HINDI GRAMMAR विशेषण MCQ SET-7
HINDI GRAMMAR विशेषण MCQ SET-7 online टेस्ट का अभ्यास करें।HINDI GRAMMAR MCQ SET-6 / सर्वनाम से सम्बंधित महत्वपूर्ण MCQ के 35 प्रश्न दिए हैं। जो आपको आगामी परीक्षा के प्रश्नों के पैटर्न को समझने में सहायता करेंगे यहाँ सभी प्रश्नों को syllabus के अनुसार दिया गया है ।
1’अर्चना अत्यन्त सुन्दर है।’ वाक्य में कौन-सा शब्द विशेषण है। लोअर परीक्षा, 2019
- (a) अर्चना
- (b) अत्यन्त
- (c) सुन्दर
- (d) है
(c) सुन्दर
HINDI GRAMMAR विशेषण MCQ
2 ‘कश्मीरी सेब सिंदूरी लाल होता है।’ वाक्य में रेखांकित शब्द विशेषण के किस भेद के अन्तर्गत आएगा? लोअर परीक्षा, 2019
- (a) गुणवाचक
- (b) सार्वनामिक
- (c) प्रविशेषण
- (d) परिमाणवाचक
(c) प्रविशेषण
3 ‘ऋषि की गाय बहुत दूध देती है।’ वाक्य में रेखांकित शब्द किस विशेषण का उदाहरण है? लोअर परीक्षा, 2019
- (a) परिमाणवाचक
- (b) सार्वनामिक
- (c) संख्यावाचक
- (d) गुणवाचक
(a) परिमाणवाचक
(4) किस प्रकार के विशेषण में दो प्राणियों, वस्तुओं इत्यादि के गुण दोष अथवा विशेषता की तुलना कर एक को दूसरे से बढ़ा-चढ़ाकर बताया जाता है- मण्डी परिषद् परीक्षा, 2019
- (a) सार्वनामिक
- (b) मूलावस्था
- (c) चापलूसी करना
- (d) उत्तरावस्था
(d) उत्तरावस्था
(5)’कोई’ शब्द में कौन-से विशेषण का बोध होता है? मण्डी परिषद् परीक्षा, 2019
- (a) सार्वनामिक विशेषण
- (b) मूलावस्था
- (c) उत्तरावस्था
- (d) परिमाण वाचक विशेषण
(a) सार्वनामिक विशेषण
(6) उस विकल्प का चयन करें जो विशेषण का भेद है- “उस घर में मेरा दोस्त रहता है।” परीक्षा, 2003
- (a) निश्चित परिमाणवाचक
- (b) निश्चित संख्यावाचक
- (c) सार्वनामिक
- (d) गुणवाचक
(c) सार्वनामिक
(7) निम्न में कौन-सा संख्यावाचक विशेषण है? स्टेनोग्राफर परीक्षा, 2019
- (a) गरीब
- (b) कैसा
- (d) सफेद
- (c) कुछ
(c) कुछ
(8) ‘यह घोड़ा अच्छा है।’ वाक्य में ‘यह’ क्या है? नलकूप चालक परीक्षा, 2019
- (a) सार्वनामिक विशेषण
- (c) गुणवाचक विशेषण
- (b) प्रविशेषण
- (d) संख्यावाचक विशेषण
(a) सार्वनामिक विशेषण
(9) ‘गिलास में थोड़ा दूध है।’ वाक्य में रेखांकित शब्द विशेषण के किस भेद के अंतर्गत आएगा? VDO परीक्षा, 2018
- (a) संकेतवाचक
- (b) परिमाणवाचक
- (c) संख्यावाचक
- (d) गुणवाचक
(b) परिमाणवाचक
(10) ‘पर्वतीय’ कौन सा विशेषण है? VDO परीक्षा, 2018
- (a) संख्यावाचक
- (b) परिमाण वाचक विशेषण
- (c) गुणवाचक विशेषण
- (d) सार्वनामिक विशेषण
(c) गुणवाचक विशेषण
(11). ‘स्त्री’ शब्द का विशेषण है- VDO परीक्षा, 2018
- (a) स्त्री
- (b) स्त्रीय
- (c) स्त्रैण
- (d) स्तैण
(c) स्त्रैण
(12). विशेषण बताइए- वन रक्षक परीक्षा, 2018
