reasoning questions in hindi ( 1000+ रीजनिंग प्रश्न -
REASONINGREASONING MCQ

reasoning questions in hindi ( 1000+ रीजनिंग प्रश्न

reasoning questions in hindi इस टॉपिक से संबंधित प्रश्न आपको लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षा में देखने को मिलते है । यदि आप नीचे दिए गए प्रश्नों को Practice करते है तो आपके मार्क्स इस टॉपिक से सुनिश्चित हो जाएंगे ।

reasoning questions in hindi पिछले परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों पर आधारित है ।

1. किसी परीक्षा में सुमन को कविता के बराबर अंक प्राप्त हुआ। मीना को गीता से अधिक अंक प्राप्त हुआ, परंतु उसके अंक सुमन से कम थे, तो सबसे कम अंक किसे प्राप्त हुआ

  • (a) सुमन
  • (c) गीता
  • (b) मीना
  • (d) कविता

गीता

2. नन्दू, सूरज से लंबा है। सूरज, रोशन से नाटा है तथा रोशन, रोहित से लंबा परन्तु नन्दू से नाटा है, तो सबसे लंबा कौन है ?

  • (a) सूरज
  • (c) रोशन
  • (b) नन्दू
  • (d) रोहित

नन्दू

3. गोपाल, मोहन से बड़ा है, परंतु राम से छोटा है। मोहन सोहन से बड़ा है, परन्तु राम से छोटा है, तो सबसे बड़ा कौन है ?

  • (a) मोहन
  • (c) राम
  • (b) सोहन
  • (d) गोपाल

राम

4. राम को श्याम से अधिक अंक आया लेकिन मोहन से कम। श्याम को राधे से अधिक अंक आया, तो सबसे कम अंक किसे आया ?

  • (b) मोहन
  • (a) राम
  • (c) श्याम
  • (d) राधे

राधे

5. अ, ब से लंबा लेकिन स से छोटा है। यदि ब, द से लंबा है, तो सबसे लम्बा कौन है ?

  • (a) अ
  • (b) ब
  • (c) स
  • (d) द

6. रमेश, अजय से लंबा है। अजय, सुरेश से लंबा है। सबसे लम्बा कौन है ?

  • (a) रमेश
  • (b) अजय
  • (c) सुरेश
  • (d) इनमें से कोई नहीं

रमेश

7. सपना, लता से छोटी है तथा लता, कमला से छोटी है। महेन्द्र, सपना से बड़ा है, लेकिन लता से छोटा है, तो सबसे बड़ा / बड़ी कौन है ?

  • (a) सपना
  • (c) कमला
  • (b) लता
  • (d) महेन्द्र

कमला

8. कविता, कृष्णा से छोटी है, तथा कृष्णा, मीना से छोटी है। सीमा, कविता से छोटी है, तो सबसे छोटी कौन है ?

  • (a) कविता
  • (b) कृष्णा
  • (c) मीना
  • (d) सीमा

सीमा

9. राम, श्याम से बड़ा है। राम, सुरेश से छोटा है। नरेश, राम से बड़ा लेकिन सुरेश से छोटा है, तो सबसे छोटा कौन है ?

  • (a) राम
  • (b) सुरेश
  • (c) नरेश
  • (d) श्याम

श्याम

10. सौरभ, नीरज से बड़ा है, लेकिन विनोद से छोटा। मनु, विनोद से बड़ा है, लेकिन शिवम से छोटा। इनमें सबसे बड़ा कौन है ?

  • (a) सौरभ
  • (c) शिवम
  • (b) नीरज
  • (d) मनु

शिवम

11. कमला, नयना, दीप्ति व सोनल में सबसे बड़ी दाप्ति तथा सबसे छोटी नयना है। कमला, सोनल से बड़ी है, तो लंबाई के बढ़ते क्रम में तीसरे स्थान पर कौन है ?

  • (a) कमला
  • (b) नयना
  • (c) दीप्ति
  • (d) सोनल

कमला

12. चार मित्रों में अ से ब छोटा है। स से द बड़ा है तथा अ से स बड़ा है। अ ब स तथा द में सबसे बड़ा कौन है ?

  • (a) अ
  • (b) स
  • (c) द
  • (d) ब

13. पाँच लड़कियों में A, B से छोटी है, परन्तु E से बड़ी है। C सबसे बड़ी है। D. B से छोटी किन्तु A से बड़ी है, तो सबसे छोटी लड़की कौन है ?

  • (a) B
  • (b) E
  • (c) D
  • (d) A

E

14. एक समूह में राधा सबसे छोटी है, किन्तु मोहिनी, दामिनी से छोटी है। गंगा, दामिनी से बड़ी है। मोहिनी, राधा से बड़ी है, तो सबसे बड़ी कौन है ?

  • (a) मोहिनी
  • (b) दामिनी
  • (c) गंगा
  • (d) तय नहीं कर सकते

गंगा

15. लाल, बाल से बड़ा है। बाल, पाल से बड़ा लेकिन लाल से छोटा है, तो सबसे बड़ा कौन है ?

  • (a) लाल
  • (b) बाल
  • (c) पाल
  • (d) इनमें से कोई नहीं

लाल

2 thoughts on “reasoning questions in hindi ( 1000+ रीजनिंग प्रश्न

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error:
Open chat
"Welcome to alggyan.in. Feel free to message us for any information you need."