • सुगौली कहाँ अवस्थित है? चम्पारण (बिहार)
  • 1815 ई. की सुगौली की सन्धि के अनुसार काली नदी से अलकनन्दा के पूर्वी तट के भाग पर किसका आधिपत्य स्थापित हुआ? ईस्ट इण्डिया कम्पनी
  • सुगौली की सन्धि (1815) के अन्तर्गत पौड़ी गढ़वाल पर किसका कब्जा हो गया? अंग्रेजों का
  • सुगौली की सन्धि के अन्तर्गत गढ़वाल के पश्चिमी भाग अर्थात् टिहरी गढ़वाल पर किस वंश का आधिपत्य स्थापित हुआ? पंवार वंश
  • सुगौली की सन्धि के उपरान्त टिहरी रियासत का प्रथम राजा कौन बना था? सुदर्शन शाह
  • चित्रकार चैतु तथा माणकू नायक किसके दरबार में रहते थे? सुदर्शन शाह
  • सुगौली की सन्धि के बाद गढ़वाल नरेश सुदर्शन शाह ने अपनी राजधानी श्रीनगर से हटाकर कहाँ स्थापित की? टिहरी
  • काठमाण्डू नेपाली शासक ने अंततः सुगौली की सन्धि कब स्वीकार की थी? मार्च, 1816
  • ब्रिटिश सरकार ने आरम्भ में अलकनन्दा के पूर्वी क्षेत्र को किस मण्डल के रूप में स्थापित किया था? कुमाऊँ मण्डल
  • गोरखा शासन से मुक्ति के बाद किसको छोड़कर समस्त उत्तराखण्ड ब्रिटिश उपनिवेश बना? टिहरी
  • ब्रिटिश गढ़वाल की राजधानी कहाँ अवस्थित थी? श्रीनगर
  • किस वर्ष अंग्रेजों ने ब्रिटिश गढ़वाल की राजधानी श्रीनगर से पौड़ी स्थानान्तरित की थी? 1840
  • 1854 ई. में ब्रिटिशों द्वारा किस स्थल को कुमाऊँ मण्डल का मुख्यालय बनाया गया? नैनीताल
  • कुमाऊँ कमिश्नरी में कुमाऊँ तथा पौड़ी गढ़वाल जिले 1854 ई. से कब . तक शामिल रहे? 1891 ई.
  • सर्वप्रथम अंग्रेजो ने 1840 में श्रीनगर में एलिमेंटरी वर्नाक्यूलर स्कूल की स्थापना की
  • ब्रिटिश शासन में 1854 ई० में शिक्षा के लिए पृथक विभाग की स्थापना की गई।
  • 1870-71 ई0 में रामजे कॉलेज की स्थापना हुयी
  • 1869 ई0 में शेरवुड कालेज, 1884 ई० में वैलेजली हाईस्कूल , 1888 ई० में सेन्ट जोजफ कॉलेज स्थापित हुये
  • कुमाऊँ में सर्वप्रथम 1871 ई० को बुद्धिबल्लभ पंत शिक्षा इंस्पेक्टर नियुक्त हुए
  • कुमाऊँ में आधुनिक शिक्षा की नींव बुद्धिबल्लभ पंत ने रखी ईसाई धर्म की शिक्षा लेने वाला प्रथम गढ़वाली ख्याली रमोडा था जिसे गढ़वाल का पीटर कहा जाता है

यह भी पड़े – उत्तराखंड के प्राचीन राजवंश ( IMPORTENT ONE LINER )

