Gk of Uttarakhand 4 टिहरी जिला
Gk of Uttarakhand 4 टिहरी जिला जिला इस पोस्ट में हम आपको Gk of Uttarakhand 4 टिहरी जिला MCQ , Uttarakhand Gk से सम्बन्धित नोट्स तैयार करवाएंगे जिससे आप Uttarakhand Competitive Exam की तैयारी को और अच्छे से कर सकें।
Gk of Uttarakhand 4 टिहरी जिला उत्तराखण्ड के सभी प्रतियोगी परीक्षा मेँ ज्यादातर प्रश्न उत्तराखण्ड सामान्य ज्ञानGk of Uttarakhand 4 टिहरी जिला MCQUttarakhand General Knowledge से बनते हैं और कमाल की बात ये है की Gk of Uttarakhand 4 टिहरी जिला Gk Hindi का Syllabus बहुत ही कम है यदि आपने Gk of Uttarakhand सामान्य ज्ञान उत्तराखण्ड को Strong बना दिया तो आप उत्तराखण्ड के अधिकतम Exam मैं आसानी से सफलता प्राप्त कर सकते हैं ।
इसलिए हम यहाँ पर Uttarakhand Competitve exam Gk of Uttarakhand 4 टिहरी जिला MCQ से सम्बंधित question यहाँ पर Notes तैयार करवाएंगे जिससे आप अपनी तैयार आसानी से कर सकें।
इस पोस्ट में सभीGk of Uttarakhand 4 टिहरी जिला ला MCQ की सभी प्रश्नों को एक साथ दिया गया है जो की काफी मत्वपूर्ण है और पिछले कुछ परीक्षाओ मैं पुछा जा चूका है और हम इस पोस्ट मैं लगातार नए प्रश्नों को जोड़ते रहंगे
1. भागीरथी व भिलंगना नदियों के संगम पर स्थित टिहरी नगर कब टिहरी डैम में विलीन हो गया?
- (a) 25 अक्टूबर, 2005
- (b) 29 अक्टूबर, 2005
- (c) 20 अक्टूबर, 2005
- (d) 30 अक्टूबर, 2005
(b) 29 अक्टूबर, 2005
2. सुदर्शन शाह द्वारा राजधानी के रूप में टिहरी की नींव कब रखी गई?
- (a) 30 नवंबर, 1815
- (c) 29 दिसंबर, 1815
- (d) 28 दिसंबर, 1815
- (b) 30 दिसंबर, 1815
(d) 28 दिसंबर, 1815
3. भागीरथी नदी पर कौन-सा कुंड स्थित है?
- (a) ब्रह्मकुंड
- (b) वशिष्ठकुंड
- (c) जरालकुंड
- (d) इनमें से कोई नहीं
(a) ब्रह्मकुंड
4. किस क्षेत्र में कभी कौवे नहीं दिखाई देते हैं?
- (a) धनोल्टी
- (b) बूढ़ाकेदार
- (c) देवप्रयाग
- (d) चंबा
(c) देवप्रयाग
5. अँग्रेजकालीन दस्तावेजों में टिहरी क्षेत्र का क्या नाम दिया गया है?
- (a) टीरी
- (b) गढ़वाल राज
- (c) गढ़वाली शासन
- (d) त्रिहरी
(b) गढ़वाल राज
6. सुदर्शन क्षेत्र/तीर्थ किसे कहा जाता है?
- (a) देवप्रयाग
- (b) इंद्रप्रयाग
- (c) केवल देवप्रयाग को
- (d) उपरोक्त दोनों को
(d) उपरोक्त दोनों को
7. मानवेंद्र शाह ने 60 वें राजा के रूप में टिहरी की गद्दी कब सँभाली?
- (a) 5 अक्टूबर, 1946
- (b) 5 अक्टूबर, 1945
- (c) 5 अक्टूबर, 1944
- (d) 5 अक्टूबर, 1947
(a) 5 अक्टूबर, 1946
8. नई टिहरी को बसाने के लिए किस गाँव को चुना गया था?
