UTTARAKHAND GK IN HINDI उत्तराखण्ड सामान्य ज्ञान
Gk of Uttarakhand-1 सामान्य ज्ञान उत्तराखण्ड इस पोस्ट में हम आपको Uttarakhand Gk सामान्य ज्ञान उत्तराखण्ड , Uttarakhand Gk से सम्बन्धित नोट्स तैयार करवाएंगे जिससे आप Uttarakhand Competitive Exam की तैयारी को और अच्छे से कर सकें।
उत्तराखण्ड के सभी प्रतियोगी परीक्षा मेँ ज्यादातर प्रश्न उत्तराखण्ड सामान्य ज्ञान Gk of Uttarakhand सामान्य ज्ञान उत्तराखण्ड, Uttarakhand General Knowledge से बनते हैं और कमाल की बात ये है की Uttarakhand Gk Hindi का Syllabus बहुत ही कम है यदि आपने Gk of Uttarakhand सामान्य ज्ञान उत्तराखण्ड को Strong बना दिया तो आप उत्तराखण्ड के अधिकतम Exam मैं आसानी से सफलता प्राप्त कर सकते हैं ।
इसलिए हम यहाँ पर Uttarakhand Competitve exam Gk of Uttarakhand-1 सामान्य ज्ञान उत्तराखण्ड से सम्बंधित question यहाँ पर Notes तैयार करवाएंगे जिससे आप अपनी तैयार आसानी से कर सकें।
इस पोस्ट में सभी Gk of Uttarakhand-1 In Hindi उत्तराखंड सामान्य ज्ञान की सभी प्रश्नों को एक साथ दिया गया है जो की काफी मत्वपूर्ण है और पिछले कुछ परीक्षाओ मैं पुछा जा चूका है और हम इस पोस्ट मैं लगातार नए प्रश्नों को जोड़ते रहंगे
• वर्चुअल क्लास शुरू करने वाला उत्तराखण्ड देश का प्रथम राज्य बना
• 2019 में गढ़वाल विश्वविद्यालय ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को
● डॉ० ऑफ लेटर्स की मानद उपाधि दी एवं इन्हें 2018 में कुमाऊँ विश्वविद्यालय द्वारा भी मानद की उपाधि दी गयी
• चार धामों सहित कुल 51 मंदिरों के प्रबंधन के लिये उत्तराखण्ड देवस्थानम प्रबंधन एक्ट 2019 विधानसभा में 10 दिसम्बर 2019 को पारित किया गया देवस्थान बोर्ड का पहले साइन बोर्ड नाम था इस बोर्ड के अध्यक्ष मुख्यमंत्री होगें
• उत्तराखण्ड जल नीति 21 दिसम्बर 2019 में अस्तित्व में आयी
• 66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में 2018 के लिए उत्तराखण्ड को मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट का प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया
• 17 जनवरी 2020 को उत्तराखण्ड जैविक कृषि एक्ट 2019 को मंजूरी मिलने | के बाद उत्तराखण्ड जैविक कृषि एक्ट बनाने वाला देश का पहला राज्य बन गया है।
• उत्तराखण्ड में पहला कोरोना केस 15 मार्च 2020 को देहरादून के प्रशिक्षु I.F.S अफसर पर आया था
• टिहरी के चम्बा में आस्ट्रेलिया तकनीक से सबसे लम्बी सड़क सुरंग बनायी गयी जो लगभग 440 मी लम्बी है
• 2 फरवरी 2021 को देहरादून में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने उत्तराखण्ड के पहले डिजिटल रेडियो एप्प ओहो रेडियों का उद्घाटन किया
• उत्तराखण्ड का पहला वन चिकित्सा केन्द्र रानीखेत में खोला गया
• उत्तराखण्ड महिलाओं को सम्पति का अधिकार देने वाला देश का पहला राज्य बना
• टिहरी जनपद में साहसिक खेल अकादमी की स्थापना की जाएगी
• उत्तराखण्ड का पहला बाल मित्र थाना देहरादून के डालनवाला में एवं दूसरा बाल मित्र थाना कोतवाली हल्द्वानी में खोला गया
• उत्तराखण्ड भूकम्प अलर्ट एप्प लांच करने वाला देश का पहला राज्य बना
