GEOGRAPHY

World Geography mcq hindi-2 / पवने/मौसमी/पछवा/व्यापारिक पवने

World Geography mcq hindi-2 / पवने , मौसमी ,पछवा , व्यापारिक पवने MCQ। जो आपको आगामी परीक्षा के प्रश्नों के पैटर्न को समझने में सहायता करेंगे यहाँ सभी प्रश्नों को syllabus के अनुसार दिया गया है । World Geography mcq hindi-2 / पवने , मौसमी ,पछवा , व्यापारिक पवने MCQ hindi are very helpful for various government exams e.g. UPSC, SSC, Railway, Banking, State PSC, CDS, NDA, SSC CGL, SSC CHSL, Patwari, Samvida, Police, MP SI, CTET, TET, Army, MAT, CLAT, NIFT, IBPS PO, IBPS Clerk, CET, Vyapam etc.

1. व्यापारिक हवाएँ (Trade winds) किन अक्षांशों से किन अक्षांशों की ओर बहती है?

  • (a) विषुवत रेखा से उष्ण कटिबन्ध की और
  • (b) उष्ण कटिबन्ध से ध्रुवीय क्षेत्रों की ओर
  • (c) अश्व अक्षांशों से विषुवत रेखा की ओर
  • (d) उपर्युक्त सभी

(c) अश्व अक्षांशों से विषुवत रेखा की ओर

2. उच्च दाब क्षेत्र से भूमध्य सागर की ओर चलने वाली पवनें होती है—

  • (a) पछुआ हवाएँ
  • (b) व्यापारिक पवने
  • (c) मानसून पवनें
  • (d) समुद्री पवनें

(b) व्यापारिक पवने

3. व्यापारिक हवाएँ होती हैं

  • (a) नियमित व स्थिर
  • (c) अंशतः अनियमित
  • (b) अनियमित
  • (d) उपर्युक्त में कोई नहीं

(a) नियमित व स्थिर

4. पूरे वर्ष एक ही दिशा में प्रवाहित होने वाली पवन क्या कहलाती है?

  • (a) स्थानीय पवन
  • (c) सामाजिक पवन
  • (b) सनातनी पवन
  • (d) ध्रुवीय पवन

(b) सनातनी पवन

5. उपोष्ण उच्च दाब से विषुवत रेखीय निम्न दाब दाब की ओर चलने वाली पवनें क्या कहलाती है ?

  • (a) व्यापारिक पवनें
  • (c) ध्रुवीय पवनें
  • (b) पछुआ पवनें
  • (d) गरजता चालीसा

(a) व्यापारिक पवनें

6. व्यापारिक पवनें कहाँ से चलती हैं ?

  • (a) विषुवतीय निम्न दाब से
  • (b) अधोध्रुवीय निम्न दाब से
  • (c) उपोष्ण उच्च दाब से
  • (d) ध्रुवीय उच्च दाब से

(c) उपोष्ण उच्च दाब से

7. गरजती चालीसा, प्रचंड पचासा एवं चीखता साठा क्या है ?

  • (a) समुद्री तूफान
  • (b) दक्षिणी गोलार्द्ध में पश्चिमी पवनें
  • (c) उत्तरी गोलार्द्ध में पश्चिमी पवनें
  • (d) प्रशांत महासागरीय धाराएँ

(b) दक्षिणी गोलार्द्ध में पश्चिमी पवनें

8.दहाड़ता चालीसा क्या है ?

  • (a) 40° दक्षिणी अक्षांश की जलधारा
  • (b) 40° उत्तरी अक्षांश की जलधारा
  • (c) दक्षिणी गोलार्द्ध में 40° अक्षांश के पास चलने वाली तेज हवा
  • (d) इनमें से कोई नहीं

(c) दक्षिणी गोलार्द्ध में 40° अक्षांश के पास चलने वाली तेज हवा

9. भयंकर पचासा चलते हैं

  • (a) 50° उत्तरी अक्षांश पर
  • (b) 50° दक्षिणी अक्षांश पर
  • (d) इनमें से कोई नहीं
  • (c) 50°N से 60° N के मध्य

(b) 50° दक्षिणी अक्षांश पर

10. चीखता साठा पवन प्रवाहित होती है

  • (a) 60° पूर्वी देशान्तर के निकट
  • (b) 60° पश्चिमी देशान्तर के निकट
  • (c) 60° उत्तरी अक्षांश के निकट
  • (d) 60° दक्षिणी अक्षांश के निकट