- (a) घनसाली
- (b) जौनपुर
- (c) बौराड़ी
- (d) सुमन चौक
(c) बौराड़ी
9. स्वामी रामतीर्थ 1902 में किसके सहयोग से जापान सर्वधर्म सम्मेलन में भाग लेने गए थे?
- (a) सुदर्शन शाह
- (b) प्रताप शाह
- (c) नरेंद्र शाह
- (d) कीर्ति शाह
(d) कीर्ति शाह
10. कहाँ पर एक प्राकृतिक श्रीयंत्र स्थापित है?
- (a) ज्वालाजी मंदिर
- (b) चंद्रबदनी मंदिर
- (c) सुरकंडा देवी मंदिर
- (d) कुंजापुरी मंदिर
(b) चंद्रबदनी मंदिर
11. नरेंद्रनगर के घने जंगलों में टिहरी नरेश का महल स्थित है। इसे अन्य किस नाम से जाना जाता है?
- (a) आनंद महल
- (b) प्रिंस पैलेस
- (c) किंग स्पा
- (d) आनंद स्पा
(d) आनंद स्पा
12. टिहरी का नाम धनुवंती किसमें कहा गया है?
- (a) ॠग्वेद
- (b) अभिज्ञानशाकुंतलम्
- (c) स्कंदपुराण
- (d) उपनिषद्
(c) स्कंदपुराण
13. निम्नलिखत में से कौन-सा मंदिर चंद्रकूट पर्वत पर स्थित है?
- (b) चंद्रबदनी
- (a) रघुनाथ मंदिर
- (c) सुरकुंडा देवी
- (d) इनमें से कोई नहीं
(b) चंद्रबदनी
14. भागीरथी नदी पर स्थित कोटेश्वर बाँध जलविद्युत परियोजना कितने मेगावाट की है?
- (a) 400 मेगावाट
- (c) 660 मेगावाट
- (b) 1000 मेगावाट
- (d) 288 मेगावाट
(a) 400 मेगावाट
15. रघुनाथ मंदिर के प्रवेश द्वार पर किस शासक का नाम अंकित है?
- (a) महिपति शाह
- (b) नरेंद्र शाह
- (c) पृथ्वीपति शाह
- (d) कीर्ति शाह
(c) पृथ्वीपति शाह
16. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन रघुनाथ मंदिर के संबंध में सत्य नहीं है?
- (a) इसका निर्माण देव शर्मा ने किया।
- (b) इसका जीर्णोद्धार दौलतराम सिंधिया ने किया।
- (c) इस मंदिर के प्रवेश द्वार पर महिपति शाह का नाम अंकित है।
- (d) इस मंदिर का निर्माण द्रविड़ शैली में हुआ है।
(c) इस मंदिर के प्रवेश द्वार पर महिपति शाह का नाम अंकित है।
17. निम्नलिखित में से किस मंदिर को स्कंदपुराण में भुवनेश्वरी पीठ कहा गया है?
- (a) सुरकुंडा देवी मंदिर
- (b) चंद्रबदनी मंदिर
- (c) रघुनाथ मंदिर
- (d) तिलका देवी मंदिर
(b) चंद्रबदनी मंदिर
18. निम्नलिखित में से कौन-सी गुफा टिहरी में नहीं है?
- (a) वामन गुफा
- (b) विश्वनाथ गुफा
- (c) वशिष्ठ गुफा
- (d) व्यास गुफा
(d) व्यास गुफा
19. बूढ़ाकेदार किन नदियों के संगम पर स्थित है?
- (a) बालगंगा एवं दूधगंगा
- (b) बालगंगा एवं धर्मगंगा
- (c) बालगंगा एवं केदारगंगा
- (d) बालगंगा एवं भिलंगना
(b) बालगंगा एवं धर्मगंगा
20. खतलिंग ग्लेशियर को कब ट्रेक ऑफ दि ईयर घोषित किया गया?
- (a) 2017
- (b) 2018
- (c) 2019
- (d) 2015
(a) 2017
21. निम्न में से कौन-सा बुग्याल टिहरी जिले में नहीं है?
- (a) जौराई
- (b) खारसौली
- (c) चौफिट
- (d) पवालीकांठा
(c) चौफिट
22. राज्य का एकलौता सिद्धपीठ कौन-सा है जहाँ गंगा दशहरे पर विशाल मेला लगता है?
