उत्तराखंड जिला सीरीज MCQ

नैनीताल सामान्य ज्ञान MCQ | Uttarakhand GK in Hindi

उत्तराखंड में ‘लघु उद्योग सेवा संस्थान’ कहां स्थित है?
a) अल्मोड़ा
b) हल्द्वानी
c) हरिद्वार
d) रुद्रपुर

उत्तर: b) हल्द्वानी, नैनीताल

अंग्रेजों ने सर्वप्रथम लीसा कारखाने की स्थापना कहां की थी?
a) हल्द्वानी
b) भीमताल
c) भवाली
d) पंतनगर

उत्तर: c) भवाली, नैनीताल

📲 हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करें और लेटेस्ट अपडेट पाएं!
🔹 Instagram: instagram.com/alaggyan
🔹 YouTube: youtube.com/c/AlagGyan

काल्सा और करालीगाड़ किसकी प्रमुख सहायक नदियां हैं?
a) कोसी नदी
b) सरयू नदी
c) गौला नदी
d) गोरी नदी

उत्तर: c) गौला नदी

नैनीताल के कालाडुंगी और रामगढ़ क्षेत्र में कौन सा खनिज अधिक मात्रा में पाया जाता है?
a) तांबा
b) लोहा
c) बॉक्साइट
d) चूना पत्थर

उत्तर: b) लोहा

नैनीताल स्थित राजभवन के वास्तुकार कौन थे?
a) एडविन लुटियंस
b) सर जॉर्ज एवरेस्ट
c) मिस्टर इस्टीवन्स
d) जॉन मार्टिन

उत्तर: c) मिस्टर इस्टीवन्स

भारत और एशिया का पहला ‘मैथोडिस्ट चर्च’ कहां स्थापित किया गया था?
a) मसूरी
b) नैनीताल
c) अल्मोड़ा
d) रानीखेत

उत्तर: b) नैनीताल (1858 ई.)

बाबा नीम करौली द्वारा ‘कैची धाम’ कहां स्थापित किया गया था?
a) नैनीताल
b) भवाली
c) हल्द्वानी
d) दोनों (a) और (b)

उत्तर: d) दोनों (a) और (b) (नैनीताल एवं भवाली)

मानसखंड में ‘सनत्कुमार सरोवर’ किस ताल का दूसरा नाम है?
a) भीमताल
b) सातताल
c) नैनीताल
d) नौकुचियाताल

उत्तर: d) नौकुचियाताल

देश का पहला कार्बन न्यूट्रल चिड़ियाघर कहाँ स्थापित किया जा रहा है?
a) देहरादून
b) अल्मोड़ा
c) हल्द्वानी (गौला पार), नैनीताल
d) रुद्रपुर

उत्तर: c) हल्द्वानी (गौला पार), नैनीताल

नैनीताल पर्यटन स्थल से जुड़े MCQ

उत्तराखंड में सर्वाधिक लौह अयस्क कहाँ पाया जाता है?
a) पिथौरागढ़
b) चंपावत
c) नैनीताल
d) रुद्रप्रयाग

उत्तर: c) नैनीताल

4 thoughts on “नैनीताल सामान्य ज्ञान MCQ | Uttarakhand GK in Hindi

  • Your MCQ series is always awesome. It covers up all topics of a particular district in a very systematic manner.
    Keep growing 💗 and give us such informative series frequently.
    Thankyou sir

  • बहुत-बहुत धन्यवाद! 😊 हमारा प्रयास यही है कि Uttarakhand GK को आसान और व्यवस्थित तरीके से प्रस्तुत करें। आपकी तैयारी के लिए और कौन से टॉपिक्स चाहिए? हमें बताएं! 🙌

  • Uttrakhand k important yojnaye ya udhyog se sambandhit.

  • उत्तराखंड की महत्वपूर्ण योजनाओं और उद्योगों से संबंधित MCQ जल्द ही पोस्ट किए जाएंगे! हमारे पेज को फॉलो करें और अपडेट्स के लिए जुड़े रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error:
Open chat
नमस्कार! 🙏 आप Uttarakhand GK, MCQ, या Current Affairs से जुड़ी कोई भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। हम आपकी सहायता के लिए तैयार हैं! 😊