(d) 60° दक्षिणी अक्षांश के निकट

11. मानसून शब्द का तात्पर्य है

  • (a) हवाओं का सदैव एक ओर ही बहना
  • (b) हवाओं का बहुत तेजी से बहना
  • (c) हवाओं का बहुत धीमी गति से बहना
  • (d) हवाओं के रूख का बदलना

(d) हवाओं के रूख का बदलना

12. सं.रा.अ. के मध्य मैदानों पर चिनक हवाओं का क्या प्रभाव पड़ता है ?

  • (a) जाड़े का तापमान बढ़ जाता है
  • (b) गर्मी का तापमान कम हो जाता है।
  • (c) समान तापमान रहता है
  • (d) तापमान पर कोई असर नहीं पड़ता है

(b) गर्मी का तापमान कम हो जाता है।

13. आल्पस पर्वत के उत्तरी भाग में बहने वाली उष्ण शुष्क स्थानीय हवाओं को क्या कहा जाता है ?

  • (d) सिरॉको
  • (a) चिनूक
  • (b) फॉन
  • (c) खमसिन

(b) फॉन

14. अर्जेण्टीना के पम्पास क्षेत्र में उरूग्वे की ओर से प्रचण्ड वेग से चलने वाली ठंडी हवाओं को क्या कहा जाता है ? (b) पैम्पीरा

  • (a) टपीरो
  • (b) हरमट्टन
  • (c) काराबुरान
  • (d) पैम्पीरा

(d) पैम्पीरा

15. न्यूजीलैंड में उच्च पर्वतीय क्षेत्रों से उतरनें वाली गर्म शुष्क एवं धूल भरी स्थानीय हवा निम्न में से किस नाम से जानी जाती है ?

  • (a) ब्रिक फील्डर
  • (b) नारवेस्टर
  • (c) ट्रैमोण्टेन
  • (d) साण्टाअना

(b) नारवेस्टर

16. सं० रा० अमेरिका के पश्चिमी तट से प्रारम्भ होकर रॉकी पर्वत को पार करके उसके नीचे उतरने वाली गर्म एवं शुष्क हवा किस नाम से जानी जाती है ?

  • (c) चिनूक
  • (a) फॉन
  • (b) नार्दन
  • (d) साण्टाअना

(c) चिनूक

17. निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं है ?

  • (a) खमसिन मिस्र
  • (b) चिनूक – चीन
  • (c) सिरॉको – इटली
  • (d) गिबिली – लीबिया

(b) चिनूक – चीन

18. यूरोप में जूरा पर्वत से जेनेवा झील की तरफ रात्रि में चलने वाली शीतल एवं शुष्क पवन को किस नाम से जाना जाता है ?

  • (a) तालविण्ड
  • (b) सोलैनी
  • (c) मिस्टुड
  • (d) जोरान

(d) जोरान

19. रॉकी पर्वत के पूर्वी ढालों पर उतरने वाली हवा को संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा में क्या कहा जाता है ?

  • (a) सिरोंको
  • (b) चिनूक
  • (c) खमसिन
  • (d) हरिकेन

(b) चिनूक

20. निम्न में से कौन ठंडी स्थानीय हवा है ?

  • (a) मिस्ट्रल
  • (b) बोरा
  • (c)पेम्पिरो
  • (d) उपर्युक्त सभी

(d) उपर्युक्त सभी

21. निम्नलिखित में से कौन-सी वायु स्विट्जरलैंड में उत्तरी आल्पस के विमुख ढाल पर बहती है ?

  •  (a) फॉन
  • (b) मिस्ट्रल
  • (c) सिरॉको
  • (d) चिनूक

 (a) फॉन

22. चिनूक है एक

  • (a) स्थानीय हवा
  • (b) सनातनी हवा
  • (c) स्थायी हवा
  • (d) समुद्री जलधारा

(a) स्थानीय हवा

23. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है ?

  • (a) फोहन – आल्प्स पर्वत
  • (b) बोरा-पोलैंड
  • (c) मिस्ट्रल- राइन घाटी
  • (d) खमसिन – मिस्र

(b) बोरा-पोलैंड

24. निम्नलिखित में से कौन-सी स्थानीय पवन इटली में ‘रक्त की वर्षा छाती है ?