  • 1826 में ट्रैल ने सरकारी वनों की नींव रखी और सरकारी भूमि पर साल काटने पर प्रतिबंध लगाया
  • सर्वप्रथम वन प्रबंधन का कार्य कमिश्नर ट्रैल ने किया
  • 1858 में रैम्जे ने ठेकेदारी प्रथा समाप्त करके वन प्रबंधन का कार्य शुरू किया
  • ब्रिटिश सरकार ने 1864 ई0 में जर्मन विशेषज्ञों की मदद से वन विभाग की स्थापना की गयी और इसके प्रथम महानिरीक्षक डिट्रिच ब्रैंडिस बनाए गये
  • बैंडिस की सलाह पर वन अधिनियम 1865 पारित हुआ
  • 1858 ई0 से 1868 ई0 तक रैम्जे ने जंगलात अफसर पद पर कार्य किया
  • 1868 में कुमाऊँ में अलग वन विभाग की स्थापना हुयी वन विभाग के संरक्षक पियर्सन थे
  • 1869 ई0 में कुमाऊँ वन प्रबंधन का कार्यभार मेजर पियरसन द्वारा संभाला गया था।

यह भी पड़े – कत्यूरी वंश /चंद वंश /पंवार वंश ( IMPORTENT ONE LINER )

  • भारतीय वन अधिनियम 1878 में पारित किया गया।
  • 1861 में हेनरी रेम्जे ने सर्वप्रथम वन बंदोबस्त कराया और संरक्षण के लिए नियम बनाये
  • 1893 में सभी बेनाप भूमि को संरक्षित वन घोषित किया गया
  • 1879 ई0 में नैनीताल के वन सुरक्षित वन घोषित किए गए
  • 1902 अधिसूचना द्वारा भीमताल, नौकुछियाताल, सातताल आदि में बिना लाईसेंस मछली पकड़ना अवैध घोषित किया गया
  • 1890 से चीड़ वृक्षों से लीसा टिपान शुरू किया गया
  • स्टिफी व नेल्सन ने 1911-1917 में एक वन बंदोबस्त किया
  • 1921 में सोमेश्वर की दुर्गा देवी को वनों में आग लगाने के जुर्म में एक माह की कैद हु
  • मोहन सिंह मेहता कुमाऊँ की सर्वप्रथम गिरफ्तारी मार्च में धारा 107 के तहत हुयी
  • 1869 ई0 में ब्रिटिश गढ़वाल में वन विभाग की स्थापना हुयी
  • गढ़वाल में वन को चार भागों में बाँटा गया-पाटली दून, चंडी के वन, कोटरी व उदयपुर के वन
  • सन् 1893 में वेस्ट लैण्ड को वनो के अन्तर्गत सम्मिलित किया गया
  • वन अधिकारी नैलसन ने वन भूमि को ए.बी.सी वर्ग में बाँटा
  • 1914 को गढ़वाल के वनों को दो भागों में बांटा गया उतरी वन और दक्षिणी वन और 1924 में दोनो डिविजनों को एक कर दिया गया
  • 1916 में औसमास्टन ने उतर गढ़वाल और भोला ने दक्षिण गढ़वाल में पंचवर्षीय योजना बनायी
  • 1916 में वन समस्याओं के निराकरण के लिए कुमाऊँ संघ की स्थापना की गई, इसके सचिव गोविन्द बल्लभ पंत थे
  • 13 अप्रैल 1921 में सरकार ने फॉरेस्ट ग्रीवेन्स कमेटी का गठन किया, जिसका उद्देश्य जनता में व्याप्त वन कष्टों को दूर करना
  • फॉरेस्ट ग्रीवेन्स कमेटी के अध्यक्ष पी0 वैण्ढम थे
  • फॉरेस्ट ग्रीवेन्स कमेटी ने 28 अक्टूबर 1921 को अपनी रिपोर्ट दी
  • इस कमेटी की सिफारिश के आधार पर 1925 में मद्रास प्रेसीडेंसी में स्थित कम्युनिटी फारेस्ट के पंचायती प्रबंधन के तर्ज पर वन पंचायतो की स्थापना करने का निर्णय लिया गया
  • वन समिति ने कैलाश गैरोला को वन पंचायत की संभावनाओं को तलाशने के लिए मद्रास भेजा, कैलाश गैरोला की यात्रा 10 जनवरी 1928 तक चली
  • शिड्यूल्ड डिस्ट्रिक्ट एक्ट 1874 के अन्तर्गत वन पंचायत का गठन 1931 में किया गया
  • 1932 में चमोली जनपद में वन पंचायतों का गठन किया गया
  • वन प्रबंधन का पहला कदम 1823 में प्रैल द्वारा उठाया गया
  • पहाड़ों मे जगंलो की सुरक्षा व रखरखाव का कार्य रैम्जे द्वारा 1859 से किया गया
  • सविनय अवज्ञा आन्दोलन के समय वन आन्दोलन का प्रमुख क्षेत्र सल्ट था,
  • सल्ट क्षेत्र में जागृति का श्रेय पुरूषोतम उपाध्याय तथा लक्ष्मण सिंह अधिकारी को जाता है
  • वन आन्दोलन के नेतृत्व के लिए हर्षदेव ओली को शक्ति नामक पत्रिका में काली कुमाऊँ का मुसोलिनी कहा गया
  • कवि गौर्दा ने वृक्षन के विलाप नामक शीर्षक से कुमाऊँनी कविता लिखी
Blinking Text Box

