HINDI GRAMMAR MCQ SET-6 / सर्वनाम से सम्बंधित महत्वपूर्ण MCQ
HINDI GRAMMAR MCQ SET-6 / सर्वनाम से सम्बंधित महत्वपूर्ण MCQ online टेस्ट का अभ्यास करें।HINDI GRAMMAR MCQ SET-6 / सर्वनाम से सम्बंधित महत्वपूर्ण MCQ के 35 प्रश्न दिए हैं। जो आपको आगामी परीक्षा के प्रश्नों के पैटर्न को समझने में सहायता करेंगे यहाँ सभी प्रश्नों को syllabus के अनुसार दिया गया है ।
सर्वनाम से सम्बंधित महत्वपूर्ण / MCQ HINDI GRAMMAR MCQ SET-6
1. जो करेगा सो भरेगा। रेखांकित शब्द क्या है? (UPSI Exam. 2019)
- (a) क्रिया विशेषण
- (b) संकेत-वाचक सर्वनाम
- (c) गुण वाचक सर्वनाम
- (d) संबंध वाचक सर्वनाम
(d) संबंध वाचक सर्वनाम
2. ‘मुझे’ किस प्रकार का सर्वनाम है?( U.P.S.S.S.C. (Lower-II) Exam.-2018)
- (a) उत्तम पुरुष
- (b) मध्यम पुरुष
- (c) अन्य पुरुष
- (d) इनमें से कोई नहीं
(a) उत्तम पुरुष
3. “आप भला तो जग भला’ वाक्य में रेखांकित शब्द कौन-सा सर्वनाम है ? (U.P.S.S.S.C. (Lower Sub.) Exam)
- (a) पुरुषवाचक सर्वनाम
- (b) निजवाचक सर्वनाम
- (c) निश्चयवाचक सर्वनाम
- (d) अनिश्चयवाचक सर्वनाम
(b) निजवाचक सर्वनाम
4 . मैं अपने आप वस्त्र साफ कर लेता हूँ। इस वाक्य में कौन-सा सर्वनाम है ? (U.P.S.S.S.C. अमीन परीक्षा)
- (a) प्रश्नवाचक
- (c) निजवाचक
- (b) निश्चयवाचक
- (d) सम्बन्धवाचक
(c) निजवाचक
5. वह अपने आप ही चला गया। -वाक्य में रेखांकित शब्द सर्वनाम के किस भेद का उदाहरण है।
- (a) पुरूष वाचक
- (c) निश्चयवाचक
- (b) निजवाचक
- (d) संबंधवाचक
(b) निजवाचक
सर्वनाम MCQ
6. हिंदी में कुल कितने सर्वनाम है?
- (a) 9
- (b) 10
- (c) 11
- (d) 12
(c) 11
7 सर्वनाम के कुल कितने भेद होते हैं?
- (a) 5
- (b) 6
- (d) 8
- (c) 7
(b) 6
8. आप की सब राह देख रहे हैं। रेखांकित शब्द कौन सा सर्वनाम है ?
- (a) प्रश्नवाचक सर्वनाम
- (b) संबंधवाचक सर्वनाम
- (d) निजवाचक सर्वनाम
- (c) निश्चयवाचक सर्वनाम
(d) निजवाचक सर्वनाम
9. निम्न में सर्वनाम शब्द हैः UPSSSC. V.D.O. Exam 22-12-2018
- (b) रोग
- (a) नींद
- (c) सफाई
- (d) कौन
(d) कौन
10. ‘कोई आ रहा है’ – वाक्य में ‘कोई’ किस प्रकार का सर्वनाम है? (Lower-1 Exam 2016)
- (a) अनिश्चयवाचक
- (c) संबंधवाचक
- (b) निश्चयवाचक
- (d) निजवाचक
(a) अनिश्चयवाचक
11. निम्नलिखित में कौन सा अनिश्चयवाचक सर्वनाम नहीं है? (फूड इंस्पेक्टर, परीक्षा -2018)
- (a) कुछ भी
- (b) कुछ-न-कुछ
- (d) जो, वह
- (c) सब कुछ
(d) जो, वह
12. निम्नलिखित जोड़ों में से उत्तम पुरुष वाले जोड़ों को पहचानिए।
- (a) मैं- हम
- (b) तू-तुम
- (d) इससे इन्होंने
- (c) वह-वे
(a) मैं- हम
13. अनिश्चयवाचक सर्वनाम का अपादान कारक में बहुवचन रूप होगा:
- (b) किन से
- (d) किन को
- (a) किसी से
- (c) किन्हीं से
(c) किन्हीं से
14. कौन-सा सर्वनाम का भेद नही है?
