UKPSC UPPER PCS PAPER PDF (PRELIMINARY EXAM) 3 APRIL 2022

exam conduct By -UKPSC ( Uttarakhand public service commission )

post name -‘Uttarakhand combined state civil / upper subordinate services

paper set – c

date of exam – 3 April 2022

total question – 150

UKPSC UPPER PCS PAPER PDF (PRELIMINARY EXAM) 3 APRIL 2022

1. एक मुद्रा के मूल्य में वृद्धि दूसरी की तुलना में है
(a) मुद्रा का कमजोर होना
(b) मुद्रा का मूल्यहास
(c) मुद्रा की मूल्य वृद्धि
(d) मुद्रा का अवमूल्यन

2. निम्नलिखित कथनों में से कौन सा कथन सही है ?
(a) मुद्रास्फीति बंधपत्र धारक को लाभ पहुंचाती है।
(b) मुद्रास्फीति उधार लेने वालों को लाभ पहुंचाती है।
(c) मुद्रास्फीति स्थायी आय समूह को लाभ पहुंचाती है
(d) इनमें से कोई भी नहीं।

3. 1991 के आर्थिक सुधार के बाद, भारतीय अर्थव्यवस्था में निम्न में से क्या परिवर्तन हुआ है ?
(a) GDP में कृषि का हिस्सा बहुत बढ़ा है।
(b) FDI का अन्त प्रवाह बढ़
(c) विदेशी विनिमय कोष में वृद्धि हुई है।
(d) दोनों (b) और (c)

4. स्वैट इक्विटी शेयर्स (Sweat equity shares). निम्नलिखित में से किसे आवंटित किए जाते हैं ?
(a) साधारण शेयरधारकों को।
(b) अधिमान शेयरधारकों को।
(c) दोनों (a) एवं (b) को ।
(d) कम्पनी के कर्मचारियों को।

5. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन” की शुरुआत किस / किन, वस्तु/वस्तुओं के उत्पादन को बढ़ाने के लिए की गयी
(a) गेहूँ
(b) चावल
(c) दालें
(d) यह सभी

6. भारत में किस प्रकार की कर प्रणाली पाई जाती है ?
(a) प्रगतिशील
(b) अधोगामी
(c) आनुपातिक
(d) प्रतिगामी

7. निम्न में से कौन सी योजना ‘रोलिंग प्लान’ कही जाती है ?
(a) तीसरी योजना
(b) पाँचवीं योजना
(c) छठवीं योजना
(d) आठवीं योजना

8. निम्न में से कौन सा कथन सही है ?
(a) NNP = GNP – घिसावट व्यय
(b) NNP = GDP + विदेशों से प्राप्त शुद्ध आय घिसावट व्यय
(c) (a) तथा (b) दोनों सही हैं।
(d) इनमें से कोई नहीं।

9. ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना में प्रतिपादित समावेशी विकास में, निम्नलिखित में क्या शामिल नहीं था ?

(a) गरीबी को घटाना।
(c) लैंगिक असमानता को कम करना ।
(b) रोजगार के अवसरों का विस्तार ।
(d) पूंजी बाजार को मजबूत बनाना ।

10 अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आई.एम.एफ.) के बारे में क्या सही है ?

(a) यह किसी भी देश को कर्ज देता है।
(b) यह सिर्फ विकासशील देशों को कर्ज देता है।
(c) यह सिर्फ सदस्य देशों को कर्ज देता है।
(d) यह देश के केन्द्रीय बैंक को कर्ज देता है।

11. यदि प्राथमिक घाटा शून्य है तब उधार की राशि होगी
(a) ब्याज भुगतान से अधिक।
(c) ब्याज भुगतान के ठीक बराबर।
(b) ध्यान भुगतान से कम ।
(d) इनमें से कोई नहीं।

12. यू. एन.डी.पी. (UNDP) के किस मानव विकास रिपोर्ट (HDR) में लिंग असमानता सूचकांक की शुरुआत हुई थी ?
(a) एच.डी. आर. 2007
(c) एच.डी.आर. 2009
(b) एच.डी. आर. 2008
(d) एच. डी. आर. 2010

13. यू.एन.डी.पी. (UNDP) की मानव विकास रिपोर्ट 2020 में भारत का मानव विकास सूचकांक (HDI) बैंक क्या है ?

(a) 128
(b) 129
(c) 130
(d) 131

14. निम्न में से किस वर्ष में MSME का अद्यतन वर्गीकरण किया गया था ?
(a) 2012
(b) 2014
(c) 2018
(d) 2020

15. निम्नलिखित में से कौन सी ‘गिल्ट एन्ड सिक्योरिटीज़’ कहलाती हैं ?
(a) पब्लिक लिमिटेड कम्पनीज के शेयर
(c) प्राइवेट लिमिटेड कम्पनीज़ के शेयर
(b) सरकारी प्रतिभूतियाँ
(d) म्यूचुअल फण्ड्स के स्टॉक

16. बहुपक्षीय विनियोग गारण्टी अभिकरण (MIGA) सम्बन्धित है :
(b) अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष से
(a) विश्व बैंक समूह से
(c) अन्तर्राष्ट्रीय वित्त निगम से
(d) अन्तर्राष्ट्रीय विकास संघ से

17 वस्तु एवं सेवा कर द्वारा निम्नलिखित में से किस कर को समाप्त किया गया है ?
(a) सम्पत्ति कर
(b) कॉर्पोरेशन कर
(c) मूल्य संवर्द्धित कर
(d) आय कर

18. निम्नांकित में से कौन सा प्रतिष्ठान उत्तराखण्ड में स्थित नहीं है ?
(a) सी.बी.आर.आई.
(b) ओ.एन.जी.सी.
(c) एच.ए.एल.
(d) बी.एच.ई.एल.

