uttarakhand current affairs april
uttarakhand current affairs aprilस्वागत है Alaggyan.in पर — उत्तराखंड की सबसे तेज और uttarakhand current affairs april, सामान्य ज्ञान और प्रतियोगी परीक्षा तैयारी प्लेटफॉर्म पर!
यहां आपको मिलेंगे uttarakhand current affairs april , महत्त्वपूर्ण अपडेट्स और चयनित अध्ययन सामग्री।
हमारा उद्देश्य है प्रतियोगी छात्रों को सही, सटीक और समय पर जानकारी उपलब्ध कराना ताकि उनकी सफलता का मार्ग सरल हो सके।
Alaggyan.in पर हर दिन कुछ नया सीखिए और अपने सपनों को हकीकत बनाइए!
uttarakhand current affairs april के करेंट अफेयर्स
✅ देहरादून में भारतीय सेना की सेंट्रल कमांड व SIDM के सहयोग से सूर्या ड्रोन टेक-2025 का आयोजन हुआ। राज्यपाल ले. जनरल (सेनि.) गुरमीत सिंह ने उद्घाटन किया। पहले दिन रक्षा नवाचार क्षमताओं का आधुनिक तकनीकों से प्रदर्शन किया गया।
✅ उत्तराखंड में एक लाख लोगों को संस्कृत सिखाकर इसे ‘सामान्य’ बोलचाल की भाषा बनाने की तैयारी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आम लोगों के लिए संस्कृत सीखने की यह योजना चरणबद्ध तरीके से लागू की जाएगी। सरकार संस्कृत सीखने वाले युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए विभिन्न योजनाएं भी लाएगी।
✅.उत्तराखंड में स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने की योजना 🚀
- अगले पाँच वर्षों में उत्तराखंड के हर जिले में इनक्यूबेशन सेंटर स्थापित किए जाएंगे। 🏢
- स्टार्टअप्स को सहायता और बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने 200 करोड़ रुपये के उत्तराखंड वेंचर फंड की स्थापना की है। 💰
- इस योजना का उद्देश्य प्रदेश में नवाचार और उद्यमिता को प्रोत्साहन देना है। 🎯
✅. CSIR-IIP देहरादून में 25 अप्रैल 2025 तक SEFCO-2025 अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है ✨
विषय है – “ऊर्जा-भविष्य निर्माण: चुनौतियां और अवसर” ⚡
यह सम्मेलन ऊर्जा और रसायन क्षेत्र में नवाचार, साझेदारी और सतत विकास पर केंद्रित है ♻️🔬
✅. उत्तराखंड जल्द ही देश का पहला राज्य बनने जा रहा है, जहां के सभी 13 जिलों में Continuous Ambient Air Quality Monitoring System (CAAQMS) लगाए जाएंगे। इससे वायु प्रदूषण, कार्बन डाइऑक्साइड, कार्बन मोनोऑक्साइड, और VOC गैसों की रियल टाइम निगरानी संभव होगी।
यह कदम उत्तराखंड सरकार के पर्यावरण संरक्षण प्रयासों को और मजबूत करेगा।
✅ 🏔️ उत्तराखंड की बड़ी उपलब्धि!
🔹 UK-GAMS प्रणाली को मिला प्रधानमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार 2024 🏆
🔹 नवाचार – राज्य श्रेणी में उत्तराखंड सरकार की शानदार पहल 👏
✅. उत्तराखंड के नेपाल से लगे सुदूर गांव जाँजर चिंगरी के सरकारी स्कूल में देश का पहला AI टीचर ‘Eco’ बना बच्चों की शिक्षा का नया साथी, शिक्षक चंद्रशेखर जोशी ने अपने दम पर 4 लाख की लागत से किया सपना साकार
✅. देवबंद-रुड़की 29.55 किमी नई रेलवे लाइन को रेलवे सुरक्षा आयुक्त (commissioner of Railway Safety) की मंजूरी मिल गई है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताया है
✅. उत्तराखंड में बनेगा विश्वस्तरीय फायर सर्विस का प्रशिक्षण केंद्र, 5 जगहों पर खोले जाएंगे नए फायर स्टेशन सीएम धामी ने कहा कि भीमताल, द्वाराहाट, गौचर, पुरोला और सहस्त्रधारा में जल्द ही फायर स्टेशन खोला जाएगा
✅. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (UCC) लागू करने पर डॉ. भीमराव अंबेडकर महामंच द्वारा सम्मानित किया गया यह सम्मान उन्हें डॉ. भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती के अवसर पर हरिद्वार स्थित बीएचईएल ग्राउंड में आयोजित समारोह के दौरान प्रदान किया गया।
✅ दून विश्वविद्यालय में शुरू होगा सेंटर फॉर हिंदू स्टडीज, हिंदू संस्कृति व सभ्यता पर होगा शोध और शिक्षण।
✅ साल 2004 में निर्मित इस फिल्म ने गढ़वाली सिनेमा के इतिहास में एक नई तकनीकी क्रांति की शुरुआत की थी। “मेरी प्यारी बोइ” वह पहली गढ़वाली फिल्म थी जिसे डिजिटल माध्यम में बनाया गया, जबकि इससे पहले गढ़वाली फिल्में महंगे और तकनीकी रूप से सीमित सेल्युलाइड पर बनती थीं।
फिल्म का निर्माण जितेंद्र जोशी ने किया था, निर्देशन मुकेश धस्माना ने संभाला था और पटकथा सुरेंद्र भंडारी द्वारा लिखी गई थी। “मेरी प्यारी बोई” पहाड़ की उस महिला की कहानी है, जो परिवार को समर्पित होते हुए भी रोज़गार की कमी के कारण उससे दूर होती जाती है। फ़िल्म में गढ़वाल के गाँवों की पीड़ा और यथार्थ को संवेदनशीलता से चित्रित किया गया है।