उत्तराखंड की प्रमुख योजना MCQ | Uttarakhand Yojana MCQ in Hindi
मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के तहत बच्चों को कितनी कक्षा तक निःशुल्क शिक्षा दी जाएगी?
(A) कक्षा 8 तक
(B) कक्षा 10 तक
(C) कक्षा 12 तक
(D) स्नातक तक
✅ उत्तर: (C) कक्षा 12 तक
उत्तराखंड किसान पेंशन योजना के तहत कितनी उम्र से अधिक के किसानों को पेंशन दी जाती है?
(A) 55 वर्ष
(B) 58 वर्ष
(C) 60 वर्ष
(D) 65 वर्ष
✅ उत्तर: (C) 60 वर्ष
इस योजना के तहत किसानों को कितनी राशि प्रतिमाह पेंशन के रूप में दी जाती है?
(A) ₹500
(B) ₹1000
(C) ₹1500
(D) ₹2000
✅ उत्तर: (B) ₹1000
उत्तराखंड किसान पेंशन योजना कब घोषित की गई थी?
(A) 26 जनवरी 2015
(B) 15 अगस्त 2014
(C) 2 अक्टूबर 2016
(D) 5 जून 2013
✅ उत्तर: (B) 15 अगस्त 2014
यह योजना किन किसानों के लिए लागू है?
(A) केवल सरकारी कर्मचारियों के लिए
(B) जिनके पास 5 हेक्टेयर से अधिक भूमि है
(C) जिनके पास 2 हेक्टेयर तक की भूमि हो और स्वयं खेती करते हों
(D) केवल पर्वतीय क्षेत्रों के किसानों के लिए
✅ उत्तर: (C) जिनके पास 2 हेक्टेयर तक की भूमि हो और स्वयं खेती करते हों
📌 जायका परियोजना पर MCQs
जायका परियोजना के तहत उत्तराखंड सरकार ने किस देश की कंपनी के साथ अनुबंध किया था?
(A) अमेरिका
(B) जापान
(C) चीन
(D) जर्मनी
✅ उत्तर: (B) जापान
उत्तराखंड सरकार और जापानी कंपनी जायका के बीच कितने करोड़ का अनुबंध हुआ था?
(A) ₹500 करोड़
(B) ₹807 करोड़
(C) ₹1000 करोड़
(D) ₹1200 करोड़
✅ उत्तर: (B) ₹807 करोड़
📌 क्या आप उत्तराखंड से जुड़े ऐसे ही रोचक MCQ चाहते हैं?
🎯 Follow करें instagram और हमारी वेबसाइट www.alaggyan.in देखें! 🚀
जायका परियोजना का मुख्य उद्देश्य क्या है?
(A) राज्य में नई सड़कों का निर्माण
(B) राज्य में औद्योगीकरण को बढ़ावा देना
(C) वन पंचायतो के माध्यम से वनों का संरक्षण और ग्रामीण आजीविका को बढ़ावा देना
(D) स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को लागू करना
✅ उत्तर: (C) वन पंचायतो के माध्यम से वनों का संरक्षण और ग्रामीण आजीविका को बढ़ावा देना
जायका परियोजना के तहत कितनी वन पंचायतों को जोड़े जाने का लक्ष्य था?
(A) 150
(B) 200
(C) 250
(D) 300