19. निम्नलिखित में कौन सा विदेशी प्रत्यक्ष निवेश का उदाहरण नहीं है ?
(a) विदेशों में मौजूद कपड़ा मिल का अधिग्रहण ।
(b) विदेशों में पूर्ण स्वामित्व वाली व्यावसायिक फर्म का निर्माण ।
(c) विदेशों में फार्मा कंपनी द्वारा निर्गत बांड अथवा स्टॉक का क्रय
(d) विदेशों में नए स्टील संयंत्र का निर्माण ।

 

20. विश्व व्यापार संगठन की निम्नलिखित सभी कारणों से कभी-कभी आलोचना की जाती है, सिवाय इसके कि
(a) इसके पास सदस्य देशों के बीच व्यापार विवादों को निपटाने हेतु कोई तरीका नहीं है।
(b) यह बहुराष्ट्रीय निगम की कठपुतली है।
(c) यह सदस्य देशों की संप्रभुता को कम करता है।
(d) यह उत्पादों की गुणवत्ता के ऊपर स्वतंत्र व्यापार का समर्थन करता है।

21. उत्तराखण्ड में निम्नलिखित में से किस प्रकार के बैंकों की संख्या वर्ष 2020-2021 में न्यूनतम थी ?
(c) निजी बैंक
(a) राष्ट्रीयकृत बैंक
(b) क्षेत्रीय बैंक
(d) जिला सहकारी बैंक

22. आनुवंशिकी विज्ञान (जेनेटिक्स) का जनक (पिता) किसे माना जाता है ?
(a) हरगोबिन्द खुराना
(b) थॉमस हन्ट मॉरंगन
(c) रॉबर्ट ब्राउन
(d) जोहान ग्रेगर मेण्डल

23. ‘रामसर स्थल क्या है ?
(a) अंतर्राष्ट्रीय महत्व के स्मारक
(b) अंतर्राष्ट्रीय महत्व के पर्वत
(c) अंतर्राष्ट्रीय महत्व की आर्द्रभूमियाँ
(d) अंतर्राष्ट्रीय महत्व के ज्वालामुखी

24. वर्ष 2021 का रसायन शास्त्र का नोबेल पुरस्कार, को प्रदान किया गया।
(a) साइकूरो मानाबे, क्लॉस हैसलमन व जिआरजियो पारिसी को
(b) डेविड जूलियस व आरडेम पाटापोशियन को
(c) बेंजामिन लिस्ट व डेविड मैकमिलन को
(d) अब्दुलरजाक गुरनाह को

25. वर्ष 2021 में, 26वें संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन कॉप-26 का आयोजन कहाँ हुआ ?
(a) न्यूयॉर्क में
(b) टोक्यो में
(c) ग्लासगो में
(d) बीजिंग में

26- अंतर्राष्ट्रीय संस्था- डब्ल्यू डब्ल्यू एफ (प्रकृति हेतु विश्व व्यापक कोष) का प्रतीक चिह्न है

(a) एशियाई शेर
(b) महाकाय पाण्डा
(c) कस्तूरी मृग
(d) भारतीय जंगली गधा

27. वर्तमान में, भारत गणराज्य का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार है
(a) पद्म विभूषण
(b) पदद्म भूषण
(c) पद्म श्री
(d) भारत रत्न

28. सुदूर संवेदन तकनीक में निम्न में से किसका प्रयोग होता है ?
(a) विद्युत तरंगों का
(b) सोनार तरंगों का
(c) गामा तरंगों का
(d) विद्युतचुम्बकीय तरंगों का

29. झूम है :
(a) एक प्रकार का लोक नृत्य
(c) पूर्वोत्तर की एक जनजाति
(b) एक नदी का नाम
(d) कृषि (खेती) की एक पद्धति

30. जिस पदार्थ में बड़ी संख्या में मुक्त इलेक्ट्रॉन्स होते हैं और कम प्रतिरोध दर्शाता है, कहलाता है :

(a) कुचालक
(b) प्रेरक
(c) चालक
(d) अर्द्धचालक

31. उत्तराखण्ड में बैट (VAT) किस वर्ष से प्रारम्भ किया गया ?
(a) 2007
(b) 2010
(c) 2012
(d) 2005

32. उत्तराखण्ड के कितने पर्वतीय जिलों में वर्ष 2020-2021 में चाय विकास कार्यक्रम संचालित किया गया ?

(a) 10
(b) 9
(c) 8
(d) 7

33. स्कर्वी रोग किस विटामिन की कमी के कारण होता है ?
(a) विटामिन ए
(b) विटामिन बी 12
(c) विटामिन सी
(d) विटामिन डी

34. पशुओं के कृत्रिम गर्भाधान में प्रयुक्त शुक्राणुओं को में संगृहीत किया जाता है।
(a) तरल नाइट्रोजन
(b) शुष्क बर्फ
(c) तरल ऑक्सीजन
(d) तरल अमोनिया

35. निम्न में से किस रासायनिक ग्रुप से सेल्यूलोज संबंधित है ?
(a) शर्करा
(b) प्रोटीन
(c) लिपिड (बसा)
(d) न्यूक्लिक अम्ल

