Geography Mcq in Hindi/ अक्षांश देशांतर MCQ -
GEOGRAPHY

Geography Mcq in Hindi/ अक्षांश देशांतर MCQ

Geography Mcq in Hindi/ अक्षांश देशांतर MCQ से सम्बंधित प्रश्न is very important topic of Geography Mcq in Hindi/ भूगोल MCQ in the exam point . We are going to share 75 + Multiple Choice Questions in this post. Complete the all practice set of this topic GK questions of this post Geography Mcq in Hindi/अक्षांश देशांतर MCQare very helpful for various government exams e.g. UPSC, SSC, Railway, Banking, State PSC, CDS, NDA, SSC CGL, SSC CHSL, Patwari, Samvida, Police, SI, CTET, TET, Army, MAT, CLAT, NIFT, IBPS PO, IBPS Clerk, CET, Vyapam etc. General Knowledge or Samanya Gyan is very important section to crack any GOVT exam. I. These  Quiz contain the previous year asked questions in various govt exams, so practice these  GK Test i Get also all other subjects GK Questions and Answers in MCQ format

1. भूमध्य रेखा से उत्तर या दक्षिण किसी दिये गये स्थान की कोणीय दूरी क्या कहलाती है ?

  • (a) प्रधान देशान्तर
  • (c) अक्षांश
  • (b) देशान्तर
  • (d) इनमें से कोई नहीं

(c) अक्षांश

2. निम्नलिखित में से कौन-सा वृहत वृत्त (Great Circle) का उदाहरण है ?

  • (a) कर्क रेखा
  • (b) मकर रेखा
  • (c) भूमध्य रेखा
  • (d) आर्कटिक रेखा

(c) भूमध्य रेखा

3.ट्रॉपिक ऑफ कैंसर (Tropic of Cancer) निम्न में से क्या है ?

  • (a) एक प्रकार की रक्त सम्बन्धी बीमारी
  • (b) कैंसर की रोकथाम का एक वैज्ञानिक उपकरण
  • (c) 23 1/2 उत्तरी अक्षांश रेखा
  • (d) 23  1/2 दक्षिणी अक्षांश रेखा

(c) 23 1/2 उत्तरी अक्षांश रेखा

4. ध्रुवों की तरफ जाने पर अक्षांश रेखाओं के व्यास की प्रकृति कैसी होती है ?

  • (a) यह स्थिर रहता है।
  • (c) यह बढ़ता है।
  • (b) यह घटता है।
  • (d) पहले घटता है पुनः बढ़ता है।

(b) यह घटता है।

5. अक्षांश भूपृष्ठ पर भूमध्य रेखा के उत्तर या दक्षिण एक बिन्दु की कोणीय दूरी है, जो

  • (a) पृथ्वी के केन्द्र से मापी जाती है।
  • (b) भूमध्य रेखा से मापी जाती
  • (c) कर्क रेखा या मकर रेखा से मापी जाती हैं
  • (d) ध्रुवों से मापी जाती है

(b) भूमध्य रेखा से मापी जाती

6. दोनों ध्रुवों को जोड़ने वाली वह काल्पनिक रेखा जो भूमध्य रेखा को समकोण पर प्रतिच्छेद करती है, क्या कहलाती है ?

  • (a) मध्याह्न
  • (b) देशान्तर
  • (c) अक्षांश
  • (d) इनमें से कोई नहीं

(b) देशान्तर

7. दो देशान्तर रेखाओं के बीच की दूरी निम्न में से किस नाम से जानी जाती है ?

  • (b) गोरे
  • (a) बेल्ट
  • (d) समय पेटी
  • (c) काले

(b) गोरे

8. एक देशान्तर से दूसरे देशान्तर के बीच कितना समयान्तराल होता है ?

  • (a) 4 मिनट
  • (b) 1 घण्टा
  • (c) 15 मिनट
  • (d) 12 घण्टा

(a) 4 मिनट

9. वह अक्षांश रेखा जिस पर सदैव दिन व रात की अवधि समान रहती है, है

  • (a) भूमध्य रेखा
  • (c) मकर रेखा
  • (b) कर्क रेखा
  • (d) हिंज रेखा

(a) भूमध्य रेखा

10. पृथ्वी पर सबसे उच्चतम तापक्रम रिकार्ड किये जाते हैं—

  • (a) भूमध्य रेखा पर
  • (b) 10° उत्तरी अक्षांश पर
  • (c) 20° उत्तरी अक्षांश पर
  • (d) 25° उत्तरी अक्षांश पर

(a) भूमध्य रेखा पर

11. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है ?

