Uttarakhand MCQ – उत्तराखंड के टॉप MCQ प्रश्नोत्तरी [PDF]
उत्तराखंड से जुड़े प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए Uttarakhand MCQ बेहद महत्वपूर्ण हैं। यहाँ आपको UKPSC, Patwari, Lekhpal, SI, Forest Guard, और अन्य परीक्षाओं के लिए उत्तराखंड सामान्य ज्ञान से संबंधित महत्वपूर्ण MCQ प्रश्नोत्तरी मिलेगी। इस पेज पर इतिहास, भूगोल, राजनीति, संस्कृति, करेंट अफेयर्स और आर्थिक विकास से जुड़े सटीक MCQ प्रश्न दिए गए हैं, जो आपकी परीक्षा में सफलता दिलाने में मदद करेंगे। 💡📚
✅ फ्री में Uttarakhand GK MCQ पढ़ें और अपनी परीक्षा की तैयारी को मजबूत करें! 🚀
उत्तराखंड MCQ – परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न
📝 निम्नलिखित में से कौन ‘चारण’ उपनाम से प्रसिद्ध थे?
(a) हरिकृष्ण रुड़ोला
(b) चंडीप्रसाद भट्ट
(c) शिवप्रसाद डबराल
(d) गंगादत्त उप्रेती
(c) शिवप्रसाद डबराल
📝 निम्नलिखित में से किसे बालकविता में “गौसाई दत्त” नाम से जाना जाता था?
(a) लोकरत्न पंत
(b) सुमित्रानंदन पंत
(c) गोविंद बल्लभ पंत
(d) गंगादत्त उप्रेती
(b) सुमित्रानंदन पंत
“गोसाई दत्त” हिंदी साहित्य के प्रसिद्ध कवि सुमित्रानंदन पंत का बचपन का नाम था, जिन्हें बाद में “प्रकृति के सुकुमार कवि” के नाम से जाना गया.
📝 निम्नलिखित में से कौन सा एक सुषिर वाद्य है?
(a) इकतारा
(b) नागफनी
(c) ढोल
(d) दोतारा
(b) नागफनी
📝 बद्रीनाथ के रावल पुजारी परंपरागत रूप से किस राज्य के मूल निवासी होते हैं?
(a) असम
(b) महाराष्ट्र
(c) तेलंगाना
(d) केरल
(d) केरल
📝 उत्तराखंड के किन जनपदों के समूह में से कौन सा अंतर्राष्ट्रीय सीमा साझा करता है?
(a) चंपावत, नैनीताल, उधमसिंह नगर
(b) पिथौरागढ़, चमोली, उत्तरकाशी
(c) चमोली, उत्तरकाशी, टिहरी
(d) चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर
(b) पिथौरागढ़, चमोली, उत्तरकाशी
📝 सोना नदी वन्यजीव अभयारण्य निम्नलिखित में से किस जनपद में अवस्थित है?
(a) नैनीताल
(b) हरिद्वार
(c) पौड़ी गढ़वाल
(d) देहरादून
(a) पौड़ी गढ़वाल
सोनानदी वन्यजीव अभयारण्य (WLS) पौड़ी गढ़वाल जिले के कोटद्वार तहसील में स्थित है। इसका नाम सोनानदी (सोने की नदी) के नाम पर रखा गया है। इस नदी के किनारे सोने के भंडार पाए गए हैं,
📝 “द चिपको मूवमेंट : ए पीपुल्स हिस्ट्री” पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(a) शेखर पाठक
(b) रामचंद्र गुहा
(c) चंडीप्रसाद भट्ट
(d) सुन्दर लाल बहुगुणा
(a) शेखर पाठक
📝 लोसर पर्व का सम्बन्ध उत्तराखंड की किस जनजाति से है?
(a) जाड़-भोटिया
(b) थारू
(c) जोनसारी
(d) बोक्सा
(a) जाड़-भोटिया
उत्तरकाशी: डुंडा में जाड़ भोटिया समुदाय की ओर से बौद्ध पंचांग के अनुसार नए साल के स्वागत में मनाया जाने वाला लोसर पर्व
📝 दशोली ग्राम स्वराज्य संघ की स्थापना किसने की?
(a) गौरा देवी
(b) चंडीप्रसाद भट्ट
(c) सुन्दर लाल बहुगुणा
(d) अनिल प्रकाश जोशी
(b) चंडीप्रसाद भट्ट
दशोली ग्राम स्वराज्य संघ (DGSS) की स्थापना साल 1964 में पर्यावरणविद् चंडी प्रसाद भट्ट ने की थी. यह संगठन बाद में चिपको आंदोलन का मातृ संगठन बना. चंडी प्रसाद भट्ट को भारत के पहले आधुनिक पर्यावरणविदों में से एक माना जाता है
imp question
Very helpfull ❤️
✅ “आपका धन्यवाद! 😊 अगर आपको और किसी विषय पर MCQ चाहिए तो बताएं, हम आपकी मदद करने के लिए तैयार हैं! 🚀📚”
Very nice