Modern history MCQ in hindi-4 pdf / जनजातीय , किसान , मजदूर आन्दोलन
Modern history MCQ in hindi-4 pdf / जनजातीय , किसान , मजदूर आन्दोलन के माध्यम से हमने पिछले साल पूछे गए प्रश्नों को शामिल किया है । जो आपको आगामी परीक्षा के प्रश्नों के पैटर्न को समझने में सहायता करेंगे । Modern history MCQ in hindi-4 government exams जैसे UKPSC/UKSSSC/SSC/CHSL/ POLICE/ARMY/RAILWAY/BANK और सभी GOVT EXAM के लिए उपयोगी साबित होंगे ।
1.निम्नलिखित में से किसकी स्थापना ज्योतिबा फूले ने की ?
- (a) सत्यशोधक समाज
- (b) दलित वर्ग मिशन समाज
- (d) इनमें से कोई नहीं
- (c) बहुजन समाज
(a) सत्यशोधक समाज
2. वर्ष 1873 ई० में महाराष्ट्र में स्थापित ‘सत्यशोधक समाज’ का उद्देश्य था
- (a) ब्राह्मणवाद का विरोध करना
- (b) निम्न जातियों को शिक्षित करके उनका उत्थान करना
- (c) a एवं b दोनों
- (d) इनमें से कोई नहीं
(c) a एवं b दोनों
3. वर्ष 1888 ई० में अरव्विपुरम, केरल में किसने अरव्विपुरम आंदोलन चलाया ?
- (a) श्री नारायण गुरु
- (b) ज्योतिबा फूले
- (c) बी० आर० अम्बेडकर
- (d) वी० आर० शिन्दे
(a) श्री नारायण गुरु
4. किसने नारा दिया : ‘मानव के लिए एक धर्म, एक जाति व एक ईश्वर’ ?
- (a) श्री नारायण गुरु
- (b) ई. वी. रामास्वामी नायकर
- (c) ज्योतिबा फूले
- (d) महात्मा गाँधी
(a) श्री नारायण गुरु
5. बारदोली सत्याग्रह (1928) का नेतृत्व किसने किया?
- (a) राजेन्द्र प्रसाद ने
- (b) विनोबा भावे ने
- (c) वल्लभ भाई पटेल ने
- (d) जमनालाल बजाज ने
(c) वल्लभ भाई पटेल ने
6 .किस वायसराय के शासनकाल में पहला फैक्ट्री अधिनियम पारित किया गया ?
- (a) लार्ड कर्जन
- (b) लार्ट लिटन
- (c) लार्ड रिपन
- (d) लार्ड कैनिंग
(c) लार्ड रिपन
7. किस प्रदेश में ब्रिटिश के विरुद्ध बिरसा मुंडा का संचलन रहा था ?
- (a) पंजाब
- (b) छोटानागपुर
- (c) तराई
- (d) मणिपुर
(b) छोटानागपुर
8. वायकोम सत्याग्रह (1924-25) कहाँ चलाया गया ?
- (a)केरल
- (b) तमिलनाडु
- (c) कर्नाटक
- (d) आंध्र प्रदेश
(a)केरल
9. वर्ष 1902-03 ई० में आरंभ किया गया ‘श्री नारायण धर्म परिपालनम योगम (S.N.D.P.) आंदोलन के प्रणेता थे
- (a) श्री नारायण गुरु
- (b) ई वी रामास्वामी नायकर
- (c) ज्योतिबा फूले
- (d) इनमें से कोई नहीं
(a) श्री नारायण गुरु
10. वर्ष 1906 ई० में बबई में दलित वर्ग मिशन समाज’ Mission Society) की स्थापना किसने की ?
- (a) वी. आर. शिन्दे
- (b) महात्मा गाँधी
- (c) वी. आर. अम्बेडकर
- (d) इनमें से कोई नहीं
(a) वी. आर. शिन्दे
11. ‘नानू आसन’ किसे कहा जाता था ?