36. आनुवंशिक अभियांत्रिकी प्रयोगों में अत्यंत उपयोगी दो जीवाणु हैं।
(a) नाइट्रोसोमोनास व क्लेबसिला
(b) एशरिकिआ कोली व एग्रोबैक्टीरियम
(d) राइजोबियम व डिप्लोकोकस
(c) नाइट्रोबैक्टर व एजोटोबैक्टर

37. दो जैविक समुदायों के मध्य का संक्रमण क्षेत्र कहलाता है.
(a) इकोसिस्टम
(b) इकोटोन
(c) इकैड
(d) इको-बैरियर

38- यदि कोई एक इनपुट HIGH (या 1) (a) OR गेट तथा आउटपुट भी HIGH (या 1) है, तो GATE है
(a) OR गेट
(b) AND गेट
(c) NOT गेट
(d) NOR गेट

39. OSI रेफरेंस मॉडल की किस लेयर पर IP एड्रेस का प्रयोग होता है ?
(3) Network लेयर
(b) Application लेयर
(c) Transport लेयर
(d) Datalink लेयर

41. निम्नलिखित में से कौन सी कंप्यूटर सिस्टम में प्राथमिक मेमोरी है

(a) हार्ड डिस्क
(b) कॉम्पेक्ट डिस्क
(c) रैम
(d) पेन ड्राइव

42. CPU में कंट्रोल यूनिट का कार्य निम्न में से कौन सा है ?
(a) डीकोड प्रोग्राम अनुदेश
(c) प्रोग्राम स्टोर करना
(b) लॉजिकल कार्य करना
(d) इनमें से कोई नहीं

43. प्रकाश की गति अधिकतम होती है.
(a) वायु में
(b) जल में
(c) निर्वात में
(d) इनमें से कोई नहीं

44. निम्नलिखित में से किस जन्तु को भूमि का कृषक (जोतने वाला) कहा जाता है ?.
(a) केचुआ
(b) सर्प (सॉप)
(c) मेंढक
(d) इनमें से कोई नहीं

45. भारत में वन अनुसंधान संस्थान की स्थापना किस वर्ष में हुई थी ?

(a) 1896
(b) 1906
(d) 1950
(c) 1910

46. केदारनाथ वन्यजीव अभयारण्य को किस जन्तु के संरक्षण हेतु स्थापित किया गया है ?

(a) हिमालयी कस्तूरी मृग
(b) हाथी
(c) हिम तेंदुआ
(d) मोनाल

47 इनमें से कौन सा उत्तराखण्ड का राजकीय वृक्ष है ?
(a) साल
(b) सागौन
(c) बुरांश
(d) ब्रह्म कमल

48. निम्नलिखित में से किसे नोबेल शांति पुरस्कार-2021 से सम्मानित किया गया था ?

(a) मारिया रेसा व दिमित्री मुरातोव
(c) विश्व खाद्य कार्यक्रम
(b) बेंजामिन लिस्ट व डेविड मैकमिलन
(d) अबी अहमद

49, अन्नपूर्णा पर्वत पर चढ़ने वाली प्रथम भारतीय महिला कौन है ?
(a) अरुणिमा सिन्हा
(b) प्रियंका मोहिते
(c) शिवांगी पाठक
(d) अनीता देवी

UKPSC UPPER PCS PAPER PDF (PRELIMINARY EXAM) 3 APRIL 2022

50, स्वर्गीय लता मंगेशकर को भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ किस वर्ष प्रदान किया गया ?

(a) 2001
(b) 1998
(c) 2009
(d) 1996

51 ‘मिताली एक्सप्रेस’, एक नई यात्री रेल, जिसका हाल ही में उद्घाटन किया गया था, ढाका को किस भारतीय शहर के साथ जोड़ती है ?

(a) कोलकाता
(b) न्यू जलपाईगुड़ी
(c) गुवाहाटी
(d) गंगटोक

52. “द वर्ल्ड बिनीथ हिज़ फीट” निम्न में से किसकी जीवनी है ?
(a) पुलेला गोपीचन्द
(b) साइना नेहवाल
(c) नवाब पटौदी
(d) सचिन तेंदुलकर

53. किस भारतीय डॉक्युमेंट्री को ऑस्कर-2022 के लिए नामांकित किया गया था ?

(a) हाउस ऑफ सीक्रेट्स
(b) सर्चिंग फॉर शीला
(c) माय नेम इज़ सॉल्ट
(d) राइटिंग विद फायर

54. किस भारतीय राज्य ने जनवरी 2022 में छात्र स्टार्टअप और नवाचार नीति (एस.एस.आई.पी.) 2.0 शुरू क है ?

(a) आंध्र प्रदेश
(b) केरल
(c) गुजरात
(d) हरियाणा

55- उत्तराखण्ड में ‘मैती आंदोलन’ के जनक कौन हैं ?

(a) सुंदरलाल बहुगुणा
(b) चंडी प्रसाद भट्ट
(c) कल्याण सिंह रावत
(d) मेधा पाटकर

56. उत्तराखण्ड में किस स्थान पर भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने एक “डॉपलर वैदर रडार” को स्थापित किया ?

(a) देहरादून
(b) चकराता
(c) मुक्तेश्वर
(d) चमोली

57. ‘विश्व ओज़ोन दिवस’ कब मनाया जाता है ?

(a) 25 दिसम्बर
(b) 21 अप्रैल
(c) 16 सितम्बर
(d) 30 जनवरी

58. निम्नलिखित समाचारपत्रों में से किसने प्रतिष्ठित लोक सेवा श्रेणी में ‘पुलित्जर पुरस्कार 2021’ जीता है ?

