UTTARAKHAND PRACTICE SET-1 / उत्तराखण्ड प्रैक्टिस सेट
UTTARAKHAND PRACTICE SET-1/ उत्तराखण्ड प्रैक्टिस सेट/ उत्तराखंड की सभी प्रतियोगी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण प्रैक्टस सेट इस PRACTICE SET माध्यम से हमने पिछले साल पूछे गए प्रश्नों को शामिल किया है । जो आपको आगामी परीक्षा के प्रश्नों के पैटर्न को समझने में सहायता करेंगे UTTARAKHAND PRACTICE SET-1 सभी government exams जैसे UKPSC/UKSSSC/UBTER/ VDO / VPDO / POLICE/ARMY/PATWARI और उत्तराखंड में होने वाले सभी exam के लिए उपयोगी साबित होंगे ।
Results
#1. पाकिस्तान की स्वात घाटी के समान शिल्प के बरतन व शिल्प प्राप्त हुए है ?
#2. डॉ० एस सी खर्कवाल ने राज्य को कितने जलवायु क्षेत्रों में बाँटा है?
#3. निम्न में से कौन सा भूकम्प सर्वाधिक तीव्रता का था?
#4. देवसाडी खिड़ा ताल स्थित है ?
#5. हाथी पर्वत किस बुग्याल के निकट स्थित है ?
#6. कस्तूरी मृग फार्म योजना कब की है ?
#7. राज्य में सर्वाधिक भाग पर किस फसल की खेती की जाती है ?
#8. निम्न में से यूरोपियन वाद्य यंत्र कौन सा है ?
#9. किस जनजाति में विवाह के उपरांत लड़की को रयान्ति कहा जाता है ?
#10. विद्यासागर नौटियाल की अध्यक्षता में बांध विरोधी समिति का गठन कब हुआ था ?
#11. लोहिया हेड परियोजना का संबंध किस जिले से है ?
#12. उत्तराखंड तकनीकी विश्व विद्यालय की स्थापना कब हुई ?
#13. राजेंद्र धस्माना का जन्म हुआ था ?
#14. हरीश भाकुनी का संबंध है ?
#15. ल्वाली झील स्थित है ?
#16. टेक टू पिंडारी ग्लेशियर पुस्तक के लेखक है ?
#17. चौहान पाटा प्राचीन नाम है ?
#18. राष्ट्रीय जल विज्ञान संस्थान स्थित है ?
#19. अतीत का स्वपनिल नगर कहां गया ?
#20. गैज या खगचसी कहा जाता है ?
#21. गैर राजनीतिक लोगो के विचारो के आधार पर पृथक उत्तराखण्ड राज्य का सुझाव किस समिति द्वारा देना तय किया गया ?
#22. दून घाटी की एक प्रमुख नदी है ?
- Gk of Uttarakhand 5 चम्पावत जिला-MCQ
- Gk of Uttarakhand 4 टिहरी जिला–MCQ
- Gk of Uttarakhand 3 अल्मोड़ा जिला–MCQ
- Gk of Uttarakhand-2 पिथौरागढ़ जिला-MCQ
- Gk of Uttarakhand उत्तरकाशी जिला–MCQ
Dear Students हमे उम्मीद है कि आपको हमारी यह पोस्ट UTTARAKHAND PRACTICE SET-1 पसंद आयी होगी यह आपके knowledge को Improve करने में काफी मदद करेगी । अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसन्द आयी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और यदि आपको पोस्ट से संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमें comment में पूछ सकते है ।
Vishal tomar
Welcome Vishal tomar