Gk of Uttarakhand-2 पिथौरागढ़ जिला
Gk of Uttarakhand-2 पिथौरागढ़ जिला इस पोस्ट में हम आपकोGk of Uttarakhand-2 पिथौरागढ़ जिलाMCQ , Uttarakhand Gk से सम्बन्धित नोट्स तैयार करवाएंगे जिससे आप Uttarakhand Competitive Exam की तैयारी को और अच्छे से कर सकें।
उत्तराखण्ड के सभी प्रतियोगी परीक्षा मेँ ज्यादातर प्रश्न उत्तराखण्ड सामान्य ज्ञान Gk of Uttarakhand-2 पिथौरागढ़ जिला MCQUttarakhand General Knowledge से बनते हैं और कमाल की बात ये है की Gk of Uttarakhand-2 Uttarakhand Gk Hindi का Syllabus बहुत ही कम है यदि आपने Gk of Uttarakhand सामान्य ज्ञान उत्तराखण्ड को Strong बना दिया तो आप उत्तराखण्ड के अधिकतम Exam मैं आसानी से सफलता प्राप्त कर सकते हैं ।
इसलिए हम यहाँ पर Uttarakhand Competitve exam Gk of Uttarakhand-2 पिथौरागढ़ जिला MCQ से सम्बंधित question यहाँ पर Notes तैयार करवाएंगे जिससे आप अपनी तैयार आसानी से कर सकें।
इस पोस्ट में सभीGk of Uttarakhand-2 पिथौरागढ़ जिला MCQ की सभी प्रश्नों को एक साथ दिया गया है जो की काफी मत्वपूर्ण है और पिछले कुछ परीक्षाओ मैं पुछा जा चूका है और हम इस पोस्ट मैं लगातार नए प्रश्नों को जोड़ते रहंगे
1. कुमाऊँ का सबसे बड़ा ग्लेशियर कौन-सा है?
- (a) मिलम
- (b) नामिक
- (c) पोटिंग
- (d) पिंडारी
(a) मिलम
2. नारायण स्वामी द्वारा धारचूला तहसील में नारायण आश्रम की स्थापना कब की गई?
- (a) 1935
- (b) 1937
- (c) 1936
- (d) 1940
(c) 1936
3. बिर्थी फॉल की ऊँचाई कितने मीटर है?
- (a) 123 मीटर
- (b) 124 मीटर
- (c) 125 मीटर
- (d) 126 मीटर
(d) 126 मीटर
4. काली नदी व कटीपानी गाड़ के संगम पर कौन-सा स्थान स्थित है?
- (a) छिपलाकेदार
- (b) तालेश्वर
- (c) अस्कोट
- (d) इनमें से कोई नहीं
(b) तालेश्वर
5. किस एक पर्वत को ‘छोटा कैलाश’ भी कहा जाता है?
- (a) नंदाकोट पर्वत
- (b) गंगोत्री पर्वत
- (c) ओम पर्वत
- (d) नर पर्वत
(c) ओम पर्वत
6. रामेश्वर में किस एक चंद शासक का 1604 का एक विशाल ताम्रपत्र मिला है?
- (a) उद्योत चंद
- (c) भारती चंद
- (d) बाजबहादुर चंद
- (b) रुद्र चंद
(a) उद्योत चंद
7. पातालभुवनेश्वर में स्थित वृद्ध भुवनेश्वर देवालय का निर्माण किसने करवाया था ?
- (a) ज्ञानचंद
- (c) जयचंद
- (b) जियारानी
- (d) सुभद्रा
(d) सुभद्रा
8. मास्टर जी म्यूजियम, जिसे ट्राइबल हेरिटेज म्यूजियम भी कहा जाता है, की स्थापना किसने की?
- (b) एस.एस. पांगती
- (a) हुकुमसिंह पांगती
- (c) सविता मर्तोलिया
- (d) हरी सिंह थापा
(a) हुकुमसिंह पांगती
9. निम्नलिखित में से कौन-सी पुस्तक/पुस्तकें राजेश मोहन उप्रेती की है?
- (a) क्रीड़ापथ : उत्तरांचल
- (b) शहीद-ए-वतन पिथौरागढ़
- (c) धरोहर जनपद पिथौरागढ़
- (d) उपरोक्त सभी
(d) उपरोक्त सभी
10. निम्न में से कौन-सा ग्लेशियर पिथौरागढ़ में नहीं है?
