REASONING PRACTICE SET-2 / दिशा एवं दूरी से सम्बंधित प्रश्न
REASONING PRACTICE SET-2 / दिशा एवं दूरी से सम्बंधित प्रश्न इस टॉपिक से संबंधित प्रश्न आपको लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षा में देखने को मिलते है । यदि आप नीचे दिए गए प्रश्नों को Practice करते है तो आपके मार्क्स इस टॉपिक से सुनिश्चित हो जाएंगे ।
नीचे दिए गए सभी प्रश्न ( REASONING PRACTICE SET-2 ) पिछले परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों पर आधारित है ।
REASONING PRACTICE SET-2 / दिशा एवं दूरी से सम्बंधित प्रश्न
➨ सूर्योदय के समय एक लड़का एक मैदान में सिर नीचे और पैर ऊपर करके व्यायाम कर रहा था. यदि उसका बायाँ हाथ पूरब की तरफ हो, तो उसका चेहरा किस ओर था ?
- उत्तर
- पश्चिम
- दक्षिण
- इनमें से कोई नहीं
उत्तर
➨ यदि उत्तर के स्थान पर दक्षिण-पूर्व आ जाय, तो पश्चिम के स्थान पर कौन-सी नई दिशा आयेगी ?
- उत्तर-पूर्व
- पूर्व
- उत्तर
- इनमें से कोई नहीं
उत्तर-पूर्व
➨ सोहन अपने घर से 15 किलोमीटर उत्तर की ओर गया, फिर पश्चिम की ओर उसने 10 किलोमीटर की यात्रा की। उसके बाद वह अपनी बायी तरफ घूमकर चलने लगा, तो बतायें कि वह अब किस दिशा में जा रहा है ?
- उत्तर
- पूरब
- दक्षिण
- पश्चिम
दक्षिण
➨ सूर्यास्त के समय एक कार चालक देखता है कि सूर्य की किरणें उस पर दायीं ओर से पड़ रही हैं, तो बतायें कि वह कार किस दिशा में चला रहा है ?
- उत्तर
- पूरब
- दक्षिण
- पश्चिम
दक्षिण
. ➨ यदि मान लिया जाय कि सूर्य उत्तर-पश्चिम की दिशा में उगता है, तो बतायें कि सूर्य किस दिशा में डूबेगा ?
- दक्षिण-पूर्व
- दक्षिण
- उत्तर-पूर्व
- पश्चिम
दक्षिण-पूर्व
➨ आशीष पूरब की ओर 5 किलोमीटर चला फिर वह दाहिनी ओर घूमा और 8 किलोमीटर चला, तो बतायें कि वह प्रारंभिक स्थान से किस दिशा में है ?
- पश्चिम
- दक्षिण पूर्व
- उत्तर-पूर्व
- दक्षिण
दक्षिण पूर्व
➨सुनील 5 किलोमीटर दक्षिण की ओर चलता है। फिर वह दाए मुड़कर 3 किलोमीटर चलता है, पुनः दाचे मुड़कर 5 किलोमीटर चलता है, तो बतायें कि वह अपने प्रारंभिक स्थान से किस दिशा में है ?
- पूरब
- दक्षिण
- पश्चिम
- उत्तर
पश्चिम
➨ आलोक ने उत्तर की तरफ चलना आरंभ किया। 30 मीटर चलने के बाद उसने 40 मीटर की दूरी बायें मुड़कर तय की और फिर बायें मुड़कर वह 30 मीटर चला। अब आलोक अपने आरंभिक स्थान से कितनी दूर है ?
- 30 मीटर
- 40 मीटर
- 50 मीटर
- 45 मीटर
40 मीटर
➨ मैथिली ने एक खुले मैदान में पूर्व दिशा में चलना प्रारंभ किया और 35 मीटर चलने के बाद वह रुक गई। कुछ देर बाद वह दाहिनी ओर मुड़ी और फिर 15 मीटर की दूरी तय की। बताएँ उसे अपने प्रारंभिक स्थान पर पहुँचने के लिए न्यूनतम कितनी दूरी तय करनी पड़ेगी ?
- 25 मीटर
- 37 मीटर
- इनमें से कोई नहीं
- 27 मीटर
इनमें से कोई नहीं
➨ हमीद को बाजार जाना है। वह अपने घर, जो उत्तर दिशा में है, से चलकर चौराहे पर आता है। उसके बायीं ओर की सड़क पार्क की ओर जाती है और सीधा आगे दफ्तर को जाने वाली सड़क है। बताएँ कि बाजार किस दिशा में है ?
- पश्चिमोत्तर
- पूर्व
- पश्चिम
- दक्षिण
पश्चिम
➨ बबलू एक बिन्दु A से चलना प्रारंभ करता है। 12 मीटर उत्तर दिशा में जाने के बाद दायें मुड़कर 10 मीटर चलता है। फिर दायें मुड़कर वह 12 मीटर और बायें मुड़कर 5 मीटर चलता है। बताएँ कि आरंभ से अब तक वह कुल कितनी दूरी तय कर चुका है और किस दिशा में है ?
