Uttarakhand MCQ – उत्तराखंड के टॉप MCQ प्रश्नोत्तरी [PDF]
मियाँ प्रेम सिंह सभासद थे ?
प्रताप शाह
नरेंद्र शाह
कीर्ति शाह
सुदर्शन शाह
प्रताप शाह
( note- ‘ गुलदस्त तवारीख कोह टिहरी गढ़वाल ‘ मियां प्रेम सिंह की रचना है
स्वामी रामतीर्थ किसके शासन काल में आये थे ?
कीर्ति शाह
प्रताप शाह
नरेंद्र शाह
मानवेन्द्र शाह
कीर्ति शाह
विदेश-यात्रा स्वामी रामतीर्थ ने सभी बन्धनों से मुक्त होकर एक संन्यासी के रूप में घोर तपस्या की। प्रवास के समय उनकी भेंट टिहरी रियासत के तत्कालीन नरेश कीर्तिशाह से हुई।
प्रेम पथिक रचना है ?
सदानंद डबराल
तोताराम गैरोला
तोताराम गैरोला
प्रेम पथिक- तोताराम गैरोला (नरेन्द्र शाह पर आधारित)
गोरखा शिल्पकर्मियो को कामी कहते थे ?
सत्य
असत्य
सत्य
न वकील , न दलील किसके शासन को कहते है ?
ट्रेल
रैम्जे
बैटन
गार्डनर
ट्रेल
डूँगी पैतोली आंदोलन बाँज के जंगल काटने के विरुद्ध था ?
सत्य
असत्य
सत्य
सन् 1980 में चमोली के डुंगी व पैंतोली गांव में बांज के वनों को सरकार द्वारा उद्यान विभाग को हस्तांतरित कर दिया गया । जिसके विरोध में गांव की महिलाओं ने आंदोलन किया और सरकार को अपना फैसला वापस लेना पड़ा।
चिपको आंदोलन का कवि कहाँ जाता है ?
घनश्याम रतूड़ी
के.एम मुंशी
घनश्याम रतूड़ी
गोविंद बल्लभ पंत का जन्म टिहरी के खूँट गांव में हुआ था ?
सत्य
असत्य
असत्य
खूँट गांव अल्मोड़ा मैं स्थित है
imp question
Very helpfull ❤️
✅ “आपका धन्यवाद! 😊 अगर आपको और किसी विषय पर MCQ चाहिए तो बताएं, हम आपकी मदद करने के लिए तैयार हैं! 🚀📚”
Very nice