Gk of Uttarakhand 6 चमोली जिला
Gk of Uttarakhand 6 चमोली जिला इस पोस्ट में हम आपको Gk of Uttarakhand 6 चमोली जिला MCQ , Uttarakhand Gk से सम्बन्धित नोट्स तैयार करवाएंगे जिससे आप Uttarakhand Competitive Exam की तैयारी को और अच्छे से कर सकें।
Gk of Uttarakhand 6 चमोली जिला उत्तराखण्ड के सभी प्रतियोगी परीक्षा मेँ ज्यादातर प्रश्न उत्तराखण्ड सामान्य ज्ञानGk of Gk of Uttarakhand 6 चमोली जिलाMCQUttarakhand General Knowledge से बनते हैं और कमाल की बात ये है की Gk of Uttarakhand 6 चमोली जिला Gk Hindi का Syllabus बहुत ही कम है यदि आपने Gk of Uttarakhand सामान्य ज्ञान उत्तराखण्ड को Strong बना दिया तो आप उत्तराखण्ड के अधिकतम Exam मैं आसानी से सफलता प्राप्त कर सकते हैं ।इसलिए हम यहाँ पर Uttarakhand Competitve examGk of Uttarakhand 6 चमोली जिला से सम्बंधित question यहाँ पर Notes तैयार करवाएंगे जिससे आप अपनी तैयार आसानी से कर सकें।
इस पोस्ट में सभी Gk of Uttarakhand 6 चमोली जिलाMCQ की सभी प्रश्नों को एक साथ दिया गया है जो की काफी मत्वपूर्ण है और पिछले कुछ परीक्षाओ मैं पुछा जा चूका है और हम इस पोस्ट मैं लगातार नए प्रश्नों को जोड़ते रहंगे
Gk of Uttarakhand 6 चमोली जिला
1. पौड़ी जनपद से पृथक होकर चमोली जनपद का गठन किया गया था
- (a) 24 फरवरी 1960
- (b) 25 जनवरी 1961
- (c) 14 सितम्बर 1997
- (d) इनमें से कोई नहीं
(a) 24 फरवरी 1960
2. पुराणों के अनुसार बद्रीनाथ के समीप किस गुफा में महाभारत की कथा लिखने का वर्णन किया गया है
- (a) व्यास गुफा
- (b) वामन गुफा
- (c) वशिष्ट गुफा
- (d) ग्वारख्या गुफा
(a) व्यास गुफा
3. बद्रीनाथ के समीप गंधमादन पर्वत पर किस ऋषि की कर्म भूमि है ?
- (a) अगस्त्य ऋषि
- (b) कश्यप ऋषि
- (c) वशिष्ट ऋषि
- (d) कपिल ऋषि
(b) कश्यप ऋषि
4. चमोली के प्रमुख नगर गोपेश्वर का प्राचीन नाम क्या है ?
- (a) गोस्थल
- (b) कुब्जाम्रक
- (c) मोरध्वज
- (d) शिवनगरी
(a) गोस्थल
5. चमोली जिले का मुख्यालय स्थित है।?
- (a) गोपेश्वर
- (b) जोशीमठ
- (c) रूद्रप्रयाग
- (d) उतरकाशी
(a) गोपेश्वर
6. गढ़वाल के 52 गढ़ों में से स्थित चाँदपुर गढ़ किस जिले में है ?
- (a) चमोली (गैरसेण)
- (b) पौड़ी
- (c) रूद्रप्रयाग
- (d) उतरकाशी
(a) चमोली (गैरसेण)
7. चाँदपुर गढ़ में किस वंश की नींव पडी थी ?
- (a) चंद वंश
- (b) कुणिन्द वंश
- (c) परमार वंश
- (d) कुषाण वंश
(c) परमार वंश
8. विदिशा के नागवंशी राजा गणपतिनाग द्वारा बनवाया गया गोपेश्वर मंदिर प्राचीन नाम क्या है ?
- (a) भृगतुंग
- (b) रूद्रमहालय
- (c) गोस्थल मंदिर
- (d) उपर्युक्त सभी
(b) रूद्रमहालय
9. फ्रैंक स्माइथ ने फूलों की घाटी की तुलना किससे की ?
- (a) आस्ट्रेलिया
- (b) आयरलैण्ड
- (c) स्विट्जरलैण्ड
- (d) न्यूजीलैण्ड
(b) आयरलैण्ड
10. चमोली में किस गुफा को बाबा बर्फानी कहते है ?
- (a) रामगुफा
- (b) व्यास गुफा
- (c) टिम्मरसैंण गुफा
- (d) गणेश
(c) टिम्मरसैंण गुफा
11. चमोली जनपद में विधानसभा सीटों की संख्या है ?
