पर्यायवाची शब्द MCQ -3/ SSC BANKING RAILWAY -
G. HINDI MCQ

पर्यायवाची शब्द MCQ -3/ SSC BANKING RAILWAY

पर्यायवाची शब्द MCQ -3  टेस्ट का अभ्यास करें। जो आपको आगामी परीक्षा के प्रश्नों के पैटर्न को समझने में सहायता करेंगे यहाँ सभी प्रश्नों को syllabus के अनुसार दिया गया है । पर्यायवाची शब्द MCQ -3are very helpful for various government exams e.g. UPSC, SSC, Railway, Banking, State PSC, CDS, NDA, SSC CGL, SSC CHSL, Patwari, Samvida, Police, MP SI, CTET, TET, Army, MAT, CLAT, NIFT, IBPS PO, IBPS Clerk, CET, Vyapam etc.

पर्यायवाची शब्द MCQ -3 

(1) ‘सभा’ का पर्यायवाची कौन-सा नहीं है?

(a) सम्मिलित

(b) परिषद्

(c) महावर्तन

(d) बैठक

सम्मिलित

(1) ‘घर’ का पर्यायवाची शब्द है

(a) इला

(b) गेह

(c) आश्रम

(d) विहार

गेह

(2) ‘कल्पवृक्ष’ का पर्यायवाची है

(a) देववृक्ष

(b) पारिजात

(c) कल्पतरु

(d) ये सभी

ये सभी

(3) ‘फूल’ का पर्यायवाची नहीं है

(a) पुष्प

(b) कुसुम

(c) तनुजा

(d) सुमन

तनुजा

(4) समानार्थी शब्द का चयन कीजिये ?

संविदा

(a) ठेका

(b) झगड़ा

(c) वादा

(d) बातचीत

ठेका

(5) ‘रुख’ का पर्यायवाची शब्द है

(a) प्रसून

(b) विटप

(c) हेरम्ब

(d) तड़का

विटप

(6) कौन-सा शब्द ‘इन्द्र’ का पर्यायवाची नहीं है?

(a) पुरंदर

(b) शक्र

(c) गणाधिप

(d) मधवा

गणाधिप

(7) कौन-सा शब्द ‘नाग’ का पर्यायवाची नहीं है?

(a) विषधर

(b) सर्प

(c) तुरंग

(d) अहि

तुरंग

(8) कौन-सा शब्द ‘भ्रमर’ का पर्यायवाची नहीं है?

 (a) शलभ

(c) मिलिन्द

(b) शिलीमुख

(d) चंचरीक

शलभ

(9) कौन-सा शब्द ‘दास’ का पर्यायवाची नहीं है?

(a) भृत्य

(b) अनुचर

(c) सेवक

(d) परिकर

परिकर

(10) . ‘मीनाक्षी’ का पर्यायवाची शब्द है

(a) मछली

(b) सुन्दरी

(c) लक्ष्मी

(d) दुर्गा

दुर्गा

(11) ‘समुद्र’ का पर्यायवाची है?

(a) उदक

(b) अर्णव

(c) तंग

(d) विश्वंभर

अर्णव

(12) ‘स्वच्छ’ शब्द का पर्यायवाची शब्द बताइए

(a) नीरद

(b) निर्मल

(c) पंकिल

(d) नीरज

निर्मल

(13) अरविन्द शब्द का पर्यायवाची शब्द बताइए

(a) केवड़ा

(b) कमल

(c) कल्पवृक्ष

(d) गुलाब

कमल

(14) ‘रात’ का पर्यायवाची शब्द चुने

(a) पयस

(b) अमिय

(c) त्रियामा

(d) धाम

त्रियामा

(15) अमृत का पर्यायवाची शब्द बताइए

(a) उदक

(b) अम्बु

(c) शहद

(d) पीयूष

पीयूष

(16) जलनिधि का पर्यायवाची शब्द चुनें

(a) बारिश

(b) तालाब

(c) सागर

(d) बादल

सागर

(17) मेघावी का पर्यायवाची शब्द चुनें

(a) विद्वान

(b) निष्ठावान

(c) प्रतिभाशाली

(d) विचारशील

प्रतिभाशाली

(18) मर्कट का पर्यायवाची शब्द चुनें

(a) बंदर

(b) पानी

(c) मित्र

(d) पुत्र

बंदर

(19) निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द ‘वृक्ष’ का पर्यायवाची नहीं है?

(a) पादप

(b) तरु

(c) विहग

(d) साखी

विहग

(20)’ग्रीवा’ शब्द का पर्यायवाची शब्द चुनें

(a) पृष्ठ

(b) कलाई

(c) गरदन

(d) पैर

गरदन



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error:
Open chat
"Welcome to alggyan.in. Feel free to message us for any information you need."