(a) द बॉल स्ट्रीट जर्नल
(b) द न्यूयॉर्क टाइम्स
(e) द वाशिंगटन पोस्ट
(d) न्यूयॉर्क पोस्ट

59. निम्नलिखित में से कौन सा सही सुमेलित नहीं है ?

खिलाड़ी का नाम टोक्यो ओलिम्पिक 2020 में विजित पदक

(a) पी.वी. सिंधु- कांस्य पदक

(b) बजरंग पूनिया -रजत पदक

(c) मीराबाई चानू -रजत पदक

(d) नीरज चोपड़ा- स्वर्ण पदक

60. भारत में मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय की स्थापना किस स्थान पर की जा रही है ?

(a) मेरठ
(b) आगरा
(c) नोएडा
(d) कानपुर

UKPSC UPPER PCS PAPER PDF (PRELIMINARY EXAM) 3 APRIL 2022

 

61. दिसम्बर 2020 में गृह मंत्रालय ने सशस्त्र बल विशेष शक्तियाँ अधिनियम, 1958 के अन्तर्गत निम्न में से किस राज्य को छः महीने के लिए ‘अशान्त क्षेत्र’ घोषित किया था ?

(a) झारखण्ड
(b) नागालैण्ड
(c) पश्चिम बंगाल
(d) पंजाब

62. निम्न में से भारत के किस रेलवे स्टेशन को हाल ही में निजी क्षेत्र की सहभागिता के साथ एयरपोर्ट की तरह की आधुनिक सुविधाओं वाला बनाया गया है ?

(a) नई दिल्ली
(c) पुणे
(b) रानी कमलापति स्टेशन, भोपाल
(d) छत्रपति शिवाजी टर्मिनस, मुम्बई

63 जंगली हाथियों को रेलवे ट्रैक से दूर रखने के लिए पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे द्वारा अपनाई गई अनूठी रणनीति का नाम बताएँ।

(a) प्लान फ्ली
(b) प्लान बी
(c) प्लान टी
(d) प्लान स्वीप

64. विश्व रैपिड शतरंज 2021 किसने जीता ?

(a) नोदिरबेक अब्दुसत्तोरोव
(c) डिंग लिरेन
(b) मैगनस कार्लसन
(d) हिकारू नाकामुरा

65 प्रसिद्ध ‘गंगासागर मेला’ निम्न में से किस भारतीय राज्य में आयोजित किया जाता है ?

(a) गुजरात
(c) आन्ध्र प्रदेश
(b) पश्चिम बंगाल
(d) राजस्थान

66. निम्नलिखित में से किस फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ चलचित्र (ड्रामा) के लिए गोल्डन ग्लोब अवार्ड-2022 जीता ?

(a) ड्यून
(b) द पॉवर ऑफ द डॉग
(c) किंग रिचर्ड
(d) द लॉस्ट डॉटर

67 सुमेलित कीजिए:

नृत्य                         राज्य

A. भरतनाट्यम्       1. उत्तर प्रदेश
B. कत्थक              2.तमिलनाडु
C. कुचिपुड़ी           3. केरल
D. मोहिनीअट्टम      4 आंध्र प्रदेश

कूट:

A B C D

(a) 1 3 2 4
(b) 2 4 1 3
(c) 2 1 4 3
(d) 4 2 1 3

68. विश्व की शीर्ष सूचना प्रौद्योगिकी (आई टी) कम्पनियों के संदर्भ में सूची-I (कम्पनी) और सूची-II (सीईओ) का मिलान करके नीचे दिये गए कोड में से उत्तर का सही विकल्प चुनिए :

सूची-1                  सूची – II
(कम्पनी)               (सीईओ)

A. गूगल               सत्या नडेला 1.
B. माइक्रोसॉफ्ट     सुन्दर पिचाई 2.
C. ट्विटर               पराग अग्रवाल 3.
D. एडोबे              शान्तनु नारायन

कूट:

कूट:

A B C D

(a) 1 3 4 2
(b) 2 1 3 4
(c) 1 2 4 3
(d) 4 3 2 1

69.नवम्बर 2021 में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने एशिया के सबसे बड़े हवाई अड्डे का शिलान्यास कहाँ किया ?
(a) नोएडा अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, जेवर
(c) दिल्ली हवाई अड्डा
(d) कैम्पेगौडा अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, बंगलूरू
(b) कुशीनगर हवाई अड्डा

70. निम्नलिखित में से किस नाटक की रचना हर्षवर्धन द्वारा की गई थी ?
(a) हर्षचरित
(b) कादम्बरी
(c) देवीचन्द्रगुप्तम्
(d) प्रियदर्शिका

71. निम्नलिखित में से कौन सा राजवंश महिला शासक रुद्रमादेवी से सम्बन्धित है ?

(a) पूर्वी गंग
(c) काकतीय
(d) पश्चिमी चालुक्य
(b) होयसल

72. ‘लीलावती’ का लेखक भास्कर द्वितीय था

(a) चिकित्सक
(b) गणितज्ञ
(c) संगीतज्ञ
(d) मूर्तिकार

73. वह धार्मिक पुस्तक, जिसमें कृषि कर्म की आठ विभिन्न अवस्थाओं का वर्णन मिलता है

(a) अवदानशतक
(b) आर्यमंजुश्रीमूलकल्प
(c) मिलिन्दपन्हो
(d) दीपवंश

74. शक क्षत्रप काल में सोने-चाँदी के सिक्कों का अनुपात क्या था ?