- (a) 2
- (b) 3
- (c) 5
- (d) 6
(b) 3
12. चमोली जनपद में तहसीलों की संख्या कितनी है ?
- (a) 9
- (b) 10
- (c) 12
- (d) 16
(c) 12
13. अणिमठ नामक स्थान किस बदरी के समीप है ?
- (a) भविष्य बदरी
- (b) वृद्ध बदरी
- (c) आदि बदरी
- (d) कोई नहीं
(b) वृद्ध बदरी
14. चमोली के निवासी दरवान सिंह नेगी जी प्रथम विश्व युद्ध के समय कहाँ तैनात थे ?
- (a) फर्स्टवुड
- (b) न्यू चैपल
- (c) a व b दोनों
- (d) कोई नहीं
(a) फर्स्टवुड
15. माणा का प्राचीन नाम क्या है ?
- (a) मणिभद्रपुरी
- (b) लाल सांगा
- (c) केशवप्रयाग
- (d) नीलकंठ
(a) मणिभद्रपुरी
16. दशौली एवं घाट विकासखण्ड किस जिले में है ?
- (a) पौड़ी
- (b) चमोली
- (c) देहरादून
- (d) रूद्रप्रयाग
(b) चमोली
17. चमोली जनपद की विधानसभा सीटों में से आरक्षित विधानसभा सीट कौन सी है ?
- (a) थराली
- (b) बद्रीनाथ
- (c) a व b दोनों
- (d) इनमें से कोई नहीं
(a) थराली
18. थराली एवं जिलासू तहसील निम्न में से है ?
- (a) टिहरी
- (b) पौड़ी
- (c) नैनीताल
- (d) चमोली
(d) चमोली
19. राज्य का द्वितीय विधानसभा भवन भराडीसैण स्थित है ?
- (a) देहरादून
- (b) चमोली
- (c) नैनीताल
- (d) ऊधमसिंह नगर
(b) चमोली
20. किस वर्ष बद्रीनाथ में 9.0 रियेक्टर का भूकम्प आया था ?
- (a) 1803 ई०
- (b) 1999 ई0
- (c) 2001 ई०
- (d) 2003 ई०
(a) 1803 ई०
21. बांज के जंगल काटे जाने के विरोध में डूंगी पैतोली आन्दोलन हुआ था.?
- (a) उतरकाशी
- (b) पौड़ी
- (c) चमोली
- (d) नैनीताल
(c) चमोली
22. किस आंदोलन का उद्देश्य नंदादेवी राष्ट्रीय पार्क का प्रबन्धन ग्रामीणों को दिलाना था ?
- (a) झपटो छीनो आंदोलन
- (c) चिपको आंदोलन
- (b) डूंगी पैतोली आंदोलन
- (d) मैती आंदोलन
(a) झपटो छीनो आंदोलन
23. चमोली में झपटो छीनो आंदोलन कब हुआ था ?
- (a) 20 जून 1997
- (b) 21 जून 1998
- (c) 1 अगस्त 2001
- (d) इनमें से कोई नहीं
(b) 21 जून 1998
24. मैती आंदोलन के प्रवर्तक है ?
- (a) गौरा देवी
- (b) सुरेश भई
- (c) कल्याण सिंह रावत
- (d) इनमें से कोई नहीं
(c) कल्याण सिंह रावत
25. किस आंदोलन के तहत विवाह के अवसर पर वर-वधू वृक्षारोपण करते है।?
- (a) मैती आंदोलन
- (b) चिपको आंदोलन
- (c) a व b दोनों
- (d) झपटो छीनो आंदोलन
(a) मैती आंदोलन
26. मैती आंदोलन की शुरूआत की गयी ?
- (a) 1995
- (b) 1996
- (c) 1998
- (d) 2001
(a) 1995
27. कल्याणसिंह रावत जी द्वारा गठित हिमालय वन्य जीव संस्थान का गठन कब किया गया था ?
- (a) 1974
- (b) 1976
- (c) 1978
- (d) 1980
(a) 1974
28. किस वर्ष चमोली जनपद से चिपको आंदोलन की शुरूआत हुयी ?
- (a) 1972
- (b) 1974
- (c) 1976
- (d) 1976
(b) 1974
29. महिलाओं के साथ चिपको आंदोलन किसके नेतृत्व में शुरू हुआ ?
- (d) कुंती देवी
- (a) गौरा देवी
- (b) रूपादेवी
- (c) सरला देवी
(a) गौरा देवी
30. किस आंदोलन का उद्देश्य अवैध वनों की कटाई पर रोक लगाना था ?