  • (d) सिरॉको
  • (a) चिनूक
  • (b) फॉन
  • (c) हरमट्टन

(d) सिरॉको

25. निम्नलिखित में से कौन-सी स्थानीय पवन को ‘डाक्टर वायु’ भी कहा जाता है ?

  • (a) फॉन
  • (b) चिनूक
  • (c) हरमट्टन
  • (d) सिरॉको

(c) हरमट्टन

26. पछुआ हवाएँ वे हवाएँ हैं, जो बहती हैं

  •  (a) ध्रुवीय क्षेत्रों के ऊपर
  • (b) रात्रि में पृथ्वी से समुद्र की ओर तथा दिन में समुद्र से पृथ्वी की ओर
  • (c) मौसम पर निर्भर होकर विभिन्न दिशाओं में
  • (d) भूमध्य रेखा के 30°-60° उत्तर-दक्षिण अक्षांश रेखाओं के मध्य

(d) भूमध्य रेखा के 30°-60° उत्तर-दक्षिण अक्षांश रेखाओं के मध्य

27. समुद्री समीर बहती है—

  • (a) दिन के समय
  • (b) रात के समय
  • (c) दोनों समय
  • (d) मौसमी

(b) रात के समय

28. वायुमण्डलीय हवा पृथ्वी पर रखी जाती है

  • (a) गुरुत्व द्वारा
  • (b) पतनों द्वारा
  • (c) बादलों द्वारा
  • (d) पृथ्वी के घूर्णन द्वारा

(d) पृथ्वी के घूर्णन द्वारा

29. निम्नलिखित में से कौन-सी गर्म स्थानीय पवन कैलिफोर्निया में फल के बगीचों को काफी नुकसान पहुँचाती है ?

  •  (a) जोण्डा
  • (b) सान्ताअना
  • (c) नार्दर
  • (d) चिनूक

(b) सान्ताअना

30. निम्नलिखित में से कौन-सी स्थानीय पवन अफ्रीका में गिनी तट के लोगों को आर्द्र मौसम से राहत प्रदान करती है ?

  •  (a) मिस्ट्रल
  • (b) हरमट्टन
  • (c) खमसिन
  • (d) सिम्म

(b) हरमट्टन

31. निम्नलिखित में से कौन-सी स्थानीय पवन को ‘डाक्टर वायु’ भी कहा जाता है ?

  • (b) चिनूक
  • (c) हरमट्टन
  • (a) फॉन
  • (d) सिरॉको

(c) हरमट्टन

32. सहारा रेगिस्तान में शुष्क पवन ‘हरमट्टन उड़ती है

  • (a) उत्तर से दक्षिण की ओर
  • (b) दक्षिण से उत्तर की ओर
  • (c) पूर्व से पश्चिम की ओर
  • (d) पश्चिम से पूर्व की ओर

(c) पूर्व से पश्चिम की ओर

33. व्यापारिक पवनों की परिघटना किस कारण से होती है?

  • (a) ऊष्मा का चालन
  • (b) ऊष्मा का संवहन
  • (d) इनमें से कोई नहीं
  • (c) ऊष्मा का विकिरण

(b) ऊष्मा का संवहन

34. डोलड्रम क्या है ?

  • (a) उष्णकटिबंधीय पवन पट्टी
  • (b) उष्णकटिबंधीय पवन विक्षेपण पट्टी
  • (d) उष्णकटिबंधीय न पवन पड़ी
  • (c) उपोष्ण कटिबंधीय पवन पट्टी

(a) उष्णकटिबंधीय पवन पट्टी

35. ‘सिरोको’ एक नाम किस अर्थ के लिए प्रयुक्त होता है ?

  • (a) एक स्थानीय पवन के लिए
  • (b) एक ज्वालामुखी के लिए
  • (c) एक द्वीप के लिए
  • (d) एक महासागर के लिए

(a) एक स्थानीय पवन के लिए

Dear Students हमे उम्मीद है कि आपको हमारी यह पोस्ट World Geography mcq hindi-2 पसंद आयी होगी यह आपके knowledge को Improve करने में काफी मदद करेगी । अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसन्द आयी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और यदि आपको पोस्ट से संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमें comment में पूछ सकते है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error:
Open chat
"Welcome to alggyan.in. Feel free to message us for any information you need."