UTTARAKHAND MCQUTTARAKHAND ONE LINER

उत्तराखंड बजट 2023-24 Questions / Uttarakhand Budget 2023-24

👉 उत्तराखंड 2023-24 बजट – 77407.08 करोड़
👉
बजट पेश किया – वित्त मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल
👉
बजट पेश कहाँ किया – भराड़ीसेण विधानसभा ( गैरसैण )
👉
वर्ष 2022-23 की तुलना में कितना अधिक है – 18.05 %
👉 2023- 24 जेंडर बजट कितना है – 13920.12 करोड़
👉 उत्तराखंड राज्य गठन के बाद राज्य का पहला बजट किसने पेश किया ? – रमेश पोखरियाल निशंक
👉 निर्वाचित सरकार का पहला बजट किसने पेश किया था – नारायण दत्त तिवारी ने
👉 भराड़ीसेण विधानसभा ( गैरसैण ) मैं राज्य का सर्वप्रथम बजट किसने पेश किया था – त्रिवेन्द्र सिह रावत ( 2021-2022 )
👉 उत्तराखंड राज्य का पहला जेंडर बजट कब पेश किया ? – 2007 – 08
👉 उत्तराखंड बजट 2023-24 के अनुसार आय ( प्राप्तियों ) का सबसे बड़ा श्रोत है ? – केंद्र सरकार से सहायता अनुदान
👉 वित्तीय वर्ष 2023-24 का राज्य का राजकोषीय घाटा कितना है ? – 9046.91 करोड़
👉 आगामी 3 वर्षो में उत्तराखंड सरकार द्वारा कितनी एरोमा वैली बनाने की कार्य योजना बनाई – 06
👉
उत्तराखंड सरकार द्वारा G20 सम्मेलन में कितना बजट आवंटित किया गया ? – 100 करोड़

उत्तराखंड बजट 2023-24 Questions / Uttarakhand Budget 2023-24

उत्तराखंड सरकार ने महिला विकास और सशक्तीकरण के लिए जेंडर बजट में बढ़ोतरी की है। इस बार 13920.12 करोड़ का प्रावधान किया है, जो बीते बजट की तुलना में अधिक है। सरकार ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए जेंडर बजट बढ़ाया है।

चालू वित्तीय वर्ष 2022-23 में 1377.31 करोड बजट का प्रावधान किया है, जबकि 2023-24 के लिए 13920.13 करोड़ बजट की व्यवस्था की गई है। जेंडर बजट का मुख्य उददेश्य महिलाओं के सशक्तिकरण और विकास के लिए स्वास्थ्य शिक्षा, श्रम, रोजगार क्षेत्र की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए अलग से बजट का प्रावधान किया जाता है।

महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग की योजनाओं के लिए बजट

• नंदा गौरा योजना के लिए 282.50 करोड
• मुख्यमंत्री बाल पोषण अभियान योजना के लिए 26.72 करोड
• मुख्यमंत्री आंचल अमृत योजना के तहत 10 करोड़
• प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लिए 4.43 करोड़
• राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत 42 43 करोड

उत्तराखंड बजट 2023-24 Questions / Uttarakhand Budget 2023-24

केंद्र सरकार के बजट की तर्ज पर उत्तराखंड सरकार ने भी वर्ष 2023-24 के अपने बजट में ‘सप्तऋषि’ तय किए हैं। सरकार का दावा है कि ये सातों सूत्र प्रदेश के आखिरी व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुंचाने व अर्थव्यवस्था को मजबूती देंगे।

मानव पूंजी में निवेश

राज्य के हर व्यक्ति को सशक्त संसाधन के रूप में विकसित किया जाएगा। पोषण शिक्षण प्रशिक्षण और सर्वांगीण विकास के लिए वातावरण तैयार किया जाएगा।

क्षमता संवर्द्धन

समग्र कल्याण के नजरिए से प्रदेश के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति की क्षमताओं का विकास किया जाएगा। उनकी क्षमताओं के अनुसार मौके दिए जाएंगे।

स्वास्थ्य

हर क्षेत्र हर व्यक्ति तक प्रभावी चिकित्सा शिक्षा व स्वास्थ्था सेवाएं पहुंचाने को मजबूत नेटवर्क तैयार किया जा रहा है।

पूंजीगत व्यय में वृद्धि

भविष्य की जरूरतों के अनुसार पूजीगत व्यय में बढोतरी की जाएगी। साथ ही परिसंपत्तियों के रखरखाव के लिए सिस्टम तैयार किया जाएगा।

निर्बाध कनेक्टिविटी

रोड सेपटी सड़क मरम्मत रखरखाव और नए मार्ग के निर्माण को विशेष प्रावधान किए जाएंगे। खासकर एयर कनेक्टिविटी रोप वे मेट्रो रेल के लिए भी व्यवस्था बजट में की जा रही है।

प्रौद्योगिकी आधारित विकास

राज्य के विकास को गति देने के लिए आधुनिक सा तकनीकी के उपयोग पर फोकस रहेगा। हर सेक्टर में आधुनिक तकनीक के ज्यादा से ज्यादा उपयोग बढ़ावा दिया जाएगा।