- (a) भ्रम
- (b) शिक्षा
- (c) क्षम्य
- (d) फेन
(c) क्षम्य
( 13) यह
मकान मेरे भाई का है। यह
पद है- वन रक्षक परीक्षा, 2018
- (a) विशेषण
- (b) क्रिया-विशेषण
- (c) संज्ञा
- (d) संकेतवाचक सर्वनाम विशेषण
d) संकेतवाचक सर्वनाम विशेषण
(14) . अर्चना अत्यन्त सुंदर है। रेखांकित पदों का भेद बताइए- वन रक्षक परीक्षा, 2018
- (a) प्रविशेषण
- (b) सविशेषण
- (c) विशेषण
- (d) विशेष्य-विशेषण
(a) प्रविशेषण
(15) . इनमें से विशेषण शब्द कौन सा है- वन रक्षक परीक्षा, 2018
- (a) अनुशासन
- (b) शासन
- (c) अनुशंसा
- (d) अनुशासित
(d) अनुशासित
(16) . निम्न वाक्य विशेषण की किस अवस्था से है- “यह करेला कड़वा है।” UPP परीक्षा, 2019
- (a) उत्तमावस्था
- (b) उत्तरावस्था
- (c) मूलावस्था
- (d) अधिकावस्था
(c) मूलावस्था
(17) . निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, संज्ञा शब्द से बनने वाला सही विशेषण शब्द वाला विकल्प चुनिए-
‘शक्ति’ UPP परीक्षा, 2019
- (b) शक्तिवर्धक
- (a) शक्तिरोधक
- (d) शक्तिशाली
- (c) सशक्त
(d) शक्तिशाली
(18) . ‘चर्चा’ शब्द से बना विशेषण है- UPP परीक्षा, 2018
- (a) चर्चित
- (b) चर्चाएँ
- (c) चर्या
- (d) चार्चा
(a) चर्चित
(19) . ‘बसंत के मौसम में पीले फूल खिलते है’ प्रस्तुत वाक्य में विशेषण कौन सा है? UPSI परीक्षा, 2017
- (a) मौसम
- (b) पीले
- (c) बसंत
- (d) फूल
(b) पीले
(20) . “मैंने अपना घर मटमैले रंग का रंगवाया है।” इसमें ‘मटमैला’ शब्द क्या है? UPSI परीक्षा, 2017
- (a) विशेषण
- (b) विशेष्य
- (d) सर्वनाम
- (c) संज्ञा
(a) विशेषण
(21) . “कई दर्शक गण” किस विशेषण का उदाहरण है? UPSI परीक्षा, 2017
- (a) निश्चित संख्यावाचक विशेषण विशेषण
- (b) अनिश्चित संख्यावाचक
- (c) अनिश्चित परिमाण वाचक विशेषण
- (d) निश्चित परिमाणवाचक विशेषण
(b) अनिश्चित संख्यावाचक
(22) . “कई दर्शक गण” किस विशेषण का उदाहरण है? UPSI परीक्षा, 2017
- (a) निश्चित संख्यावाचक विशेषण
- (b) अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण
- (c) अनिश्चित परिमाण वाचक विशेषण
- (d) निश्चित परिमाणवाचक विशेषण
(b) अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण
(23) . नीचे दिए गए शब्द किस गुणवाचक विशेषण के प्रकार हैं? अच्छा, दानी, न्यायी, कृपालु- UPSI परीक्षा, 2017
- (a) आकार बोधक
- (b) दोष बोधक
- (c) गंध बोधक
- (d) गुण बोधक
(d) गुण बोधक
(24) . कौन-सा विशेषण निश्चित संख्यावाचक विशेषण नहीं है? UPSI परीक्षा, 2017
- (a) सैकड़ों लोग मारे गए
- (b) एक किलो आम से ज्यादा मत लाना
- (c) कुर्ते के लिए दो मीटर कपड़ा चाहिए
- (d) चाय में पचास ग्राम चीनी डालना
(a) सैकड़ों लोग मारे गए
