Gk of Uttarakhand-1 उत्तराखण्ड सामान्य ज्ञान

Gk of Uttarakhand-1 सामान्य ज्ञान उत्तराखण्ड  इस पोस्ट में हम आपको Uttarakhand Gk सामान्य ज्ञान उत्तराखण्ड , Uttarakhand Gk  से सम्बन्धित नोट्स तैयार करवाएंगे जिससे आप Uttarakhand Competitive Exam की तैयारी को और अच्छे से कर सकें।

उत्तराखण्ड के सभी प्रतियोगी परीक्षा मेँ ज्यादातर प्रश्न उत्तराखण्ड सामान्य ज्ञान Gk of Uttarakhand सामान्य ज्ञान उत्तराखण्ड, Uttarakhand General Knowledge से बनते हैं और कमाल की बात ये है की Uttarakhand Gk Hindi का Syllabus बहुत ही कम है यदि आपने Gk of Uttarakhand सामान्य ज्ञान उत्तराखण्ड को Strong बना दिया तो आप उत्तराखण्ड के अधिकतम Exam मैं आसानी से सफलता प्राप्त कर सकते हैं ।

   इसलिए हम यहाँ पर Uttarakhand Competitve exam Gk of Uttarakhand-1 सामान्य ज्ञान उत्तराखण्ड से सम्बंधित question यहाँ पर Notes तैयार करवाएंगे जिससे आप अपनी तैयार आसानी से कर सकें।

इस पोस्ट में सभी Gk of Uttarakhand-1 In Hindi उत्तराखंड सामान्य ज्ञान की सभी प्रश्नों को एक साथ दिया गया है जो की काफी मत्वपूर्ण है और पिछले कुछ परीक्षाओ मैं पुछा जा चूका है और हम इस पोस्ट मैं लगातार नए प्रश्नों को जोड़ते रहंगे

• 16 जुलाई 2021 से उत्तराखण्ड में धार्मिक स्थानों को गंदगी मुक्त करने के लिए उत्तराखण्ड पुलिस ने ऑपरेशन मर्यादा की शुरूआत की

• अन्तर्राष्ट्रीय मशरूम महोत्सव 2021 का आयोजन अक्टूबर में हरिद्वार में हुआ एवं अन्तर्राष्ट्रीय हनी फेस्टिवल का आयोजन नवम्बर 2021 में ज्योलीकोट नैनीताल में किया गया

• मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 17 अक्टूबर 2021 को प्रीतम भरतवाण जागर ढोल इंटरनेशनल अकादमी का शुभारम्भ देहरादून में किया

• उत्तराखण्ड सरकार ने नैनीताल में घरों की पहचान, चेली के नाम कार्यक्रम की शुरूआत की

• डाक विभाग ने स्वतंत्रता सेनानी कालू महरा जी के सम्मान में विशेष लिफाफा जारी किया

• उत्तराखण्ड का पहला डिजिटल आंगनबाड़ी केन्द्र देहरादून में खोला गया

हरनिहाल सिंह सिधु ने जिम कार्बेट के जीवन पर आधारित बर्निंग ब्राइट नामक पुस्तक लिखी

• देहरादून में स्थित आसन वैटलैण्ड संरक्षण आरिक्षित को अक्टूबर 2020 मे रामसर साइट में शामिल किया गया

• पर्यावरणविद पदमश्री प्राप्तकर्ता कल्याण सिंह रावत के आहवान पर 16 अगस्त 2021 को बुग्याल संरक्षण दिवस मनाने की घोषणा की गयी

• 2021 में अल्मोड़ा के लखनपुर क्षेत्र में कत्यूरी कालीन पाँच मुँह वाली सुरंग का पता चला

• 2021 में अंतर्राष्ट्रीय अजेय स्वर्ण पदक पुरस्कार तत्कालीन शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल को दिया गया

• ऋषिकेश के तहसील चौक का नाम अब पर्यावरणविद गौरा देवी के नाम पे रखा गया

• उत्तरकाशी के बर्नीगाड से कुछ दूर देवल गाँव में पाषाण निर्मित सिंधु घाटी सभ्यता से जुड़ी प्रतिमा मिली। जो महिष या भैंसामुखी चतुर्भुज मानव प्रतिमा है

• उत्तराखण्ड महिलाओं को उनके पति की पैतृक संपति में सह-स्वामित्व का अधिकार देने वाला देश का पहला राज्य बना

• रानीखेत में भारत की सबसे बड़ी ओपन एयर फर्नरी विकसित की गयी

• भारतीय पर्वतारोहण फाउंडेशन की पहली महिला अध्यक्ष उत्तराखण्ड की प्रसिद्ध पर्वतारोही हर्षवंती बिष्ट बनी

• जस्टिस सुधांशु धूलिया जी का संबंध पौडी (उतराखण्ड) से है जनवरी 2021 में इन्हें गुवाहाटी हाइकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाया गया। वर्तमान में इनके नाम एक और अन्य उपलब्धि जुड़ गयी है यह सुप्रीम कोर्ट के जज बनने वाले उतराखण्ड के दूसरे व्यक्ति बन गये है। इनसे पूर्व पीसी पंत सुप्रीम कोर्ट में जज बनने वाले उतराखण्ड के पहले व्यक्ति है।

