Uttarakhand Current Affairs in Hindi : UKPSC, UKSSSC 2025
uttarakhand current affairs in hindi उत्तराखंड करेंट अफेयर्स
लैब्स ऑन व्हील्स प्रोजेक्ट का मुख्य उद्देश्य क्या है?
- ग्रामीण और पर्वतीय इलाकों में कक्षा 6 से 10 तक के विद्यार्थियों को STEM में क्रियात्मक ज्ञान प्रदान करना
- शहरों में विद्यार्थियों को संगीत की शिक्षा देना
- कॉलेज के छात्रों को रोजगार के अवसर प्रदान करना
- सभी उम्र के लोगों को कला और शिल्प सिखाना
ग्रामीण और पर्वतीय इलाकों में कक्षा 6 से 10 तक के विद्यार्थियों को STEM में क्रियात्मक ज्ञान प्रदान करना
कोश्याकुटोली तहसील का नाम किस धार्मिक स्थान के नाम पर रखने की घोषणा की गई ?
- केदारनाथ मंदिर
- कार्तिक स्वामी मंदिर
- कोट कालिका मंदिर
- श्री केंची धाम मंदिर
श्री केंची धाम मंदिर
चमोली जिले के जोशीमठ का नया नाम क्या रखने का निर्णय लिया गया ?
- कैलाशमठ
- ज्योतिर्मठ
- बद्रीनाथमठ
- ऋषिमठ
ज्योतिर्मठ
मान्यता है कि 8वीं सदी में आदि गुरु शंकराचार्य इस क्षेत्र में आए थे। यहां उन्हें दिव्य ज्ञान ज्योति की प्राप्ति हुई थी। दिव्य ज्ञान ज्योति और ज्योतेश्वर महादेव की वजह से इस स्थान को ज्योतिर्मठ का नाम दिया गया था।उत्तराखंड में चमोली जिले की जोशीमठ तहसील को अब उसके प्राचीन नाम ज्योतिर्मठ से जाना जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीते वर्ष चमोली जिले के घाट में आयोजित कार्यक्रम में जोशीमठ का नाम बदलकर ज्योतिर्मठ करने की घोषणा की थी। बता दें कि स्थानीय जनता लंबे समय से जोशीमठ को ज्योतिर्मठ नाम दिए जाने की मांग कर रही थी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सामने भी यह मांग प्रमुखता से उठाई गई थी। मुख्यमंत्री धामी ने इसे गंभीरता से लेते हए नाम परिवर्तन का फैसला लिया।मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप प्रस्ताव बनाकर भारत सरकार को भेज दिया गया था। अब केंद्र ने ज्योतिर्मठ तहसील के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। सरकार के फैसले का स्थानीय जनता ने स्वागत किया है।मान्यता है कि 8वीं सदी में आदि गुरु शंकराचार्य इस क्षेत्र में आए थे। उन्होंने अमर कल्प वृक्ष के नीचे तपस्या की थी, जिससे उन्हें दिव्य ज्ञान ज्योति की प्राप्ति हुई थी। दिव्य ज्ञान ज्योति और ज्योतेश्वर महादेव की वजह से इस स्थान को ज्योतिर्मठ का नाम दिया गया, लेकिन यह जोशीमठ के नाम से ही प्रचलित हो गया। इसके बाद नाम बदलने की मांग कई बार प्रमुखता से उठी, लेकिन इस पर अमल नहीं हो सका।
प्रो. राकेश कुमार डोडी को किस विश्वविद्यालय का कुलसचिव नियुक्त किया गया है?
- कुमाऊं विश्वविद्यालय
- उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय
- हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय
- श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय
हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय
प्रो. राकेश कुमार डोडी को हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर का कुलसचिव नियुक्त किया गया है। केंद्रीय विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। प्रो. राकेश कुमार डोडी वर्तमान में विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ मैनेजमेंट डिपार्टमेंट में डीन के पद पर कार्यरत हैं।
Aap bahut achcha kar rahe ho sir lage raho
Important questions for exams thanks sir
Ache questions hai sir please ise continue rakhiye
Important
Thanku sir
Very useful serious
Thank u
Great 🙏🏻
Aache questions h plz continue rakhiye sir
Thank you sir