उत्तराखंड कर्रेंट अफेयर्स

Uttarakhand Current Affairs in Hindi : UKPSC, UKSSSC 2025

हाल ही में उत्तराखंड के किस व्यक्ति को धन्वंतरी पुरस्कार 2024 किसे दिया गया?
(A) डॉ. मायाराम उनियाल
(B) डॉ. रमेश चंद्र त्रिपाठी
(C) डॉ. सतीश शर्मा
(D) इनमें से कोई नहीं

(A) डॉ. मायाराम उनियाल

अन्य लोकभाषाओं में दीर्घकालीन सेवा के लिए ‘गोविंद चातक सम्मान’ किसे प्रदान किया गया?
(A) गोपाल दत्त भट्ट
(B) कुलानंद घनसाला
(C) सुनिता चौहान
(D) ललित मोहन रयाल

(C) सुनिता चौहान

गढ़वाली साहित्य में दीर्घकालीन सेवा के लिए दिया जाने वाला ‘भजन सिंह सम्मान’ 2024 में किसे मिला?
(A) गोपाल दत्त भट्ट
(B) कुलानंद घनसाला
(C) सुनिता चौहान
(D) गोविंद चातक

(B) कुलानंद घनसाला

गुमानी पंत सम्मान 2024 किसे प्रदान किया गया?
(A) महेश जोशी
(B) कुलानंद घनसाला
(C) गोपाल दत्त भट्ट
(D) सुनिता चौहान

(C) गोपाल दत्त भट्ट

Uttarakhand current affairs in hindi pdf

Blinking Link उत्तराखंड करेंट अफेयर्स(2024-25) PDF- CLICK HERE

हाल ही मे ‘उत्तराखंड साहित्य भूषण सम्मान 2024 ‘ किसे प्रदान किया गया?
(A) महेश जोशी
(B) सुभाष पंत
(C) नरेश नेगी
(D) मोहन बिष्ट

(B) सुभाष पंत

उत्तराखंड साहित्य भूषण सम्मान – सुभाष पंत को ही दिया गया। प्रमुख कृतियाँ: होटल प्रबोधिनी, ठहरती घड़ियाँ, एक था आदमी, एक था पहाड़, पहाड़ चोर, मुनी बाई की प्रार्थना, पहाड़ कोठा, गुस्से का स्वाद आदि।

वर्ष 2025-26 में विधानसभा में प्रस्तुत बजट की कुल राशि कितनी है?
A) 95,000 करोड़
B) 1,01,175.33 करोड़
C) 1,10,500 करोड़
D) 90,750 करोड़

B) 1,01,175.33 करोड़

वर्ष 2025-26 का बजट किस सिद्धांत पर आधारित है?
A) SMART
B) VIKAS
C) NAMO
D) SHAKTI

C) NAMO

वर्ष 2025-26: 1,01,175.33 करोड़ का विधानसभा बजट, “NAMO” – नवाचार, आत्मनिर्भरता, महान विरासत व ओजस्विता पर आधारित

“NAMO” सिद्धांत में निम्नलिखित में से कौन-से तत्व शामिल हैं?
A) नवाचार, आत्मनिर्भरता, महान विरासत और ओजस्विता
B) न्याय, अवसर, मेधा और उत्साह
C) संकल्प, आत्मनिर्भरता, नवाचार और उत्साह
D) शिक्षा, स्वास्थ्य, आत्मनिर्भरता और ऊर्जा

A) नवाचार, आत्मनिर्भरता, महान विरासत और ओजस्विता

“NAMO” में “O” का क्या अर्थ है?
A) अवसर
B) उत्साह
C) ओजस्विता
D) उत्कृष्टता

C) ओजस्विता

उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों (National Games) का आयोजन किया गया । निम्नलिखित में से कौन से खेल पहली बार राष्ट्रीय खेलों में शामिल किए गए हैं?