(a) 1:20
(b) 1:25
(d) 1:10
(c)1:35

75. गधैया था

(a) सिक्का
(b) भूमि कर
(c) व्यापार कर
(d) सैन्य अधिकारी

76. उदियंजीरल किस वंश से सम्बन्धित था ?
(a) चेर वंश
(b) पाण्डय वंश
(c) चोल वंश
(d) सातवाहन वंश

77  निम्नलिखित में से किस राष्ट्रकूट शासक ने एलौरा के कैलास मन्दिर का निर्माण कराया था ?
(a) गोविन्द द्वितीय
(b) अमोघवर्ष
(c) इन्द्र तृतीय
(d) कृष्ण प्रथम

78. मौर्य काल में प्रणयम था
(a) आपातकालीन कर
(b) प्रेम विवाह
(c) भूमि अनुदान
(d) भूमि कर

79. निम्नलिखित में से किस राष्ट्रकूट शासक ने प्रतिहार शासक नागभट्ट द्वितीय को हराया था ?

(a) ध्रुव
(b) गोविन्द तृतीय
(c) इन्द्र तृतीय
(d) कृष्ण तृतीय

80. ‘हजार दीनारी’ नाम से किसे जाना जाता था ?
(a) बलबन
(b) मलिक काफूर
(d) कुतुबुद्दीन ऐबक
(c) सिकन्दर लोदी

UKPSC UPPER PCS PAPER PDF (PRELIMINARY EXAM) 3 APRIL 2022

81, निम्नलिखित में से कौन इल्तुतमिश का प्रतिद्वंदी नहीं था ?

(a) ताजुद्दीन यल्दीज
(b) नासिरुद्दीन कुबांचा
(c) अली मर्दान
(d) मलिक अल्तुनिया

82. ऋग्वेद के सर्वाधिक मंत्र किस वैदिक देवता को समर्पित हैं ?

(a) अग्नि
(b) इन्द्र
(c) वरुण
(d) आदित्य

83. निम्नलिखित में से कौन ‘नूरजहाँ जुन्टा’ का सदस्य नहीं था ?

(a) इत्माद्दौला
(b) आसफ खान
(c) महाबतखान
(d) खुर्रम

85, निम्नलिखित में से कौन कैबिनेट मिशन का सदस्य नहीं था ?

(a) पैथिक लरिन्स
(b) जॉन साइमन
(c). ए. बी. एलेक्जेण्डर
(d) सर स्टेफोर्ड क्रिप्स

86. भारत में वित्तीय विकेन्द्रीकरण किसने प्रारम्भ किया था ?

(a) लॉर्ड रिपन
(c) चार्ल्स मेटकॉफ
(d) लॉर्ड मेयो

87. गंगाराम तथा खीमदेव नामक दो भाई किस आन्दोलन के दौरान शहीद हुए थे ?

(a) नमक सत्याग्रह आन्दोलन
(b) डोला-पालकी आन्दोलन
(c) कुली-बेगार आन्दोलन
(d) भारत छोड़ो आन्दोलन

88.) राजा राममोहन राय की प्रसिद्ध कृति ‘गिफ्ट टू मोनोथेईस्ट’ किस भाषा में लिखी गयी थी ?

(a) फारसी
(b) अंग्रेजी
(c) अरबी
(d) बंगाली

UKPSC UPPER PCS PAPER PDF (PRELIMINARY EXAM) 3 APRIL 2022

89. 1929 में महात्मा गांधी ने किस स्थान पर अनासक्ति योग के अनुवाद का कार्य पूर्ण किया ?

(a) कौसानी
(b) अल्मोड़ा
(c) नैनीताल
(d) रानीखेत

90. भारतीय संघ में विलय के समय टिहरी राज्य का राजा कौन था ?

(a) नरेन्द्र शाह
(b) कीर्ति शाह
(c) प्रताप शाह
(d) मानवेन्द्र शाह

91. टिहरी रियासत के प्रथम नरेश कौन थे ?

(a) सुदर्शन शाह
(b) ललित शाह
(c) महिपत शाह
(d) फतेह शाह

92. कालू महरा सम्बन्धित है

(a) कुली बेगार आन्दोलन से
(c) डोला पालकी आन्दोलन से
(b) 1857 के विद्रोह से
(d) चिपको आन्दोलन से

93. निम्नलिखित में से किस स्थान पर प्रथम ‘जैन-परिषद’ का आयोजन हुआ था ?
(a) पाटलिपुत्र
(b) वैशाली
(c) मथुरा
(d) उज्जैन

94 निम्नलिखित मध्यकालीन ग्रन्थों में से कौन उत्तराखण्ड के इतिहास का स्रोत नहीं है ?
(b) जहाँगीरनामा
(a) तारीख-ए-बदायूँनी
(c) शाहजहाँनामा
(d) बाबरनामा

94. विषुवद्-रेखा निम्न में से किस देश से नहीं गुजरती है ?
(a) केन्या
(b) मेक्सिको
(c) इण्डोनेशिया
(d) ब्राजील

95/ विजयनगर काल में दक्षिण भारत की किस नृत्य परम्परा का पहली बार विकास हुआ ?
(a) मोहिनीअट्टम
(b) यक्षगान
७ कृष्णअट्टम
(d) भरतनाट्यम्

96. निम्नलिखित में से किसने ‘खजाइन-उल-फतूह’ नामक पुस्तक की रचना की
(a) अमीर खुसरो
(b) मिन्हाज-उस-सिराज
(c) हसन निजामी
(d) जियाउद्दीन बरनी

