uttarakhand current affairs april
✅ मो. परवेज आलम ने संभाला उत्तराखंड के महालेखाकार का दायित्व
✅ प्रदेश स्तर पर आकांक्षी ब्लॉकों की ताजा डेल्टा रैंकिंग में कपकोट ब्लॉक ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए उत्तराखंड में पहला और देशभर में 40वां स्थान हासिल किया है।
वहीं, दूसरे स्थान पर ऊधमसिंह नगर का गदरपुर, तीसरे पर पौड़ी गढ़वाल का दुगड्डा, चौथे पर हरिद्वार का बहादराबाद, पांचवें पर अल्मोड़ा का स्याल्दे और छठे स्थान पर उत्तरकाशी का मोरी विकासखंड रहा।
✅ ब्वारी गांव’ की ओर बढ़ रहे पर्यटकों के कदम उत्तरकाशी का मथोली गांव बना महिला सशक्तिकरण की मिसाल
✅ जौलीग्रांट में उत्तराखंड की पहली तितली गैलरी बनाई गैलरी में राज्य में पायी जाने वाली करीब 105 तितलियों की उच्च-रिज़ॉल्यूशन वाली तस्वीरें प्रदर्शित की गई हैं उत्तराखंड में लगभग 500 प्रजाति की तितलियां पाई जाती हैं। इस गैलरी में पाँच अलग-अलग परिवारों-पैपिलियोनिडे, हेस्पेरिडे, लाइकेनिडे, निम्फालिडे और पियरिडे से 105 तितली प्रजातियां प्रदर्शित की गई हैं
uttarakhand current affairs april
✅ लैब ऑन व्हील्स’ मोबाइल साइंस लैब परियोजना के दूसरे चरण का शुभारंभ मुख्यमंत्री द्वारा राज्य के सभी जिलों में मोबाइल साइंस लैब की शुरुआत पहले चरण में चम्पावत, अल्मोड़ा, देहरादून व पौड़ी में मिले सकारात्मक परिणाम अब ग्रामीण व दूरस्थ क्षेत्रों के छात्र भी पाएंगे विज्ञान की प्रयोगात्मक शिक्षा का लाभ
✅ चिंतन शिविर 2025 – देहरादून
केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ने देहरादून में दो दिवसीय चिंतन शिविर 2025 का आयोजन किया। इसका उद्देश्य केंद्र-राज्य भागीदारी को सशक्त बनाना , कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करना और हाशिये पर बसे समुदायों के लिए सामाजिक न्याय सुनिश्चित करना है।
✅. जागेश्वर प्रसादम योजना
- स्थानः जागेश्वर धाम, अल्मोड़ा
- प्रसाद में: पहाड़ी खोया, तिल, चौलाई से बनी बाल मिठाई
- स्मृति चिन्हः जागेश्वर धाम की प्रतिमा अंकित तांबे का विशेष सिक्का
- पुस्तिकाः धाम की ऐतिहासिक व सांस्कृतिक जानकारी से युक्त
- उद्देश्यः श्रद्धालुओं को स्थानीय परंपरा से जोड़े रखना और विशेष अनुभव
✅. राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान (NIEPVD), देहरादून में ‘अंतर दृष्टि’ सेंसरी डार्क रूम का शुभारंभ किया गया है।इसका उद्देश्य है – आम जनमानस को दृष्टिबाधित जनों के जीवन अनुभवों से रूबरू कराना,
✅ मनरेगा में देहरादून बना अव्वलः तीसरी बार लगातार मिला सौ दिन का रोजगार उपलब्ध कराने में पहला स्थान
✅ उत्तराखंड में पहली बार संस्कृत विद्यालयों में पढ़ने वाली बालिकाओं के लिए छात्रवृत्ति योजना शुरू।
- योजना का नामः गार्गी संस्कृत बालिका छात्रवृत्ति योजना
- शुरुआतः उत्तराखंड संस्कृत अकादमी द्वारा
- लाभार्थीः संस्कृत विद्यालयों में अध्ययनरत सभी वर्गों की छात्राए
- छात्रवृत्ति राशिः ₹3012 वार्षिक प्रति छात्रा
- उद्देश्यः बालिकाओं को संस्कृत शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करना और संस्कृत भाषा का संरक्षण
✅. पूर्व मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को मिली बड़ी ज़िम्मेदारी – बनीं राज्य – मुख्य सूचना आयुक्त
✅ सायरा बानो बनीं उत्तराखंड महिला आयोग की उपाध्यक्ष !
✅. कुपोषण के प्रभाव को कम करने के लिए उत्तराखंड में होगी “मिशन ओजस” की शुरुआत