  • (a) देशान्तर रेखाओं की कुल संख्या 180 है।
  • (b) किसी भी स्थान की ग्रीनविच रेखा से कोणीय दूरी को उस स्थान का देशान्तर कहा जाता है।
  • (c) देशान्तर रेखाओं के बीच की दूरी विषुवत रेखा पर अधिकतम एवं ध्रुवों पर शून्य होती है।
  • (d) विषुवत रेखा पर देशान्तर रेखाओं के बीच की दूरी 111.3 किमी० होती है।

(a) देशान्तर रेखाओं की कुल संख्या 180 है।

12. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है ?

  • (a) विषुवत रेखा से ध्रुवों की ओर जाने पर अक्षांश रेखाओं के बीच की दूरी में आंशिक रूप से वृद्धि होती है।
  • (b) किसी भी स्थान की प्रधान याम्योत्तर से कोणीय दूरी को उस स्थान का अक्षांश कहा जाता है।
  • (c) विषुवत रेखा एक बृहत् वृत्त है।
  • (d) सभी देशान्तर रेखाएँ बृहत् वृत्त है

(b) किसी भी स्थान की प्रधान याम्योत्तर से कोणीय दूरी को उस स्थान का अक्षांश कहा जाता है।

13. दो अक्षांश रेखाओं के बीच की दूरी लगभग होती है

  • (a) 111 मील
  • (b) 121 मील
  • (c) 111 किमी०
  • (d) 121 किमी०

(c) 111 किमी०

14. 1° देशान्तर की सर्वाधिक दूरी कहाँ पर होगी ?

  • (a) कर्क रेखा पर
  • (b) मकर रेखा पर
  • (c) विषुवत रेखा पर
  • (d) इनमें से कोई नहीं

(c) विषुवत रेखा पर

15. कुल अक्षांशों की संख्या कितनी है ?

  • (a) 66
  • (b) 90
  • (c) 180
  • (d) 360

16. देशान्तरों की संख्या कितनी है ?

  • (a) 24
  • (b) 90
  • (c) 180
  • (d) 360

(d) 360

17. विषुवत रेखा के समानान्तर कल्पित रेखाएं क्या कहलाती हैं?

  • (a) अक्षांश रेखाएँ
  • (b) देशान्तर रेखाएँ
  • (e) ग्रीनविच रेखा
  • (d) मध्याह्न रेखाएँ

(a) अक्षांश रेखाएँ

18. पृथ्वी के उत्तरी ध्रुव एवं दक्षिणी ध्रुव को मिलाने वाली रेखा क्या कहलाती है ?

  • (a) अक्षांश रेखा
  • (b) देशान्तर रेखा
  • (c) अन्तर्राष्ट्रीय रेखा
  • (d) मिलन रेखा

(b) देशान्तर रेखा

19. प्रधान मध्याह्न रेखा किस स्थान से होकर गुजरती है ?

  • (a) ग्रीनविच
  • (b) सिडनी
  • (c) ग्रीनलैंड
  • (d) इलाहाबाद

(a) ग्रीनविच

20. ग्रीनविच रेखा से तात्पर्य है

  • (a) 0° अक्षांश
  • (b) 0° देशान्तर
  • (c) 180° पूर्वी देशान्तर
  • (d) 180° पश्चिमी देशान्तर

(b) 0° देशान्तर

21. मकर रेखा निम्न में से किस देश से होकर नहीं जाती है ?

  • (a) द० अफ्रीका
  • (b) अर्जेण्टीना
  • (c) चिली
  • (d) फिलीपीन्स

(d) फिलीपीन्स

22. पृथ्वी एक घण्टे में कितना देशान्तर घूम लेती है ?