- (a) नामिक
- (c) रालम
- (b) कफनी
- (d) पोटिंग
(b) कफनी
11. निम्नलिखित में से कौन-सा बुग्याल पिथौरागढ़ में नहीं है?
- (a) राहाली
- (b) थाला
- (c) छिपलाकोट
- (d) रताकोण
(d) रताकोण
12. जौलजीबी के मेले की शुरुआत 1914 में किसके द्वारा की गई?
- (a) सुरेंद्र सिंह पांगती
- (b) हरी सिंह थापा
- (c) गजेंद्र बहादुर पाल
- (d) इनमें से कोई नहीं
(c) गजेंद्र बहादुर पाल
13. हिलजात्रा उत्सव में चारागाह व कृषि कार्य में लगे लोगों द्वारा कौन-सा नृत्य किया जाता है?
- (a) स्वाँग
- (b) झोड़ा
- (c) छोलिया
- (d) रणभूत
(a) स्वाँग
14. हिलजात्रा उत्सव किसकी देन है?
- (a) पूर्वी नेपाल
- (b) पश्चिमी नेपाल
- (c) उत्तरी नेपाल
- (d) दक्षिणी नेपाल
(b) पश्चिमी नेपाल
15. लिपुलेख दर्रे से कैलाश मानसरोवर यात्रा कब शुरू हुई?
- (a) 1982
- (b) 1981
- (c) 1991
- (d) 1968
(b) 1981
16. गंगोलीहाट को शैलदेश किसमें कहा गया है?
- (a) स्कंदपुराण
- (b) ऋग्वेद
- (c) मानसखंड
- (d) इनमें से कोई नहीं
(c) मानसखंड
17. खेंचुआ क्या है?
- (b) झरना
- (a) नदी
- (d) मिठाई
- (c) मेला
(d) मिठाई
18. पूर्वी धौलीगंगा पर स्थित छिरकिला डैम कितने मेगावाट का है?
- (a) 280 मेगावाट
- (c) 260 मेगावाट
- (b) 180 मेगावाट
- (d) 230 मेगावाट
(a) 280 मेगावाट
19. कैलाश मानसरोवर यात्रा का प्रवेश द्वार किसे कहा जाता है?
- (a) थलकेदार
- (b) धारचूला
- (c) मुनस्यारी
- (d) इनमें से कोई नहीं
(b) धारचूला
20. उत्तराखंड में कामाख्या का एकमात्र मंदिर कामाख्या मंदिर कासनी, पिथौरागढ़ में कब स्थापित किया गया?
- (a) 1943
- (b) 1967
- (c) 1914
- (d) 1972
(d) 1972
21. दुगई आगर का सूर्य मंदिर कहाँ स्थित है?
- (a) डीडीहाट
- (b) देवलथल
- (c) गंगोलीहाट
- (d) चंडाक
(c) गंगोलीहाट
22. ट्रेल पास दर्रा, ट्रेल द्वारा कब खोजा गया था?
- (a) 1825
- (b) 1830
- (c) 1827
- (d) 1829
(b) 1830
23. पिंडारी कांडा किस दरें को कहा जाता है?
- (a) ट्रेल पास दर्रा
- (b) धारमिला दर्रा
- (c) जैंतीधुरा दर्श
- (d) सिनला दर्रा
(a) ट्रेल पास दर्रा
24. मिलम ग्लेशियर, जिसे चीन युद्ध (1962) के बाद बंद कर दिया गया था, पुनः कब खोला गया?
- (a) 1972
- (b) 1992
- (c) 1993
- (d) 1994
(d) 1994
25. काली नदी पर स्थित गरबा-तवाघाट जलविद्युत परियोजना कितने मेगावाट क्षमता वाली है?
- (a) 660 मेगावाट
- (c) 630 मेगावाट
- (b) 600 मेगावाट
- (d) 655 मेगावाट
(c) 630 मेगावाट
26. सूमेरु गुफा कहाँ स्थित है?
- (a) बलुवाकोट
- (b) गंगोलीहाट
- (c) धारचूला
- (d) मुनस्यारी
(d) मुनस्यारी
27. किमसेन छीड़ झरना कहाँ स्थित है?
- (a) धारचूला
- (d) मुनस्यारी
- (c) गंगोलीहाट
- (d) बेरीनाग
(a) धारचूला
28. होम स्टे योजना की शुरुआत 2017 में कहाँ से हुई?