- (a) श्री नारायण गुरु
- (c) सी. एन. मुदालियार
- (b) इ०. वी. रामास्वामी नायकर
- (d) टी. एम. नायर
(a) श्री नारायण गुरु
12. वर्ष 1910 ई0 में सतारा में ‘बहुजन समाज’ की स्थापना किसने की ?
- (a) वी आर शिन्दे
- (b) मुकुन्द राव पाटिल
- (c) नानाजी देशमुख
- (d) बी आर अम्बेडकर
(b) मुकुन्द राव पाटिल
13. वर्ष 1914 ई० में केरल में नायर सर्विस सोसाइटी की स्थापना किसने की ?
- (a) पद्मनाथ पिल्लई
- (b) सी. एन. मुदालियार
- (d) इनमें से कोई नहीं
- (c) टी. एम. नायर
(a) पद्मनाथ पिल्लई
14. ‘अखिल भारतीय व्यापार संघ काँग्रेस (AITUC) का प्रथम अध्यक्ष कौन था ?
- (a) वी. वी. गिरि
- (b) एस. ए. डांगे
- (c) पं. नेहरु
- (d) लाला लाजपत राय
(d) लाला लाजपत राय
15. 1899- 1900 के मुण्डा क्रांति का नेता कौन था ?
- (a) सिद्धू
- (b) बुद्ध भगत
- (c) बिरसा मुंडा
- (d) शम्भू देव
(c) बिरसा मुंडा
16. ‘अखिल भारतीय किसान सभा’ के प्रथम सत्र की अध्यक्षता किसने की ?
- (a) स्वामी सहजानंद
- (b) इन्दुलाल याज्ञिक
- (c) एन. जी. रंगा
- (d) पी. सी. जोशी
(a) स्वामी सहजानंद
17. 1855 में संथालों ने किस अंग्रेज कमांडर को हराया ?
- (a) कैप्टन नेक फेविले
- (b) लेफ्टिनेंट वास्टीन
- (c) मेजर बरो
- (d) कर्नल डाइट
(c) मेजर बरो
18. बंबई में ‘अखिल भारतीय व्यापार संघ काँग्रेस’ (AITUC) की स्थापना कब हुई
- (a) 1920 ईο
- (b) 1925 ई०
- (c) 1929 go
- (d) 1935 ई०
(a) 1920 ईο
19. मुण्डाओं ने विद्रोह खड़ा किया
- (b) 1888 में
- (a) 1885 में
- (c) 1890 में
- (d) 1895 में
(d) 1895 में
20. बिरसा मुंडा किसके पक्ष में थे ?
- (a) झारखंड
- (c) छत्तीसगढ़
- (b) उत्तराचल
- (d) इनमें कोई नहीं
(d) इनमें कोई नहीं
21. हो विद्रोह हुआ
- (a) 1620-21 के दौरान
- (c) 1820-21 के दौरान
- (b) 1720-21 के दौरान
- (d) 1920-21 के दौरान
(c) 1820-21 के दौरान
22. 1908 के ‘छोनानागपुर काश्त अधिनियम’ ने रोक लगाई—
- (a) वन-उत्पाद के स्वतंत्र उपयोग पर
- (b) वनों को जलाने पर
- (c) बेठबेगारी पर
- (d) खूंटकटी भूमि व्यवस्था पर
(c) बेठबेगारी पर
23. मानव बलि प्रथा का निषेध करने के कारण अंग्रेजों के विरुद्ध विरोध करने वाली जनजाति का नाम बताएँ
- (a) कूकी
- (b) खोंड
- (c) उरांव
- (d) नाइकदा
(b) खोंड
24. कम्युनिस्ट इंटरनेशनल का सदस्य बननेवाला पहला भारतीय कौन था ?
- (a) एम. एन. राय
- (b) मुजफ्फर अहमद
- (c) एस. ए. डांगे
- (d) इनमें से कोई नहीं
(a) एम. एन. राय
25. छोटानागपुर जनजाति विद्रोह कब हुआ था ?