- 40 मीटर, पश्चिम
- 29 मीटर, दक्षिण
- 39 मीटर, पूर्व
- 35 मीटर, उत्तर
39 मीटर, पूर्व
➨ किसी बिन्दु X से सलीम ने दक्षिण की ओर चलना आरंभ किया और वह 40 मीटर चलकर O बिन्दु तक पहुंचा। अब वह अपनी बायी ओर मुड़ा और 30 मीटर चला और Y बिन्दु पर पहुँचा। यह Y बिन्दु X से कितनी न्यूनतम दूरी पर है और किस दिशा में है ?
- 50 मीटर दक्षिण-पश्चिम
- 50 मीटर, दक्षिण पूर्व
- 35 मीटर, दक्षिण पूर्व
- इनमें से कोई नहीं
50 मीटर, दक्षिण पूर्व
➨ रोशन पूर्व दिशा की ओर 5 किलोमीटर चला, फिर वह दाहिनी ओर और 8 किलोमीटर चला, फिर वह बायीं ओर मुड़कर पुनः 5 किलोमीटर चला। फिर वह बायीं ओर मुड़ा और 8 किलोमीटर चला। अब वह अपने प्रारंभिक स्थान से कितनी दूरी पर है?
- 13 किलोमीटर
- 10 किलोमीटर
- 26 किलोमीटर
- इनमें से कोई नहीं
10 किलोमीटर
➨ प्रत्युष उत्तर की ओर 7 मीटर चलने के बाद दायें मुड़कर 6 मीटर चला। पुनः वह अपनी दाहिनी ओर मुड़कर 15 मीटर चला। बताएँ कि वह अपने प्रारंभिक स्थान से कितनी दूर पर है ?
- 10 मीटर
- 12 मीटर
- 14 मीटर
- 16 मीटर
10 मीटर
➨ सुमित ने पूर्व की ओर 6 मीटर चलने के बाद दाएँ मुड़कर पुनः 6 मीटर की दूरी तय की। फिर उत्तर दिशा की ओर 14 मीटर चला। बताएँ सुमित अपने आरंभिक स्थल से कितनी दूरी पर तथा किस दिशा में है?
- 20 मीटर, उत्तर पूर्व
- 10 मीटर, उत्तर पश्चिम
- 10 मीटर, उत्तर पूर्व
- 20 मीटर, दक्षिण पश्चिम
10 मीटर, उत्तर पूर्व
➨ एक दिन सूर्यास्त होने से पूर्व वन्दना और चन्दन एक पर आमने सामने खड़े होकर बात कर रहे थे। यदि वन्दना चौक की परछाई उसके ठीक दायीं ओर पड़ रही हो, तो चन्दन का चेहरा किस दिशा की ओर होगा ?
- दक्षिण-पूर्व
- उत्तर
- दक्षिण
- पश्चिम
दक्षिण
➨ कुणाल 10 किलोमीटर उत्तर की ओर चला। वहाँ से 10 किलोमीटर दक्षिण की ओर चला। उसके बाद वह 3 किलोमीटर बायें मुड़कर चला। कुणाल अभी प्रारंभिक स्थान से किस दिशा में है ?
- पश्चिम
- उत्तर-पूर्व
- पूर्व
- दक्षिण-पश्चिम
पूर्व
➨ राज पहले 20 मीटर पूर्व की तरफ चला उसके बाद वह दाहिने मुड़कर 10 मीटर चला तथा पुनः दाहिने मुड़कर 9 मीटर चला पुनः वह बायीं ओर दो बार लगातार मुड़ा और क्रमशः 5 मीटर एवं 12 मीटर की दूरी तय की उसके बाद वह पुनः बायीं ओर मुड़ा और 6 मीटर की दूरी तय कर रुक गया। अब राज का मुँह किस ओर है ?
- उत्तर
- पूर्व
- दक्षिण
- पश्चिम
उत्तर
➨ सुजीत पश्चिम की ओर 30 मीटर चला फिर उसने बायीं ओर मुड़कर 40 मीटर की दूरी तय की अब उसने पुनः बायीं ओर मुड़कर 60 मीटर की दूरी तय की। वह अपने आरंभिक स्थान से कितनी दूर है ?
- 110 मीटर
- 60 मीटर
- 30 मीटर
- 50 मीटर
50 मीटर
➨ सुभाष एक बिन्दु से उत्तर की ओर 30 मीटर चलकर बायीं ओर घूमकर 40 मीटर की यात्रा करता है। वह आरंभिक स्थान से अभी किस ओर है ?
- उत्तर पूर्व
- दक्षिण पूर्व
- उत्तर पश्चिम
- पश्चिम
उत्तर पश्चिम
Dear Students हमे उम्मीद है कि आपको हमारी यह पोस्ट REASONING PRACTICE SET-2 / दिशा एवं दूरी से सम्बंधित प्रश्न पसंद आयी होगी यह आपके knowledge को Improve करने में काफी मदद करेगी । अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसन्द आयी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और यदि आपको पोस्ट से संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमें comment में पूछ सकते है ।
REASONING PRACTICE SET-1 / रक्त संबंध से सम्बंधित प्रश्न