- (a) बूढ़ाकेदार
- (c) चंद्रबदनी
- (b) सुरकुंडा देवी
- (d) इनमें से कोई नहीं
(b) सुरकुंडा देवी
23. टिहरी का पृथक् जनपद के रूप में कब गठन हुआ?
- (a) 10 अगस्त, 1949
- (c) 1 अगस्त, 1949
- (b) 11 अगस्त, 1949
- (d) 21 अगस्त, 1949
(c) 1 अगस्त, 1949
24. निम्नलिखित में से कौन-सी ताल/झील टिहरी में स्थित नहीं है?
- (a) मासर ताल
- (b) जराल ताल
- (c) मजाड़ ताल
- (d) दिदूरी ताल
(d) दिदूरी ताल
25. मेदगंगा व दूधगंगा किसकी सहायक नदियाँ हैं?
- (a) अलकनंदा
- (b) भिलंगना
- (c) भागीरथी
- (d) पश्चिमी धौली
(b) भिलंगना
26. मुनि की रेती किस नदी तट पर स्थित है?
- (a) चंद्रभागा
- (b) मालती
- (c) अलगाड़
- (d) दूधगंगा
(a) चंद्रभागा
27. टिहरी जिले का एकमात्र औद्योगिक अस्थान कौन-सा है?
- (a) प्रतापनगर
- (b) खासपट्टी
- (c) जौनपुर
- (d) ढालवाला नगर
(d) ढालवाला नगर
28. टिहरी में स्थित ब्यासी किसके लिए प्रसिद्ध है?
- (a) रिवर राफ्टिंग
- (b) पर्वतारोहण
- (c) खनिज
- (d) उद्योग
(a) रिवर राफ्टिंग
29. नरेंद्रनगर में स्थित राजकीय पुलिस प्रशिक्षण अकादमी की शुरुआत कब हुई?
- (a) 1 मई, 2008
- (b) 1 मई, 2011
- (c) 11 मई, 2011
- (d) 1 मई, 2015
(b) 1 मई, 2011
30. ओड़ाथली किसका प्राचीन नाम है?
- (a) कीर्तिनगर
- (b) प्रतापनगर
- (c) नरेंद्रनगर
- (d) मुनि की रेती
(c) नरेंद्रनगर
31. निम्नलिखित में से किस नदी घाटी पर प्रसिद्ध सांस्कृतिक मौड़ मेला आयोजित होता है?
- (a) भद्रीगाड़
- (b) हेवल नदी
- (c) बाल गंगा
- (d) अगलाड़ नदी
(d) अगलाड़ नदी
(c) 32. किस नदी घाटी पर रानी कर्णावती ने मुगल सेना से लोहा लिया था?
- (a) थत्यूड़ नदी
- (b) हेवल नदी
- (c) मेदगंगा
- (d) जलकुर नदी
(b) हेवल नदी
33. टिहरी के सकलाना पट्टी में बालसभा का गठन सत्यप्रकाश रतूड़ी द्वारा कब किया गया?
- (a) 1936
- (b) 1937
- (d) 1934
- (c) 1935
(c) 1935
34. नरेंद्रशाह द्वारा टिहरी प्रथम बैंक की स्थापना कब की गई?
- (a) 1924
- (b) 1918
- (d) 1920
- (d) 1922
(d) 1920
35. किस ताल के पास से दूधगंगा निकलती है?
- (a) अप्सराताल
- (b) यमताल
- (c) मंसूरताल
- (d) सहस्त्रताल
(c) मंसूरताल
36. निम्न में से कौन-सी गुफा टिहरी में स्थित नहीं है?
- (a) विश्वनाथ गुफा
- (c) गर्भजोन गुफा
- (b) शंकर गुफा
- (d) गोरखनाथ गुफा
(d) गोरखनाथ गुफा
37. स्वामी मनमंथन द्वारा चंद्रबली मंदिर में पशुबलि प्रथा समाप्त कब की गई?
