reasoning questions in hindi ( 1000+ रीजनिंग प्रश्न

reasoning questions in hindi इस टॉपिक से संबंधित प्रश्न आपको लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षा में देखने को मिलते है । यदि आप नीचे दिए गए प्रश्नों को Practice करते है तो आपके मार्क्स इस टॉपिक से सुनिश्चित हो जाएंगे ।

reasoning questions in hindi पिछले परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों पर आधारित है ।

51. यदि ‘HANDKERCHIEF शब्द के पहले अक्षर का सातवें अक्षर से स्थान बदल दिया जाए, इसी प्रकार आगे भी दूसरे का आठवें से और क्रमशः छठे अक्षर का बारहवें से स्थान बदल दिया जाए, तो बाएँ से 7वें अक्षर के दाएं तीसरा अक्षर क्या होगा?[MAT 2010]

  • (a) I
  • (b) D
  • (c) H
  • (d) E

(b)D

52. DISTURBANCE’ शब्द में यदि पहले अक्षर को अन्तिम अक्षर से अदल-बदल दे, दूसरे अक्षर को दसवें अक्षर से अदल-बदल दें और उसी प्रकार आगे भी तो नए बने शब्द में T” के बाद कौन-सा अक्षर आएगा? [LIC (ADO) 2010]

  • (a)।
  • (b) U
  • (c) N
  • (d) S

S

53. यदि शब्द ‘UTOPIAN’ के सभी अक्षरों की वर्णमाला के क्रम में बाएँ से दाएँ व्यवस्थित किया जाए और प्रत्येक स्वर को अंग्रेजी वर्णमाला शृंखला में अगले अक्षर से बदल दिया जाए तथा प्रत्येक व्यंजन को अंग्रेजी वर्णमाला श्रृंखला में पहले अक्षर से बदल दिया जाए, तो दाएँ से तीसरा अक्षर क्या होगा?

  • (a) U
  • (e) O
  • (b) T
  • (C) P
  • (d) N

P

54. यदि शब्द ‘FAINTED’ के सभी अक्षरों को वर्णमाला के क्रम में बाएँ से दाएँ व्यवस्थित किया जाए और फिर प्रत्येक स्वर को अंग्रेजी वर्णमाला शृंखला में अगले अक्षर से तथा प्रत्येक व्यंजन को अंग्रेजी वर्णमाला में पहले अक्षर से बदल दिया जाए, तो नई व्यवस्था में ठीक मध्य का अक्षर क्या होगा? [BOI (Clerk) 2010]

  • (a) F
  • (e) O
  • (b) E
  • (C) J
  • (d) I

E

55. यदि शब्द ‘GATHER’ के प्रत्येक वर्ण को बाएँ से दाएँ अंग्रेजी वर्णमाला के अनुसार व्यवस्थित किया जाए, तो कितने वर्णों के स्थान अपरिवर्तित रहेंगे? [UBI (Clerk) 2010]

  • (a) कोई नहीं
  • (b) एक
  • (c) दो
  • (d) तीन

एक

56. शब्द ‘CORPORATE’ में अक्षरों के ऐसे कितने जोड़े हैं, जिनमें प्रत्येक के बीच शब्द में उसी अनुक्रम में उतने ही अक्षर हैं जितने अंग्रेजी वर्णमाला में होते हैं? [CISF (Constable) 2010]

  • (a) एक
  • (b) दो
  • (c) तीन
  • (d) चार

चार

57. अंग्रेजी वर्णमाला में बाएँ से 18वें अक्षर के बाएँ 7वाँ अक्षर क्या होगा? [Delhi Police (Constable) 2009]

  • (a) K
  • (b) Y
  • (c) L
  • (d) M

K

58.. अंग्रेजी वर्णमाला में प्रत्येक अक्षर A से Z को क्रमानुसार संख्या में लिखा
जाए जैसे कि A का मूल्य 1, B का 2 क्रमश: Z का मूल्य 26, तो 17 संख्या किस अक्षर को दर्शाती है?

  • (a) P
  • (b) Q
  • (c) S
  • (d) R

Q

59. ‘WONDERFUL’ शब्द के अक्षरों को वर्णमाला के क्रम में क्रमबद्ध किए जाने पर कितने अक्षरों के स्थान अपरिवर्तित रहेंगे?

  • (a) एक
  • (b) दो
  • (c) तीन
  • (d) कोई नहीं

एक

60. शब्द ‘CREATION’ में ऐसे कितने अक्षर हैं जिनमें से प्रत्येक आरम्भ से शब्द में उतनी ही दूर है, जितने कि वे वर्णानुक्रम के अनुसार क्रमबद्ध किए
जाने पर हैं?

  • (a) कोई नहीं
  • (b) एक
  • (c) दो
  • (d) तीन

एक

61. यदि शब्द ‘ANTHROPOMORPHISM’ के पहले चार अक्षर उलटे क्रम में लिखे जाएँ, पुनः अगले चार अक्षरों को पुन: उलटे क्रम में लिखा जाएँ और आगे भी परिवर्तन का यही क्रम जारी रहे, तो परिवर्तन के बाद के क्रम में 12वाँ अक्षर कौन-सा होगा?

(a) O
(b) H
(c) M

(d) D

M

62. दिए गए प्रश्न में अक्षरों का अनुक्रम अग्रिम दिशा में 3 अक्षर छोड़कर दिया गया है। निम्नलिखित विकल्पों से उस शब्द को पहचानिए जिसे उपरोक्त सिद्धान्त के आधार पर नहीं बनाया जा सकता है।

  • (a) GKOS
  • (b) TXBF
  • (c) MPSW
  • (d) AEIM

MPSW

2 thoughts on “reasoning questions in hindi ( 1000+ रीजनिंग प्रश्न”

Leave a Comment

error:
Open chat
"Welcome to alggyan.in. Feel free to message us for any information you need."