- (a) पुरुषवाचक
- (b) गुणवाचक
- (c) निजवाचक
- (d) प्रश्नवाचक
(b) गुणवाचक
15. यह मकान मेरे भाई का है। रेखांकित पद है: UPSSSC वनरक्षक Exam 02-12-2018
- (a) संज्ञा
- (b) संकेतवाचक सर्वनाम विशेषण
- (c) विशेषण
- (d) क्रिया विशेषण
(b) संकेतवाचक सर्वनाम विशेषण
16. हम ताजमहल देखने जाएंगे। रेखांकित पद है। (UPSSSC वनरक्षक Exam 02-12-2018)
- (a) निजवाचक सर्वनाम
- (b) पुरुषवाचक सर्वनाम
- (c) निश्चय वाचक सर्वनाम
- (d) अनिश्चयवाचक सर्वनाम
(b) पुरुषवाचक सर्वनाम
17. ‘शीला अपने कपड़े स्वयं धोती है।” रेखांकित शब्द सर्वनाम शब्द का उचित भेद है’
- (a) पुरुषवाचक सर्वनाम
- (b) निजवाचक सर्वनाम
- (c) निश्चयवाचक सर्वनाम
- d) इनमें से कोई नहीं
(b) निजवाचक सर्वनाम
18. रेखांकित सर्वनाम का प्रकार चिह्नित कीजिए – कोई तो होगा जो तुम्हारी सहायता कर सके।
- (a) पुरूषवाचक सर्वनाम
- (b) प्रश्नवाचक सर्वनाम
- (c) अनिश्चयवाचक सर्वनाम
- (d) निश्चयवाचक सर्वनाम
19. ‘श्रोता’ के लिए किस सर्वनाम का प्रयोग किया जाता है?( U.P.P.G.T. (Hindi) परीक्षा )
- (a) उत्तम पुरुषवाचक सर्वनाम
- (b) मध्यम पुरुषवाचक सर्वनाम
- c) अन्य पुरुषवाचक सर्वनाम
- (d) उपर्युक्त सभी गलत है।
(b) मध्यम पुरुषवाचक सर्वनाम
20. ‘कोई’ और ‘कुछ’ का प्रयोग इनमें से किस सर्वनाम में किया जाता है?
- (a) संबंधवाचक सर्वनाम
- (b) निश्चयवाचक सर्वनाम
- (c) अनिश्चयवाचक सर्वनाम
- (d) निजवाचक सर्वनाम
(c) अनिश्चयवाचक सर्वनाम
21. ‘जैसा करोगे, वैसा भरोगे’- में कौन-सा सर्वनाम है?
- (a) पुरुषवाचक सर्वनाम
- (b) प्रश्नवाचक सर्वनाम
- (c) संबंधवाचक सर्वनाम
- (d) निजवाचक सर्वनाम
(c) संबंधवाचक सर्वनाम
22. हिंदी के अन्य पुरुष के निश्चयवाचक सर्वनाम का अविकारी रूप है
- (a) वह
- (b) उन
- (d) उन्हें
- (c) उस
(a) वह
23. ‘यह काम मैं आप कर लूँगा’ पंक्तियों में ‘आप’ है
- (a) संबंधवाचक सर्वनाम
- (b) निजवाचक सर्वनाम
- (c) निश्चयवाचक सर्वनाम
- (d) पुरुषवाचक सर्वनाम
(b) निजवाचक सर्वनाम
24. संज्ञा के स्थान पर प्रयुक्त होने वाले शब्द को क्या कहते हैं?