- (a) चकबन्दी आंदोलन
- (b) मैती आंदोलन
- (c) चिपको आंदोलन
- (d) डूंगी पैतोली आंदोलन
(c) चिपको आंदोलन
31. चमोली जनपद में स्थित अंतिम गाँव है ?
- (a) रैणी गाँव
- (b) माणा गाँव (मणिभद्रपुरी)
- (c) मलारी गाँव
- (d) इनमें से कोई नहीं
(b) माणा गाँव (मणिभद्रपुरी)
32. निम्न में से माणा गाँव के समीप दर्शनीय स्थल है ?
- (a) नीलकंठ चोटी व वसुन्धरा प्रपात
- (c) घंटाकर्ण मंदिर व भीम पुल
- (b) मुचकुन्द व्यास व गणेश गुफा
- (d) उपर्युक्त सभी
(d) उपर्युक्त सभी
33. माणा गाँव के समीप पाषाण शिला या भीमपुल किस नदी पर बना है ?
- (d) मंदाकिनी
- (a) सरस्वती
- (b) अलकनंदा
- (c) भागीरथी
(a) सरस्वती
34. निम्न में से पुराणो में किसे मणिभद्रपुरी कहा गया है।?
- (a) माणा गाँव को
- (b) जोशीमठ को
- (c) गौरीकुंड को
- (d) उपर्युक्त सभी
(a) माणा गाँव को
35. चमोली में स्कीइंग खेलों के लिए प्रसिद्ध स्थल है ?
- (b) चित्रकांठा
- (a) क्वारी
- (c) औली
- (d) चौपता
(c) औली
36. औली परियोजना का शुभारम्भ श्रीमती इंदिरा गांधी जी द्वारा कब किया गया था ?
- (a) 1982 में
- (b) 1983 में
- (c) 1986 में
- (d) 1990 में
(b) 1983 में
37. औली में सैफ खेलों का आयोजन किस वर्ष किया गया ?
- (a) 2002
- (b) 2003
- (c) 2004
- (d) 2005
38. किस वर्ष औली में शीतकालीन हिमक्रीडा स्थल एवं रज्जू मार्ग का कार्य पूर्ण हुआ ?
- (a) अक्टूबर 1992
- (b) अक्टूबर 1993
- (c) नवम्बर 1993
- (d) दिसम्बर 1994
(b) अक्टूबर 1993
39. निम्न में से कौन-सा कथन असत्य है ?
- (a) बैरास कुंड चमोली के नंदप्रयाग में है।
- (b) माणा मारछा जनजाति से सम्बन्धित है।
- (c) जड़ी-बूटी शोध एवं विकास संस्थान गोपेश्वर में है।
- (d) उमा कर्ण महोत्सव रूद्रप्रयाग में लगता है।
d) उमा कर्ण महोत्सव रूद्रप्रयाग में लगता है।
40. चमोली में कौन सा आन्दोलन बांज के जंगल काटे जाने के विरोध में कार्य हुआ था ?
- (a) हेवल घाटी आदोलन
- (c) डूंगी पैतोली आन्दोलन
- (b) रक्षा सूत्र आंदोलन
- (d) इनमें से कोई नहीं
(c) डूंगी पैतोली आन्दोलन
41. “हिम पुत्रियो की ललकार, वन नीति बदले सरकार, वन जागे वनवासी जागे” नारा किस आन्दोलन से सम्बन्धित है ?
- (a) चिपको आन्दोलन
- (c) डूंगी पैतोती आंदोलन
- (b) रक्षासूत्र आंदोलन
- (d) इनमें से कोई नहीं
(a) चिपको आन्दोलन
42. चिपको आन्दोलन किस जनपद से शुरू हुआ था ?
- (a) टिहरी
- (b) चमोली
- (c) अल्मोड़ा
- (d) ऊधमसिंह नगर
(b) चमोली
43. सन् 1980-81 की किस योजना के तहत कस्तूरी मृग प्रजनन एवं संरक्षण केन्द्र की स्थापना की गयी थी ?
- (a) कस्तूरी मृग फार्म योजना
- (c) हाथी परियोजना
- (b) स्नोलेपर्ड योजना
- (d) इनमें से कोई नहीं
(a) कस्तूरी मृग फार्म योजना
44. टाइगर वाच योजना कब शुरू की गयी थी ?
- (a) 1970-71
- (b) 1980-81
- (c) 1985-86
- (d) 1991-1992
(d) 1991-1992
45. निम्न में से किसकी सुरक्षा हेतु 1990-91 में स्नो लैपर्ड योजना का शुभारम्भ किया गया ?
