uttarakhand current affairs in hindi उत्तराखंड करेंट अफेयर्स -
UTTARAKHAND CURRENT AFFAIRS

uttarakhand current affairs in hindi उत्तराखंड करेंट अफेयर्स

current affairs uttarakhand in hindi

2024 का भैरव दत्त धुलिया पत्रकार पुरस्कार राजीव लोचन शाह को

uttarakhand current affairs in hindi

इस साल का पंडित भैरव दत्त धूलिया पत्रकार पुरस्कार नैनीताल समाचार के संपादक राजीव लोचन शाह को दिया जाएगा। यह कार्यकम 19 मई को मयूर सिनेमा हॉल लैंसडाउन में होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इतिहासकार व पहाड़ के संपादक डॉ. शेखर पाठक के हाथों उन्हें यह सम्मान दिया जाएगा।

मशहूर लेखक रस्किन बॉन्ड साहित्य अकादमी फेलोशिप से सम्मानित

COVID-19: Author Ruskin Bond rubbishes ...

प्रख्यात अंग्रेजी लेखक रस्किन बॉन्ड को शनिवार को उनके मसूरी स्थित घर पर प्रतिष्ठित साहित्य अकादमी फेलोशिप से सम्मानित किया गया। बॉन्ड को सितंबर 2021 में अकादमी के सर्वोच्च सम्मान के लिए नामित किया गया था। हालांकि खराब स्वास्थ्य के चलते उन्हें व्यक्तिगत रूप से सम्मान नहीं दिया जा सका था।

उत्तराखंड सरकार ने पिरूल लाओ-पैसे पाओ अभियान का शुभारंभ किया

uttarakhand current affairs in hindi

पिरूल लाओ-पैसे पाओ अभियान के तहत स्थानीय युवा और ग्रामीण जंगल में सूखा पिरूल (चीड़ के पेड़ की पत्ती) एकत्र करेंगे और उन्हें निर्धारित पिरूल संग्रहण केंद्र तक ले जाएंगे। तहसीलदार अपने-अपने क्षेत्र में उपजिलाधिकारी की देखरेख में पिरूल संग्रहण केन्द्र का संचालन करेंगे।

पिरूल का वजन कर संग्रहण केंद्र में भंडारण किया जाएगा और ग्रामीणों या युवाओं को 50 रुपये प्रति किलो के हिसाब से भुगतान किया जाएगा, जो सीधे उनके बैंक खातों में भेजा जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाउस ऑफ हिमालयाज की लांचिंग

Uttarakhand वैश्विक निवेशक सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाउस ऑफ हिमालयाज की लांचिंग की। इसके साथ ही अब समूहों के उत्पादों को वैश्विक स्तर पर पहचान मिलने के साथ ही वृहद स्तर पर बाजार भी उपलब्ध होगा। शीघ्र ही महिला समूहों के अन्य उत्पाद इसमें शामिल करने की योजना है। इससे अब उत्तराखंड के उत्पादों को नई पहचान मिलेगी।

पतंजलि के 14 उत्पादों के विनिर्माण लाइसेंस निलंबित

uttarakhand current affairs in hindi

उत्तराखंड सरकार ने योग गुरु बाबा रामदेव की दवा कंपनी पतंजलि के 14 उत्पादों के विनिर्माण लाइसेंस निलंबित कर दिए हैं। ऐसा कंपनी की ओर से अपने उत्पादों के बारे में बार-बार भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने के लिए किया गया है।

‘अस्कोट-आराकोट अभियान’ आगामी 25 मई, 2024 से

छठी अस्कोट - आराकोट यात्रा 2024 कब प्रस्तावित है  और इसकी थीम क्या है ? 'स्रोत से संगम'

इस वर्ष का छठा ‘अस्कोट-आराकोट अभियान’ आगामी 25 मई, 2024 से शुरू होगा। इस बार इस अभियान की थीम 'स्रोत से संगम' रखी गई है ताकि नदियों से समाज के रिश्ते को गहराई से समझा जा सके और उनकी मौजूदा स्थिति पर ध्यान दिया जा सके।