- (a) धारचूला
- (b) मुनस्यारी
- (c) बंगापानी
- (d) पांखू
(a) धारचूला
29. महाराजा पार्क का निर्माण कब किया गया?
- (a) 1963-64
- (b) 1975-76
- (c) 1987-88
- (d) 1994-95
(d) 1994-95
30. हरिसिंह थापा, जिन्हें ‘बॉक्सिंग का भीष्म पितामह’ भी कहा जाता है, को देवभूमि द्रोणाचार्य पुरस्कार कब प्राप्त हुआ?
- (a) 2012
- (c) 2013
- (b) 2014
- (d) 2015
(c) 2013
31. उत्तराखंड से एवरेस्ट फतह करने वाले पहले व्यक्ति हरीश चंद्र रावत कहाँ जन्मे थे?
- (a) बोना-मुनस्यारी
- (b) सरमोली-मुनस्यारी
- (c) गुंजी – धारचूला
- (d) इनमें से कोई नहीं
(b) सरमोली-मुनस्यारी
32. प्रथम उत्कृष्ट विधायक सम्मान प्राप्तकर्त्ता स्व. श्री प्रकाश पंत का निधन कब हुआ ?
- (a) 1 जून, 2019
- (b) 3 जून, 2019
- (c) 6 जून, 2019
- (d) 5 जून, 2019
(d) 5 जून, 2019
33. अँग्रेजों ने किन्हें ‘बागी’ उपनाम दिया था?
- (a) कृष्णानंद उप्रेती
- (b) श्रीकृष्ण जोशी
- (c) नैनसिंह रावत
- (d) खड़कसिंह वल्दिया
(a) कृष्णानंद उप्रेती
34. माँ कालिका सिद्धपीठ हाटकाली को 1698 में किस चंद शासक ने भूमि दान दी थी?
- (a) बाजबहादुर चंद
- (b) ज्ञानचंद
- (c) उद्योतचंद
- (d) जगतचंद
(c) उद्योतचंद
35. बाजबहादुर चंद ने अपने ताम्रपत्र में सोर को क्या कहा है?
- (a) तिकसेनदेश
- (b) सोरघाटी
- (c) डाटी का देश
- (d) वल्दिया का देश
(d) वल्दिया का देश
36. रं’ समुदाय संग्रहालय कहाँ स्थित है?
- (a) मुनस्यारी
- (b) धारचूला
- (c) पिथौरागढ़
- (d) बंगापानी
(b) धारचूला
37. रणजीतसिंह ज्याला द्वारा 1982 में पिथौरागढ़ से कौन-से समाचार पत्र का प्रकाशन किया गया?
- (a) उत्तराखंड ज्योति
- (b) मध्य हिमालय
- (c) कूर्मांचल प्रहरी
- (d) जन जागरण
(c) कूर्मांचल प्रहरी
38. ‘न्योली’ नामक समाचार पत्र का प्रकाशन एहशान बख्श द्वारा कब किया गया?
- (a) 2001
- (c) 2003
- (b) 2002
- (d) 2004
(a) 2001
39. ‘दन्याला’ व ‘चम्फुली’ लोकनृत्य कहाँ
- (a) धारचूला
- (c) मुनस्यारी
- (b) डीडीहाट
- (d) इनमें से कोई नहीं
(c) मुनस्यारी
40. बेटुलीधार बुग्याल कहाँ है?
- (a) धारचूला
- (c) कनालीछीना
- (b) मुनस्यारी
- (d) मूनाकोट
(b) मुनस्यारी
41. पिथौरागढ़ में आजादी की अलख जगाने का श्रेय किसे जाता है?
- (a) दुर्गासिंह रावत
- (b) रामसिंह पांगती
- (c) प्रयागदत्त पंत
- (d) सोबनसिंह जंगपांगी
(c) प्रयागदत्त पंत
42. अस्कोट में राजशाही के खिलाफ आंदोलन कब शुरू हुआ, जिसे ‘अस्कोट आंदोलन’ कहा जाता है?
- (a) 1921
- (b) 1922
- (c) 1923
- (d) 1924
(d) 1924
43. सोबनसिंह जंगपानी को ब्रिटिश सरकार द्वारा ‘रायबहादुर’ की उपाधि कब दी?
