uttarakhand previous year mcq

Uttarakhand MCQ – उत्तराखंड के टॉप MCQ प्रश्नोत्तरी [PDF]

🟢 नीति आयोग द्वारा जारी सतत विकास सूचकांक 2020-21 में उत्तराखंड ने कौन सा स्थान प्राप्त किया?
(a) सातवां
(b) आठवां
(c) तीसरा
(d) दूसरा

(a) सातवां

🟢 उत्तराखंड अर्थव्यवस्था में कौन सा राज्य का प्रमुख स्रोत नहीं है?
(a) फिल्म उद्योग
(b) जंगलात
(c) खनन
(d) पर्यटन

फिल्म उद्योग

🟢 उत्तराखंड में निम्नलिखित में से किसकी जनसंख्या सबसे कम है?
(a) हरिद्वार
(b) बागेश्वर
(c) देहरादून
(d) पिथौरागढ़

बागेश्वर

🟢 उत्तराखंड में युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए कौन सा पोर्टल शुरू किया गया?
(a) रोजगार
(b) आशा
(c) सृजन
(d) ज्योति

(b) आशा

🟢 निम्नलिखित में से किस परमार शासक 52-गढ़ को गढ़वाल राज्य के रूप मैं संगठित किया ?
(a) अजयपाल
(b) सहजपाल
(c) महीपति शाह
(d) फ़तेह पति शाह

(a) अजयपाल

🟢 निम्नलिखित में से किस मुगल शासक ने कुमाऊं नरेश बाज बहादुर चंद को “बहादुर” की उपाधि दी थी?
(a) अकबर
(b) जहांगीर
(c) शाहजहां
(d) औरंगजेब

(c) शाहजहां

🟢 निम्नलिखित में से किसने गढ़वाली सैनिकों की पेशावर काण्ड में पैरवी की थी “?
(a) मुकुन्दी लाल
(b) अनुसुया प्रसाद बहुगुणा
(c) मथुरा प्रसाद नेथानी
(d) तारादत्त गैरोला

मुकुन्दी लाल

🟢 निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सुमेलित है ?
(a) कुमाऊ परिषद् – 1926
(b) अल्मोड़ा कांग्रेस – 1927
(c) हिमालय सेवा संघ – 1946
(d) गढ़वाल जागृति संस्था – 1939

(d) गढ़वाल जागृति संस्था – 1939

🟢 “मानसखंड” में निम्नलिखित में से किस क्षेत्र को “रामक्षेत्र” कहा गया है?
(a) अल्मोड़ा
(b) हरिद्वार
(c) टिहरी
(d) बद्रीनाथ

(a) अल्मोड़ा

लाखामंडल मंदिर का निर्माण किस शैली में किया गया था?
(a) बौद्ध शैली
(b) नागर शैली
(c) द्रविड़ शैली
(d) चंद शैली

(b) नागर शैली

🟢 निम्नलिखित वृक्षों में से कौन सा उत्तराखंड राज्य में नहीं पाया जाता है?
(a) ब्लू पाइऩ
(b) भेंदी
(c) स्प्रूस
(d) देवदार

(b) भेंदी

🟢 निम्नलिखित नदियों में से कौन एक राम गंगा नदी की सहायक नदी नहीं है?
(a) लिसार
(b) गंगन
(c) कोसी
(d) खोह

(a) लिसार

🟢 कॉर्बेट नेशनल पार्क के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

  1. यह भारत का पहला राष्ट्रीय उद्यान है।
  2. इसकी स्थापना 1936 में हुई थी।
  3. इसका नाम पहले ‘हैली नेशनल पार्क’ था।
  4. इसका कुल क्षेत्रफल 826 वर्ग किलोमीटर है।

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1, 2 और 3
(d) सभी सही

(c) केवल 1, 2 और 3

4 thoughts on “Uttarakhand MCQ – उत्तराखंड के टॉप MCQ प्रश्नोत्तरी [PDF]

  • 𝐌𝐚𝐲𝐚𝐧𝐤

    Very helpfull ❤️

  • ✅ “आपका धन्यवाद! 😊 अगर आपको और किसी विषय पर MCQ चाहिए तो बताएं, हम आपकी मदद करने के लिए तैयार हैं! 🚀📚”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error:
Open chat
नमस्कार! 🙏 आप Uttarakhand GK, MCQ, या Current Affairs से जुड़ी कोई भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। हम आपकी सहायता के लिए तैयार हैं! 😊