- (a) 1808-09 ई० में
- (c) 1858-59 ई० में
- (b) 1820 ई० में
- (d) 1889 ई० में
(b) 1820 ई० में
26 . गाँधी का चंपारण सत्याग्रह किससे जुड़ा था ?
- (a) इजारेदारी
- (b) तिनकठिया
- (b) जान्मी
- (d) इनमें से कोई नहीं
(b) तिनकठिया
27 . ‘उलगुलान’ (महाविद्रोह) किससे जुड़ा था ?
- (a) संचाल
- (b) कच्छा नागा
- (c) कोल
- (d) बिरसा मुडा
(d) बिरसा मुडा
28 . खैरवार आदिवासी आंदोलन कब हुआ ?
- (a) 1874 ई०
- b) 1860 ई०
- (c) 1865 ई०
- (d) 1870 ई०
(a) 1874 ई०
29 . मोपला आंदोलन (1921) कहाँ हुआ था?
- (a) तेलंगाना
- (b) मालाबार
- (c) मराठवाड़ा
- (d) विदर्भ
(b) मालाबार
30 . ‘गुलामगिरी’ का लेखक कौन था ?
- (a) अंबेडकर
- (c) महात्मा गाँधी
- (b) ज्योतिबा फूले
- (d) पेरियार
(b) ज्योतिबा फूले
31 . पागलपंथी विद्रोह वस्तुत एक विद्रोह था
- (a) भीलों का
- (b) गारों का
- (c) गोण्डों का
- (d) कोलियों का
(b) गारों का
32 . कौन सी घटना महाराष्ट्र में घटित हुई ?
- (a) भील विद्रोह
- b) कोल विद्रोह
- (c) रम्पा विद्रोह
- d) संथाल विद्रोह
(a) भील विद्रोह
33. नील आंदोलन का जमकर समर्थन करनेवाले ‘हिन्दू पैट्रियाट’ के संपादक थे
- (a) हेम चन्द्राकर
- (b) दीनबंधु मित्र
- (c) हरिश्चन्द्र मुखर्जी
- (d) दिगम्बर विश्वास
(c) हरिश्चन्द्र मुखर्जी
34. भील सेवा मंडल (1922) की स्थापना किसने की ?
- (a) महात्मा गाँधी
- (b) अमृतलाल विठ्ठलदास
- (c) सी. एफ. एण्ड्रज
- (d) विनोबा भावे
(b) अमृतलाल विठ्ठलदास
35. अस्पृश्यता अपराध अधिनियम कब पारित हुआ ?
- (a) 1935 ई० में
- (b) 1945 ई० में
- (c) 1955 ई० में
- (d) 1965 ई० में
(c) 1955 ई० में
36. ‘आधुनिक युग का मनु’ किसे कहा जाता है ?
- (a) एम. जी. राणाडे
- (b) बी. एन. राव
- (c) बी. आर. अंबेडकर
- (d) महात्मा गाँधी
(c) बी. आर. अंबेडकर
37. महाराष्ट्र के एक महार परिवार से संबंध रखनेवाले बी. आर. अंबेडकर का जन्म वस्तुत: कहाँ हुआ था, जहाँ उनके पिताजी रामजी मालोजी सूबेदार मेजरके पद पर कार्यरत थे ?
- (a) महू छावनी, मध्य प्रदेश
- (b) कलादी, केरल
- (c) सूरत, गुजरात
- (d) इनमें से कोई नहीं
(a) महू छावनी, मध्य प्रदेश
38. बी. आर. अंबेडकर की पढ़ाई-लिखाई में किसने बड़ा सहयोग दिया ?
- (a) बड़ौदा के महाराज ने
- (b) जूनागढ़ के नवाब ने
- (c) मैसूर के महाराज ने
- (d) नाभा के महाराज ने
(a) बड़ौदा के महाराज ने