97. जहाँ पूर्वी घाट और पश्चिमी घाट मिलते हैं वहाँ कौन सी पहाड़ियाँ स्थित हैं ?
(a) नीलगिरी पहाड़ियाँ
(b) कारडामोम पहाड़ियाँ
(c) अन्नामलाई पहाड़ियाँ
(d) सह्याद्री पहाड़ियाँ

98. निम्नांकित में से कौन सी जलधारा उत्तरी अटलांटिक महासागर में प्रवाहित नहीं होती है ?
(a) गल्फ स्ट्रीम
(b) बैगुएला
(c) नॉर्वेजियन
(d) फ्लोरिडा

99. विश्व का दूसरा सबसे बड़ा द्वीप है
(a) बोर्नियो
(b) मेडागास्कर
(c) न्यू गिनी
(d) सुमात्रा

100. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है ?
(a) फोहन -आल्प्स पर्वत
(c) मिस्ट्रल-राइन घाटी
(b) बोरा- साईबेरिया
(d) खमसिन- मिस्र

101. निम्नलिखित में से कौन विश्व की दूसरी सबसे लम्बी नदी है ?
(a) नील
(b) अमेजन
(c) मिसीसिप्पी-मिसौरी
(d) यांग्त्जी

102. निम्नलिखित में से कौन कायान्तरित चट्टान का उदाहरण नहीं है ?
(a) क्वार्ट्जाइट
(b) मार्बल
(c) नाइस
(d) डोलोमाइट

103. कौन सा पठार अरावली एवं विन्ध्य श्रेणियों के मध्य स्थित है ?
(a) मालवा
(b) छोटानागपुर
(c) दक्कन
(d) बुन्देलखण्ड

104. विश्व में किस देश को “चीनी का कटोरा” कहा जाता है ?
(a) भारत
(b) क्यूबा
(c) चीन
(d) पाकिस्तान

105. निम्नलिखित में से कौन सी नदी सतलुज नदी की सहायक नदी नहीं है ?
(b) स्पीति
(e) रावी
(a) बास्पा
(d) व्यास

106 निम्नांकित कथन किसने कहा- “वनस्पति जलवायु का सही मापदण्ड है” ?
(a) कोपेन
(b) स्टैम्प
(c) थार्नथ्वेट
(d) कोटेश्वरम्

107 निम्नांकित में से कौन सी परत सम मण्डल में सम्मिलित नहीं है ?
(a) आयन मण्डल
(b) क्षोभ मण्डल
(c) मध्य मण्डल
(d) समताप मण्डल

108. निम्नलिखित में से कौन सा देश अफ्रीका महाद्वीप में अवस्थित नहीं है ?
(b) गुयाना
(a) गैबन
(c) गिनी
(d) गिनी-बिसाऊ

109. संसार में सबसे लम्बी घरातलीय पर्वत श्रृंखला है:
(a) आल्प्स पर्वत शृंखला
(c) हिमालय पर्वत श्रृंखला
(b) रॉकीज पर्वत श्रृंखला
(d) एण्डीज पर्वत शृंखला

110. माताटीला बाँध किस नदी पर स्थित है ?
(a) नर्मदा
(b) सोन
(c) केन
(d) बेतवा

111. एच बी जे प्राकृतिक गैस पाइपलाइन निम्नलिखित में से कौन सा गैस पम्पिंग स्टेशन नहीं रखती है ?
(a) आँवला
(b) औरेया
(c) बबराला
(d) गुना

UKPSC UPPER PCS PAPER PDF (PRELIMINARY EXAM) 3 APRIL 2022

112. निम्नलिखित में से कौन सा राज्य 2011 में सबसे अधिक लिंगानुपात रखता है ?
(a) कर्नाटक
(b) गोआ
(c) तमिलनाडु
(d) आन्ध्र प्रदेश

113. निम्नलिखित में से कौन सा द्वीप लक्कादीव द्वीपसमूहों का अंग नहीं है ?
(a) तिलनचोंग
(b) अगाथी
(c) कावरती
(d) कलपेनी

114. कोपेन ने भारत के विशाल मैदान की जलवायु के लिए निम्नलिखित में से कौन से शब्दों का प्रयोग किया था ?
(a) Amw
(b) As
(c) Cwg
(d) Aw

115/ उत्तराखण्ड के कितने जनपद अन्तर्राष्ट्रीय सीमाओं से जुड़े हैं ?
(a) 03
(b) 04
(c) 05
(d) 06

116. भारत की 2011 की जनगणनानुसार उत्तराखण्ड राज्य के किन जनपदों में 2001-2011 के दौरान नकारात्मक जनसंख्या वृद्धि दर्ज की गई ?
(a) टिहरी-गढ़वाल तथा बागेश्वर में
(c) उत्तरकाशी तथा चम्पावत में
(b) पौड़ी गढ़वाल तथा अल्मोड़ा में
(d) चमोली तथा रुद्रप्रयाग में

117. ‘गोविन्द राष्ट्रीय पार्क’ में सम्मिलित है –
(a) भागीरथी नदी का उद्गम क्षेत्र
(c) यमुना नदी का उद्गम क्षेत्र
(b) भिलंगना नदी का उद्गम क्षेत्र
(d) टॉस नदी का उद्गम क्षेत्र