(25) . किस वाक्य में प्रविशेषण नहीं है? UPSI परीक्षा, 2017
- (a) आजकल संतरे कुछ ज्यादा खट्टे है
- (b) बच्चे समझदार हो गए है।
- (c) अरे! बहुत ही सुन्दर फूल है
- (d) मुझे तो थोड़ी सी भूख है
(b) बच्चे समझदार हो गए है।
(26) . ‘चतुर विद्यार्थी से प्रश्न पूछो।’ वाक्य में विशेषण है- UP RO/ARO (Pre) परीक्षा,
- (a) विद्यार्थी
- (b) प्रश्न
- (d) पूछो
- (c) चतुर
(c) चतुर
(27) . आठ बड़े चोर पकड़े गए थे. पुलिस की लापरवाही से आधे “चोर भाग गये।” वाक्य में किन शब्दों में विशेषण विशेष्य संबंध नहीं है? UP RO/ARO (Pre) परीक्षा, 2017
- (a) बड़े चोर
- (b) आगे चोर
- (c) पुलिस की लापरवाही
- (d) आठ बड़े चोर
(c) पुलिस की लापरवाही
(28) . निम्नलिखित शब्दों में कौन-सा विशेषण है? UP RO/ARO (Pre) परीक्षा, 2017
- (a) क्रोधी
- (b) कण्टक
- (c) चुनौती
- (d) राही
(a) क्रोधी
(29) . ‘लाखों लोगों ने इसे महसूस किया है।’ वाक्य में विशेषण है? UP RO/ARO (Pre) परीक्षा, 2017
- (a) लाखों
- (b) लोगों
- (a) महसूस
- (d) इसे
(a) लाखों
(30) ‘विशेष्य’ वह शब्द होता है- UP RO/ARO (Pre) परीक्षा, 2017
- (a) जिस शब्द की विशेषता बतायी जाती है।
- (b) जिस शब्द के द्वारा विशेषता बतायी जाती है।
- (c) जिस हेतु विशेषता बतायी जाती है।
- (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं।
(a) जिस शब्द की विशेषता बतायी जाती है।
(31) . ‘मोहन एक अच्छा विद्यार्थी है।’ वाक्य में विशेष्य है- UP RO/ARO (Pre) परीक्षा, 2017
- (a) मोहन
- (b) एक
- (c) अच्छा
- (d) विद्यार्थी
(d) विद्यार्थी
(32) . एक वाक्य में विशेषण का प्रयोग नहीं हुआ है- UP RO/ARO (Pre) परीक्षा, 2016
- (a) वह विद्यार्थी है
- (b) वह लड़का विद्यार्थी है
- (c) वह प्रबुद्ध विद्यार्थी है
- (d) वह परिश्रमी भी हैं
(a) वह विद्यार्थी है
HINDI GRAMMAR विशेषण MCQ
(33) . एक विशेषण शब्द नहीं है- UP RO/ARO (Pre) परीक्षा, 2016
- (a) लजीला
- (b) लाइला
- (c) लांछन
- (d) लापता
(c) लांछन
(34) . ‘युद्ध देखकर अशोक का कठोर हृदय मोम जैसा पिघल गया’ वाक्य में विशेष्य है- UP RO/ARO (Pre) परीक्षा, 2016
- (a) कठोर
- (b) अशोक
- (c) हृदय
- (d) मोम
(c) हृदय
(35) . निम्नलिखित शब्दों में से एक विशेष्य नहीं है- UP RO/ARO (Pre) परीक्षा, 2016
- (a) श्रव्य
- (b) सर्व
- (c) गर्व
- (d) भव्य
(c) गर्व
➡️हिंदी व्याकरण MCQ SET-1– MCQ
➡️ हिंदी व्याकरण MCQ SET-2–MCQ
➡️ बाल विकास से सम्बंधित MCQ SET–MCQ
➡️ शब्द रूपान्तरण ( लिंग ) से सम्बंधित महत्वपूर्ण –MCQ
➡️ संज्ञा से सम्बंधित महत्वपूर्ण MCQ –MCQ
➡️ सर्वनाम से सम्बंधित महत्वपूर्ण MCQ–MCQ
➡️पर्यायवाची शब्द MCQ –MCQ