  • (a) 12°
  • (b) 15°
  • (c) 18°
  • (d) 209

(b) 15°

23. दक्षिणी ध्रुव का अक्षांश है—

  •  (a) 70°
  • (b) 80°
  • (c) 90°
  • (d) 100°

(c) 90°

24. निम्नलिखित में से किन देशों के समूह से भूमध्य रेखा गुजरती है ?

  • (a) ब्राजील, जाम्बिया तथा मलेशिया
  • (b) कोलम्बिया, केन्या तथा इण्डोनेशिया
  • (c) ब्राजील, सूडान तथा मलेशिया
  • (d) वेनेजुएला, इथोपिया तथा इण्डोनेशिया

(b) कोलम्बिया, केन्या तथा इण्डोनेशिया

25.देशांतरीय दूरी एक घण्टे के समयान्तराल के बराबर होती है

  • (b) 30 डिग्री
  • (a) 15 डिग्री
  • (c) 45 डिग्री
  • (d) 60 डिग्री

(a) 15 डिग्री

Geography Mcq in Hindi/ अक्षांश देशांतर MCQ

26. कर्क रेखा कहां से नहीं गुजरती है ?

  •  (a) यांभार
  • (b) नेपाल
  • (c) बांग्लादेश
  • (d) चीन

(b) नेपाल

27. उत्तरी गोलार्द्ध में भू-घरात अधिकतम है

  • (a) 30° N-40″ N
  • (e) 40° N-50° N
  • (b) 50°N – 60° N
  • (d) 60°N 70° N

(a) 30° N-40″ N

28. मानचित्र पर स्थित अक्षांश एवं देशान्तर रेखाओं के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है ?

  • (a) दोनों समानान्तर रेखाएँ हैं।
  • (b) दोनों एक-दूसरे को लम्बवत काटती हैं।
  • (c) दोनों ध्रुवों पर मिलती हैं।
  • (d) दोनों भूमध्य रेखा पर मिलती हैं।

(b) दोनों एक-दूसरे को लम्बवत काटती हैं।

29. यहाँ पर दिन तथा रात एक समान होते हैं-

  • (a) प्रमुख याम्योत्तर
  • (c) भूमध्य रेखा
  • (b) अंटार्कटिका
  • (d) ध्रुव

(c) भूमध्य रेखा

30. निम्नलिखित नगरों में से कौन-सा एक भूमध्य रेखा के सर्वाधिक निकट है ?

  • (a) कोलम्बो
  • (b) जकार्ता
  • (c) मनीला
  • (d) सिंगापुर

(d) सिंगापुर

31. भूमध्य रेखा निम्नलिखित में से किस देश से होकर नहीं गुजरती है ?

  • (a) कीनिया
  • (b) मेक्सिको
  • (c) इण्डोनेशिया
  • (d) ब्राजील

(b) मेक्सिको

32. मानचित्र व ग्लोब पर पाई जानेवाली प्रतिच्छेद रेखाओं को क्या कहते हैं ?

  • (a) अक्षांश
  • (b) देशांतर
  • (c) भौगोलिक रेखाजाल
  • (d) इनमें से कोई नहीं

(c) भौगोलिक रेखाजाल

33. 49°N अक्षांश किस-किस के बीच सीमांकन करता है?

  • (a) उत्तरी और दक्षिणी कोरिया
  • (b) उत्तरी और दक्षिणी वियतनाम
  • (c) मिश्र और सूडान
  • (d) अमेरिका और कनाडा

(d) अमेरिका और कनाडा

34. अंतरराष्ट्रीय दिनांक रेखा (International Date Line) खींची जाती है

  • (a) अफ्रीका से होकर
  • (b) एशिया से होकर
  • (c) प्रशांत महासागर से होकर
  • (d) अटलांटिक महासागर से होकर

(c) प्रशांत महासागर से होकर

35. पृथ्वी की भूमध्य रेखा की कुल लंबाई है लगभग

  • (a) 6,400 किमी.
  • (b) 12,800 किमी.
  • (c) 40,000 किमी.
  • (d) 5,000 किमी.

(c) 40,000 किमी.

36. भूमध्य रेखा, कर्क रेखा और मकर रेखा तीनों निम्न में से किस एक महाद्वीप से गुजरती है ?

