HINDI GRAMMAR MCQ SET-2 /हिंदी व्याकरण MCQ SET-2
HINDI GRAMMAR MCQ SET-2/हिंदी व्याकरण MCQ SET-2 online टेस्ट का अभ्यास करें। हिंदी व्याकरण (Hindi Grammar) MCQ SET-2 में हिंदी भाषा और साहित्य के 25 प्रश्न दिए हैं। जो आपको आगामी परीक्षा के प्रश्नों के पैटर्न को समझने में सहायता करेंगे यहाँ सभी प्रश्नों को syllabus के अनुसार दिया गया है ।
Q.1 निम्नलिखित में से विराम चिह्न नहीं है
• अलप विराम
• अवतरण
• निर्देशक चिह्न
• पूर्ण विराम
अवतरण
Q.2 किस शब्द में उपसर्ग का प्रयोग हुआ है ?
• उपकार
• पढ़ाई
• अपनापन
• लाभदायक
उपकार
Q.3 वाक्य के घटक होते है ?
• उद्देश्य और विधेय
• कर्त्ता और क्रिया
• कर्म और क्रिया
• कर्म और विशेषण
उद्देश्य और विधेय
Q.4 किस शब्द में ‘आवा’ प्रत्यय नहीं है ?
• दिखावा
• भुलावा
• लावा
• चढ़ावा
लावा
Q.5 हिन्दी किस भाषा-परिवार की भाषा है ?
• द्रविड़
• चीनी-तिब्बती
• भारोपीय
• आस्ट्रिक
भारोपीय
Q.6 शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए ?
• क्रर्पा
• कृपा
• क्रिपा
• क्रप
कृपा
Q.7 निम्नलिखित में से किस शब्द में प्रत्यय लगा हुआ है ?
• सागर
• जादूगर
• नगर
• इनमें से कोई नहीं
जादूगर
Q.8 ‘क’ वर्ण किसके योग से बना है ?
• ज् + ञ
• क् + ष
• क् + र
• क् + अ
क् + अ
Q.9 हिन्दी भाषा का जन्म हुआ है ?
• लौकिक संस्कृत से
• वैदिक संस्कृत से
• पालि-प्राकृत से
• अपभ्रंश से
अपभ्रंश से
Q.10 स्पर्श व्यंजन कितने प्रकार के होते है ?
• 15
• 20
• 24
• 25
25
Q.11 निम्नलिखित में से कौन-सा अर्द्ध विराम चिह्न है ?
• (.)
• (,)
• (।)
• (;)
(;)
Q.12 निम्न वाक्यों में से मिश्र वाक्य कौन-सा है
• चोर को देखकर सिपाही पकड़ने दौड़ा
• सेठ जानता है कि नौकर ईमानदार है
• नेताजी भाषण देकर चले गए
• बिजली नहीं थी इसलिए अँधेरा था
सेठ जानता है कि नौकर ईमानदार है
Q.13 वह कौन-सा व्यक्ति है जिसने जवाहर लाल नेहरू का नाम न सुना हो’ वाक्य है
• संयुक्त वाक्य
• मिश्र वाक्य
• सरल वाक्य
• इनमें से कोई नहीं
मिश्र वाक्य
Q.14 इनमें कौन-सा विराम चिह्न ऐसा है जो हिन्दी में अंग्रेजी भाषा से नहीं लिया गया है ?
• ,
• ?
• ;
• ।
।
Q.15 निर्वाह में प्रयुक्त उपसर्ग है ?
• नि
• निरि
• निर
• निः
निर
Q.16 निम्न में से किस शब्द में प्रत्यय का प्रयोग हुआ है ?
• विकल
• धनिक
• पुलक
• अलक
धनिक
Q.17 ‘यथार्थ में कौन-सी संधि है ?
• दीर्घ
• वृद्धि
• गुण
• इनमें से कोई नहीं
दीर्घ
Q.18 निम्नलिखित में तत्सम शब्द का चयन कीजिए ?
• खेत
• अजीब
• उद्गम
• कोर्ट
उद्गम
Q.19 भूतकाल के कितने भेद हैं ?
• 3
• 5
• 6
• 7
6
Q.20 निम्नलिखित में से किस वाक्य में अकर्मक क्रिया है ?
• राम पत्र लिखता है
• मैं बालक को जगवाता हूँ
• गेहूँ पिस रहा है
• मदन गोपाल को हँसा रहा है
गेहूँ पिस रहा है
Q.21 इनमें से कौन सी शब्द समूहवाचक संज्ञा है ?
• सभा
• मिठास
• सोना
• इनमें से कोई नहीं
सभा
Q.22 वाक्य के अशुद्ध भाग का चयन कीजिए ?
• राम के धनुष भंग करते ही
• दूसरे राजाओं के
• वक्ष पर साँप लोटने लगे
• कोई त्रुटि नहीं
वक्ष पर साँप लोटने लगे
Q.23 इनमें से किस शब्द में हलन्त-संबंधी अशुद्धियाँ नहीं है?
• भविष्यत्
• श्रीमान
• सतचित
• बुद्धिमान्
बुद्धिमान्
Q.24 श कौन सा व्यंजन है ?
• उष्म व्यंजन
• संयुक्त व्यंजन
• अन्तःस्थ व्यंजन
• स्पर्श व्यंजन
उष्म व्यंजन
Q.25 समुद्र मंथन करना का अर्थ है ?
• घोर तप करना
• कठोर परिश्रम करना
• दृढ प्रतिज्ञा करना
• उद्देश्य को प्राप्त करना
कठोर परिश्रम करना
Dear Students हमे उम्मीद है कि आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी होगी यह आपके knowledge को Improve करने में काफी मदद करेगी । अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसन्द आयी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और यदि आपको पोस्ट से संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमें comment में पूछ सकते है ।