- (a) हाथी
- (b) हिम तेंदुआ
- (c) a व b दोनो
- (d) इनमें से कोई नहीं
(b) हिम तेंदुआ
46. रमाशंकर कौशिक समिति ने उत्तराखण्ड में कितने मण्डल बनाने की सिफारिश की थी ?
- (a) 3
- (b) 2
- (c) 5
- (d) 4
(a) 3
47. कत्यूरी शिलालेखो में किस स्थान का नाम जोषिका या योषिका मिलता है ?
- (a) गुप्तकाशी
- (b) कोटद्वार
- (c) जोशीमठ
- (d) द्वाराहाट
(c) जोशीमठ
48. बद्रीनाथ मंदिर किस जनपद में स्थित है ?
- (a) चमोली
- (b) पौडी
- (C) हरिद्वार
- (d) इनमें से कोई नहीं
(a) चमोली
49. आदि गुरू शंकराचार्य ने जोशीमठ में किन दो ग्रंथों की रचना की थी ?
- (a) महानुशासन
- (b) मठामनाय
- (c) a व b दोनों
- (d) इनमें से कोई नहीं
(c) a व b दोनों
50. स्लीपिंग लेडी के नाम से किसे जाना जाता है ?
- (a) जोशीमठ
- (b) गोपेश्वर
- (c) मुनस्यारी
- (d) तिकसेन
(a) जोशीमठ
➡️ राजनैतिक एवं प्रशासनिक संबंधित – MCQ
➡️ उत्तराखंड महत्वपूर्ण top -30 mcq Set -1–MCQ
➡️उत्तराखंड महत्वपूर्ण top -30 mcq set-2–MCQ
➡️ उत्तराखंड महत्वपूर्ण top -30 mcq set -3–MCQ
➡️ उत्तराखंड के पर्यटन से सम्बंधित–MCQ
➡️ उत्तराखंड के उर्जा संसाधन से सम्बंधित–MCQ
➡️ उत्तराखंड की प्रमुख जनजातियाँ–MCQ
➡️ उत्तराखंड के प्रमुख ताल ,कुंड,ग्लेशियर–MCQ
➡️ उत्तराखंड महत्वपूर्ण top 30 MCQ–MCQ
➡️ उत्तराखंड के पर्वत एवं दर्रे से सम्बंधित–MCQ
➡️ उत्तराखंड में सांस्कृतिक तत्व से सम्बंधित–MCQ
➡️ उत्तराखंड के वन से सम्बंधित प्रश्न–MCQ
➡️ परमार वंश से सम्बंधित प्रश्न–MCQ
➡️ चंद वंश से सम्बंधित प्रश्न–MCQ
➡️UKPSC प्रवक्ता स्क्रीनिंग परीक्षा 21मार्च 2021–MCQ
➡️ कत्यूरी राजवंश से सम्बंधित MCQ–MCQ
➡️उत्तराखंड परिवहन एवं संचार से सम्बंधित MCQ–MCQ
➡️ उत्तराखंड के प्रमुख झील / ताल
➡️उत्तराखंड के प्रमुख जन आन्दोलन
➡️ ब्रिटिश शासन / ब्रिटिश वन प्रबंधन / वन पंचायत
➡️ गोरखा शासन / गोरखा कर / प्रशासन
➡️ कत्यूरी /चंद /पंवार राजवंश
➡️ उत्तराखंड के प्राचीन राजवंश
➡️Gk of Uttarakhand 5 चम्पावत जिला–MCQ
➡️Gk of Uttarakhand 4 टिहरी जिला–MCQ
➡️Gk of Uttarakhand 3 अल्मोड़ा जिला–MCQ
➡️Gk of Uttarakhand-2 पिथौरागढ़ जिला–MCQ
➡️Gk of Uttarakhand उत्तरकाशी जिला–MCQ
➡️UTTARKHAND PRACTICE SET–MCQ
➡️UTTARKHAND PRACTICE SET -1–MCQ
➡️UTTARKHAND PRACTICE SET -2–MCQ
➡️UTTARKHAND PRACTICE SET -3–MCQ
➡️UTTARAKHAND PRACTICE SET-4 –MCQ
➡️UTTARAKHAND PRACTICE SET-5 –MCQ
➡️UTTARAKHAND PRACTICE SET-6 – विनसर ईयर बुक–MCQ
➡️UTTARAKHAND PRACTICE SET-7 / उत्तराखण्ड करेंट अफेयर्स–MCQ
Uk ke 13 jile complete nhi h is series me
Sir baki uk ke 13 jile complete ke MCQ do plss
ok siddharth
सर ये खमीर क्या है ऑप्शन में,,,, मुझे समझ नहीं आ
रहा,,,,,,,??????????
Question number ?