  • (a) अफ्रीका
  • (c) उत्तरी अमेरिका
  • (b) एशिया
  • (d) दक्षिणी अमेरिका

(a) अफ्रीका

37. निम्नलिखित नगरों में से कौन-सा एक भूमध्य रेखा के सर्वाधिक निकट है ?

  • (a) कोलम्बो
  • (b) जकार्ता
  • (c) मनीला
  • (d) सिंगापुर

(d) सिंगापुर

38. उत्तरी गोलार्द्ध में वर्ष का सबसे छोटा दिन होता है

  • (a) 21 दिसंबर
  • (b) 22 दिसंबर
  • (c) 21 जून
  • (d) 22 जून

(b) 22 दिसंबर

Geography Mcq in Hindi/ अक्षांश देशांतर MCQ

39. किसी स्थान का मानक समय (Standard Time) निर्धारित करने का आधार होता है

  • (a) देशांतर रेखा (Longitude)
  • (b) अक्षांश रेखा (Latitude)
  • (c) अंतरराष्ट्रीय तिथि रेखा
  • (d) प्रधान मध्याह्न रेखा

(d) प्रधान मध्याह्न रेखा प्रधान देशांतर को अंतरराष्ट्रीय देशांतर रेखा या ग्रीनविच देशांतर के नाम से भी जाना जाता है। यह रेखा इंग्लैंड के ग्रीनविच स्थित रॉयल ऑब्जरवेटरी से होकर गुजरती है। शून्य अंश देशांतर पर स्थित इसी रेखा द्वारा अंतरराष्ट्रीय मानक समय (Standard Time) का निर्धारण किया जाता है। 180° देशांतर रेखा को अंतरराष्ट्रीय तिथि रेखा (International Date Line) के नाम से जाता

41. अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा कहलाता है—

  • (b) 0° देशान्तर
  • (a) 0° अक्षांश
  • (d) 180° देशान्तर
  • (c) 66 1/2° अक्षांश

(d) 180° देशान्तर

42. अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा का निर्धारण किस वर्ष किया गया ?

  • (a) 1662 go
  • (b) 1745 ई०
  • (c) 1884 ईο
  • (d) 1947 ई०

(c) 1884 ईο

43. अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा की स्थिति निम्न में से किसके निकटतम है ?

  • (a) 0° अक्षांश
  • (b) 0° देशान्तर
  • (c) 90° पूर्वी एवं पश्चिमी देशान्तर
  • (d) 180° पूर्वी एवं पश्चिमी देशान्तर

(d) 180° पूर्वी एवं पश्चिमी देशान्तर

44. ग्रीनविच से 180° मध्याहन काल्पनिक रेखा कहलाती है

  • (a) अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा
  • (b) अक्षांश रेखा
  • (c) मकर रेखा
  • (d) कर्क रेखा

(a) अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा

45. पृथ्वी पर दो स्थानों की स्थिति के अनुदैर्ध्य का अंतर 15° है। स्थानीय समय में कितना का अंतर होगा ?

  • (a) 1 घण्टा
  • (d) 15 घण्टे
  • (b) 2 घण्टे
  • (c) 5 घण्टे

(a) 1 घण्टा

46. यदि दो स्थानों के बीच समय में अन्तर 2 पण्टे 20 मिनट है तो देशान्तर में  अन्तर होगा ?

  • (a) 450
  • (b) 30°
  • (c) 40°
  • (d) 35°

(d) 35°

47. अन्तर्राष्ट्रीय दिनांक रेखा कहाँ से होकर गुजरती है ?

  •  (a) 0°
  • (b) 180*
  • (c) 90°
  • (d) 270°

(b) 180*

48. ग्रीनविच किस देश में है?

  • (a) यू०एस०ए०
  • (b) यू० के०
  • (c) हॉलैंड
  • (d) भारत

(b) यू० के०

49. एक देशान्तर को पार करने में दो स्थानों के स्थानीय समय के बीच क्या अन्तर होता है ?

  • (a) 8 मिनट
  • (b) 4 मिनट
  • (c) 2 मिनट
  • (d) 0 मिनट

(b) 4 मिनट

50. अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है ?