  • A. योग और मल्लखंब
  • B. कुट्टियुम कोलम और योग
  • C. मुकना और धोपखेल
  • D. अत्या पाट्या और मल्लखंब

A. योग और मल्लखंब

38वें राष्ट्रीय खेल उत्तराखंड के देहरादून में अपने रजत जयंती (Silver Jubilee) (25वें वर्ष) वर्ष के दौरान आयोजित किए जा रहे हैं और 28 जनवरी से 14 फरवरी तक उत्तराखंड के 8 जिलों के 11 शहरों में आयोजित किए गए उत्तराखंड के राज्य पक्षी ‘मोनाल’ से प्रेरित ‘मौली’ खेलों का शुभंकर है, जो इस क्षेत्र की अनूठी प्राकृतिक सुंदरता, विविधता और सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है। राष्ट्रीय खेलों में 36 राज्य और एक केंद्र शासित प्रदेश भाग लेंगे। 17 दिनों में 35 खेल विधाओं के लिए प्रतियोगिताएँ आयोजित कर्की जाएँगी। • चार खेल – कलारीपयट्टू, योगासन, मल्लखंब और राफ्टिंग प्रदर्शनी (गैर-पदक) खेल होंगे। योग और मल्लखंब को पहली बार राष्ट्रीय खेलों में शामिल किया गया है। इस आयोजन में देश भर से 10,000 से अधिक एथलीट भाग लेंगे। पर ध्यान केंद्रित करते हुए, इस वर्ष राष्ट्रीय खेलों का विषय “हरित खेल (Green Games)” है। आयोजन स्थल के पास Sports Forest नामक एक विशेष पार्क विकसित किया गया , जहाँ एथलीटों और मेहमानों द्वारा 10,000 से अधिक पौधे लगाए जाएंगे।

हाल ही में किस एयरपोर्ट को ग्राहक संतुष्टि सर्वेक्षण (Customer Satisfaction Survey) में देशभर में दूसरा स्थान मिला है?
A. देहरादून (दून) एयरपोर्ट
B. इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट, दिल्ली
C. छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट, मुंबई
D. केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, बेंगलुरु

A. देहरादून (दून) एयरपोर्ट

ग्राहक संतुष्टि सर्वेक्षण (सीएसआई) में लगातार दूसरी बार देहरादून एयरपोर्ट को देशभर में दूसरा स्थान मिला है। देहरादून एयरपोर्ट को पांच में से कुल 4.99 अंक प्राप्त हुए हैं। जिस कारण लगातार दूसरी बार दून एयरपोर्ट दूसरे स्थान पाने में सफल रहा है।

UTTARAKHAND CURRENT AFFAIRS PDF

हाल ही में, उत्तराखंड सरकार ने उत्तराखंड के विशाल भूतापीय संसाधनों (geothermal resources) की खोज के लिए निम्नलिखित में से किस देश के साथ सहयोग किया है, जिससे स्थायी ऊर्जा समाधानों का मार्ग प्रशस्त होगा?

  • A. आइसलैंड
  • B. न्यूजीलैंड
  • C. जर्मनी
  • D. जापान

A. आइसलैंड

उत्तराखंड सरकार ने 2070 तक कार्बन न्यूट्रैलिटी प्राप्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए भूतापीय ऊर्जा (Geothermal Energy) का उपयोग करने के लिए आइसलैंड के साथ सहयोग शुरू किया है। इस साझेदारी का उद्देश्य उत्तराखंड में भूतापीय संसाधनों की खोज और उनका दोहन करना है, जिससे सतत ऊर्जा समाधान विकसित किए जा सकें।

यदि आप UKPSC या UKSSSC की परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो Uttarakhand Current Affairs in Hindi आपके लिए बेहद जरूरी है। इस लेख में, हम उत्तराखंड के करेंट अफेयर्स से जुड़े सभी महत्वपूर्ण सवालों को कवर करेंगे

9 thoughts on “Uttarakhand Current Affairs in Hindi : UKPSC, UKSSSC 2025

  • Aap bahut achcha kar rahe ho sir lage raho

  • Important questions for exams thanks sir

  • Ache questions hai sir please ise continue rakhiye

  • Very useful serious
    Thank u

  • Great 🙏🏻

  • Aache questions h plz continue rakhiye sir

  • Thank you sir

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error:
Open chat
नमस्कार! 🙏 आप Uttarakhand GK, MCQ, या Current Affairs से जुड़ी कोई भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। हम आपकी सहायता के लिए तैयार हैं! 😊