118. निम्नलिखित में से कौन सा स्थान सिडकुल (SIDCUL) से सम्बन्धित नहीं है ?
(a) रूड़की
(b) सेलाकुई
(c) सितारगंज
(d) हरिद्वार

119. ‘खैर’ किस प्रकार के वन में पाया जाने वाला वृक्ष है ?
(a) उप-अल्पाइन वनों का
(c) उपोष्ण कटिबन्धीय वनों का
(b) शीत-शीतोष्ण कटिबन्धीय वनों का
(d) शीतोष्ण कटिबन्धीय वनों का

120. कोडरमा किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है ?
(a) लौह अयस्क
(b) अभ्रक
(c) जिप्सम
(d) बॉक्साइट

UKPSC UPPER PCS PAPER PDF (PRELIMINARY EXAM) 3 APRIL 2022

121. भारत का पिट्सबर्ग है
(a) भागलपुर
(b) वाराणसी
(c) सिन्दरी
(d) जमशेदपुर

122. लोक लेखा समिति के लिए लोकसभा से कितने सदस्य निर्वाचित किये जाते हैं ?

(a) सात
(b) दस
(c) पन्द्रह
(d) बाईस

123. काँग्रेस द्वारा भारत की पूर्ण स्वतन्त्रता के लक्ष्य की घोषणा किस अधिवेशन में की गई ?
(a) लाहौर अधिवेशन 1929
(b) कलकत्ता अधिवेशन 1928
(c) इलाहाबाद अधिवेशन 1930
(d) इनमें से कोई नहीं

124. भारत की संविधान सभा द्वारा राष्ट्रगान जन-गण-मन का हिन्दी प्रारूप कब अपनाया गया था ?
(a) 26 नवम्बर, 1949
(b) 24 जनवरी, 1950
(c) 17 नवम्बर, 1947
(d) 9 दिसम्बर, 1946

125. निम्नलिखित में से कौन भारत के मानवाधिकार आयोग के प्रथम अध्यक्ष थे ?
(a) न्यायमूर्ति एम. एन. वैकटचल्लैया
(c) न्यायमूर्ति के. रामास्वामी
(b) न्यायमूर्ति जे. एस. वर्मा
(d) न्यायमूर्ति रंगनाथ मिश्रा

126. नवसृजित केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर का प्रथम उपराज्यपाल निम्न में से कौन था ?

(a) राधा कृष्ण माथुर
(b) गिरिश चन्द्र मुर्मू
(c) मनोज सिन्हा
(d) सत्यपाल मलिक

127. चीफ ऑफ डिफेन्स स्टाफ (CDS) तीनों सेनाओं की सेवाओं के विषय में किसके सैन्य सलाहकार हैं ?
(a) भारत के राष्ट्रपति के
(c) भारत के रक्षा मंत्री के
(b) भारत के प्रधानमंत्री के
(d) भारत के

128. अन्तर्राष्ट्रीय श्रम संगठन की स्थापना किस वर्ष हुई ?
(a) 1919
(b) 1920
(c) 1921
(d) 1922

129 सम्पत्ति का अधिकार निम्न में से कौन सी श्रेणी में सम्मिलित है ?
(a) कानूनी अधिकार
(b) मौलिक अधिकार
(c) प्राकृतिक अधिकार
(d) मानव अधिकार

130. निम्न में से कौन क्षेत्रीय परिषद की अध्यक्षता करता है ?
(a) भारत के प्रधानमंत्री
(b) भारत के गृह मन्त्री
(c) क्रमानुसार क्षेत्रों के मुख्यमन्त्री
(d) भारत के वित्त मन्त्री

131. यदि किसी पंचायत को भंग किया जाता है, तो उसके चुनाव माह के भीतर हो जाने चाहिए।
(a) एक माह
(b) तीन माह
(c) छः माह
(d) नौ माह

132. भारतीय संविधान की निम्न में से किस अनुसूची में दल-बदल विरोधी अधिनियम के प्रावधान मौजूद हैं ?
(a) चौथी अनुसूची
(b) छठवीं अनुसूची
(c) आठवीं अनुसूची
(d) दसवीं अनुसूची

133. निम्नांकित में से कौन सा संवैधानिक संशोधन भारत में पिछड़ी जातियों के लिए राष्ट्रीय आयोग के गठन से सम्बंधित है ?
(a) 100वाँ संवैधानिक संशोधन
(b) 101वाँ संवैधानिक संशोधन
(c) 102वाँ संवैधानिक संशोधन
(d) इनमें से कोई नहीं

UKPSC UPPER PCS PAPER PDF (PRELIMINARY EXAM) 3 APRIL 2022

134. राज्य विधान परिषद के सदस्य का कार्यकाल कितना होता है ?
(c) 7 वर्ष
(a) 5 वर्ष
(b) 6 वर्ष
(d) 4 वर्ष

135, भारत द्वारा पहले प्रयोग नहीं (No first use) की प्रमुख नाभिकीय नीति अपनाते समय भारत के प्रधानमन्त्री कौन थे ?
(a) आई.के. गुजराल
(b) अटल बिहारी वाजपेयी
(c) मनमोहन सिंह
(d) इन्दिरा गांधी

136. निम्नलिखित तिथियों में से किस दिन भारत में नागरिक सेवाएँ दिवस’ (Civil Services Day) मनाया जाता है ?
(a) जुलाई 21
(b) जून 21
(d) अप्रैल 21
(c) मई 21

137. केन्द्रीय सूचना आयोग की स्थापना किस वर्ष हुई थी ?
(a) 2005
(b) 2006
(c) 2007
(d) 2008