  • (a) यह एक काल्पनिक रेखा है।
  • (b) बेरिंग सागर में यह रेखा पश्चिम की ओर मोड़ी गई है।
  • (c) 75° उत्तरी अक्षांश पर यह रेखा पश्चिम की ओर मोड़ी गई है।
  • (d) न्यूजीलैंड एवं फिजी द्वीप समूह को एक साथ रखने के लिए दक्षिणी प्रशान्त महासागर में यह रेखा पूर्व की ओर मोड़ी गई है।

(c) 75° उत्तरी अक्षांश पर यह रेखा पश्चिम की ओर मोड़ी गई है।

Geography Mcq in Hindi/ अक्षांश देशांतर MCQ

51. किसी एक क्षण निम्नलिखित नगरों में से किस एक में घड़ी का समय अन्य तीन नगरों की घड़ी के समयों के समान नहीं होता ?

  • (a) लन्दन (यू.के.)
  • (b) लिस्बन (पुर्तगाल)
  • (c) अदिस अबाबा (इथियोपिया)
  • (d) अक्का (घाना)

(c) अदिस अबाबा (इथियोपिया)

52. जब ग्रीनविच में मध्याह्न है, एक जगह का स्थानीय समय 5 बजे सायं है। निम्नांकित में से वह कौन-सा याम्योत्तर है, जिसपर उपर्युक्त जगह अवस्थित है ?

  • (a) 75° पू०
  • (b) 75° प०
  • (c) 150° पू०
  • (d) 150° प०

(a) 75° पू०

53. उत्तरी प्रशान्त महासागर में अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा के विचलन का कारण है

  • (a) हवाई द्वीप समूह
  • (b) एल्यूशियन द्वीप समूह
  • (c) क्यूराइल द्वीप समूह
  • (d) उपर्युक्त सभी

(b) एल्यूशियन द्वीप समूह

54. यदि अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा पर दिन के 12 बजे हो तो उस समय भारत का मानक समय क्या होगा ?

  • (a) 6.30 सुबह
  • (b) 5.30 शाम
  • (c) 5-30 सुबह
  • (d) 6-30 शाम

(b) 5.30 शाम

55. पृथ्वी को कितने समय कटिबन्धों में बाँटा जा सकता है?

  • (a) 2
  • (b) 4
  • (c) 24
  • (d) 64

(c) 24

56. भारत का प्रामाणिक समय किस देशान्तर से लिया गया है?

  • (b) 82  ½   W
  • (c) 82 ½   E
  • (d) 82 ½ N
  • (a) 82 ½ S

(c) 82 ½   E

57. भारत का प्रामाणिक समय किस स्थान से निश्चित किया जाता है ?

  • (a) मुम्बई
  • (b) दिल्ली
  • (c) इलाहाबाद
  • (d) कोयम्बटूर

(c) इलाहाबाद

Geography Mcq in Hindi/ अक्षांश देशांतर MCQ

58. ग्रीन विच माध्य समय (GMT) तथा भारतीय प्रमाण समय (IST) के बीच समयान्तराल कितना है ?

  • (a) 4 घण्टे 30 मिनट
  • (b) 5 घण्टे 30 मिनट
  • (c) 6 घण्टे
  • (d) 6 घण्टे 30 मिनट

(b) 5 घण्टे 30 मिनट

59. निम्नलिखित में से किस स्थान का प्रामाणिक समय एवं स्थानीय समय लगभग एक समान है ?

  • (a) नई दिल्ली
  • (b) नैनी
  • (c) अहमदाबाद
  • (d) राँची

(b) नैनी

60. भारत के सर्वाधिक पूर्व एवं पश्चिम में स्थित स्थानों के स्थानीय समय में कितना का अन्तर है ?

  • (a) 1 घण्टा
  • (b) 1 घण्टा 30 मिनट
  • (c) 2 घण्टा
  • (d) 2 घण्टा 30 मिनट

(c) 2 घण्टा

61. अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा 180° देशान्तर से कितनी बार विचलित होती है ?

  • (a) 4
  • (b) 8
  • (c) 60
  • (d) 10

(a) 4

HISTORY

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error:
Open chat
"Welcome to alggyan.in. Feel free to message us for any information you need."