Uttarakhand Current Affairs in Hindi : UKPSC, UKSSSC 2025
Uttarakhand Current Affairs in Hindi | उत्तराखंड करेंट अफेयर्स
38वें राष्ट्रीय खेल में उत्तराखंड ने कुल कितने पदक जीते ?
(A) 100
(B) 102
(C) 103
(D) 104
(C) 103
38वें राष्ट्रीय खेल में उत्तराखंड ने सबसे अधिक पदक किस खेल में जीते हैं?
(A) मॉडर्न पेंटाथलॉन
(B) ताइक्वांडो
(C) योगासन
(D) फुटबॉल
मॉडर्न पेंटाथलॉन
आधुनिक पेंटाथलॉन, जैसा कि नाम से पता चलता है, इस प्रकार के टूर्नामेंट का आधुनिकीकरण करता है । आधुनिक पेंटाथलॉन में पाँच स्पर्धाएँ – तलवारबाजी, तैराकी, घुड़सवारी, पिस्तौल शूटिंग और दौड़
38वें राष्ट्रीय खेल 2025 कब आयोजित हुए ?
(A) 15 जनवरी – 5 फरवरी 2025
(B) 28 जनवरी – 14 फरवरी 2025
(C) 1 फरवरी – 20 फरवरी 2025
(D) 10 जनवरी – 30 जनवरी 2025
(B) 28 जनवरी – 14 फरवरी 2025
राष्ट्रीय खेलों का शुभंकर “मौली” किस पर आधारित है?
(A) बाघ
(B) हिम तेंदुआ
(C) मोनाल पक्षी
(D) कस्तूरी मृग
(C) मोनाल पक्षी
38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड ने कुल कितने स्वर्ण पदक जीते हैं?
(A) 24
(B) 30
(C) 35
(D) 40
(A) 24
हल्द्वानी में राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह में मुख्य अतिथि कौन होंगे?
(A) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
(B) केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह
(C) राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह
(D) मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह
38 वे राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह का आयोजन उत्तराखंड के किस शहर में किया जा रहा है?
(A) देहरादून
(B) ऋषिकेश
(C) हल्द्वानी
(D) हरिद्वार
हल्द्वानी
‘The Promise’ पुस्तक किस अभियान पर आधारित है?
A. जोशीमठ पुनर्वास अभियान
B. केदारनाथ पुनर्निर्माण
C. सिलक्यारा टनल रेस्क्यू
D. चार धाम यात्रा सुरक्षा अभियान
सिलक्यारा टनल रेस्क्यू
सिलक्यारा रेस्क्यू अभियान पर ऑस्ट्रेलिया के टनल विशेषज्ञ अर्नोल्ड डिक्स ने लिखी ‘द प्रोमिस’ किताब
UTTARAKHAND CURRENT AFFAIRS 2025
उत्तराखंड सरकार ने राज्य के कितने गांवों को आदर्श संस्कृत ग्राम के रूप में मान्यता दी है?
A. 10
B. 12
C. 13
D. 15
13
UKPSC, UKSSSC और अन्य परीक्षाओं के लिए Uttarakhand Current Affairs
हाल ही में ‘भारत गौरव पुरस्कार’ से नवाजे गए पर्यावरणविद् का नाम क्या है?
A) राजेन्द्र सिंह
B) जगत सिंह जंगली
C) सुन्दर लाल बहुगुणा
D) अनुपम मिश्र
B) जगत सिंह जंगली
17 वी कृषि विज्ञान कांग्रेस 2025 का आयोजन कहां किया जाएगा?
A. भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, नई दिल्ली
B. पंजाब कृषि विश्वविद्यालय, लुधियाना
C. जी.बी. पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, पंतनगर
D. राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान, करनाल
जी.बी. पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, पंतनगर
आयोजक: राष्ट्रीय कृषि विज्ञान अकादमी (NAAS) तिथि: 20 से 22 फरवरी, 2025 स्थान: जी.बी. पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (GBPUA&T), पंतनगर, उत्तराखंड
हाल ही में, उत्तराखंड वन विभाग (Uttarakhand Forest department) ने महाभारत में पारिस्थितिकी और पर्यावरण संबंधी ज्ञान को प्रदर्शित करने और महाकाव्य में वर्णित 37 पौधों की प्रजातियों को उगाने के लिए निम्नलिखित में से किस स्थान पर एक एथ्नोबोटेनिकल गार्डन (ethnobotanical garden) “महाभारत वाटिका (Mahabharata Vatika)” विकसित किया है ?
- (A) चकराता, देहरादून
- (B) द्वाराहाट, अल्मोड़ा
- (C) हल्द्वानी, नैनीताल
- (D) जखोली, रुद्रप्रयाग
(C) हल्द्वानी, नैनीताल
महाभारत वाटिका” में महाभारत के 18 खंडों में वर्णित पौधों की प्रजातियाँ हैं। • पौधों में खैर (Acacia catechu), कोविडार (Bauhinia variegata), बरगद (Ficus benghalensis), पीपल (Ficus religiosa). ढाक (Butea monosperma), हरब्रिंगार (Nyctanthes arbor-tristis), बहेड़ा (Terminalia bellirica), आम (Mangifera indica), काला सिर्स (Albizia lebbeck) शामिल हैं।
Aap bahut achcha kar rahe ho sir lage raho
Important questions for exams thanks sir
Ache questions hai sir please ise continue rakhiye
Important
Thanku sir
Very useful serious
Thank u
Great 🙏🏻
Aache questions h plz continue rakhiye sir
Thank you sir