• 6वां अजेय वॉरियर- 2021 संयुक्त सैन्य अभ्यास भारत व ब्रिटेन के बीच उत्तराखण्ड के चौबटिया (अल्मोडा) में हुआ

• 6वां अजेय वॉरियर-2021 संयुक्त सैन्य अभ्यास भारत व ब्रिटेन के बीच उत्तराखण्ड के चौबटिया (अल्मोडा) में हुआ

• भारत व उज्बेकिस्तान के बीच डस्टलिक-2 संयुक्त सैन्य अभ्यास 2021 में उत्तराखण्ड के रानीखेत (अल्मोड़ा) में हुआ

• उत्तराखण्ड का पहला आर्किड पार्क चमोली के गोपेश्वर में बनाया गया है।

• जिम कार्बेट टाइगर रिजर्व में पहली बार महिलाओं को गाइड के तौर पर नियुक्त किया गया

• उत्तराखण्ड पुलिस में 24 फरवरी 2021 को महिला कमांडो दस्ता पुलिस बल में शामिल हुआ उत्तराखण्ड महिला कमांडो वाला देश का चौथा राज्य बन गया

• उत्तराखण्ड का दूसरा एवं कुमाऊँ का पहला मानसिक रोग संस्थान रूद्रपुर (ऊधमसिंह नगर) में बनाया जायेगा

• राज्य वन अनुसंधान प्रभाग द्वारा देश के प्रथम एरोमेटिक गार्डन (सुरभि वाटिका) का शुभारम्भ 24 अक्टूबर 2021 को लालकुंआ (नैनीताल) में किया गया

• देश के पहले लाइकेन (कवक) पार्क का उदघाटन पिथौरागढ मे किया गया

• अंब्रेला एक्ट उतराखण्ड के राज्य विश्वविद्यालयों में एक रूपता के लिये उतराखण्ड विधानसभा द्वारा 23 सितम्बर 2020 को अंब्रेला एक्ट पारित किया गया। इसके तहत राज्य के विश्वविद्यालयों में कुलपतियो का पद सिर्फ शिक्षाविद्वो तक ही सीमित नही रहेगा बल्कि इस पद पर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, वरिष्ठ वैज्ञानिक, अपर मुख्य सचिव और वरिष्ठ उद्योग अधिकारी भी योग्य होंगे।

• 8 दिसम्बर 2021 को उत्तराखण्ड सरकार ने दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन योजना का शुभारम्भ किया

• उत्तराखण्ड सार पद्धति का सम्बन्ध फसल-चक्र प्रणाली से है।

• नैनीताल के रमेश जोशी ने बथुआ सब्जी का सबसे ऊँचा पौधा उगाकर इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में नाम दर्ज कराया

• डिस्कवर उतराखण्ड राज्य की पहली लाइफस्टाइल मैगजीन लॉच की गयी

• कुंभ मेला 2021 की थीम ‘ग्रीन क्लीन कुंभ थी

• राज्य सरकार देहरादून में सूर्याधार झील, चम्पावत में कोलीढेक झील एवं पिथौरागढ़ में थरकोट झील का निर्माण कर रही है

• हाल ही में मसूरी के भद्रराज मेले को राजकीय मेला घोषित किया गया

• राज्य सरकार ने भ्रष्टाचार विरोधी मोबाइल एप लांच किया और जिसका टोल फ्री नंबर 1064 है।

• ‘ए’ लिटिल बुक ऑफ इंडिया सेलिब्रेटिंग 75 इयर्स ऑफ इंडिपेंडेंस पुस्तक के लेखक रस्किन बॉड है।

• उत्तराखण्ड के अस्कोट वन्यजीव अभ्यारण्य को इको सेंसिटिव क्षेत्र घोषित किया गया।

• मार्च 2022 में उत्तरकाशी की गंगोत्री घाटी में घस्यारी उत्सव का आयोजन किया गया

• 21 अप्रैल 2022 टिहरी जिले के सुरकंडा देवी मंदिर में रोपवे की शुरूआत हुयी

• पांचवी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य को चुना गया है।

• उत्तराखण्ड देश का पहला राज्य जहां जी आई (GI) बोर्ड का गठन किया जाएगा

• हाल में पिथौरागढ़ जनपद में महाकालेश्वर गुफा की खोज हुयी

• उत्तराखण्ड में हिम प्रहरी योजना का सम्बन्ध पलायन रोकथाम से है जिससे देश की राज्य से लगी अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं की सुरक्षा हो सके

• केदारनाथ धाम के प्रसाद को भारतीय खाद्य सुरक्षा और प्राधिकरण द्वारा प्रामाणिकता प्राप्त हुयी

Leave a Comment

error:
Open chat
"Welcome to alggyan.in. Feel free to message us for any information you need."