ईकोलॉजी और इकॉनमी में संतुलन

पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास के बीच संतुलन स्थापित किया जाएगा। ईकोलॉजी और इकॉनमी के संतुलन के लिए सौर ऊर्जा को बढ़ावा दिया जाएगा। सिंगल यूज प्लास्टिक के विकल्प तैयार किए जाएंगे। “ईको टूरिज्म और होम स्टे को प्रोत्साहित किया जाएगा। ‘जलवायु परिवर्तन शमन के लिए कुल पूजीगत परिव्यय का 0.5 प्रतिशत का प्रावधान कर दिया गया है।

उत्तराखंड बजट 2023-24 Questions / Uttarakhand Budget 2023-24

1. गुलाब वैली – चमोली , अल्मोड़ा
2. लेमनग्रास तथा मिंट वैली – हरिद्वार
3. सिनामन वैली – चम्पावत
4. मिंट वैली – उधम सिह नगर
5. तिमूर वैली – पिथौरागढ़
6. लेमनग्रास वैली – पौड़ी

• अर्थव्यवस्था का आकार लगभग 3.02 लाख करोड़ रूपये अनुमानित है।
• राज्य की विकास दर 2022 में 7.09 प्रतिशत रही ।
• उत्तराखंड की प्रतिव्यक्ति आय 2,33,000 रूपये अनुमानित है ।
• प्रदेश में बेरोजगारों की संख्या लगभग 8.68 लाख अनुमानित है
• अर्थव्यवस्था में योगदान
प्राथमिक क्षेत्र – 12.36 प्रतिशत
द्वितीयक क्षेत्र- 46.21 प्रतिशत
तृतीयक क्षेत्र – 41.43 प्रतिशत

➡️ राजनैतिक एवं प्रशासनिक संबंधितMCQ
➡️ उत्तराखंड महत्वपूर्ण top -30 Set -1MCQ
➡️उत्तराखंड महत्वपूर्ण top -30 mcq set-2MCQ
➡️ उत्तराखंड महत्वपूर्ण top -30 set -3MCQ
➡️  उत्तराखंड के पर्यटन से सम्बंधितMCQ
➡️ उत्तराखंड के उर्जा संसाधन से सम्बंधितMCQ
➡️ उत्तराखंड की प्रमुख जनजातियाँMCQ
➡️ उत्तराखंड के प्रमुख ताल ,कुंड,ग्लेशियरMCQ
➡️  उत्तराखंड महत्वपूर्ण top 30 MCQMCQ
➡️  उत्तराखंड के पर्वत एवं दर्रे से सम्बंधितMCQ
➡️  उत्तराखंड में सांस्कृतिक से सम्बंधितMCQ
➡️  उत्तराखंड के वन से सम्बंधित प्रश्नMCQ
➡️  परमार वंश से सम्बंधित प्रश्नMCQ
➡️  चंद वंश से सम्बंधित प्रश्नMCQ
➡️  कत्यूरी राजवंश से सम्बंधित MCQMCQ
➡️उत्तराखंड परिवहन एवं संचार से सम्बंधितMCQ
➡️ उत्तराखंड-भूमि-बंदोबस्त-MCQMCQ
➡️ Gk of uttarakhand 7 / बागेश्वर जिला MCQ
➡️ Gk of Uttarakhand 6 चमोली जिलाMCQ
➡️Gk of Uttarakhand 5 चम्पावत जिलाMCQ
➡️Gk of Uttarakhand 4 टिहरी जिलाMCQ
➡️Gk of Uttarakhand 3 अल्मोड़ा जिलाMCQ
➡️Gk of Uttarakhand-2 पिथौरागढ़ जिला MCQ
➡️Gk of Uttarakhand उत्तरकाशी जिलाMCQ
➡️UTTARKHAND PRACTICE SETMCQ
➡️UTTARKHAND PRACTICE SET -1MCQ
➡️UTTARKHAND PRACTICE SET -2MCQ
➡️UTTARKHAND PRACTICE SET -3MCQ
➡️UTTARAKHAND PRACTICE SET-4MCQ
➡️UTTARAKHAND PRACTICE SET-5 –MCQ
➡️UTTARAKHAND PRACTICE SET-6 – विनसर ईयर बुकMCQ
➡️UTTARAKHAND PRACTICE SET-7 / उत्तराखण्ड करेंट अफेयर्सMCQ
➡️ उत्तराखंड के प्राचीन राजवंश
➡️ कत्यूरी /चंद /पंवार राजवंश
➡️ गोरखा शासन / गोरखा कर / प्रशासन
➡️ ब्रिटिश शासन / ब्रिटिश वन प्रबंधन / वन पंचायत
➡️उत्तराखंड के प्रमुख जन आन्दोलन
➡️ उत्तराखंड के प्रमुख झील / ताल
➡️उत्तराखण्ड पुलिस आरक्षी 2022 paper
➡️UKPSC प्रवक्ता स्क्रीनिंग परीक्षा 2021paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error:
Open chat
"Welcome to alggyan.in. Feel free to message us for any information you need."