138. वायु (संरक्षण एवं प्रदूषण नियन्त्रण) अधिनियम किस वर्ष बना था ?
(b) 1974
(c) 1981
(a) 1980
(d) 1986

139. भारत में सार्क (दस) शिखर सम्मेलन सर्वप्रथम किस वर्ष आयोजित किया गया था ?
(c) 2007
(a) 1986
(b) 1995
(d) इनमें से कोई नहीं

140. उत्तरांचल (नाम परिवर्तन) अधिनियम निम्नांकित में से किस वर्ष में अस्तित्व में आया
(b) 2003
(c) 2006
(a) 2000
(d) इनमें से कोई नहीं

141 उत्तराखण्ड राज्य निम्न में से किस तिथि को अस्तित्व में आया ?
(d) 5-11-2001
(a) 9-11-2000
(b) 9-11-2001
(c) 11-11-2001

143, निम्न में से उत्तराखण्ड का वह कौन सा मुख्यमंत्री था, जिसने विधान सभा में गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने की घोषणा की ?
(a) त्रिवेन्द्र सिंह रावत
(b) तीरथ सिंह रावत
(c) हरीश रावत
(d) पुष्कर सिंह धामी

, 144. औपनिवेशिक कुमाऊँ और गढ़वाल के निम्नांकित में से किस कमिश्नर ने ‘राजस्व पुलिस’ प्रणाली का प्रारम्भ किया ?
(a) जॉर्ज विलियम ट्रेल
(c) सर हेनरी रैमजे
(b) ले. कर्नल गार्डिनर
(d) डेनियल इबटसन

145, उत्तराखंड से कितने लोकसभा सांसद निर्वाचित होते हैं ?
(b) 5
(c) 3
(d) 8
(a) 7

146. टोबिन टैक्स लगाया जाता है :
(a) बाह्यताएँ सृजित करने वाली संस्थाओं पर
(b) भार के आधार पर
(c) विदेशी विनिमय लेन-देन पर
(d) मूल्य के आधार पर

UKPSC UPPER PCS PAPER PDF (PRELIMINARY EXAM) 3 APRIL 2022 ko

147. भारत में कृषि उत्पादों के बाजार को कौन विनियमित करता है ?
(a) आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955
(b) राज्यों द्वारा अधिनियमित कृषि उत्पाद विपणन समिति अधिनियम
(c) कृषि उत्पाद (श्रेणीयन एवं विपणन) अधिनियम, 1937
(d) खाद्य उत्पाद आदेश, 1956

148. निम्नलिखित में से कौन सा कथन राष्ट्रीय विकास परिषद् के संबंध में सही नहीं है ?
(a) इसके अन्तर्गत सभी राज्यों के मुख्यमंत्री होते हैं।
(b) यह एक गैर-संवैधानिक निकाय है।
(c) यह एक वैधानिक निकाय है।
(d) प्रत्येक वर्ष में कम से कम दो बार इसकी बैठक होनी चाहिए।

149. किस वर्ष लोकसभा में महिला सांसदों की संख्या न्यूनतम थी ?
(a) 1952
(b) 1967
(c) 1977
(d) 1989

150. 1596 निम्न में से किसे संसद की कार्यवाहियों में भाग लेने का अधिकार प्राप्त है ?
(b) भारत के महान्यायाभिकर्ता
(a) भारत के महान्यायवादी
(c) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(d) इनमें से कोई नहीं

151. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए

सूची-I                             सूची-II
(राज्यों के नाम)           (राज्य सभा में सीटें)
A. झारखण्ड                   1. 07
B. उत्तराखण्ड                 2. 05
C.छत्तीसगढ़                    3. 03
D पंजाब                         4. 06

कूट:

A B C D

(a) 2 4 1 3
(b) 1 2 3 4
(c) 3 1 4 2
(d) 4 3 2 1

 

➽ Uttarakhand Important mcq/ राजनैतिक एवं प्रशासनिक संबंधित
➽ उत्तराखंड महत्वपूर्ण top -30 mcq Set -1
➽ उत्तराखंड महत्वपूर्ण top -30 mcq set-2
➽ उत्तराखंड महत्वपूर्ण top -30 mcq set -3
➽  UTTARAKHAND MCQ SET-4 / उत्तराखंड के पर्यटन से सम्बंधित
➽ UTTARAKHAND MCQ SET-5 / उत्तराखंड के उर्जा संसाधन से सम्बंधित
➽ UTTARAKHAND MCQ SET-6 /उत्तराखंड की प्रमुख जनजातियाँ
 UTTARAKHAND MCQ SET-7 /उत्तराखंड के प्रमुख ताल ,कुंड,ग्लेशियर
➽ UTTARAKHAND MCQ SET-8 / उत्तराखंड महत्वपूर्ण top 30 MCQ
➽ UTTARAKHAND MCQ SET-9/ उत्तराखंड के पर्वत एवं दर्रे से सम्बंधित
 UTTARAKHAND MCQ SET-10 / उत्तराखंड में सांस्कृतिक तत्व से सम्बंधित
➽ UTTARAKHAND MCQ SET-11 / उत्तराखंड के वन से सम्बंधित प्रश्न
➽ UTTARAKHAND MCQ SET-12 / परमार वंश से सम्बंधित प्रश्न
➽ UTTARAKHAND MCQ SET-13 / चंद वंश से सम्बंधित प्रश्न

Leave a Comment

error:
Open chat
"Welcome to alggyan.in. Feel free to message us for any information you need."