Uttarakhand MCQ – उत्तराखंड के टॉप MCQ प्रश्नोत्तरी [PDF]
निम्नलिखित में से कौन कुमाऊं का प्रथम कमिश्नर था?
(a) जॉर्ज विलियम लुशिंगटन
(b) जॉर्ज विलियम ट्रेल
(c) हेनरी रैमजे
(d) एडवर्ड गार्डनर
(d) एडवर्ड गार्डनर
देहरादून पर गोरखा आधिपत्य के समय गुरु राम राय दरबार के महंत कौन थे?
(a) गुरु राम राय
(b) हरसेवक दास
(c) स्वतन दास
(d) प्रताप दास
(b) हरसेवक दास
अविभाजित उत्तरप्रदेश की विधान सभा में उत्तराखंड के लिए कुल कितनी सीटें हैं?
(a) 20
(b) 21
(c) 22
(d) 23
(c) 22
निम्न में से कौन सी विधान सभा सीट उत्तराखंड में अनुसूचित जनजातियों के लिए आरक्षित है?
(a) पुरोला
(b) खटीमा
(c) नानकमत्ता
(d) डुंडेश्वर
(c) नानकमत्ता
उत्तराखंड राज्य निर्माण हेतु उत्तर प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम 2000 राष्ट्रपति द्वारा किस तिथि को स्वीकृत किया गया था?
(a) 1 अगस्त, 2000
(b) 5 अगस्त, 2000
(c) 28 अगस्त, 2000
(d) 30 अगस्त, 2000
(c) 28 अगस्त, 2000
निम्न में से किस समिति ने गैरसैण को उत्तराखंड की स्थायी राजधानी के रूप में स्वीकार नहीं किया था ?
(a) कौशिक आयोग
(b) कोठियारी आयोग
(c) दीक्षित आयोग
(d) तोलन आयोग
(c) दीक्षित आयोग
उत्तराखंड में महिलाओं को सरकारी सेवाओं में निम्न में से कितने प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण दिया गया है?
(a) 5%
(b) 30%
(c) 20%
(d) 33%
(b) 30%
उत्तराखंड गौरव सम्मान की शुरुआत निम्नलिखित में से किस वर्ष की गई थी?
(a) 2020
(b) 2021
(c) 2022
(d) 2019
(b) 2021
निम्नलिखित में से किस गढ़वाल नरेश ने तिब्बत पर तीन बार आक्रमण किया?
(a) मानशाह
(b) महिपत शाह
(c) पृथ्वी शाह
(d) फतेह शाह
(b) महिपत शाह
चंद काल में नगदके बदले में लिया गया अनाज क्या कहलाता था?
(a) भेंट
(b) साहू
(c) सिरती
(d) कूत
(d) कूत
imp question
Very helpfull
Very nice