इस वर्ष का छठा ‘अस्कोट-आराकोट अभियान’ आगामी 25 मई, 2024 से शुरू होगा। इस बार इस अभियान की थीम ‘स्रोत से संगम’ रखी गई है ताकि नदियों से समाज के रिश्ते को गहराई से समझा जा सके और उनकी मौजूदा स्थिति पर ध्यान दिया जा सके।

current affairs uttarakhand in hindi

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) स्टार्ट अप-2024 प्रशिक्षण कार्यक्रम

uttarakhand current affairs in hindi

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय के कैंपस में स्थित महिला प्रौद्योगिकी संस्थान को अपने स्टार्ट अप-2024 प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए प्रदेश का नोडल केंद्र बनाया है. अंतरिक्ष विज्ञान और प्रौद्योगिकी जागरूकता प्रशिक्षण (START) 2024 कार्यक्रम अप्रैल से मई 2024 तक ऑनलाइन उपलब्ध है. यह कार्यक्रम विज्ञान और प्रौद्योगिकी के स्नातक और स्नातकोत्तर छात्रों के लिए है,

देवभूमि उद्यमिता योजना

उत्तराखंड सरकार ने देवभूमि उद्यमिता योजना शुरू की है. इस योजना के तहत, भारतीय उद्यमिता संस्थान अहमदाबाद कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के छात्रों को निःशुल्क ट्रेनिंग देकर स्वरोज़गार से जोड़ने की कोशिश करेगा. इस योजना के तहत, भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान (ईडीआईआई) पांच साल में राज्य के 50,000 छात्रों को उद्यम के प्रति जागरूक करेगा और 15,000 छात्रों को उद्योग लगाने का प्रशिक्षण देगा. इस योजना के तहत, हर डिग्री कॉलेज में एक उद्यमिता केंद्र बनाया जाएगा

नरेंद्र मोदी की लिखी कविताओं के संग्रह का अनुवाद गढ़वाली में

uttarakhand current affairs in hindi  उत्तराखंड की सुजाता डबराल नौडियाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लिखी कविताओं के संग्रह का अनुवाद गढ़वाली में किया। चुनाव प्रभारी दुष्यंत गौतम ने बुधवार को प्रदेश पार्टी कार्यालय में उनकी इस पुस्तक आंखा यो धन छन का विमोचन किया।

उत्तराखंड की सुजाता डबराल नौडियाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लिखी कविताओं के संग्रह का अनुवाद गढ़वाली में किया। चुनाव प्रभारी दुष्यंत गौतम ने बुधवार को प्रदेश पार्टी कार्यालय में उनकी इस पुस्तक आंखा यो धन छन का विमोचन किया।

उत्तरकाशी के सिलक्यारा सुरंग

 uttarakhand current affairs in hindi सिल्कयारा सुरंग में इंटरनेशनल टनलिंग एक्स्पर्ट थे - अर्नोल्ड डिक्स

उत्तरकाशी के सिलक्यारा सुरंग से सभी 41 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने में प्रोफेसर अर्नोल्ड डिक्स मजदूरों को सुरंग से बाहर निकालने वाले एक्सपर्ट्स में एक हैं। वो भूमिगत और परिवहन बुनियादी ढांचे में विशेषज्ञ हैं। डिक्स ब्रिटिश इंस्टीट्यूट ऑफ इन्वेस्टिगेटर्स में बैरिस्टर भी हैं। उन्हें इंजीनियरिंग भूविज्ञान और जोखिम प्रबंधन मामलों में तीन दशकों का अनुभव है।

⦿ आईएसओ प्रमाणित पानी पिलाने वाला भारत का पहला शहर ?

उत्तराखंड का नैनीताल शहर आईएसओ प्रमाणित पानी पिलाने वाला राज्य का पहला शहर बन गया है। अंतरराष्ट्रीय मानकों पर खरा उतरने पर आईएसओ 9001 ने नैनीताल जल संस्थान को प्रमाण पत्र जारी कर दिया है।

⦿ उत्तराखंड में शुरू किये गए मिशन कोशिश का सम्बन्ध किससे है ?

छात्र-छात्राओं को पाठ्यक्रम का रिवीजन कराया जाएगा।

प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में मिशन कोशिश के तहत छात्र-छात्राओं को पाठ्यक्रम का रिवीजन कराया जाएगा। विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, कक्षा एक से 12वीं तक की सभी कक्षाओं में इस कार्यक्रम को चलाया जाएगा। निदेशक अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण वंदना की ओर से इस संबंध में सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किया गया है। निर्देश में कहा गया कि यह कार्यक्रम एक अप्रैल 2024 से 30 जून 2024 तक चलेगा। एससीईआरटी की ओर से इसके लिए समय सारणी भी जारी की गई है।

uttarakhand current affairs in hindi 2024

#1. थराली - देवाल - वाण राजमार्ग का नाम किसके नाम पर रखा गया ?