➡️उत्तराखंड बजट 2023-24 Questions
➡️ राजनैतिक एवं प्रशासनिकMCQ
➡️ उत्तराखंड top -30 Set -1MCQ
➡️उत्तराखंड top -30 set-2MCQ
➡️ उत्तराखंड top -30 set -3MCQ
➡️  उत्तराखंड के पर्यटन MCQ
➡️ उत्तराखंड उर्जा संसाधन MCQ
➡️  उत्तराखंड top 30 MCQMCQ
➡️  उत्तराखंड पर्वत एवं दर्रे MCQ
➡️  उत्तराखंड में सांस्कृतिक से सम्बंधितMCQ
➡️  उत्तराखंड के वन से सम्बंधित प्रश्नMCQ
➡️उत्तराखंड प्रमुख जन आन्दोलन
➡️ उत्तराखंड प्रमुख झील
➡️  परमार वंश से सम्बंधित प्रश्नMCQ
➡️  चंद वंश से सम्बंधित प्रश्नMCQ
➡️ उत्तराखंड के प्राचीन राजवंश
➡️ कत्यूरी /चंद /पंवार राजवंश
➡️ गोरखा शासन / गोरखा कर / प्रशासन
➡️ ब्रिटिश शासन / वन प्रबंधन / वन पंचायत
➡️उत्तराखण्ड पुलिस आरक्षी 2022 paper
➡️UKPSC प्रवक्ता स्क्रीनिंग परीक्षा 2021paper

➡️ उत्तराखंड धार्मिक पर्यटन स्थल 
➡️ बागेश्वर MCQ
➡️ चमोली जिलाMCQ
➡️ नैनीताल जिलाMCQ
➡️चम्पावत जिलाMCQ
➡️ टिहरी जिलाMCQ
➡️ अल्मोड़ा जिलाMCQ
➡️पिथौरागढ़MCQ
➡️उत्तरकाशी जिलाMCQ
➡️PRACTICE SETMCQ
➡️ PRACTICE SET -1MCQ
➡️PRACTICE SET -2MCQ
➡️ PRACTICE SET -3MCQ
➡️PRACTICE SET4MCQ
➡️PRACTICE SET5 MCQ
➡️PRACTICE SET6 MCQ
➡️PRACTICE SET-MCQ

Dear Students हमे उम्मीद है कि आपको हमारी यह पोस्ट UTTARAKHAND ONE LINER HINDI -3 / UTTARAKHAND ONE LINER HINDI -4 / ब्रिटिश शासन / ब्रिटिश वन प्रबंधन / वन पंचायतपसंद आयी होगी यह आपके knowledge को Improve करने में काफी मदद करेगी । अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसन्द आयी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और यदि आपको पोस्ट से संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमें comment में पूछ सकते है ।

via GIPHY

One thought on “UTTARAKHAND ONE LINER HINDI -4 / ब्रिटिश शासन / ब्रिटिश वन प्रबंधन / वन पंचायत

  • नाइस नोट sir

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error:
Open chat
"Welcome to alggyan.in. Feel free to message us for any information you need."