• उत्तराखण्ड की फिल्म सुनपट को अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल के लिए चयनित किया गया था इसके निर्देशक राहुल रावत थे
• उत्तराखण्ड के पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी मनोज सरकार ने टोकियो पैरा ओलम्पिक में कांस्य पदक जीता ये रूद्रपुर के (ऊधमसिंह नगर) निवासी है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ललित शौर्य द्वारा लिखित पुस्तक ‘कोरोना e वॉरियर्स’ का विमोचन किया
• पंडित दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना की शुरूआत 6 फरवरी 2021 को की गयी जिसमें 25 हजार किसानों को खेती के साथ मछली पालन, सब्जी एवं पशुधन ऋण दिया जायेगा
● भारत का पहला हीलिंग सेंटर (वन उपचार केन्द्र) अल्मोड़ा के रानीखेत में खोला गया जो जापानी तकनीक पर आधारित है इसमें तनाव से जूझ रहे लोग प्रकृति के बीच रहकर तनाव से मुक्ति पा सकते है
• उत्तराखण्ड के सेब को पहचान दिलाने के लिये 24-26 सितम्बर 2021 के बीच देहरादून में अंतर्राष्ट्रीय सेब महोत्सव का आयोजन किया गया
• 21 अगस्त 2021 में चमोली के माणा में भारत के सबसे ऊँचे हर्बल पार्क का उद्घाटन किया गया
• उत्तराखण्ड वन विभाग ने सितम्बर 2021 में राज्य के पहले पाम गार्डन का उद्घाटन हल्द्वानी में स्थित वानिकी प्रशिक्षण अकादमी में किया
• देश का पहला आयुर्वेदिक कैंसर संस्थान की स्थापना हरिद्वार में की जायेगी
• उत्तराखण्ड में मनरेगा कार्य दिवसों की संख्या 100 से बढाकर 150 दिन कर दिये गये
• 5 अक्टूबर 2020 को तत्कालीन मुख्यमंत्री ने 95 ब्लॉकों में दो-दो राजकीय इंटर कॉलेजों का चयन करके अटल आदर्श विद्यालय बनाने की घोषणा की अटल आदर्श विद्यालयों में हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनों माध्यमों से शिक्षा दी जायेगी
• 1 जुलाई 2020 से वन नेशन वन कार्ड योजना उत्तराखण्ड में लागू की गयी
• सितम्बर 2020 में देश का पहला थैलेस गार्डन पिथौरागढ़ के मुनस्यारी में खोला जायेगा
● औखाण नामक पुस्तक के रचयिता वेणीराम अथवाल है इस पुस्तक को इंडिया बुक रिकॉर्ड एवं एशिया बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज किया गया
• उत्तराखण्ड में 9वें नगर निगम का दर्जा श्रीनगर गढ़वाल को 31 दिसम्बर 2021 को दिया गया
• उत्तराखण्ड की पहली क्रोकोडाइल सफारी का लोकोपर्ण खटीमा में किया गया
• उत्तराखण्ड के देवेन्द्र मेवाड़ी को बाल साहित्य अकादमी पुरस्कार 2021 के लिए चुना गया
• जॉर्ज एवरेस्ट हाउस का लोकापर्ण मसूरी में किया गया
• संयुक्त राष्ट्र सैन्य जैंडर एडवोकेट अवार्ड 2019 से मेजर सुमन गवानी को सम्मानित किया गया
• 2021 में गौरा शक्ति एप्प की शुरूआत उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के लिए की गयी
● भारत के पहले घास संरक्षण केंद्र का उद्घाटन नवम्बर 2021 में अल्मोड़ा के रानीखेत में किया गया
• राज्य में रिंगाल उद्योग को जीआई टैग प्रदान किया गया
• ग्लोबल फोरम वर्ल्ड टूरिज्म लंदन ने राज्य को पर्यटन क्षेत्र के लिए वन टू वॉच पुरस्कार प्रदान किया गा
• देश के पहले फर्न संरक्षण केंद्र का शुभारम्भ सितम्बर 2021 में रानीखेत के कालिका