reasoning questions in hindi ( 1000+ रीजनिंग प्रश्न
reasoning questions in hindi इस टॉपिक से संबंधित प्रश्न आपको लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षा में देखने को मिलते है । यदि आप नीचे दिए गए प्रश्नों को Practice करते है तो आपके मार्क्स इस टॉपिक से सुनिश्चित हो जाएंगे ।reasoning questions in hindi पिछले परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों पर आधारित है ।
63. छः पुस्तकें एक के ऊपर एक रखी गयी। जीविविज्ञान की पुस्तक भौतिकी की पुस्तक के ठीक नीचे है। रसायनशास्त्र की पुस्तक हिन्दी और भूगोल की पुस्तक के बीच में है। मानवशास्त्र की पुस्तक सबसे ऊपर नहीं है। जीवविज्ञान की पुस्तक सबसे नीचे है तथा हिन्दी की पुस्तक सबसे ऊपर है।
1. कौन-सी पुस्तक सबसे ऊपर है ?
- (a) भौतिकी
- (b) हिन्दी
- (c) भूगोल
- (d) मानवशास्त्र
2. कौन-सी पुस्तक ऊपर से दूसरे क्रम में है ?
- (a) रसायनशास्त्र
- (b) मानवशास्त्र
- (c) भूगोल
- (d) जीवविज्ञान
3. कौन-सी पुस्तक नीचे से चौथी है?
- (a) हिन्दी
- (b) मानवशास्त्र
- (c) भूगोल
- (d) रसायनशास्त्र
4. ऊपर से तीसरे क्रम में कौन-सी पुस्तक है ?
- (a) भूगोल
- (b) भौतिकी
- (c) मानवशास्त्र
- (d) जीवविज्ञान
5. रसायनशास्त्र और मानवशास्त्र के बीच में कौन-सी पुस्तक है ?
- (a) भौतिकी
- (b) भूगोल
- (c) जीवविज्ञान
- (d) हिन्दी
Ok
Ok