#2. उत्तराखंड के इतिहासकार डॉ यशवंत सिंह कठौच को पद्मश्री देने की घोषणा हुई है वह मूल निवासी है ?

#3. देश की पहली इनडोर आर्चरी लीग का आयोजन कहां किया गया ?

#4. हाल ही में नरेंद्र मोदी द्वारा प्रसार भारती का FM रिले केंद्र का उद्घाटन कहां किया गया ?

#5. हाल ही में किस संरक्षण का नाम बदलकर सीतावनी संरक्षण आरक्षित किया गया है ?

#6. राज्य के किस गांव को पहला मॉडल पर्यटन गांव बनाया जायेगा ?

#7. किसे राष्ट्रीय आदर्श युवा विधायक सम्मान 2023 से सम्मानित किया गया है ?

#8. हाल ही में राज्य के किस नदी में 4 मुगलकालीन सिक्के प्राप्त हुए ?

#9. 26 जनवरी 2024 को उत्तराखण्ड की झांकी किस थीम पर प्रदर्शित की गई ?

#10. उत्तराखंड राज्य की प्रथम महिला मुख्य सचिव कौन बनी ?

Results

uttarakhand Current Affairs 2024: In the realm of information, staying abreast of the latest developments is crucial, and Uttarakhand Current Affairs 2024 serves as the go-to source for understanding the contemporary issues within the state. The unfolding events in Uttarakhand provide valuable insights into its politics, economy, social transformations, and cultural dynamics. Presently, significant developments such as government initiatives, environmental conservation efforts, and social programs impact the residents of this region. The relevance of Uttarakhand Current Affairs 2024 extends beyond just preparatory material for competitive exams; it serves as a lens into the progressive mindset of the state and how its forward-thinking approach can be brought into awareness. For those preparing for exams, a comprehensive understanding of Uttarakhand Current Affairs 2024 is indispensable. Regular engagement with Uttarakhand Current Affairs 2024 not only sharpens analytical skills but also enhances overall awareness, making it an invaluable resource for anyone keen on understanding the dynamic landscape of Uttarakhand.

Blinking Text with Link in a Box

Uttarakhand Current Affairs 2024 in Hindi: Is shabdon ka mahatva hai, kyun ki yeh hamare desh ke ek mahatva purna rajya, Uttarakhand ke, samayik mudde par roshni dalta hai. Uttarakhand Current Affairs 2024 in Hindi ki roshni mein, hum is pradesh ke raajneetik, arthik, samajik, aur sanskritik parivartan ko samajh sakte hain. Vartaman mein, sarkari yojnayein, paryavaran sanrakshan prayason, aur samajik karyakram is kshetra mein pragatisheel badlav la rahe hain, jiska prabhav is rajya ke logon par padh raha hai. Uttarakhand Current Affairs 2024 in Hindi ka mahatva sirf pariksha ki taiyari mein hi nahi hai; balki yeh dikhata hai ki is rajya ka pragatisheel drishtikon kaise hamare gyan ko sudhar sakta hai. Parikshaon ki taiyari mein vyasth rahne wale logon ke liye, Uttarakhand Current Affairs 2024 in Hindi ka gahra adhyayan avashyak hai. Uttarakhand Current Affairs 2024 in Hindi ke niyamit rup se abhyas se vyakti ki vichar nirdharan kshamata ko sudhar sakti hai aur vyapak jagrukta ko bhi badha sakti hai, jo Uttarakhand ke ghatit hone wale gatividhiyon ke vishay mein gyan prapt karna chahte hain.

7 thoughts on “uttarakhand current affairs in hindi उत्तराखंड करेंट अफेयर्स

  • Aap bahut achcha kar rahe ho sir lage raho

  • Important questions for exams thanks sir

  • Ache questions hai sir please ise continue rakhiye

  • Very useful serious
    Thank u

  • Great 🙏🏻

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error:
Open chat
"Welcome to alggyan.in. Feel free to message us for any information you need."