- (a) 1885
- (b) 1840
- (c) 1845
- (d) 1905
(a) 1885
44. नामिक घाटी को कब ‘ट्रैक ऑफ द ईयर’ का दर्जा मिला?
- (a) 2017 में
- (b) 2018 में
- (c) 2019 में
- (d) 2016 में
(b) 2018 में
45. कैलाश मानसरोवर यात्रा किस दरें से होकर गुजरती है?
- (a) नवीधुरा
- (b) ऊँटी जयंती
- (c) लिपुलेख
- (d) दारमा
(c) लिपुलेख
46. रामेश्वर में मिलन होता है-
- (a) सरयू व पश्चिमी रामगंगा का
- (b) सरयू व गोमती का
- (c) सरयू व पूर्वी रामगंगा का
- (d) इनमें से कोई नहीं
(c) सरयू व पूर्वी रामगंगा का
47. मढ़ सूर्य मंदिर कहाँ स्थित है?
- (a) धारचूला
- (b) बेरीनाग
- (c) गंगोलीहाट
- (d) डीडीहाट
(d) डीडीहाट
48. गंगोलीहाट के लिए शैलदेश शब्द का प्रयोग हुआ है—
- (a) केदारखंड में
- (b) पुराण में
- (c) महाभारत में
- (d) मानसखंड में
(d) मानसखंड में
49. पंडित नैनसिंह रावत पर कब डाक टिकट जारी हुआ?
- (a) 1994 में
- (b) 2004 में
- (c) 2008 में
- (d) 2001 में
(b) 2004 में
50. पिथौरागढ़ में अस्कोट वन्य जीव विहार की स्थापना कब हुई?
- (a) 1982 में
- (b) 1987 में
- (c) 1988 में
- (d) 1986 में
(d) 1986 में
51. ‘किमसेन झरना’ किस नदी पर स्थित है?
- (a) एलगाड़ नदी
- (b) पूर्वी रामगंगा
- (c) काली नदी
- (d) पश्चिमी रामगंगा
(a) एलगाड़ नदी
52. ‘लातुधुरा दर्रा’ और ‘बाराहोती दर्रा’ पिथौरागढ़ से जोड़ते हैं—
- (a) तिब्बत को
- (b) चमोली को
- (c) नेपाल को
- (d) बागेश्वर को
(b) चमोली को
53. निम्नलिखित में से कौन-सा झरना पिथौरागढ़ जनपद में स्थित नहीं है?
- (a) विरथी
- (b) भेलछड़ा
- (c) गराऊँ
- (d) निजमुला
(d) निजमुला
54. निम्नलिखित में से कौन-सा ग्लेशियर पिथौरागढ़ में स्थित नहीं है?
- (a) पिनौरा
- (c) संकल्प
- (b) लसार
- (d) गढ़गौरव
(d) गढ़गौरव
55. लासपा दर्रा जोड़ता है
- (a) दारमा घाटी को व्यास घाटी से
- (b) चंपावत को पिथौरागढ़ से
- (c) पिथौरागढ़ को चमोली से
- (d) पिथौरागढ़ को तिब्बत से
(b) चंपावत को पिथौरागढ़ से
56. निम्नलिखित में से कौन-सी गुफा पिथौरागढ़ में स्थित नहीं है?
- (a) राजा-रानी गुफा
- (b) कपिलेश्वर गुफा
- (c) सुमेरू गुफा
- (d) शंकर गुफा
(d) शंकर गुफा
57. क्षेत्रफल की दृष्टि से पिथौरागढ़ जनपद का राज्य में स्थान है—
- (a) दूसरा
- (b) तीसरा
- (c) चौथा
- (d) पाँचवा
(b) तीसरा
58. किस नदी को स्कंदपुराण में ‘श्यामा’ कहा गया है?
- (a) पूर्वी रामगंगा को
- (b) सरयू को
- (c) काली नदी को
- (d) पश्चिमी रामगंगा को
(c) काली नदी को
59. काली नदी और गोरी नदी का संगम क्षेत्र है
- (a) रामेश्वर
- (b) पंचेश्वर
- (c) जौलजीबी
- (d) इनमें से कोई नहीं
(c) जौलजीबी
Bhai inke answer keys kaha hain
uploaded
Very nice what all Ans right hai na me aap ke es se exam ki teyari kar rha hu
Yes sudhir …