uttarakhand previous year mcq

Uttarakhand MCQ – उत्तराखंड के टॉप MCQ प्रश्नोत्तरी [PDF]

उत्तराखंड से जुड़े प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए Uttarakhand MCQ बेहद महत्वपूर्ण हैं। यहाँ आपको UKPSC, Patwari, Lekhpal, SI, Forest Guard, और अन्य परीक्षाओं के लिए उत्तराखंड सामान्य ज्ञान से संबंधित महत्वपूर्ण MCQ प्रश्नोत्तरी मिलेगी। इस पेज पर इतिहास, भूगोल, राजनीति, संस्कृति, करेंट अफेयर्स और आर्थिक विकास से जुड़े सटीक MCQ प्रश्न दिए गए हैं, जो आपकी परीक्षा में सफलता दिलाने में मदद करेंगे। 💡📚

फ्री में Uttarakhand GK MCQ पढ़ें और अपनी परीक्षा की तैयारी को मजबूत करें! 🚀

उत्तराखंड MCQ – परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न

1️⃣ उत्तराखंड में पंचायतों में महिलाओं को 50% आरक्षण कब प्रदान किया गया?
(a) फरवरी 2007
(b) मार्च 2008
(c) अप्रैल 2009
(d) मई 2010

(b) मार्च 2008

2️⃣ उत्तराखंड के प्रथम लोकायुक्त कौन थे?
(a) न्यायमूर्ति एम. एस. गिल
(b) न्यायमूर्ति अशोक देसाई
(c) न्यायमूर्ति एस.एच. ए. रज़ा
(d) न्यायमूर्ति संजय कुमार मिश्रा

(c) न्यायमूर्ति एस.एच. ए. रज़ा

3️⃣ पहाड़ी क्षेत्रों में पलायन की समस्या के अध्ययन के लिए उत्तराखंड सरकार ने ग्राम विकास और विस्थापन आयोग की स्थापना कब की?
(a) जुलाई 2017
(b) अगस्त 2017
(c) सितंबर 2017
(d) अक्टूबर 2017

(b) अगस्त 2017

4️⃣ उत्तराखंड सेवा का अधिकार अधिनियम कब बना?
(a) 2011
(b) 2012
(c) 2013
(d) 2014

(a) 2011

5️⃣ उत्तराखंड विधानसभा में अनुसूचित जनजातियों के लिए आरक्षित सीटें कौन-कौन सी हैं?
(a) चकराता एवं नानकमत्ता
(b) पुरोला एवं मुन्स्यारी
(c) घनसाली एवं विकासनगर
(d) मुन्स्यारी एवं विकासनगर

(a) चकराता एवं नानकमत्ता

6️⃣ उत्तराखंड मानवाधिकार आयोग अस्तित्व में कब आया?
(a) 13 मई, 2013
(b) 13 जून, 2013
(c) 13 जुलाई, 2013
(d) 13 अगस्त, 2013

(a) 13 मई, 2013

7️⃣ वर्ष 2024 में हरिद्वार लोकसभा सीट से उत्तराखंड के कौन से पूर्व मुख्यमंत्री निर्वाचित हुए?
(a) रमेश पोखरियाल
(b) तीरथ सिंह रावत
(c) त्रिवेंद्र सिंह रावत
(d) भुवन चंद्र खंडूरी

(c) त्रिवेंद्र सिंह रावत

8️⃣ उत्तराखंड सरकार के ई-गवर्नेंस पहल में से कौन सा शामिल नहीं है?
(a) संस्कार पोर्टल
(b) गतिशक्ति पोर्टल
(c) दर्पण-पोर्टल
(d) जनति पोर्टल

(a) संस्कार पोर्टल

अगर यह पोस्ट उपयोगी लगी, तो हमें कमेंट में जरूर बताएं! ✍️
💡 आपके सुझाव हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं! 🚀

4 thoughts on “Uttarakhand MCQ – उत्तराखंड के टॉप MCQ प्रश्नोत्तरी [PDF]

  • 𝐌𝐚𝐲𝐚𝐧𝐤

    Very helpfull ❤️

  • ✅ “आपका धन्यवाद! 😊 अगर आपको और किसी विषय पर MCQ चाहिए तो बताएं, हम आपकी मदद करने के लिए तैयार हैं! 🚀📚”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error:
Open chat
नमस्कार! 🙏 आप Uttarakhand GK, MCQ, या Current Affairs से जुड़ी कोई भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। हम आपकी सहायता के लिए तैयार हैं! 😊