- (a) सर्वनाम
- (c) क्रिया
- (b) विशेषण
- (d) अव्यय
(a) सर्वनाम
25. निम्नलिखित वाक्यों में से किस वाक्य में सर्वमान का अशुद्ध प्रयोग हुआ है?
- (a) वह स्वयं यहाँ नहीं आना चाहती।
- (b) आपके आग्रह पर मैं दिल्ली जा सकता हूँ।
- (c) मैं तेरे को घड़ी दूँगा।
- (d) मुझे इस बैठक की सूचना नहीं थी
(c) मैं तेरे को घड़ी दूँगा।
26. ‘मुझे’ किस प्रकार का सर्वनाम है ?
- (a) उत्तम पुरुष
- (c) अन्य पुरुष
- (b) मध्यम पुरुष
- (d) इनमें से कोई नहीं
(a) उत्तम पुरुष
27. सर्वनाम के कितने प्रकार या भेद हैं?
- (a) 4
- (b) 5
- (c) 6
- (d) 7
(c) 6
28. निश्चयवाचक सर्वनाम कौन-सा है?
- (a) क्या
- (c) कौन
- (b) कुछ
- (d) यह
(d) यह
29. इनमें अनिश्चयवाचक सर्वमान कौन-सा है?
- (b) जो
- (a) कौन
- (d) वह
- (c) कोई
(c) कोई
30. ‘यह घोड़ा अच्छा हैं’- इस वाक्य में ‘यह’ क्या है?
- (a) संज्ञा
- (b) सर्वमान
- (c) विशेषण
- (d) सार्वनामिक विशेषण
(b) सर्वमान
31. सम्बन्ध वाचक सर्वनाम बताएँ
- (a) कोई
- (b) कौन
- (c) जो
- (d) वह
(c) जो
32. पुरूषवाचक सर्वनाम से संबंधित नहीं है :
- (a) मैं
- (b) हम
- (c) तू
- (d) कोई
(d) कोई
33. ‘जो’, ‘सो’ के प्रयोग से संबंधित सर्वनाम को पहचाने
- (a) प्रश्नवाचक
- (c) निजवाचक
- (b) पुरूषवाचक
- (d) संबंधवाचक
(d) संबंधवाचक
34. ‘मैं’, उत्तम पुरुष एकवचन सर्वनाम का उत्तम पुरुष बहुवचन सर्वनाम रूप है।
- (a) तू
- (b) तुम
- (c) हम उत्तर
- (d) तुम लोग
(b) तुम
35. निजवाचक सर्वनाम के संबंधवाची रूप के एकवचन की पहचान करें :
- (a) आप
- (c) अपना.
- (b) स्वयं
- (d) सभी गलत
(c) अपना.
➡️हिंदी व्याकरण MCQ SET-1– MCQ
➡️ हिंदी व्याकरण MCQ SET-2–MCQ
➡️ बाल विकास से सम्बंधित MCQ SET–MCQ
➡️ शब्द रूपान्तरण ( लिंग ) से सम्बंधित महत्वपूर्ण –MCQ
➡️ संज्ञा से सम्बंधित महत्वपूर्ण MCQ –MCQ
➡️ सर्वनाम से सम्बंधित महत्वपूर्ण MCQ–MCQ
➡️विशेषण से सम्बंधित MCQ – MCQ
➡️पर्यायवाची शब्द MCQ –MCQ
Hindi grammar mcq with answers pdf
Hindi grammar mcq with answers
Hindi grammar mcq online test
hindi grammar mcq for competitive exams
हिंदी व्याकरण mcq pdf
भाषा और व्याकरण mcq
हिंदी व्याकरण के 100 प्रश्न pdf
hindi mcq class 10
Dear Students हमे उम्मीद है कि आपको हमारी यह पोस्ट HINDI GRAMMAR MCQ SET-6 / सर्वनाम से सम्बंधित महत्वपूर्ण MCQ पसंद आयी होगी यह आपके knowledge को Improve करने में काफी मदद करेगी । अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसन्द आयी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और यदि आपको पोस्ट से संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमें comment में पूछ सकते है ।