- (a) 1969 में
- (c) 1989 में
- (b) 1979 में
- (d) 1980 में
(a) 1969 में
38. पंवाली कांठा-केदार यात्रा, जो टिहरी गढ़वाल से रुद्रप्रयाग के केदारनाथ तक की जाती है, कितने किलोमीटर की यात्रा है?
- (a) 39 किलोमीटर
- (b) 42 किलोमीटर
- (c) 29 किलोमीटर
- (d) 130 किलोमीटर
(c) 29 किलोमीटर
39. हिमालय नक्षत्र वेधशाला की स्थापना चक्रधर जोशी द्वारा कब की गई?
- (b) 1947 में
- (d) 1950 में
- (a) 1948 में
- (c) 1946 में
(c) 1946 में
40. टिहरी में शैमियर नाट्य क्लब की स्थापना भवानीदत्त उनियाल द्वारा कब की गई थी?
- (a) 1927 में
- (b) 1921 में
- (c) 1925 में
- (d) 1917 में
(d) 1917 में
41. भुवनेश्वरी महिला आश्रम की स्थापना अंजलीसैंण, टिहरी में कब की गई?
- (a) 1987 में
- (b) 1969 में
- (c) 1977 में
- (d) 1968 में
(c) 1977 में
42. टिहरी बाँध निर्माण हेतु रूस से कब समझौता हुआ?
- (a) 1978 में
- (b) 1986 में
- (c) 1976 में
- (d) 1972 में
(b) 1986 में
43. टिहरी वन विभाग की स्थापना कब हुई?
- (a) 1885 में
- (b) 1865 में
- (d) 1859 में
- (c) 1860 में
(a) 1885 में
44. पाँच सड़कों वाला चौराहा किस जनपद में स्थित है?
- (a) पौड़ी
- (b) देहरादून
- (c) ऊधमसिंह नगर
- (d) टिहरी
(d) टिहरी
45. टिहरी जनपद में जन्में लीलाधर जगूड़ी की पुस्तक ‘जितने लोग उतने प्रेम’ के लिए उन्हें कब ‘व्यास सम्मान’ से सम्मानित किया गया?
- (a) 2017 में
- (b) 2019 में
- (c) 2013 में
- (d) 2018 में
(d) 2018 में
46. वीरेन डंगवाल को ‘दुष्चक्र में स्रष्टा’ के लिए ‘साहित्य अकादेमी पुरस्कार’ कब मिला?
- (a) 2001 में
- (b) 1997 में
- (c) 2004 में
- (d) 2006 में
(c) 2004 में
47. हरिकृष्ण रतूड़ी द्वारा 1910 में लिखित ‘गढ़वाल का इतिहास’ कृति किस वर्ष प्रकाशित हुई?
- (a) 1918 में
- (b) 1938 में
- (c) 1948 में
- (d) 1928 में
(d) 1928 में
48. श्रीदेव सुमन का जन्म कब हुआ?
- (a) 15 मई, 1916
- (b) 25 मई, 1916
- (c) 5 मई, 1916
- (d) 10 मई, 1916
(b) 25 मई, 1916
49. निम्नलिखित में से श्रीदेव सुमन से संबंधित सही तथ्य नहीं है—
- (a) माता का नाम तारा देवी
- (b) पिता का नाम — हरिराम बडौनी
- (c) पत्नी का नाम—विनय लक्ष्मी
- (d) भाई का नाम विनय बडौनी
(d) भाई का नाम विनय बडौनी
50. इंद्रमणी बडौनी का जन्म कब हुआ ?
- (a) 24 दिसंबर, 1924
- (b) 28 दिसंबर, 1924
- (c) 30 दिसंबर, 1924
- (d) 15 दिसंबर, 1924
(a) 24 दिसंबर, 1924
- Blood circulatory system/रक्त परिसंचरण तंत्र top 30 mcq /quiz 2020
- कोशिका ( cell ) top 20 mcq quiz-जीव विज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्न श्रृंखला
- मानव हदय(Human Heart) Related top 30 MCQ IN Hindi
- Top 20 mcq Questions ayodhya ram mandir(अयोध्या राम मंदिर) 2020
- Biology 50 important mcq / quiz जीव विज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी 2020
- digestive system MCQ /मानव पाँचन तंत्र MCQ Questions in hindi